अंबाला में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को सार्थक करने के लिए मेतलां गांव की पंचायत ने एलान किया है कि किसी के घर में बेटी का जन्म हुआ तो उसकी 21 हजार की एफडी करवाई जाएगी जिसका पैसा गांव के लोग अपने पास से इकट्ठा कर के देंगे। गांव की पंचायत उस दिन 51 पोधे गांव में लगाएगी ताकि पर्यावरण में सुधार हो। इसके साथ ही बेटियों का जन्मदिन भी पंचायत केक काटकर मनाएगी। इसके इलावा गांव में कोई कन्या भ्रूण हत्या या लिंग जांच जैसी चीज हुई है इसकी की सुचना देगा तो उसे 11 हजार का नकद इनाम दिया जायेगा। इतना ही नही गांव में यदि कोई बिजली चोरी करता है तो उसकी सुचना देने वाले को भी 500 रूपए इनाम के रूप में दिए जायेंगे।
गाँव की पंचायत :
अंबाला का गांव मेतलां कोई स्मार्ट गांव नही है लेकिन इसकी सोच काफी स्मार्ट है। गांव की महिला सरपंच निशा देवी ने गांव के लोगो के साथ मिलकर एक नेक फैंसला लिया है। जिसमे गांव में यदि किसी के घर बेटी जन्म लेती है तो उसके जन्म पर 21 हजार की ऍफ़डी करवाई जाएगी जिसका बोझ गांव की पंचायत पर बिलकुल न होकर गांव के लोग खुद पैसा इकट्ठा करके यह कार्य सम्पन्न करेंगे। उस दिन 51 पोधे लगाये जायेंगे और हर साल बच्चियों का जन्म दिन भी गांव की पंचायत मनाने का काम करेगी। गांव की पंचायत ने एक बड़ा फैंसला और लिया जिसमे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में काफी बल मिलेगा गांव की पंचायत ने उसके लिए 11 हजार के इनाम की घोषणा की है जो व्यक्ति यह सुचना देगा कि यहाँ लिंग जाँच या कन्या भ्रूण हत्या की गयी है।
मेतलां गांव आबादी के हिसाब से बहुत बड़ा गांव नही है गांव में करीब 547 लोग रहते हैं लेकिन गांव के लोगो की सोच काफी बड़ी है। गांव को हाल ही में इंद्रधनुष योजना में दो स्टार हासिल हुए हैं। गांव में 290 लड़को के पीछे 257 लड़कियाँ हैं। जो बताता है कि गांव की पंचायत का जागरूकता अभियान काम कर रहा है। यह सब नतीजे गांव की पंचायते पढ़ी लिखी होने के हैं। जिससे सिस्टम में सुधार आ रहा है। गांव की सरपंच निशा के सपनों को गांव के लोग और पूरी पंचायत सहयोग कर रही है।
17 जनवरी 2016 को निशा सर्वसम्मति से सरपंच बनी थीं। उनकी खुद की एक बेटी है, इसलिए उन्होंने गांव में 1000 लड़कों के पीछे 886 बेटियां के लिंगानुपात को देखते हुए उसे सुधारने का संकल्प लिया है। युवा सरपंच निशा की इस कोशिशो की सराहना पूरा गांव कर रहा है और सरपंच के साथ ओने की बात कह रहा है।
No comments:
Post a Comment