थम नही रही विज और चौटाला परिवार की तकरार :
इनेलो के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अनिल विज को जनता और कोर्ट के समाने नाक रगडनी होगी क्यूंकि विज ने हाल ही में दुष्यंत को नशे का आदि कह दिया था जिस पर दोनों के बीच नोटिस देने की कार्यवाई भी हुई। इस पर विज ने कहा कि दुष्यंत सांसद है उन्हें देखकर शब्दावली का प्रयोग करना चाहिए। विज ने कहा दुष्यंत यदि कोर्ट में केस करेंगे तो वे भी उनके खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे। हमारे वकील ने सब कुछ तैयर कर रखा है और सभी जानते हैं मैं पहल नही करता , मैं पहल करने का मौका दुसरे को देता हूँ।
No comments:
Post a Comment