5 अगस्त को कैथल में इनसो का 16 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिसको लेकर इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला आज अंबाला में कई जगहों पर पहुंचे और लोगो को रैली में हिस्सा लेने का न्यौता दिया। इस मौके दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे पार्टी से युवाओ के लिए आने वाले चुनावो में 50 प्रतिशत हिस्से की मांग करेंगे।
न्यौता देने पहुंचे दिग्विजय चौटाला :
इनेलो की युवा इकाई इनसो का 16 वां स्थापना दिवस इस बार कैथल में 5 अगस्त को मनाया जाना है जिसको लेकर इनसो की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। अगले साल चुनावो को नजदीक देखते हुए इस रैली को काफी अहम् माना जा रहा है। रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले इसको लेकर इनसो राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला खुद हर जगह पहुंच लोगो को न्यौता दे रहे हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 5 अगस्त को दुष्यंत चौटाला के साथ कई पार्टियों के सांसद इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा इनसो का चुनावो में काफ्री अहम् रोल रहने वाला है। इसलिए वे पार्टी से मांग करेंगे कि पार्टी टिकेट बाँटने में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी युवाओ को दी जाए।
इस दौरान भाजपा के बागी सांसद राज कुमार सैनी के ब्यानो पर उन्होंने टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा कि वे नकारत्मक व्यक्ति है। उन्होंने कहा जो राष्ट्रद्रोही हो उसके नाम के पीछे उसकी कास्ट नही लगानी चाहिए , इसका मतलब उस कास्ट को कमजोर दिखाना है। दिग्विजय ने कहा उनके बारे में कम बात की जाये तभी प्रदेश का भाईचारा कायम रहेगा।
No comments:
Post a Comment