अंबाला - करीब 30 वर्षीय महिला का अज्ञात शव उपमंडल नारायणगढ़ के लास्ट गांव उज्जलमाजरी की पंचायती जमीन में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के गले पर रेतने के निशान होने पर मर्डर का मामला लगता है,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई जुटी।
जानकारी अनुसार हरियाणा का लास्ट गांव उज्जलमाजरी के सरपंच को सुचना मिली किसी महिला का शव गांव माजरी-उज्जलमाजरी रोड पर पंचायती जमीन सडक किनारे एक शाल से ढ़का शव पडा था जिसपर सरपंच लखविन्द्र सिंह ने इस की सुचना पुलिस को दी। जिसपर नारायणगढ़ पुलिस ने जांच करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि यह किसी का अज्ञात महिला का शव है जो 30-32 के करीब उमर है और इसके घले पर निशान है ऐसा लगता है कि इसका मर्डर गला घोट कर किया गया है । इसकी अभी पहचान नही हुई पहचान करवाई जा रही है अभी पता नही चल रहा है इस गांव से आगे हिमाचल पडता है। अभी इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उससे पता चलेगा क्या इसके साथ दुष्कर्म हुआ और किस तरह इसे मौत के घाट उतरा गया। इसकी छानबीन के लिए बोर्डर पर लगे सीसीटीवी कमरों को सहारा लिया जाएगा और आसपास के थानों में इस महिला की इतला दे दी गई है । अभी छानबीन चल रही है सीन आफ क्राईम टीम,साईबर फोन लोकेशन व डोग का सहारा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस तरह अज्ञात शव पहले भी मिल चुके है जो मर्डर कही कर कर यहा सुनसान इलका में गिरा जाते है।
जानकारी अनुसार हरियाणा का लास्ट गांव उज्जलमाजरी के सरपंच को सुचना मिली किसी महिला का शव गांव माजरी-उज्जलमाजरी रोड पर पंचायती जमीन सडक किनारे एक शाल से ढ़का शव पडा था जिसपर सरपंच लखविन्द्र सिंह ने इस की सुचना पुलिस को दी। जिसपर नारायणगढ़ पुलिस ने जांच करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि यह किसी का अज्ञात महिला का शव है जो 30-32 के करीब उमर है और इसके घले पर निशान है ऐसा लगता है कि इसका मर्डर गला घोट कर किया गया है । इसकी अभी पहचान नही हुई पहचान करवाई जा रही है अभी पता नही चल रहा है इस गांव से आगे हिमाचल पडता है। अभी इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उससे पता चलेगा क्या इसके साथ दुष्कर्म हुआ और किस तरह इसे मौत के घाट उतरा गया। इसकी छानबीन के लिए बोर्डर पर लगे सीसीटीवी कमरों को सहारा लिया जाएगा और आसपास के थानों में इस महिला की इतला दे दी गई है । अभी छानबीन चल रही है सीन आफ क्राईम टीम,साईबर फोन लोकेशन व डोग का सहारा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस तरह अज्ञात शव पहले भी मिल चुके है जो मर्डर कही कर कर यहा सुनसान इलका में गिरा जाते है।
No comments:
Post a Comment