कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए पदक जीतने वाले हरियाणा के सभी 22 पदक विजेता खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार ईनाम की पूरी राशि से नवाजेगी। खेल मंत्री अनिल विज के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुहर लगा दी है। जिसकी जानकारी खुद खेल मंत्री अनिल विज ने दी है। इस मुद्दे पर विज ने ट्वीट करके खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। जल्दी ही एक भव्य समारोह में सरकार प्रदेश के चैंपियंस को पुरस्कृत करेगी।
खिलाड़ियों के विरोध से हुआ था काफी विवाद :
आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। देश को मिले कुल 66 मेडलों में से अकेले ही हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक तिहाई मेडल जीतते हुए 22 पदक अपने नाम कर लिए थे। इसके बाद सरकार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए बड़ी इनाम राशि का ऐलान किया और बाकायदा पंचकूला में एक विशाल समारोह आयोजित भी कर दिया गया था। परन्तु अन्य विभागों से खेलने खेलने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को दी जाने वाली ईनाम राशि के आवंटन पर पेंच फंस गया जिसके सरकार को आनन फानन में खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इस प्रकरण में सरकार विपक्ष के निशाने पर भी खूब रही। जिसके बाद विवाद को शांत करने की पहल खेल मंत्री अनिल विज की ओर से हुई और उन्होंने खिलाड़ियों को बिना ईनाम राशि मे कटौती किए पूरी ईनाम राशि दिए जाने की फ़ाइल मुख्यमंत्री खट्टर के पास अनुमोदन के लिए भेज दी। विज ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनके द्वारा खिलाड़ियों से जुड़े मसले की फ़ाइल पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फ़ाइल पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्दी ही बिना किसी कटौती के खिलाड़ियों को ईनाम राशि दे दी जाएगी। आगे भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सरकार और कई कदम उठाने जा रही है।
No comments:
Post a Comment