उगाला - देश और प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य बड़ी तेजी से बदल रहा है।
इस बदलते परिदृश्य में हरियाणा में भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। ऐसे में राजनीति में आगे आए बिना हरियाणा का वैश्य समाज भी अन्य क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़ सकता। ये बात राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने अग्रवाल वैश्य समाज अंंबाला लोकसभा इकाई द्वारा आयोजित सम्मेलन ‘आगाज’ में बतौर मुख्यातिथि अपने सम्बोधन में कही। सम्मेलन में उपस्थित वैश्यजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को सक्रिय राजनीतिक भागीदारी करनी चाहिए। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वैश्यों समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में चुनाव मैदान में उतरना चाहिए और चुनाव जीतकर सदन में जाना चाहिए। तभी वैश्य समाज के लोग अपना व्यापार सुरक्षित रख पाएंगे और वैश्य समाज के योग्य युवा सरकारी सेवाओं में आकर देश और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगे। सांसद गुप्ता ने शिक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि वैश्य समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ मजबूत रखे और सुनिश्चित करें की समाज की आने वाली पीढ़ी शिक्षा से वंचित न रहे हैं। श्री गुप्ता ने दिल्ली सरकार की शिक्षा सुधार नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज वहां के सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी दी जा रही हैं ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले गरीब बच्चों का शिक्षा स्तर बेहतर बनाया जा सकें। सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार को भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर सरकारी स्कूलों की दिशा बदलने वाली नीतियों को लागू करना चाहिए। राज्यसभा सांसद ने स्वास्थ्य योजनाओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि वह लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली स्थित महाराजा अग्रसेन हस्पताल देशभर में अपनी पहचान बना चुका है, जिसकी तर्ज पर बहादुरगढ़ में भी महाराजा अग्रसेन मैडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है जो शीघ्र ही समाज के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगा।
सम्मेलन में उपस्थित समाज के लोगों को अपना संबोधन देते हुए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा वैश्य समाज आज अग्रवाल वैश्य समाज के प्रयासों से अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठित होकर एक मंच पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा समाज की उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जाएगी, जिसे खुद राजनीतिक दल महसूस कर रहे हैं। बुवानीवाला ने कहा कि संगठन का पूरा लक्ष्य समाज को सत्ता में हिस्सा दिलाने पर होगा। बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज ने जब राजनीतिक को छोड़ दिया तब से राजनीति में नैतिक मूल्यों में गिरावट आई है। लेकिन आज देश को आगे बढ़ाने के लिए वैश्य समाज के लोगों को राजनीति के मैदान में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि प्रदेशभर में वैश्य समाज के हर घर से एक व्यक्ति राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करें। इस मौके पर बुवानीवाला ने सुशील गुप्ता को राज्यसभा सांसद चुने जाने की बधाई देते हुए समाज के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का अनुरोध किया।
सम्मेलन में पूर्व विधायक स्वर्गीय डीके बंसल की धर्मपत्नी अंजली बंसल ने समाज के लोगों की राजनीति भागीदारी के प्रति उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के लोग एकजुट होकर एक-दूसरे का साथ दें। सम्मेलन में सुशीला सर्राफ, जिला परिषद की चेयरमैन रीतु सिंगला, उद्योगपति राजेन्द्र पाल गुप्ता, लोकसभा अध्यक्ष अरूण गुप्ता, अम्बाला कैंट विधानसभा अध्यक्ष सुभाष गोयल, मुकेश गुप्ता अम्बाला सिटी, विकास सिंगला मुलाना, सुरेन्द्र गोयल, सढ़ौरा, आशीष मित्तल जगाधरी, मयंक गर्ग यमुनानगर, नानक चंद गोयल शाहाबाद, पुनीत गर्ग रादौर सहित अनेक वैश्यजन उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment