Saturday, 17 February 2018

अंबाला नगर निगम भंग होने से होगा अंबाला का नुकसान - विनोद शर्मा .

अंबाला नगर निगम भंग करने के सरकार के फैंसले को पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने गलत बताया और कहा कि इससे अंबाला को नुकसान होगा । उन्होंने कहा मेयर और पार्षदों ने अच्छा काम किया नगर निगम को भंग नही किया जाना चाहिए था इससे अंबाला के विकास पर असर पड़ेगा । विनोद शर्मा ने कहा निगम ने पिछले सालों में अच्छा काम किया लोग काफी खुश थे । निगम होने से ज्यादा पैसा विकास के लिए आता है उससे शहर की तरक्की होती । लेकिन सरकार के इस फैंसले से नुकसान होगा ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...