Wednesday, 31 January 2018

अनिल विज ने कहा यदि शाह की रैली रोकी तो प्रदेश के हालात खराब होंगे ।

          SYL के मुद्दे को लेकर नेता विपक्ष अभय चौटाला ने कहा है कि उन्हें अगर सरकार से संतोषजनक जवाब नही मिला तो वे जींद में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली नही होने देंगे । जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब यह झूठा SYL का पानी खोदने गए थे तो इन्हें किसने रोका था यह तो एथिक्स के खिलाफ है कि हम किसी के कार्यक्रम में बाधा डालेंगे । विज ने कहा यह तो प्रदेश के हालात खराब करने की बात है । आप कौन सा SYL का पानी ले आये हो किसी के कार्यक्रम में बाधा डालना ठीक नही है ।



Tuesday, 16 January 2018

हरियाणा में आये बलत्कारो के मामलो के विरोध में महिला कांग्रेस ने अंबाला में निकाला कैंडल मार्च

      हरियाणा में लगातार आये 5 बलात्कार के मामलो के बाद प्रदेश में राजनीती तेज हो गयी है और हरियाणा में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठने लगे हैं। अंबाला में इसके विरोध में कांग्रेस के महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाल अपना विरोध दिखाया और कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था ठीक नही है। सरकार बहुत ही संवेदनहिन् है। 

        हरियाणा में 5 बलात्कार के मामलो ने सरकार को जहाँ कटघरे में खड़ा कर दिया है वहीं कानून व्यवस्था की लचरता से लोग भी काफी खफा है। हर कोई चाहता है कि प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा लेकर सत्ता चला रही सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे ताकि बेटियो के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लग सके। प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर जहाँ राजनीती उफ्फां पर है वहीं अंबाला में कांग्रेस का महिला मोर्चा हाथो में मोमबत्तियां लेकर सड़को पर उतरा। कैंडल मार्च में छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्गो व युवाओ ने भी हिस्सा लिया। महिलाओ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बेटी बचाओ बेटी पढाओ नही बेटियों को मरवाओ बेटियों को भगाओ साबित हो रहा है। महिलाओ का मानना है कि सरकार बेटियो की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से फेल है। महिलाओ ने कहा कि बेटियो को डिफेन्स सिखाया जाये। 


       कैंडल मार्च में कांग्रेस के राष्ट्रिय युवा महासचिव हिम्मत सिंह ने भी हिस्सा लिया। हिम्मत सिंह ने कहा कि बच्चियों के साथ हुए इन कुकर्मो की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा सरकार बेटी बचाने बेटी बचाने की बात तो करती है लेकिन बेटियों को सुरक्षित करने की बहुत जरूरत है। उन्होंने हरियाणा में जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से महिलाओ के प्रति अपराध बढ़े हैं। 



Monday, 15 January 2018

मुख्यमंत्री से बेरोजगारी पर सवाल पूछ जेल गये दिव्यांशु को मिली बेल , कांग्रेसियों ने ढोल व ताशो से किया स्वागत

        पंचकुला में मुख्यमंत्री से बेरोजगारी को लेकर सवाल कर गिरफ्तार हुए कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा और हार्दिक नैन को आज कोर्ट से जमानत मिल गयी। जिसके बाद देर शाम अंबाला सेंट्रल जेल से दिव्यांशु की रिहाई हुई। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे व ढोल और नगाड़ो के साथ जेल से बाहर आने पर दिव्यांशु व उसके साथी का स्वागत किया। 

         मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पंचकुला में युवाओ से संवाद कार्यक्रम में बेरोजगारी पर NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सवाल किया सवाल बहस में बढ़ तब्दील हो गया जिसके बाद पुलिस ने दिव्यांशु बुद्धिराजा को गिरफ्तार कर 12 तारीख को गिरफ्तार हुए दिव्यांशु बुद्धिराजा को आज जमानत मिल गयी और  देर शाम अंबाला सेंट्रल जेल से रिहा होकर बाहर आये दिव्यांशु को कांग्रेसियों ने कन्धो पर बैठा लिया और हार पहना ढोल व ताशो से उसका स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में युवा जेल के बाहर दिव्यांशु के इंतजार में खड़े रहे। जेल से बाहर आने के बाद दिव्यांशु ने मिडिया से बात की और कहा कि उनकी जवाब दब जाती यदि मुख्यमंत्री ऐसा जवाब न देते उसके लिए वो मुख्यमंत्री का धनयवाद करते हैं उन्होंने कहा पंचकुला के सेक्टर 1 कालेज से उठ कर यह आवाज जन जन तक पहुंच गयी है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि आप लोग राजनीती करते हैं हम राजनीती करते हैं लेकिन आप जैसी नही करते हम समाज को तोड़ने की राजनीती नही करते हम जुमलो की राजनीती नही करते हम युवाओ के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा जो जवाब मुख्यमंत्री वहां नही दे पाए उस बात का जवाब हम जरुर लेंगे। 

         

NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा के वकील उदित मेहंदीरत्ता ने बताया कि दिव्यांशु के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 147 , 353 , 186 और 341 लगाई गयी थी जिसमे से 353 धारा नो बेलेबल थी आज उन्हें बेल मिल गयी है धारा 353 पर बहस हुई थी इसे चार्ज के समय हटवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस मामले में अगली तारीख 25 जनवरी तय की गयी है।

अंबाला भाजपा युवा नेता मनीष की अगुवाई में सैंकड़ों युवाओं ने किया प्रदेशाध्यक्ष बराला का स्वागत ।


अंबाला - प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अंबाला

आगमन पर आज
भाजपा के युवा नेता मनीष आनन्द की अगुवाई में लगभग 150 मोटर साईकलों के जत्थे तथा सैंकड़ों चौपाहिया वाहनों के साथ नई अनाज मंडी पहुंचने पर उनका बुक्का देकर व भाजपा जिन्दाबाद, असीम गोयल जिन्दाबाद, सुभाष बराला जिन्दाबाद के नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। युवाओं की भारी भीड़ देखकर गद्गद होते प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने युवा नेता मनीष आनन्द की पीठ थपथपाई। मनीष आनन्द का यह युवा जत्था बराला को नई अनाज मंडी से नसीरपुर तक एक भारी जलूस की शक्ल में लेकर पहुंचा। जत्थे में मुख्य रूप से केशव, मनीष मक्कड़, मयंक मल्होत्रा हरविन्द्र पुनिया, रोहित, विनय, भाटिया व पवन के अलावा भारी संख्या में युवा मौजूद थे।

अंबाला में सुभाष बराला ने प्रेम नगर सरकारी स्कूल में किया फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का उद्घाटन .

            अंबाला के राजकीय वरिस्थ माध्यमिक विघालय के स्मार्ट वर्च्युल क्लास में फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत भी आज से हो गयी है। इसका उद्घाटन हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने किया। मेरा आसमान NGO इसका पूरा खर्च उठाएगी।  इस मौके सुभाष बराला ने कहा कि हम हिंदी भाषी है लेकिन कनेक्टिंग भाषा इंग्लिश ही है इसलिए आज इसलि काफी जरूरत है लेकिन संस्कृत भाषा को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए संस्कृत सबकी जननी है। 

