Saturday, 28 April 2018

गुरु नानक देव जी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ , अंबाला थाने में शिकायत ।

सिख गुरु नानक देव जी और सिख गुरुओ के बच्चों की शहादत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ को लेकर अंबाला छावनी थाने में शिकायत की गई । दरअलस इंस्टाग्राम अकाउंट पर RVCJ DANK के नाम से एक अकाउंट है जिससे ये आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की गई है । इसको लेकर यूथ खालसा वेलफेयर की तरफ से थाने में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा गया है । शिकायत में लिखा गया है कि समाज मे अराजकता फैंलाने की कोशिश की जा रही है । इस तस्वीर से पूरा सिख समाज आहत है और उनमें खासा रोष है ।

प्रथम सिक्ख गुरु श्री गुरु नानक देव जी के बारे इंस्टाग्राम पर गलत फोटोए डालने व अपशब्द लिखने वाले के विरुद्ध फिर दर्ज कराने सदर ठंड पहुंचे सिक्ख समाज के लोग । उन्होंने दोषी के विरुद्ध तुरन्त FIR दर्ज करके सख्त कानूनी करवाई की मांग की।
इस दौरान हरजप सिंह, जसकरन सिंह, सतवंत सिंह गरीब, ओंकार सिंह, किरपाल सिंह अरोड़ा, अमरिंदर सिंह, सिमरन सिंह, तरणप्रीत सिंह, सरनप्रीत सिंह दुग्गल, गुरप्रीत सिंह, सिन्नी सेठी, गुरप्रीत सिंह, मनमीत सिंह, दमनप्रीत सिंह, बॉबी सिंह, सुरजीत सिंह, सहित काफी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्तिथ थे।


      इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमे तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर समाज मे माहौल खराब करने की कोशिश की गई हो । ऐसे में जरूरत है सख्त कानून की क्योंकि अक्सर ऐसे लोग ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद माफी मांग लेते हैं या कमजोर कानून से बच निकलते हैं ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...