Monday, 30 July 2018

अंबाला में हुई आप के बागियों की मीटिंग ।

             आम आदमी पार्टी के पंजाब से बागी विधायको की अंबाला में आज मीटिंग हुई जिसमे 8 विधायको ने हिस्सा लिया और दिल्ली में मनीष सिसोदिया से होने वाली मीटिंग में क्या बातचीत की जाये और अपनी बात को कैसे रखा जाए इसको लेकर चर्चा हुई। करीब आधा घंटा चली मीटिंग के बाद सभी विधायक सुखपाल खैरा के न्रेतित्व में दिल्ली के लिए रवाना हो गये। 

                           बैठक के बाद आप के विधायक :



           आम आदमी पार्टी के पंजाब से विधायको के बागी सुर तो अख्तियार हैं लेकिन दिल्ली से आये मीटिंग के न्यौते के बाद 8 विधायको ने अंबाला में मीटिंग की और दिल्ली के लिए रवाना हो गये। करीब आधा घंटा चली इस मीटिंग में सुखपाल खैरा, नाजर सिंह मानशाही, रूपेंद्र रूबी, कंवर संधू, जगतार जग्गा, गुरसेव सिंह खुशहालपुर मौजूद रहे। मीटिंग के बाद वक्ता के तौर पर कंवर संधू ने मिडिया से बातचीत की और कहा कि वे मनीष सिसोदिया जो पंजाब के प्रभारी है उनके सामने सारी बात को रखेंगे और इस मीटिंग में उन्होंने चर्चा की है कि दिल्ली में होने वाली मीटिंग में क्या बातचीत करनी है। उन्होंने कहा क्या बात वे वहां जाकर करने वाले यह वहां मीटिंग में ही रखेंगे। 

          सुखपाल खैरा के न्रेतित्व मे आठो विधायक दिल्ली में मनीष सिसोदिया के समक्ष आप पंजाब का हाल रखेंगे। मिडिया से बात करते हुए सुखपाल खैरा ने कहा वे पंजाब का दृष्टिकोण सही तरीके से बिलकुल स्टिक रखा जायेगा। उन्होंने साफ़ किया कि 2 तारीख को होने वाली मीटिंग भी होकर रहेगी। इस मौके उन्होंने नये प्रधान को डमी उम्मीदवार बताया और कहा कि मनीष सिसोदिया उन्हें वहां बुला रहे हैं और वो हमारे खिलाफ कार्यवाई की बात कह रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...