              अंबाला सरकारी स्कूल के 125 बच्चे अभी तक स्मार्ट वर्च्युल क्लास में साईंस व मैथ का ज्ञान ले रहे थे जोकि भारत का पहला प्रोजेक्ट है ,इसकी शुरुआत राज्यसभा सांसद डाक्टर सुभाष चन्द्रा ने की थी तब से छात्र इस क्लास में पढ़ कर अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ रहे हैं। आज से इस स्मार्ट क्लास रूम में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी मुफ्त में करवाया जायेगा। अंबाला में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे। मेरा आसमान NGO को असीम गोयल ही चला रहे हैं व इस स्मार्ट क्लास को चलाने व इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को अंबाला के इस सरकारी स्कूल में शुरू करने के श्रेय भी उन्हें ही जाता है। विधायक ने इस मौके कहा कि इस कोर्स को चाईना भी अपना रहा है तो हम इस कोर्स को अंबाला में लेकर आये हैं इससे 125 बच्चो को फायदा मिलेगा बच्चे यहाँ पहले से ही साईंस व मैथ पढ़ रहे हैं। 

            स्मार्ट क्लास रूम में फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा और सरकारी स्कूल के बच्चे भी किसी कान्वेंट स्कूल के बच्चे की तरह इंग्लिश में बात कर सकेंगे। इस मौके हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हम हिंदी भाषी है लेकिन इंग्लिश भी काफी जरूरी है इंग्लिश कनेक्टिंग भाषा है। लेकिन संस्कृत को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए यह सब भाषाओ की जननी है हमारे अंग्रेजो और मुगलों के गुलाम रहे उन्होंने हमारी संस्कृति को काटने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा नही कर सके। 

            हरियाणा में 3 दिन में 5 रेप के मामले में आने पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसी भी तरह से इस तरह की घटनाये स्वीकार्य नही हैं लेकिन जहाँ तक कानून व्यवस्था की बात है उसमे समाज और प्रशासनिक मशीनरी व पुलिस प्रशासन को मिलकर लड़ना पड़ेगा। पुलिस को कठोरता के साथ इस प्रकार के जो अपराधी है उनके उपर कार्यवाई करनी पड़ेगी। और सरकार इसमें पूरे तरीके से लगी हुई है। 

           भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा को सरकार चलानी नही आती इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए इस पर जवाब देते हुए सुभाष बराला ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस व अन्य दलों की सरकारें चलती थी इसमें भ्रष्ट्राचार होता था भाई भतीजावाद होता था क्षेत्रवाद व परिवारवाद होता था उस तरीके से तो कम से कम हमे सरकार चलानी नही आती लेकिन ईमानदारी व पारदर्शिता से हम सरकार चला रहे हैं। 

         

हरियाणा में शिवसेना ने सरकार पर सवाल उठाये हैं और हिंदुत्व पर सिर्फ वोट तक के मतलब की बात कही है जिस पर अंबाला में पलटवार करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा में शिवसेना का कोई अर्थ नही है हमारा सन्गठन सभी एजेंडों को अच्छे से लेकर चल रहा है। 

Sunday, 14 January 2018

पेंशनर्स ने रखी सरकार के समक्ष मांग छठे वेतन आयोग की दूर हुई विसंगतियों की करे नोटिफिकेशन नही तो देंगे धरना .

         अंबाला में आज फेडरेशन आफ सीनियर सिटीजन
पेंशनर्स एसोसिएशन हरियाणा की अहम् मीटिंग हुई जिसमे हरियाणा सरकार से मांग की गयी कि केंद्र सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए नोटिफिकेशन कर दी गयी है सरकार इस नोटिफिकेशन को हरियाणा में लागु करे अन्यथा पेंशनर्स अप्रैल से धरने पर बैठ जायेंगे।

           फेडरेशन आफ सीनियर सिटीजन पेंशनर्स एसोसिएशन हरियाणा ने अपनी 2 मांगो को लेकर अंबाला में मीटिंग की जिसमे सरकार से मांगे रखी गयी कि केंद्र सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए नोटिफिकेशन कर दी गयी है सरकार इस नोटिफिकेशन को हरियाणा में लागु करे और केंद्र सरकार ने जुलाई से पेंशनर्स का चिक्तिसा भत्ता 500 से बढ़ा कर 1 हजार कर दिया है यह सुविधा हरियाणा में भी उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इन मांगो पर सहमती बना चुकी है लेकिन अभी तक मांगो को लेकर नातिफिकेशन नही की गयी जिसके कारण उन्हें बैंको में दिक्कत आ रही है। इसलिए इन मांगो को जल्द पूरा किया जाये अन्यथा यह लोग अप्रैल से धरने पर बैठ जायेंगे। 

अंबाला श्री गुरु हर गोबिंद सेवा सोसाईटी 10 रूपए में उपलब्ध करवाएगी सस्ता खाना .

         

अंबाला के टीबी हस्पताल में सामाजिक संस्था श्री गुरु हर गोबिंद सेवा सोसाईटी द्वारा सस्ता भोजन सेवा की शुरुआत की गयी। जिसमे सभी को 10 रूपए में खाना उपलब्ध करवाया जायेगा। सेवा की शुरुआत डीसी अंबाला शरणजित ने रिबन काट कर की। डीसी अंबाला ने संस्था के काम की तारीफ की और कहा कि संस्था को प्रशासन की कहीं भी जरूरत पड़ेगी तो वे भी इसमें पूरा सहयोग करेंगे।

          अंबाला के टीबी हस्पताल में जरुरतमन्द लोगो को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने का बीड़ा श्री गुरु हर गोबिंद सेवा सोसाईटी द्वारा उठाया गया है। जिसमे संस्था सभी को 10 रूपए में सस्ता खाना देगी और एक प्लेट में चार रोटी व एक सब्जी दी जाएगी। डीसी अंबाला शरणजित कौर ने कहा संस्था के इस सराहनीय काम की तारीफ की और कहा कि संस्था के इस काम में प्रशासन भी पूरा सहयोग करेगा। 

          श्री गुरु हर गोबिंद सेवा सोसाईटी का कहना है कि 10 रूपए में सभी को पोष्टिक खाना उपलब्ध करवाएगी। प्रशासन द्वारा उन्हें यह जगह उपलब्ध करवाई गयी है संस्था सभी के सहयोग से यहाँ काम करेगी और इस सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाती रहेगी। संस्था इसके इलावा अंबाला एम्बुलेंस सेवा , चेरिटेबल कैंप , लाईब्रेरी व ब्लड डोनेशन कैंप जैसी सेवाओ में पहले से ही काम कर रही है। 

Friday, 12 January 2018

अंबाला छावनी बस स्टैंड में बस को बनाया गया रेन बसेरा ।


अंबाला - उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने आज छावनी बस अड्डे पर परिवहन विभाग और जिला रैड क्रास सोसायटी द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे का उद्घाटन किया। राज्य परिवहन की बस में बनाए गए इस अस्थाई रैन बसेरे में 10 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है और उनके लिए गद्दे व गर्म कम्बल की व्यवस्था रहेगी। इस अस्थाई रैन बसेरे की देखभाल के लिए परिवहन विभाग का एक कर्मचारी डयूटी पर तैनात रहेगा। उदघाटन के समय ही गोहाना से आए दीपक कुमार, जो प्रात:काल तक बस के इंतजार में बस अड्डे पर था, ने इस अस्थाई रैन बसेरे में आश्रय लिया। 
जिला अ

