अंबाला में लघु उद्योग भारती द्वारा लघु उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की । सम्मलेन में उद्योगपत्तियों ने जमकर उद्योग मंत्री के सामने अपनी भड़ास निकाली और उनकी समस्याएं हल करने की मांग रखी । एक उद्योपति ने मंच से बोलते हुए यहां तक कह दिया कहावत बुरी है लेकिन नंगी नहाएगी क्या और निचोड़ेगी क्या ? सरकार ने 24 घण्टे बिजली देने की बात कही लेकिन हम उसे दो चार घण्टे पढना ही उचित समझते हैं ।
अंबाला में लघु उद्योग भारती द्वारा लघु उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उद्योगपत्तियों ने अपनी समस्या हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी में उनके समक्ष उद्योग जगत से जुड़ी समस्याए रखी । मंच से बोलते हुए उद्योग जगत से जुड़े लोगो ने कहा उन्होंने सरकार के समक्ष जो समस्याएं रखी थी उन्हें दूर करना तो दूर उनका जवाब तक नही दिया गया । अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से मांग की गई कि सरकार उनकी बाकी मांगे पूरी न करे लेकिन उनके लिए एक नेम बोर्ड का प्रबंध जरूर करवा दे । मंच से अपनी मांग रखते हुए एक इंडस्ट्रलिस्ट ने कहा कि कहावत बुरी है लेकिन नंगी नहाएगी क्या ? और निचोड़ेगी क्या ? यह उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि इंडस्ट्रीज को बिजली नियमानुसार नही मिल रही है वे चाहते हैं कि उन्हें जेन सेट चलाने की अनुमति दी जाए क्योंकि 24 घण्टे बिजली तो मिलती नही वे उसे दो चार घण्टे पढना ही उचित समझते हैं ।
साहा की इंडस्ट्रीज की तरफ से मांग रखी गयी कि वहां कम से एक दकमल दफ्तर का प्रबन्ध पूरी सहूलियत के साथ स्थापित करवाया जाए अन्यथा कोई हादसा हो जाता है तो बहुत कम समय मे पूरा इंडस्ट्रियल एरिया जलकर राख हो जाएगा क्योंकि मौजूदा फायर ब्रिगेड दफ्तर काफी दूर हैं ।
उद्योगपतियों की समस्याओ पर बोलते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वे खुद भी इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं वे इन समस्याओ से पहले से ही अवगत हैं लेकिन पिछले 50 सालो में यह पहली सरकार है जो आपके पास समस्याए जानने आ रही है इससे पहले उनके पास जाना पड़ता था विपुल गोयल ने सरकार की नियत साफ़ है। उन्होंने कहा कमाऊ पूत को माँ खाने में घी के 2 चम्मच ज्यादा देती है यहाँ सरकार आपको पूरी कड़छी देने को तैयार है।
विपुल गोयल ने कहा सरकार इंडस्ट्री के लिए काफी काम कर रही है हरियाणा में 25 क्स्ल्टर बनाए जाने हैं जिनमे से 3 अंबाला में बनाये जायेंगे उन्होंने एक साल के अंदर अंदर यह क्लस्टर बन कर तैयार हो जायेंगे। उन्होंने कहा अंबाला में एक मिक्सी के लिए दूसरा साईंस इंडस्ट्री के लिए व तीसरा जरनल क्लस्टर बनाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment