Monday, 28 May 2018

अंबाला में जिला बाल सरंक्षण विभाग का स्टिंग 9 साल व 5 साल की बच्चियों को तम्बाकू गुटखा बेचते दुकानदार काबू ।

    हरियाणा में तम्बाकू की बिक्री पर पूरे तरीके से बैन है इसके इलावा 18 साल से निचे के बच्चे को तम्बाकू , गुटखा ,सिगरेट बेचने पर प्रतिबन्ध है। लेकिन अंबाला में इस कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका खुलासा चाईल्ड वेलफेयर कमेटी व जिला बाल सरंक्षण विभाग की live रेड के दौरान हुआ।  चाईल्ड वेलफेयर कमेटी व जिला बाल सरंक्षण विभाग द्वारा किये गये स्टिंग में साफ़ देखा जा सकता है कि दुकानदार 9 साल की बच्ची को तम्बाकू गुटखा बेच रहे हैं। इस स्टिंग के बाद 2 दुकानदारो को हिरासत में लिया गया है। 

   कानून की उलंघना पर 7 साल तक की सजा या 1 लाख रूपए तक का जुर्माने का प्रावधान है :





       अंबाला में चाईल्ड वेलफेयर कमेटी व जिला बाल सरंक्षण विभाग को एक शिकायत मिली थी कि 2 बच्चियों से उनका सौतेला पिता मार पिटाई करता है जिसकी जाँच करने विभाग की टीम वहां पहुंची तो मामला कुछ और निकला जाँच में सामने आया कि 9 साल व 5 साल की बच्चियों को उनका सौतेला पिता इसलिए पिटता है क्यूंकि वो खर्च के लिए मिलने वाले पैसो का गुटखा खाती है। इस बात का पता चलने के बाद विभाग ने ज्वाईंट आपरेशन करते हुए बच्चियों को पैसे देकर दुकानों पर भेजा और उनसे गुटखा खरीदने के लिए कहा जिसका बकायदा विभाग ने मोबाईल वीडियो बनाया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि दुकानदार बच्चियों को गुटखा बेच रहे हैं। इस रेड के सक्सेस होते ही जिला बाल सरंक्षण अधिकारी टीम के साथ दुकान में दाखिल हुई और दुकानदारो को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में CWC व जिला बाल सरंक्षण अधिकारी का कहना है कि इस मामले में JJ एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी। इसमें 7 साल तक की सजा या 1 लाख रूपए तक का जुर्माने का प्रावधान है। 

                 दुकानदार बनाते रहे बहाने लेकिन विभाग ने जारी रखी कार्यवाई :




    इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की भी बड़ी लापरवाही देखी जा सकती है अगर ऐसी दुकानों पर समय रहते छापेमारी या ओचक निरिक्षण हो तो कानून की उलंघना करने वाले दुकानदारो पर नकेल कसी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...