आशा वर्कर्स सरकार के ऐलान के बाद संतुष्ट नजर नहीं आ रही हैं। आज एक बार फिर आशा वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिला और अफसरों द्वारा मांगों के प्रति गुमराह करने की शिकायत की। विज ने उन्हें चंडीगड़ आ कर अधिकारियों से बात करने को कहा। वहीं आशा वर्कर का कहना है कि सरकार ने समझौते के मुताबिक मांगे लागू न की वे जींद में ललकार रैली करेगी।
लंबे समय से अपनी मांगों के प्रति आंदोलनरत आशा वर्कर को सरकार ने उनके वेतन में 70 फीसदी बढ़ोतरी ओर अन्य सुविधाओं देने के एलान किया है, लेकिन सरकारी घोषणा होने के बाद आशा वर्कर संतुष्ट नजर नही आ रही हैं। कल भी अपनी मांगों के प्रति संशय होने पर वे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर मिली थी। जहां उन्होंने अधिकारियों द्वारा गुमराह करने की शिकायत की थी। मंत्री के आश्वासन के बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि यदि सरकार ने समझौता वार्ता के अनुसार मांगे न मानी तो वे जींद में ललकार रैली में सरकार को घेरेगी। आज फिर मांगों के प्रति संशय होने पर वे स्वास्थ्य मंत्री विज से फिर मिली और अधिकारियों द्वारा मांगों के प्रति गुमराह करने की बात की। वहीं उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने वायदे से फिरी तो वे कल जींद में होने वाली ललकार रैली में कोई भी बड़ी घोषणा कर सकती हैं।
विज ने उन्हें आश्वस्त किया कि चंडीगढ़ में हुई यूनियन ओर सरकार के प्रतिनिधियों में हुई वार्ता में मुद्दे थे सीएम ने भी उस पर मोहर लगा दी है। यदि उन्हें फिर भी कोई संशय है तो वे चंडीगढ सिविल सचिवालय में आ कर समझौता शर्तों के कागजात देख सकती है। आज मीडिया द्वारा आशा वर्कर की जींद में 29 अप्रैल को होने वाली ललकार रैली में समझौता वार्ता को सही लागू न करने पर संघर्ष की घोषणा के बयान पर अनिल विज ने कहा सरकार ने इनकी मांग अनुसार घोषणा की है आगे रैली करना सबका अधिकार है।
No comments:
Post a Comment