अगर आप गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने के लिए शिमला या आसपास के पहाड़ी इलाको का टूर बना रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लीजिये क्यूंकि शिमला व आसपास का इलाका इन दिनों पानी की कमी से जूझ रहा है जिसके कारण वहां रहने वाले लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वहां घुमने जाने वाले यात्रियों को भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में गर्मी में यदि आपको पीने या नहाने का पानी नही मिलेगा तो छुट्टी का मजा किरकिरा होना लाजमी है।
टॉय ट्रेन पर भी पड़ रहा है असर :
शिमला व आसपास के इलाको में पानी का न होने का असर हिमाचल के रेलवे स्टेशनों व रेलवे पर भी पड़ रहा है। जहाँ एक और छुट्टियों का सीजन शुरू होने वाला है वहीँ कालका से शिमला के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन देरी से चल रही है। ऐसा इसलिए है क्यूंकि जॉय राईड ट्रेन के इंजन के लिए पानी काफी जरूरी होता है जिस वजह से जॉय राईड ट्रेन को चलाने में रेलवे को दिक्कत आ रही है। अंबाला रेल मंडल की सीनियर डीसीएम का कहना है कि पानी की सप्लाई न होने की वजह से स्टेशनों पर भी पानी नही है। वो कोशिश कर रहे हैं कि टैंकर की मदद से पानी पहुंचाए लेकिन वे भी नही मिल पा रहे हैं। उन्होंने बताया जॉय राईड ट्रेन के इंजन केलिए पानी बहुत जरूरी होता है जिस वजह से वो देरी से चल रही है। आने वाली छुट्टियों में क्या तयारी है उसको लेकर रेलवे का कहना है कि वे पूरी तरह से शिमला कारपोरेशन पर निर्भर है जो वो फैंसला लेगा उसकी के मुताबिक रेलवे को चलना होगा।
No comments:
Post a Comment