पिता के भेस में छिपे हवस के दरिन्दे ने 12 साल की बेटी की अस्मत से खूब खिलवाड़ किया। वो बच्ची के साथ लगभग एक साल तक रेप करता रहा। और मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी इस कलयुगी पिता ने बच्ची और उसकी मां को दे रखी थी। अत्याचार का गुबार फूटा और एक साल से बाप की दरिंदगी का शिकार हो रही बच्ची मौका पाकर घर से भाग निकली। बच्ची ने मां के साथ थाने में पहुंचकर बलात्कारी पिता के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाकर आरोपी फरार पिता की तलाश शुरू कर दी है।
अंबाला कैंट के महेश नगर में एक पिता अपनी हवस की प्यास अपनी 12 साल की सौतेली बेटी की अस्मत से बुझाता रहा। उसका जब मन करता वो सौतेली बेटी की इज्जत तार तार कर डालता। बच्ची और उसकी मां को मुँह न खोलें इसके लिए उसने उन्हें जान से मार डालने की धमकी भी दे रखी थी। पुलिस बताती है कि ये बलात्कारी पिता लगभग एक साल से बच्ची की अस्मत को तार तार करता रहा है। ये बलात्कारी बाप मां और बेटी को नजरबंद रखता था। परन्तु गुरुवार को मौका पाकर मां और बेटी घर से भाग निकलीं और सीधे महेश नगर थाने में पहुंच गईं और पुलिस को आप बीती सुना दी। कलयुगी सौतेले पिता की दरिंदगी की दास्तान सुनकर पुलिस के पांव तले से भी जमीन खिसक गई और खून भी खौल गया। महिला पुलिस अधिकारी तुरन्त बच्ची को लेकर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंचीं और उसका मेडिकल करवाया। अपने काले कारनामे के बारे में पुलिस को दी शिकायत की भनक लगते ही आरोपी पिता फरार हो गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। डाक्टरों ने बच्ची का मेडिकल कर दिया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बच्ची के रेप से जुड़े सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
No comments:
Post a Comment