एंटरटेनमेंट शब्द ने हरियाणा की सियासत में भूचाल ला दिया है और आने वाले दिनों में इस पर खूब बवाल होने की भी पूरी सम्भावना भी है। मनोरंजन के बहाने सियासी गलियारों में एक दूसरे पर चुटकी लेने का दौर शुरू हो गया है। ये जुबानी जंग राजनीति में धुर विरोधी कहे जाने सुरजेवाला और अनिल विज के बीच शुरू हो गयी है। कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जहां हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज की तुलना एंटरटेनमेंट की वस्तु से कर दी तो वहीं विज ने सुरजेवाला के पिता के बहाने उन पर तीखा तंज कसके एक नई बहस को जन्म दे दिया है। विज ने यहाँ तक कह डाला की एंटरटेनमेंट तो सुरजेवाला के पिता किया करते थे जिसका वीडियो लोग देखा करते थे।
एंटरटेनमेंट यानी मनोरंजन शब्द इन दिनों सियासी गलियारों में नेताओं की जुबान पर खूब चढ़ा हुआ है। इसी शब्द के बहाने सियासी लोग एक दूसरे पर खूब चुटकी भी ले रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल के विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान विज को एंटरटेनमेंट की चीज बताते हुए उनकी बातों को गंभीरता से न लेने की बात कही थी। सुरजेवाला की बात पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि हम क्या किसी का एंटरटेनमेंट करेंगे। एंटरटेनमेंट तो सुरजेवाला जी के पिताजी किया करते थे जिसकी लोग वीडियो भी देखा करते थे। हम क्या एंटरटेनमेंट करेंगे किसी का।
No comments:
Post a Comment