Friday, 23 February 2018

हरियाणा के स्कूलों में गायत्री मन्त्र प्रेयर में बुलवाए जाने के फैंसले पर विज ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर और संस्कृति दोनों जरूरी , अध्यापक संघ ने उठाये थे सवाल

           
हरियाणा के स्कूलों में अब गायत्री मंत्र सुबह की प्रेयर में बुलवाया जाएगा जिसका एलान हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कर दिया है लेकिन अध्यापक संघ ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की भर्ती व इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की जरूरत है । जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में अध्यापक संघ व शिक्षा मंत्री दोनों की बात ठीक है दोनों चीजें जरूरी हैं अच्छी शिक्षा मिले उसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है लेकिन उनको सांस्कृतिक विरासत का भी ज्ञान कराना जरूरी है गायत्री मंत्र पहले से ही बहुत से स्कूलों में कराया जा रहा है ।

            दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्य सचिव से मारपीट के मामले और आप विधायक द्वारा मंच से कहना कि इस तरह के अधिकारियों को ऐसे ही ठोका जाना चाहिए वाले ब्यान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को गुंडों की पार्टी कहा और कहा कि यह क्राइम में एक्सपर्ट हैं । विज ने कहा पहले भी इन लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाया और उनसे झगड़ा किया अभी चीफ सेक्टरी साथ किया । विज ने कहा रोज इन के विधायकों पर क्रिमिनल चार्जेस लग रहे हैं । यह गुंडों की पार्टी है इनसे इससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती और यह हमारा दुर्भाग्य है कि राजधानी में गुंडों की पार्टी लोगों ने सरकार सौंप दी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस की जांच में 42 मिनट पीछे पाई गई । जिस पर विज ने कहा यह लोग कुछ भी कर सकते हैं पुलिस जांच कर रही है यह लोग क्राइम एक्सपर्ट हैं और उसे छुपाने में भी है लोग एक्सपर्ट है।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...