विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के द्वारा फर्जी एजेंटो और विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालो पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा व पंजाब को अलर्ट किया था जिसके बाद तुरंत हरियाणा के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और सीएम फ्लाईंग को शिंकजा कसने के आदेस दिए जिसके बाद हरियाणा के अलग अलग जिलो में 8 FIR दर्ज कर फर्जी एजेंटो के खिलाफ जाँच शुरू कर दी गयी है।
जानकारी देते DSP सीएम फ्लाईंग सिद्दार्थ ढांडा :
सुषमा स्वराज के एक ट्वीट से हरियाणा में सीएम फ्लाईंग हरकत में आया और हरियाणा में कबूतरबाजो पर शिकंजा कसते हुए 8 मामले दर्ज कर दिए। जिसमे अंबाला में 1 , कैथल में , करनाल में 1 और धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 4 FIR दर्ज की गयी है। गोरतलब है कि हरियाणा पंजाब में फर्जी एजेंटो द्वारा कबूतरबाजी के ज्यादा मामले सामने सामने आ रहे है जिसके बाद सुषमा स्वराज ने एक्शन के लिए ट्वीट किया था। अंबाला में इसके बारे में जानकारी देते हुए सीएम फ्लाईंग के DSP सिद्दार्थ ढांडा ने बताया कि यह सारी कार्यवाई सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद की गयी है उन्होंने बताया एजेंटो द्वारा या तो किसी को गलत तरीके से विदेश भेजा गया है या जिससे जो वायदा किया था उसे उस देश में नही भेजा या वर्क परमिट पूरा नही दिया या किसी को विदेश भेजा नही। इस तरह की ठगीयों को देखते हुए मामले दर्ज किये गये हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी तो नही हो सकी लेकिन जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment