Wednesday, 21 March 2018

अंबाला मौसा ही लुटता रहा नाबालिग भतीजी की अस्मत , बच्ची को कर दिया गर्भवती , बाल सरंक्षण विभाग ने करवाया रेस्क्यू

    अंबाला के शहजादपुर स्थित जंगूमाजरा गांव में एक मौसा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी को गर्भवती कर दिया । लड़की को उसकी नानी अपनी बेटी के पास छोड़ कर गयी थी लेकिन बेटी के पति ने बच्ची से बलात्कार करना शुरू कर दिया । बच्ची ने पेट दर्द की शिकायत मौसी से की लेकिन उसने चुप रहने को कहा बात पड़ोसियों तक पहुंची तो उन्होंने इसकी शिकायत चाईल्ड हेल्प लाइन पर की जिसके बाद बच्ची को रेस्क्यू करवाया गया ।

     
अंबाला के जंगूमाजरा गांव में 13 साल की लड़की को उसके मौसा शेरू लाल ने गर्भवती कर दिया । लड़की वेस्ट बंगाल की रहने वाली है यहां अपनी मौसी के बच्चो की देखभाल करने के लिए आई थी लेकिन लड़की के मौसा ने उसके बचपने का फायदा उठाया और उसे अकेली पा उससे बलात्कार करता रहा । मौसा की इस हरकतों से बच्ची गर्भवती हो गयी और आरोपी की सारी पोल पट्टी खुल गयी । बच्ची की मौसी को जब इस बात का पता चला तो उसने बच्ची को चुप रहने के लिए कहा लेकिन बच्ची ने बात पड़ोसियों को बताई तो उन्होंने इसकी शिकायत चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 पर की जिसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और बाल सरंक्षण विभाग की टीम ने बच्ची को रेस्क्यू करवाया । पड़ोसियों ने शिकायत उस वक्त की जब बच्ची की मौसी व मौसा शेरू लाल घर पर नही थे । CWC का कहना है कि बच्ची का मेडिकल करवाने पर पता चला है कि बच्ची गर्भवती है । उसने आपबीती बताई और बताया कि उसका मौसा उसके साथ गलत काम करता रहा उसे कहता रहा कि तेरी शादी करवा दूंगा और उससे बलात्कार करता रहा ।

     बच्ची वेस्ट बंगाल की रहने वाली है अच्छे से हिंदी नही जानती जिसके चलते वो अपनी दास्तां किसी को नही बता सकी । रिश्तेदारों के यहां रहने आयी बच्ची का भरोसा रिश्तेदारों से उठ गया है अब वो अपने घर वापिस जाना चाहती है । बच्ची स्कूल नही जाती थी और कम उम्र होने के कारण बच्ची को कानून की भी जानकारी नही है । फिलहाल बाल सरंक्षण विभाग और CWC ने इस मामले में आरोपी मौसा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए लिख दिया है ।

      इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि लडकी के मौसा शेरू लाल को हिरासत में ले लिया गया है उसने बताया है कि यह लडकी उसकी साली की है और वो उसे कुछ महीने पहल;इ ही यहाँ लाया था। बाल सरंक्षण विभाग की शिकायत के बाद कार्यवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...