म्बाला में रैड क्रास सोसायटी के सहयोग से अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, नारायणगढ़ में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। जिनमें से जाटव धर्मशाला अम्बाला छावनी में 32, रैड क्रास के अपना घर अम्बाला छावनी में 35 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अम्बाला छावनी बस अड्डे के अस्थाई रैन बसेरे में भी 10 लोग ठहर सकेंगे। इसके अलावा अम्बाला शहर नगर सेवा सदन के रैन बसेरे में 30 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है तथा जीवन धारा वरिष्ठ नागरिक सदन में 10 लोगों के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। आवश्यकता पडऩे पर विकास विहार अम्बाला शहर के सामुदायिक केन्द्र में भी 20 लोगों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नगरपालिका नारायणगढ़ कार्यालय में भी 10 लोग रात के समय आश्रय ले सकते हैं। 
उन्होंने बताया कि अम्बाला शहर व छावनी रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों व मुख्य बाजारों में रैड क्रास की दो टीमें प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे तक भ्रमण करती हैं। जहां कहीं भी कोई व्यक्ति खुले में सोया हुआ मिलता है, उसे रैन बसेरों में आश्रय दिलवाया जाता है। उन्होंने बताया कि अम्बाला शहर में एसडीएम सतेन्द्र सिवाच और अम्बाला छावनी में एसडीएम सुभाष चन्द्र सिहाग की देखरेख में यह टीमें कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि गर्म वस्त्रों से वंचित लोगों को अब तक 350 से अधिक गर्म कम्बल भी उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

Thursday, 11 January 2018

अंबाला जिला के सरकारी स्कूलों की 246 बेटियां बनेगी ‘होनहार’ कार्यक्रम का हिस्सा-उपायुक्त

जिला के सरकारी स्कूलों की 246 बेटियां बनेगी ‘होनहार’ कार्यक्रम का हिस्सा-उपायुक्त
चुनें गए अपनी रूचि के क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारियों की एक दिन दिनचर्या से होंगी रूबरू ।


अंबाला - राजकीय विद्यालयों की मेधावी बेटियों को अपनी रूचि के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन हेतू ‘होनहार’ नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है। उपायुक्त शरणदीप
कौर बराड़ की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आरम्भ किया गया है और आज उपायुक्त ने अपने कार्यालय से इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। राजकीय विद्यालय माजरी, जलबेड़ा और प्रेम नगर की आईएएस बनने की इच्छा रखने वाली तीन बेटियों ने आज पूरा दिन उपायुक्त के साथ उनके कार्यालय की कार्यप्रणाली का व्यवहारिक ज्ञान हासिल किया। 
इस कार्यक्रम में जिला के 82 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की 10 जमा 1 कक्षा की उन 246 बेटियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने 10वीं कक्षा के परिणाम में विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया है। इन बेटियों में से आईएएस, आईपीएस, एचसीएस अधिकारी, सेना अधिकारी, डॉक्टर, अध्यापक सहित अन्य क्षेत्रों में उनके कैरियर के मार्गदर्शन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उनके अध्यापक की मौजूदगी में पूरे दिन की दिनचर्या को समझने का अवसर दिया जाएगा। 
उपायुक्त ने इस अवसर पर बताया कि राजकीय विद्यालयों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थी अपनी मेहनत के बल पर अच्छे अंक हासिल करने के बावजूद उचित मार्गदर्शन के अभाव में अच्छा कैरियर चुनने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों को कैरियर चुनने के लिए उचित मार्गदर्शन मिलेगी और अधिकारियों को दिनचर्या को समझने, सरकार द्वारा इन अधिकारियों को दी जा रही सुविधाओं इत्यादि से ऐसे बच्चों को आगे बढऩे और लक्ष्य को हासिल करने के लिए और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा भी मिलेगी।
उपायुक्त से पूछे विद्यार्थियों से सवाल
इस मौके पर राजकीय विद्यालय माजरी की नीरज और राजकीय विद्यालय जलबेड़ा की सोनिया ने आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने उपायुक्त से पूछा कि इस कैरियर के लिए 10 जमा 2 के बाद किन विषयों का चयन किया जाना चाहिए, इसके लिए कितनी मेहनत की आवश्यकता है और जब वे (उपायुक्त) आईएएस अधिकारी बनी थी, तो उनके परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा उन्हें आगे पढऩे में किस तरह प्रोत्साहित किया गया है। उपायुक्त ने न केवल इन बच्चियों के प्रश्नो का उत्तर दिया बल्कि उन्हें इस बात के लिए प्रोत्साहित किया कि वे छात्र जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल हों। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और एकाग्रता के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

