Monday, 23 April 2018

नाबालिग से गैंगरेप मामले में 20 - 20 साल की सजा , अंबाला कोर्ट ने सुनाया फैंसला ।

अंबाला - कोर्ट का फैंसला  , नाबालिग से गैंग रेप मामले में 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा , कुलदीप व प्रवीण ने नाबालिग से किया था गैंगरेप , सितम्बर 2016 का है मामला , पंचकूला के रायपुर रानी की ITI में हुआ था गैंगरेप , अंबाला जेल में बंद है आरोपी ।

      अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशविन्दर पाल सिंह ने करीब डेढ़ साल पहले एक नाबसलिग से रेप के मामले में दो युवकों को 20 20 साल की सजा सुनाई है। पुलिस के मुताबिक 21 सितंबर 2016 को युवक प्रवीन व कुलदीप एक 15 साल की लड़की को बाइक पर उठा कर ले गए थे। गांव के समीप आई टी आई में दोनों ने लड़की से रेप किया और उसे छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने 376 डी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके प्रवीण व कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया था। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...