अंबाला में 29 मार्च को कांग्रेस किसान मजदुर रैली करने जा रही है। रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। अंबाला में इसकी जानकारी पत्रकारवार्ता करके दी गयी। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किसानो व मजदूरों के लिए कई वायदे अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये थे लेकिन वे वायदे पूरे नही किये गये। जिन्हें कांग्रेस रैली के जरिये याद करवाने की कोशिश करेगी। हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए बलविन्द्र पुनिया ने कहा कि भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात कही थी और खुद मौजूदा क्रिश्गी मंत्री ओपी धनखड़ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन आज सत्तमे आने पर किसान मजदूर के हको को भाजपा भूल गयी है। कांग्रेस रैली के जरिये आवाज उठाने का काम करेगी सरकार तक अपनी मांग पहुंचाएगी।
Sunday, 25 March 2018
अंबाला मटहेड़ी शेखां में 29 मार्च को होगी कांग्रेस की किसान मजदूर रैली , कुमारी सैलजा करेंगी शिरकत .
अंबाला में 29 मार्च को कांग्रेस किसान मजदुर रैली करने जा रही है। रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। अंबाला में इसकी जानकारी पत्रकारवार्ता करके दी गयी। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किसानो व मजदूरों के लिए कई वायदे अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये थे लेकिन वे वायदे पूरे नही किये गये। जिन्हें कांग्रेस रैली के जरिये याद करवाने की कोशिश करेगी। हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए बलविन्द्र पुनिया ने कहा कि भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात कही थी और खुद मौजूदा क्रिश्गी मंत्री ओपी धनखड़ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन आज सत्तमे आने पर किसान मजदूर के हको को भाजपा भूल गयी है। कांग्रेस रैली के जरिये आवाज उठाने का काम करेगी सरकार तक अपनी मांग पहुंचाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।
अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...
-
पंचकुला में मुख्यमंत्री से बेरोजगारी को लेकर सवाल कर गिरफ्तार हुए कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा...
-
अंबाला के मेयर रमेश मल ने भी जाना बच्चो का हाल . INLD प्रदेश प्रवक्ता विवेक चोधरी ने भी हस्पताल पहुँच प्रकट की संवेदना . ...
-
अंबाला कैंट के गांव बाड़ा निवासी गुरतेज सिंह ने तमिलनाडू में आयोजित 8 वीं नेशनल रुरल गेम 2018 में 65 किलोग्राम कैटेगरी वेट लिफ्टि...
No comments:
Post a Comment