अंबाला भाजपा में शामिल हुए युवा , नायब सैनी की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन ।



अंबाला - युवा नेता मोहम्द दानिश के नरेतित्व में युवा भाजपा में हुए शामिल ।

हरियाणा में लगातार बीजेपी का कुनबा मजबूत होता जा रहा है। भाजपा में दूसरी पार्टियाँ छोड़ जहाँ नेता लगातार आ रहे हैं वहां अब भाजपा युवाओ का दिल जितने में भी कामयाब हो रही है अंबाला में राज्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में आज भारी संख्या में युवाओ ने भाजपा का दामन थामा इस दौरान राज्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कांग्रेस ने युवाओ को पूछा नही जिस कारण आज युवा भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 

             अंबाला में श्रम एंव रोजगार मंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में युवाओ ने भाजपा में अपनी दिल चस्पी दिखाते हुए भाजपा का पटका पहन सदस्यता ग्रहन की। इस मौके भाजपा के अंबाला अध्यक्ष जगमोहन कुमार व प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा , रितेश गोयल , भाजयुमो नेता मोहम्द दानिश , साहिल कक्कड़ सहित कई नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्य मंत्री नायब सैनी ने सभी युवाओ को पटका पहना उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस ने युवा को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया और कोई योजना उनके लिए नही बनाई जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो चूका है। 





         गीता जयंती महोत्सव पर फिजूल खर्ची के आरोपों पर राज्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गीता हमारी दरोहर है। गीता की ओनलाईन मिलती है कोई भी उसका दाम चेक कर सकता है। पहले गीता जयंती सिर्फ कुरुक्षेत्र में मनायी जाती थी लेकिन इस बार इसे पूरे देश में मनाया गया। उन्होंने कहा कांग्रेस व इनेलो इसका विरोध करती है तो इससे इनका भविष्य आगे भी अंधकार में लगता है। 

            कांग्रेस के विधायक कर्ण दलाल द्वारा सरकार पर बिजली खरीद में घोटाले के आरोप लगाने पर राज्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया है कर्ण दलाल को 2034 तक भविष्य दिखाई नही देता। ये इस वजह से डिप्रेशन में आ गये हैं यह हुड्डा को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं इनके न्रेतित्व कुछ और चाहता है दलाल फ्रस्ट्रेशन में हैं इसलिए उन्हें रास्ता भी दिखाई नही दे रहा कहाँ जाना है कहाँ नही , नायब सैनी ने इशारो इशारो में दलाल को यह भी सलाह दी कि भाजपा की सदस्यता आनलाइन है यानि सैनी ने उन्हें भाजपा में आने का न्यौता दे दिया। 

           कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के बेटे पर सरपंच को धमकी देने सहित गंभीर आरोप लगे हैं जिस पर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर है इस पर नायब सैनी ने कहा कि इस मामले में समझौता हो चूका है यह सिर्फ गलत फ़हमी थी इतनी गंभीर बात नही थी। 

