इंडियन नेशनल लोकदल की छात्र इकाई इनसो अपना 16 वां स्थापना दिवस इस बार 5 अगस्त को कैथल में मनाने जा रही जिसको लेकर कार्यकर्ताओ ने तैयारियां भी शुरू कर दी है है। आज अंबाला में इनसो की मीटिंग की इनसो के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष जसविन्द्र खैरा व अंबाला प्रभारी अमनदीप चावला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इनसो के स्थापना दिवस को कामयाब बनाने के लिए रूप रेखा तैयार की गयी।
मीटिंग की तस्वीर :
इनसो अपना 16 वां स्थापना दिवस इस बार कैथल में युवा छात्र अधिकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है। इसको लेकर पार्टी में कार्यकर्ताओ ने गतिविधियाँ तेज कर दी है। 30 जुलाई को अंबाला में इनसो राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला अंबाला में पहुंच लोगो को इस रैली में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ की तरफ से अंबाला में बैठक हुई और रूप रेखा तैयार की गयी कि इसे किस तरह से कामयाब बनाया जाये। अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए इनसो के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष जसविन्द्र खैरा ने कहा कि इस बार स्थापना दिवस पर इनसो बीजेपी की जुमले वाली नीतियों की पोल खोलने का काम करेगी उन्होंने कहा भाजपा ने छात्र संघ के चुनावो का एलान किया था जिसकी भी नोटिफिकेशन सरकार नही कर पायी। उन्होंने कहा सरकार की तमाम नीतियों की पोल खोलने का काम इस स्थापना दिवस के जरिये किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment