Tuesday, 2 January 2018

मेदांता हस्पताल की शिकायत पहुंची स्वास्थ्य मंत्री तक , जाँच के बाद कार्यवाई का आवश्वासन ।

              गुरुग्राम के मेदांता हस्पताल में डेंगू से हुई शौर्य प्रताप की मौत का मामला अब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संज्ञान पहुंच चुका है। मृतक बच्चे के पिता ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत की है । उन्होंने मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले अस्पताल में उसके डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । वही मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया


            करीबन 3 हफ्ते मेदांता अस्पताल में डेंगू से जूझने वाले राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले शौर्य प्रताप की मौत का मामला अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संज्ञान में लाया गया है। मृतक बच्चे शोर्य प्रताप के पिता अस्पताल द्वारा दिए गए लाखों रुपए के बिल सहित मंत्री से मिले और उन्हें अस्पताल और उनके डॉक्टरों की लापरवाही बारे बताया । मृतक बच्चे के पिता ने मांग की है कि उनके बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने और उसके बाद लाखों रुपए का बिल वसूलने वाले अस्पताल प्रशासन की गहराई से जांच कराई जाए और जांच में दोषी पाए जाने वाले डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । बच्चे के पिता का कहना है कि अस्पताल ने 21 दिन इलाज के बाद जब उनके बेटे की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें किसी अन्य अस्पताल में रैफर करने की बात की ।  इस दौरान उनके बच्चे शौर्या प्रताप की मौत हो गई। मौत के बावजूद उनसे लाखों रुपए का इलाज का बिल भी वसूला । उनका आरोप था कि जो दवाइयां बच्चे को दी गई उनके रेट बाजार से काफी अधिक लिए गए । उन्होंने रोते हुए स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि वह अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और उन्हें इंसाफ दिलाएं।

       वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया है और जांच के बाद में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...