Saturday, 24 February 2018

अंबाला के नारायणगढ में कार का संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से टकराई 3 युवको की मौत , पुलिस ने शुरू की जाँच।

     

अंबाला में  नारायणगढ़-काल्पी रोड पर गांव बधोली के पास दर्दनाक सडक हादसें में कार पेड से टकराने पर तीन युवको की मौके पर मौत हो गयी । इस हादसे में कार के परखच्चे उड गए।  फ़िलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  युवको की मौत से गांव मातम छाया है। 

        अंबाला के नारायणगढ़ उपमंडल के गांव बधोली के तीन युवक दीपक,संजीव व शुभम जो शुक्रवार देर शाम गांव से कार में सवार हो कर नारायणगढ़ की तरफ किसी प्रोग्राम में जा रहे थे कि अचानक किसी अज्ञात वाहन डंपर या जानवर के आने पर कार का संतुलन बिगडने पर कार सिधी पेड से इस कदर जबरदस्त टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। इस पर गांव में पता लगने पर वहां पहुंचे लोगो ने कार में फंसे तीनों युवको को कडी मशकत से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डाकटरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसें में मरे गये तीनों युवको कि उम्र 20 से 22 साल ही थी । हादसे का शिकार हुए तीनो युवको में से दीपक की अभी तीन महिने पहले शादी हुई थी। इस पर गांव में मातम छा गया। 



        गौरतलब है कि एह जो सडक जो कछुए की चाल से निर्माण हो रहा है जिसपर सडक काफी क्षतिग्रस्त है और उपर से इस सडक पर दिन-रात खनन से भरे डंपर चल रहे है । इस हादसें का कारण क्या यह डंपर है या जानवर अभी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।  

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...