19 वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अंबाला में रिटायर्ड सैनिकों की एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कमेटी ने शहीदों की याद में श्रधान्जली समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे देश के तिरंगे को सलाम करते हुए शहीदों के लिए मौन रखा गया और शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पूर्व सैनिको ने मांग की कि पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादियों के शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राईक की जाये और उन्हें नष्ट किया उसके बिना देश में शांति नही हो सकती।
शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते ADC व पूर्व सैनिक :
19 साल पहले पाकिस्तान को भारत ने धुल चटाई थी इस युद्ध को कारगिल आआ४ का नाम दिया गया था। इस लड़ाई में भारत के 527 सैनिक शहीद हुए थे व 1600 के करीब सैनिक घायल भी हुए थे। कुर्बानी देने वाले सनिको को देश आज भी नही भुला है अंबाला में पूर्व सैनिको ने इकट्ठा होकर शहीदों को याद किया व शहीद के परिवारों को सम्मानित भी किया। इस मौके एक लडकी ने अपने गीत के माध्यम से सेना पर पत्थर बरसने वालो से भी सेना का सम्मान करने की अपील की और देश विरोधी नारे लगाने वालो पर भी गीत के माध्यम से तंज कसा।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुछ सैनिक सिस्टम से भी नाराज दिखाई दिए प्रशासनिक स्तर पर आने वाली दिक्कतों को लेकर एक पूर्व सैनिक ने यहाँ तक कह दिया कि 5 लड़ाई लड़ने के बाद भी उन्हें जिन्दा होने का अफ़सोस है। उन्होंने कहा यहाँ शहीदों की कोई कद्र नही है। उनके परिवारों को दफ्तरों में कोई नही पूछता सब बातो में कहते हैं हम आपके साथ हैं। इस दौरान पूर्व सैनिको ने देश में शांति के लिए पाकिस्तान में चल रहे आतंकी शिविरों को नष्ट करने की मांग सकरार से करते हुए सर्जिकल स्ट्राईक की मांग की।
अंबाला में कारगिल दिवस पर आयोजित श्रधान्जली समारोह कार्यक्रम में ADC कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और शहीद के परिवारों को उन्होंने सम्मानित किया। इस मौके उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे भी एक पूर्व सैनिक है वे पूर्व सैनिको के दुःख दर्द को समझ सकता हूँ। उन्होंने कहा देश के नागरिको से उम्मीद करता हूँ कि वे सैनिक के बलिदान और हिम्मत की कद्र करते हुए उन्हें सम्मान देंगे।
No comments:
Post a Comment