Thursday, 22 February 2018

अंबाला में दलित समाज ने आरएसएस का पुतला फूंका ।

        आरएसएस द्वारा होर्डिंग बैनर में दलित समाज पर की गई कथित टिप्पणी से खफा दलित समाज के लोग अंबाला में सड़कों पर उतरे और आरएसएस का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इन लोगों ने बाकायदा आरएसएस की पैदल शव यात्रा निकाली और मेन बाजार में चौराहे पर पुतला फूंककर अपना गुस्सा उतारा। रोष प्रकट करने वाले लोगों का कहना है कि जब तक आरएसएस इस पर माफी नहीं मागेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा

। 

        अंबाला में दलित समाज के लोग आरएसएस के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। 12 क्रास रोड के अंबेडकर पार्क में इकटठे होकर इन्होंने पहले अपना रोष व्यक्त किया और इसके बाद आरएसएस की शवयात्रा निकालकर अपना गुस्सा प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने सदर बाजार चौंक पर आरएसएस का पुतला आग के हवाले कर दिया। आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि आरएसएस का 25 फरवरी को मेरठ में एक कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके लिए शहर भर में उन्होंने कुछ होर्डिंग और बैनर लगाए हैं। इन बैनरों में लिख्री भाषा पूरी तरह से विवादित है जिससे देश के सर्व दलित समाज को गहरी ठेस लगी है। इन पोस्टरों में भगवान वाल्मिीकि और संत रविदास जी को अस्पृश्य यानि अछूत कहकर संबोधित किया गया है। इस वजह से दलित समाज में आरएसएस के प्रति भारी रोष है। 
           सड़कों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने उतरे दलित समाज के लोगों का कहना है कि बार बार समाज को टारगेट किया जा रहा है जो सही नहीं है। इस वजह से कई बार माहौल खराब हो जाता है। अब एक बार फिर भाजपा की आका कही जाने वाली आरएसएस ने यह गलती करके दलित समाज की भावनाओं को भड़काने का काम किया है। ये बर्दाश्त के लायक नहीं है। इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देतीं। अंबाला से आरएसएस के खिलाफ शुरू हुई ये जंंग अब पूरे देश में छिडऩे वाली है। आरएसएस अपने इन विवादित पोस्टरों को तुरंत हटाए और अपने इस कृत्य पर माफी मांगे।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...