अंबाला में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के विचार प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विशाल राणा और हिमांशु बहल ने की। इस मौके सन्गठन को मजबूत करने के लिए अहम जिम्मेवारियां भी सौंपी गयी। इस दौरान हिमांशु बहल को प्रदेश महासचिव विचार प्रकोष्ठ और नितिन अग्रवाल को प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ , अमरिंदर सिंह पुनिया को जिलाध्यक्ष विचार प्रकोष्ठ व सन्नी मोखा को व्यापार सेल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके विचार प्रकोष्ठ के चेयरमेन डाक्टर हिम्मत यादव ने कहा कि आज अहम् जिमेवारियां पार्टी की तरफ से दी गयी है यह लोग सन्गठन को मजबूत करने का काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे।
हिमांशु बहल ने कहा पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मवारी को वो बखूबी निभाएंगे :
हिमांशु बहल ने कहा पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मवारी को वो बखूबी निभाएंगे :
बैठक में नवीन शर्मा चेयरमैन लिगेल सेल , संजय भरद्वाज चेयरमैन पर्यावरण प्रकोष्ठ , डाक्टर हिम्मत यादव चेयरमैन विचार विभाग , पंकज डाबर चेयरमैन व्यापार प्रकोष्ठ , जितेन्द्र चोहान ब्लाक प्रधान साहा विचार प्रकोष्ठ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment