Thursday, 22 March 2018

अंबाला में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को एक बार फिर आया गुस्सा .

      अंबाला में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आज परिवहन मंत्री कृष्ण लाल

पंवार एक बार फिर से नाराज दिखे इस बार परिवहन मंत्री को गुस्सा इसलिए आया क्यूंकि एक किसान को लोन देने के लिए बैंक चक्कर कटवा रहा था और जब मंत्री कृष्ण लाला पंवा रने बैंक मैनेजर से बात कि तो उन्हें भी वहां से यह जवाब मिला कि आप रीजनल दफ्तर में बात करें। जिसके बाद किर्ष्ण लाल पंवार ने कहा कि यदि बैंक मैनेजर द्वारा भविष्य में ऐसी गलती की गयी तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

       अंबाला जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 रजिस्टर समस्याएँ परिवहन मंत्री कृष्ण लाला पंवार के समक्ष आई जिसमे से 9 समस्याओ को निपटा लिया गया और बाकी 3 अगली बैठक के लिए पेंडिंग रखा गया। आज बैठक के दौरान ग्रामीण बैंक की मैनेजर के व्यवहार से परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार नाराज दिखाई दिए। दरअसल एक किसान को 50 हजार का लों चाहिए था लेकिन बैंक उसकी जमीन गिरवी रख उसे ज्यादा लोन लेने के लिए मजबूर कर रहा था जिसके बाद शिकायत परिवहन मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने बैंक मैनेजर से फोन पर बात कि तो उन्हें भी आगे से दो टूक जवाब बैंक मैनेजर ने दिया और कहा कि आप रीजनल दफ्तर में इसको लेकर बात करें। जिसके बाद परिवहन मंत्री ने आज महिला बैंक मैनेजर से कहा कि आपका रवैया मेरे साथ ऐसा है तो आम लोगो के साथ कैसा होगा। उन्होंने कहा भविष्य में किसी किसान को लों के लिए परेशान नही किया जाना चाहिए यदि ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ कार्यवाई होगी। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...