Thursday, 22 February 2018

अंबाला हिमाचल की रहने वाली नाबालिग विवाहिता को CWC ने करवाया रेस्क्यू , नाबालिग ने पति पर शराब पीकर मारपीट के लगाए आरोप ।

       अंबाला के मुलाना क्षेत्र में गाव गोलकगढ़ में एक नाबालिग विवाहिता ने अपने पति पर मारपीट और शोषण करने के आरोप लगाए हैं। अंबाला CWC यानी बाल कल्याण समिति की टीम जब गाव में एक नाबालिग ब्याहता के होने और उस पर ढाए जा रहे बेइंतहा जुल्मों की कहानी पता चली तो टीम ने रेस्कयू ऑपरेशन चलाकर उसे छुड़ा लिया। अब इसे इसके घरवालों के सुपुर्द करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

       रेस्क्यू करवाई गई लड़की ने बताया कि वह नाबालिग है और वह हिमाचल के सिरमौर की रहने वाली है। अंबाला में अपने रिश्तेदारों के पास आई हुई थी जिसके बाद गोकुलगढ़ के रहने वाले एक युवक के साथ परिवार ने दबाव में आकर शादी कर दी। युवती का आरोप है कि उसका पति ड्राइवर है जो शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और ससुराल वाले उस पर जुल्म ढहाते हैं। लडक़ी ने बताया कि जैसे तैसे उसने मौका पाकर अपनी माँ को अपने ऊपर हो रहे जुल्मों के बारे में बताया। जिसके बाद मां ने सिरमौर पुलिस और वहाँ की CWC को बताया। जिसके बाद उसे जुल्म के नर्क से आजाद करवा दिया गया।

    हिमाचल के सिरमौर से मिली सूचना के बाद अंबाला प्रशासन भी बिना देर किए हरकत में आ गया। अंबाला CWC की टीम ने मुलाना के गाव गोकुलगढ़ में दबिश देकर लड़की को वहां से छुड़वा लिया। रेस्क्यू करवाकर लड़की को कैंट सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया। इसके बाद लड़की को उसके परिवार के सुपुर्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। लड़की की शिकायत पर उसके ससुरालियों पर भी प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...