Sunday, 11 March 2018

अंबाला पुलिस ने पकड़े 4 नाबालिग एक्टिवा चोर , कब्जे से मिली 3 एक्टिवा ।

 अंबाला पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में चार नाबालिग लड़कों  को काबू किया है। पकड़े गए सभी आरोपी अच्छे घरों के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को चोरी की तीन एक्टिवा स्कूटर के साथ पकड़ा है जिन्हें कोर्ट में पेश करके बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। 

       अंबाला पुलिस ने वाहन चोरी की एक बड़ी वारदात को ट्रेस करते हुए चार नाबालिग आरोपियों को काबू किया है। ये चारों आरोपी देर रात पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान चोरी की तीन एक्टिवा स्कूटरों के साथ काबू किए। अम्बाला कैंट के सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह का कहना है कि ये आरोपी नाईट डोमिनेशन के दौरान पकड़े गए। इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस का कहना है कि ये चोरी की गई एक्टिवा के नम्बर मिटा देते थे और घर ले जाते थे। घरवाले जब इन वाहनों के बारे में पूछते थे तो ये वाहन दोस्तों के बता दिया करते थे। थाना प्रभारी का कहना है कि ये सभी नाबालिग बच्चे एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं जहां इन्होंने मिलकर ये पूरी स्कीम तैयार की। ये मास्टर चाबी से एक्टिवा खोलकर ले जाया करते थे। ये सभी नाबालिग अच्छे घरों के बताए जा रहे हैं जिनमें से एक का पिता विदेश में रहता है और बाकी तीन के पिता सदर में कारोबारी हैं। इससे पहले इनका कोई आपराधिक रिकार्ड होने की जानकारी नहीं है। इन नाबालिग लड़कों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...