अंबाला में आज पुलिस ने नई पहल करते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए एक व्यक्ति को यमराज के कैरेक्टर में लाकर लोगो को जागरूक किया। यमराज बने व्यक्ति ने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालको के पीछे भागकर उन्हें पकड़कर कहा ऊपर पहले ही ट्रैफिक बहुत ज्यादा है इसलिए हेलमेट पहनिए यहां पर आपकी जरूरत है। अंबाला नगर निगम के डिप्टी मेयर भी बिना हेलमेट पहने यमराज की पकड़ में आ गए ,ये अभियान अंबाला के ट्रैफिक इंचार्ज मुनीश शर्मा की अगुवाई में चलाया गया ।
खंजर लेकर खड़ा यमराज :
हरियाणा पुलिस लोगो की को ट्रैफिक नियम की उलंघना न करे इसके लिए तरह-तरह से समझाने का प्रयास करते रहती है ,पुलिस खासकर दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाने के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करती है इसके लिए तरह-तरह से अभियान चलाती है लेकिन लोग फिर रास्ता बचाते हुए बिना हेलमेट पहने निकल जाते है। आज अंबाला पुलिस ने इक अनूठी पहल की जिसमे एक व्यक्ति को यमराज के करेक्टर में लाकर बकायदा उसे यमराज के कपडे पहनाकर लोगो को समझाने का प्रयास किया। यमराज हाथो में खंजर लिए बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालाको के पीछे उन्हें रोककर उन्हें सन्देश और कहा कि ऊपर पहले ही काफी ज्यादा भीड़ है मैं तुम्हे अपने साथ नहीं ले जाना चाहता क्योंकि यहाँ पर आपकी जरुरत है इसलिए हेलमेट पहने। यमराज ने अंबाला में कई जगह पुलिस के साथ हेलमेट चेक किये इसी चेकिंग के दौरान अंबाला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर जैसवाल भी बिना हेलमेट पहने अपने दोपहिया वाहन पर आ गए यमराज ने उन्हें भी रोककर ट्रैफिक रूल का पाठ पढ़ाया जिस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि वे भुल्लकड़ है हेलमेट रखकर भूल जाते है इसलिए नहीं पहना हेलमेट आगे से जरूर पहनेगे या अपनी साइकल पर ही रहेंगे।
इस तरह से लोगो को जागरूक करने की शुरुआत अंबाला जिला के ट्रैफिक इंचार्ज की कमान संभाल रहे इंस्पेक्टर मुनीष शर्मा की जिन्होंने अंबाला जिला के कई जगह पर जाकर लोगो को सिर्फ प्यार से समझाया की आपको पुलिस से डरने की जरुरत नहीं सिर्फ यमराज से डरे और हेलमेट पहने। ट्रेफिक इंचार्ज ने बताया कि लोगो का जीवन काफी कीमती है ज्यादातर मौते सर में चोट लगने से है इसलिए आज केवल वे लोगो समझा रहे है कि वे हेलमेट पहने।
No comments:
Post a Comment