हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कांग्रेस का झंडा तीन रंगो की बजाये लाला रंग का होने की बात कही है। विज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह लाखो हिन्दुस्तानियों के खून से रंगा हुआ है चाहे हिंदुस्तान का विभाजन के वक्त मारे गये लोगो के खून से हो या 1984 में हुए दंगो में मारे गये बेगुनाह सिखो के खून से हो या कांग्रेस के 50 साल के शासन में हुए दंगे हो। उन्होंने कहा कांग्रेस के झंडे का अब अपना रंग तो बचा नही इसलिए अब इन्हें लाल झंडा लेकर ही चलना चाहिए।
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने आसाराम पर आये कोर्ट के फैंसले पर प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि कोर्ट ने सभी पक्षों पर विचार करके ही फैंसला दिया होगा कोर्ट के फैंसले पर कोई टिप्पणी नही की जा सकती। विज ने इस मामले में बाबाओ या इसे जाती विशेष से जोड़ने वालो पर जवाब देते हुए कहा कि सबके अपने अपने पक्ष है। विज ने कहा धर्म गुरु जो है समाज का बहुत बड़ा काम करते हैं समाज को दिशा देते हैं सभी को एक तराजू में नही तोला जा सकता।
No comments:
Post a Comment