जींद में हुई अमित शाह की रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस नाराज है। इसी रोष स्वरूप महिला कांग्रेसियों ने अंबाला में काले गुब्बारे फोड़े और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका । कांग्रेसियों ने रामबिलास शर्मा को माफी मांगने को कहा है। ऐसा न करने पर आंदोलन करने का ऐलान किया है।
महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता वेणू अग्रवाल की अगुवाई में अंबाला के कांग्रेस भवन में महिलाएं एकत्रित हुईं। यहां पर उन्होंने मीटिंग करके रामबिलास शर्मा के बयान की तीखी आलोचना की। इसके बाद कांग्रेस भवन के बाहर आकर महिलाओं ने रामबिलास शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और काले गुब्बारे फोड़कर शिक्षा मंत्री का पुतला आग के हवाले कर दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वेणू अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेता महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते। ये कैसे शिक्षा मंत्री हैं जो कभी नेहरू पर तो कभी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। कहने को ये शिक्षा मंत्री हैं परंतु इन्हें नैतिकता का जरा भी ज्ञान नहीं है। अब इन्हें नैतिकता का पाठ महिला कांग्रेस ऐसा पढ़ाएगी जिसे ये जीवन भर नहीं भूलेंगे। वेणू ने कहा कि इससे पहले अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया भी कुमारी सैलजा पर टिप्पणी कर गए थे जिसके बाद उन्हें भी महिला कांग्रेस ने माफ़ी मांगने पर मजबूर कर दिया था। वेणू ने कहा कि महिला कांग्रेस अब उसी घग्गर नदी के पुल पर रामबिलास शर्मा के खिलाफ मोर्चा गाड़ेगी जिसमें उन्होंने सैलजा जैसी सुलझी हुई नेत्री की सियासत डूबोने का झूठा दम भरा है। वेणू ने कहा कि यदि शिक्षा मंत्री ने सैलजा पर बोले गए बोल वापिस नहीं लिए तो वे जहां भी जाएंगे महिला कांग्रेस उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका स्वागत करेगी।
No comments:
Post a Comment