Thursday, 24 May 2018

अंबाला कैट में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में 8 लोग घायल , सभी को सिविल हस्पताल में करवाया गया भर्ती .

कभी बिजली और कभी पानी को लेकर झगड़े परिवारों में फूट डालने का सबब बनते जा रहे हैं। महेश नगर थाना के गॉव चांदपुर में पानी के झगड़े में दो परिवारों के 8 लोग घायल हो गए।  सभी घायल लोगों को परिजनों ने केंट के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। पुलिस अधिकारी अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बयान लेकर जांच में जुट गए और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

     हरियाणा में कभी बिजली को लेकर और कभी पानी को लेकर झगड़े आम बात हो गई है । इन्हीं झगड़ों में कई बार परिवार के लोग घायल भी हो रहे हैं। ऐसा ही मामला गॉव चांदपुर में घटित हुआ। जहां एक ही परिवार के तीन भाइयों व उनके परिवार में मारपीट हो गई। इस झगड़े में दो परिवारों में दो महिलाओं सहित 8 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए केंट के सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया। अस्पताल में एक पक्ष का आरोप है कि उनके भाई ओर उनके परिवार का एक सांझा ट्यूबवेल था जहां से सभी पानी भरते थे। आज किसी बात को लेकर उनमे कहासुनी हो गई और इसी का सोनी के बीच उन लोगों ने उन पर हमला कर दिया । जिससे 5 लोग घायल हो गए । उनका यह भी कहना है कि यह मामला पुराना है जिस वजह से उनके भाई बंधु उनसे अक्सर झगड़ा करते रहते हैं। जबकि उन्होंने अपना अलग ट्यूबल भी लगा लिया है फिर भी पानी को लेकर झगड़े का कोई न कोई बहाना ढूंढते हैं।

    वही दूसरे परिजनों के घायलों ने कैमरे के सामने तो कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया लेकिन कैमरे के बाद उनका आरोप है कि उनके ताऊ उसका परिवार पानी को लेकर बिना वजह झगड़ा करता रहता है । इन झगड़ों से निजात पानी के लिए ही उन्होंने अपना अलग ट्यूबल लगा लिया था लेकिन वह लोग उन्हें अपने लगाई ट्यूबवेल से भी पानी नहीं भरने देते । आज भी इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिस पर उनके परिवार की 2 महिलाओं सहित दो लोग घायल हो गए । जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। वही इनका इलाज कर रही डॉक्टर का कहना है कि आपसी झगड़े को लेकर यहां एक ही परिवार के 8 जख्मी लोग दाखिल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है और इस झगड़े के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है।

   वहीं सूचना मिलते ही महेश नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और DSP का कहना है कि घायलों से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी और यह झगड़ा पानी को लेकर हुआ है और इससे पहले भी यह दोनों परिवार पानी को लेकर ही कई बार आपस में भिड़ चुके हैं इस मामले में दोनों पक्षों से बयान लेने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...