Tuesday, 20 February 2018

अंबाला इतिहासिक लखनोर साहिब गुरुद्वारा के प्रधान ने लगाए शिरोमणि कमेटी पर हरियाणा के गुरुद्वारों से भेदभाव के आरोप , HSGPC अध्यक्ष झींडा ने कहा शिरोमणि कमेटी नही रही धार्मिक ।

      अंबाला के लखनोर साहिब स्थित गुरुद्वारा के प्रधान ने शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी पर हरियाणा के गुरुद्वारो से भेदभाव करने और पैसा लेकर काम करने के आरोप लगाए हैं । गुरुद्वारा के प्रधान निरंजन सिंह का कहना है कि गुरुद्वारा लखनोर साहिब की जरूरतों को लेकर लिखी जाने वाली चिट्ठी पर गौर नही होता और न ही उनकी मांग पूरी की जाती है । गौरतलब है कि लखनोर साहिब गुरुद्वारा शिरोमणि कमेटी के अंडर आता है और यहां माता गुजरी का माईका है व गुरु गोबिंद सिंह जी का बचपन भी यहीं बिता था ।

     हरियाणा के अंबाला में स्थित गुरुद्वारा लखनोर साहिब एक इतिहासिक गुरुद्वारा है लेकिन गुरुद्वारा साहिब शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी की उपेक्षाओं का शिकार हो रहा है । गुरुद्वारा में लंगर हाल , मुख्य गेट पर पलस्तर और टाइले लगाए जाने की जरूरत है लेकिन यह सब काम शिरोमणि कमेटी के आदेश न होने के कारण नही हो पा रहा क्योंकि गुरुद्वारा का हिसाब किताब शिरोमणि कमेटी के पास है । गुरुद्वारा लखनोर साहिब के प्रधान निरंजन सिंह ने शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि काम के लिए पैसा मांगा जाता है नही देने पर प्रस्ताव तक नही लगाया जाता । गुरुद्वारा लखनोर साहिब के प्रधान निरंजन सिंह ने कहा कि गुरु घर का पैसा होने के बाद भी उन्हें पैसा गुरु घर के लिए खर्चने की अनुमति नही है । हरियाणा के गुरुद्वारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है उनसे धर्म फंड और दसवंद मांगा जाता है । गुरुद्वारा लखनोर साहिब के प्रधान ने कहा कि जब शिरोमणि कमेटी से कोई अंबाला आता है तो उनका पूरा सम्मान और सेवा की जाती है लेकिन अमृतसर जाने पर उनसे कमरे का किराया तक वसूला जाता है ।

      गुरुद्वारा लखनोर साहिब के प्रधान निरंजन सिंह ने बताया कि यह स्थान काफी खास है यहां संगत बहुत तादाद में माथा टेकने आती है हर खास मौके यहां भीड़ होने पर लंगर छकाने में दिक्कत आती है क्योंकि उनके पास जगह की कमीं है । उन्होंने गुरुद्वारा साहिब का इतिहास बताते हुए कहा कि यह माता गुजरी का माईका घर है यहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने बचपन मे 6 महीने का समय बिताया था । यहां माता गुजरी और गुरु साहिब का मंजा गुरु साहिब की ढाल , तीर व माता गुजरी का थाल भी मौजूद है । उन्होंने कहा इस सब के बावजूद उन्हें परेशान होना पड़ रहा है शिरोमणि कमेटी से उन्हें कोई मदद या ग्रांट नही मिलती। 


    
अंबाला के लखनोर साहिब गुरुद्वारा प्रधान द्वारा शिरोमणि कमेटी पर हरियाणा के गुरुद्वारों से भेदभाव पर उठाए गए सवाल पर झींडा ने कहा कि इसी भेदभाव के चलते अलग कमेटी की मांग उठी है । उन्होंने कहा शिरोमणि कमेटी वहां से इंस्पेक्टर भेजती है वो यहां आकर घपले करते है जो उन्हें पैसा देता है उनका प्रस्ताव मंजूर कर देते हैं और जो नही देता उसका पैसा मंजूर नही करते । झींडा ने कहा कि शिरोमणि कमेटी धार्मिक नही रही धार्मिक कमेटी में अप्रूवल की क्या जरूरत । झींडा ने कहा वो लखनोर साहिब जाकर प्रधान से मिलेंगे और SGPC को चिट्ठी लिख मांगे पूरी करने के लिए कहेंगे ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...