हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित्कालें हड़ताल लगातार जारी है उसके समाधान को लेकर सरकार की कई कोशिशे अभी तक फेल साबित हुई है। इस मामले में राजनीती लगातार बढती जा रही है। आज अंबाला में भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद राज कुमार सैनी ने सफाई कर्मचारियों को समर्थन दिया और अपनी ही सरकार को चेतावनी दे दी कि यदि सरकार ने मांग पूरी न की तो 2019 में मुझे समर्थन देना मैं ठेकेदारी प्रथा खत्म करूंगा।
अपनी सरकार के खिलाफ बगावती सुर अख्तियार किये चल रहे भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद राज कुमार सैनी आज अंबाला में सफाई कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे जहाँ राज कुमार सैनी ने कहा मैंने आप लोगो के साथ भेदभाव के कारण चौटाला और बंसी लाल को छोड़ दिया। पूरे प्रदेश में तांडव हो रहा था तब मैंने कहा सरकार मुझे रखे या निकाल दे , गरीब तबक्के के साथ भेदभाव बर्दाश्त नही होगा। सैनी ने कहा कोई चपड़ासी की कुर्सी नही छोड़ता मैंने 3 बार सत्ता छोड़ दी।
भाजपा सांसद राज कुमार ने इस दौरान अपनी ही सरकार को चेतावनी दे डाली और कहा सरकार जल्द इन कर्मचारियों की मांग को पूरा करे अन्यथा 2019 में मुझे समर्थन करना मैं ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करूंगा। इस दौरान उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों से हाथ उठवाकर समर्थन भी माँगा।
राज कुमार सैनी ने इस दौरान इनेलो और बसपा के गठ्बन्धन को एक बार फिर से आड़े हाथो लिया और अभय चौटाला को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे कहते हैं मायावती को प्रधानमन्त्री बनायेंगे ये बनायेंगे क्या पहले ही 2 बार धोखा दे चुके हैं। इसलिए आप जागरूक हो जाये।
No comments:
Post a Comment