Tuesday, 17 July 2018

महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ अंबाला में दायर याचिका पर 14 अगस्त को होगी स्टेटमेंट रिकार्ड ।

         
                 एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया व श्री हिन्दू तख्त की तरफ से अंबाला की सीजेएम कोर्ट में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा चलाने की याचिका लगाई गयी थी। अंबाला कोर्ट में वर्क सस्पेंड होने के चलते अदालत ने इस मामले में अगली तारीख 14 अगस्त दे दी है। अगली तारीख पर याचिका लगाने वाले विरेश शांडिल्य व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की स्टेटमेंट रिकार्ड की जाएगी। इसके बाद महबूबा मुफ़्ती को कोर्ट की तरफ से अदालत में पेश होने के सम्मन किये जायेंगे। 

                    मामले की जानकारी देते विरेश शांडिल्य :




           गोरतलब है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ब्यान दिया था यदि पीडीपी टूटी तो कई सलाउदीन पैदा होंगे। जिसको लेकर एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया व श्री हिन्दू तख्त ने कल अंबाला कोर्ट में याचिका लगाकर महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ आईपीसी की धारा 121 , 124 ए और 153 ए के तहत FIR दर्ज करने की मांग की थी। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...