Tuesday, 20 February 2018

अंबाला युवक पर ससुराल पक्ष ने करवाया हमला , बिच बचाव करने वालो पर भी किया गया हमला , 1 महिला पीजीआई रेफर , CCTV मे कैद हुई तस्वीरे .

         

अंबाला में ससुराल पक्ष द्वारा अपने ही जमाई पर किराये के गुंडों से पिटवाने का मामला सामने आया है। गुंडों की यह सारी हरकत CCTV कैमरों में कैद हो गयी। CCTV में साफ़ देखा जा सकता है कि गुंडों को कानून का कोई डर नही। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी मदद करने वालो को भी गुंडों ने नही बख्शा। इस हमले में 3 लोगो को चोटे आई है और पुलिस कार्यवाई का आश्वासन दे रही है। 

         अंबाला में पति पत्नी का मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुसराल पक्ष के लोगो ने अपनी बेटी को और नाती को जबरदस्ती ले जाने के लिए सारी हदे लाँघ दी। पीड़ित नितीश ने बताया कि उसका व उसकी पत्नी का मामूली झगड़ा हुआ था उसके बाद उसकी पत्नी ने अपने परिवार वालो और किराये के गुंडों को बुलवाकर उसे व उसके घर वालो को पिटवाया। इस झगड़े में नितीश को मामूली चोट आई है और झगड़ा शांत करवाने गये नितीश के चचेरे भाई को सिर में चोट व पांव में चाकू मारा गया है। झगड़ा छुडवाने गयी नितीश की ताई पर एक्टिवा चढ़ा दी गयी उसे  पीजीआई चण्डीगढ़ भी रेफर किया गया है। यह सारी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गयी और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हमलावर कितनी देर तक तांडव मचाते रहे और जो बिच बचाव करने भी आया उस पर डंडे व राड़ बरसाते रहे। 

         झगड़े के अंदेशे को देखते हुए पड़ोसियों ने पहले ही 100 नम्बर पर काल कर दिया था लेकिन पुलिस काफी देरी से सब कुछ निपट जाने के बाद पहुंची। अंबाला पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत उन्हें मिल गयी है और यह हमला नितीश के सुसराल पक्ष ने बाहर से युवको को बुलवाकर करवाया। इस मामले में जल्द आरोपियों को पकड़ा जायेगा। 



No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...