Tuesday, 20 February 2018

अंबाला HSGPC अध्यक्ष जगदीश झींडा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को बताया अनजान ड्राइवर ।

          हरियाणा में अलग गुरुद्वारा कमेटी की लड़ाई लड़ रहे HSGPC अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि उनकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है जिसकी अगली तारीख 5 मार्च है उन्होंने कहा वहां भी उनके साथ धक्का किया जा रहा है उनका मुख्य मुद्दा हरियाणा के गुरुद्वारों को SGPC से अलग करवाना है । झींडा ने कहा वहां भी हमारे साथ धक्का हो रहा है क्योंकि वहां पर BJP की सरकार है नीचे बादल साहब का बीजेपी के साथ समझोता है उनकी बहू को वहां पर मंत्री बनाया गया है इसलिए हमारा वहां पर भी केस को डिले किया जा रहा है 3 साल हो गए केस को लटका कर रखा हुआ है प्रकाश सिंह बादल और केंद्र सरकार ने ।इसके लिए हमने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को लेटर लिखा है और पीछे हटने के लिए कहा है ।


      हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि उन्होंने अलग कमेटी और सिखों के मुद्दों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कई बार समय मांगा लेकिन वह एक अनजान ड्राइवर की तरह है क्योंकि उन्हें यही नहीं पता कि जो हरियाणा में सिखों का प्रतिनिधित्व कर रहा है उससे मिलना है या नही यह उनकी अनजानता को दर्शाता है ।

     हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि जनता अकाली दल का गठन उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि हरियाणा में जो भी सरकार आई उसने सिक्खों के लिए कुछ नहीं किया वह सिक्खों के मान सम्मान के लिए काम करेंगे इसलिए पार्टी बनाई गयी है । जिंदा ने कहा कि पंजाबी को हरियाणा में दूसरी भाषा का दर्जा मिला हुआ है और इसमें मांग करते हैं कि पहली क्लास से पंजाबी बच्चों को पढ़ाई जाए उन्होंने कहा जैसे पहले आठवीं क्लास में गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पढ़ाई जाती थी उसे पढ़ाया जाए जो कि सिलेबस से निकाल दी गई है

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...