अंबाला में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा पहले इंटर स्टेट म्यूजिक कम्पीटिशन का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन था जहाँ 250 से ज्यादा बच्चो ने ग्रुप डांस व ग्रुप सोंग में अपनी पानी प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता का फाईनल 8 मई को फरीदाबाद में होगा। जहाँ बच्चो को नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा के निजी सचिव भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
हरियाणा में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा पहला इंटर स्टेट म्यूजिक कम्पीटिशन करवाया जा रहा है। जिसमे बिलकुल निशुल्क बच्चो को एंट्री दी जा रही है। 25 अप्रैल से शुरू हुई प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन था जहाँ अंबाला में बच्चो ने धार्मिक व देश भक्ति से ओत प्रोत गीत गए और उन पर डांस की प्रस्तुतियां दी। केंद्र का उद्देश्य है कि बच्चो की छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाया जाये व बच्चे देश भक्ति व धार्मिक गीतों इस प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां दे सकते। बच्चो को देश भक्ति व धार्मिक गीतों के माध्यम से उनमे देश भक्ति की भावना जागृत की जा रही है ताकि उनके विचार ये अपने व्यहारिक जीवन में ला सके।
No comments:
Post a Comment