हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा एक कार्यक्रम में महात्मा गाँधी पर कथित टिप्पणी करने को लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रेखा नाथी अंबाला पुलिस से मिली और इस मामले में शिकायत कर FIR की मांग की। लेकिन अंबाला पुलिस ने इस मामले में साफ़ इंकार करते हुए इस मामले को चण्डीगढ़ इलाके का बताते हुए उन्हें वपिस लौटा दिया। इस मामले को लेकर अब शिकायतकर्ता का कहना है कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट जाएँगी।
SP को शिकायत करने जाते कांग्रेसी :
कैबिनेट मंत्री अनिल विज हमेशा अपने ब्यानो और स्पष्ट छवि को लेकर जाने जाते हैं जिसको लेकर कई बार अनिल विज विवादों में फंस चुके हैं। एक बार फिर अनिल विज महात्मा गाँधी पर अपनी एक कथित टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं। अनिल विज ने चण्डीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गाँधी को बंटवारे के दौरान हुई हत्याओ के लिए जिम्मेदार बताया जिसको लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रेखा नाथी अंबाला पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची और इस टिप्पणी पर FIR फर्ज करने की मांग की। रेखा नाथी ने कहा उन्होंने अनिल विज को नोटिस भेज 3 दिन में अपनी टिप्पणी पर माफ़ी मांगने के लिए कहा था लेकिन विज ने ऐसा नही किया। जिसके चलते उन्हें पुलिस के पास आना पड़ा। पुलिस ने मामला चण्डीगढ़ का बताते हुए उन्हें चण्डीगढ़ जाने के लिए कहा है लेकिन वे अब इस मामले को लेकर कोर्ट जायेंगी ,क्यूंकि उन्हें मालूम है पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाई नही करेगी।
जानकारी देते ASP राजेश कुमार :
इस मामले को लेकर अंबाला पुलिस का कहना है कि यह टिप्पणी चण्डीगढ़ में की गयी है तो मामला भी वहीँ का बनता है लेकिन इस वीडियो में कोई ऐसी बात नही है कि क्रिमिनल मामला बनता हो।
No comments:
Post a Comment