Wednesday, 13 June 2018

विकास है या उल्टी गंगा पहाड़ को - ओंकार सिंह ।


अंबाला छावनी में विकास कार्यो के नाम पर खुली लूट मची हुई है, विकास के नाम पर लगातार उल्टे कार्य किये जा रहे हैं यह कहना है इनेलो नेता ओंकार सिंह का।

               सड़क दिखाते ओंकार सिंह :



          उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में पक्की ओर अच्छी बनी सड़को को बिना वजह तोड़ कर टाइल वाली सड़कें बनाई जा रही है और जब सड़क बनकर तैयार हो जाती है फिर विभाग को पानी और सीवर के पाइप की याद आती है जिससे जनता के धन की बर्बादी हो रही है, कोई पूछने वाला नही है, जनता खुद परेशान है, उसे कुछ समझ नही आ रहा कि विकास हो रहा है या विनाश। जिस तरह से विकास के नाम पर जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है उससे तो लगता है कि गोलमाल काफी बड़े लेवल पर हो रहा है। आज शहर का हर नागरिक अचम्बे में है कि यह कैसा विकास है, क्या सरकार के विभन्न विभागों में कोई तालमेल नही है,    कहा है सरकार के इंजीनियर, अधिकारी व विशेषज्ञ जो इन विकास कार्यो की निगरानी के लिए नियुक्त है। उन्होंने बताया कि ऐसा ही एक मामला कच्चे बाज़ार, गुरुद्वारा श्री सुखमनी सेवा सोसाइटी के नजदीक का है, जहाँ चोंक के दोनों तरफ की टाइल वाली सड़क तो पहले बना दी गयी लेकिन बीच का नाला बाद में बनाया जा रहा है जो कि सड़क से लगभग दो फुट ऊंचा है, जबकि नाला पहले बनना चाहिए था फिर उस नाले के लेवल के अनुसार सड़क बननी चाहिए थी । नाला बाद में बनने से पुलिया ओर सड़क में ऊंचाई का अंतर रह जायेगा जिसके कारण आने वाले समय मे लोगो की गाड़ियां नीचे लगेगी परिणामस्वरूप जनता का नुकसान होगा।ऐसे विकास कार्यो से तो लगता है अम्बाला छावनी में प्रशासन विकास के नाम पर उल्टी गंगा पहाड़ पर चढ़ा कर ही दम लेगा। आज अम्बाला छावनी में कोई भी सड़क ऐसी नही है जो बनने के तुरन्त बाद टूटी ना हो और इसी कारण से नई बनी सड़को की हालत भी खस्ता हो गयी है। लगता हैं कोई देखने और पूछने वाला नही है, किसकी मनमर्जी चल रही है ये तो भगवान जाने लेकिन आज अंधेर नगरी चोपट राजा वाली कहावत अम्बाला के विकास पर जरूर चरितार्थ हो रही है। इस अवसर पर किरपाल सिंह अरोड़ा ने कहा कि सरकार करोड़ो रूपये तो विभिन्न योजनाओं पर खर्च कर रही है लेकिन  विकास कार्यो को सही रूप प्रदान नही किया जा रहा जिसके कारण जनता का पैसा तो बर्बाद हो ही रहा है साथ ही नई बनी सड़को ओर परियोजनाओं की स्तिथि भी बद से बदत्तर हो रही है। इस अवसर पर तुषार कौशिक ने कहा कि मौजूदा सरकार में विकास के कार्य ग़ैरयोजनात्मक तरीके से किये जा रहे हैं जिसका खामियाजा भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे उल्टे काम करने वाले ठेकेदारो, कर्मचारियों और अधिकारियो के विरुद्ध सख्त करवाई होनी चाहिए और कोई भी नई सड़क बनाने से पहले विभिन्न विभागों को परस्पर तालमेल बनाकर ही कार्य शुरू करना चाहिये ताकि धन की बर्बादी न हो और कार्य सुचारू ढंग से पूरा हो सके।
ओंकार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई RTI भी डाल रखी है परंतु समय खत्म होने पर भी उन्हें कोई जवाब नही मिला है जिसकी अब वे अपील करेंगे।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...