Tuesday, 9 January 2018

अंबाला मालिक के 20 लाख लेकर फरार हुआ नोकर गिरफ्तार ।

अंबाला शहर पुलिस ने आज एक व्यापारी से 20 लाख 52 हजार 500 रूपये बैंक मे जमा करवाने हेतू लेकर फरार हुए इशान नौकर को नकदी सहित माडल टाउन, अंबाला शहर से गिरफतार करने मे सफलता पाई है। आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया गया।
इस सम्बन्ध मे राधा किशन वाटिका, अंबाला शहर के सुभाष चन्द्र गुप्ता ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अंबाला शहर मे व्यापार करता है। उसकी तीन फर्म श्री वैष्णांे ट्रेडिंग कम्पनी, श्री वैष्णांे ट्रेेडर्स व श्री वैष्णांे एजेंसी हैं। उसकी फर्म मे इशान नाम का लडका जो बलदेव नगर का निवासी है 3-4 साल से कार्य करता हैं को 28 दिसम्बर, 2017 को लगभग 11.35 बजे 20,52,500/- रूपये देकर स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, मण्डी ब्रांच मे जमा करवाने हेतू भेजा था। जब वह काफी देर तक वापिस नहीं आया तो पता करने पर पाया कि वह उपरोक्त नकदी बैंक मे जमा करवाने हेतू नहीं गया व नकदी लेकर कहीं फरार हो गया है। पुलिस ने इस शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अपने विशेष प्रयत्न करके आरोपी को गिरफतार किया। पुलिस ने आज आरोपी इशान को 20,52,500/- रूपये की नकदी सहित गिरफतार कर लिया है जिसको आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

Wednesday, 3 January 2018

समय रहते जल संरक्षण न अपनाया तो भावी पीढियों को पेयजल के लिए झेलनी पडेगी परेशानियां- आयुक्त ।

फव्वारा और टपका सिंचाई प्रणाली किसानों की पैदावार बढाने में सहायक- विवेक जोशी।

अम्बाला मंडल के आयुक्त विवेक जोशी ने आज गांव मलौर में हरियाणा नहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (काडा) द्वारा स्थापित सुक्ष्म सिंचाई पायलट परियोजना का उदघाटन किया। यह परियोजना काडा द्वारा 70 लाख रूपये की  लागत से स्थापित की गई है और इस परियोजना से किसान जसबीर सिंह मलौर सहित इस गांव के 20 किसानों की 138 एकड भूमि को सूक्ष्म सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। परियोजना के उदघाटन अवसर पर उपायुक्त
शरणदीप कौर बराड़, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता राजीव बंसल, अधीक्षक अभियंता ए.के. रघुवंशी, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विनोद  कम्बोज, काडा के कार्यकारी अभियंता नीरज शर्मा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.के. गुप्ता, रविन्द्र त्यागी, जिला बागवानी अधिकारी डा0 हवा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि जल की बचत आज के समय की सबसे बडी मांग है। उन्होने कहा कि कृषि क्षेत्र में पानी की सबसे अधिक खपत होती है और फव्वारा व टपका सिंचाई जैसी आधुनिक तकनीक अपनाकर किसान न केवल 40 प्रतिशत तक जल की बचत कर सकते हैं बल्कि इससे प्रति एकड उत्पादन में भी वृद्धि होती है। उन्होने कहा कि प्रदेश में भूमि का जल स्तर निरंतर नीचे गिर रहा है और 105 विकास खंड जल स्तर के क्षेत्र में डार्क जोन में शामिल हो चुके हैं। उन्होने कहा कि निरंतर पानी की कमी होने से भावी पीढियों को पेयजल के लिए भारी परेशानियां झेलनी पडेंगी इसलिए अभी से जल संरक्षण की ओर सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने किसानों को धान और गेहूं के फसल चक्र की बजाए बागवानी, फल व सब्जियों की कृषि तथा दलहन और तिलहन जैसी नगदी फसलें अपनाने के लिए भी प्रेरित किया है। 
इस अवसर पर काडा के मुख्य अभियंता राजीव बंसल ने बताया कि प्रदेश में पायलट प्रोजैक्ट के तहत 13 जिलों में सूक्ष्म सिंचाई की 14 परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं। उन्होने बताया कि पिहोवा में इस तरह की परियोजना का उदघाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था और जिस खेत में यह परियोजना लगाई गई है वह धान के उत्पादन में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होने कहा कि अब से पहले ऐसी तीन परियोजनाएं स्थापित की जा चुकी है और यह चौथी परियोजना है। मलौर गांव में यह परियोजना 70 लाख रूपये की लागत से स्थापित की गई है। इस परियोजना से गांव के छोटे-बडे 20 किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि इस परियोजना के लिए विद्युत आपूर्ति की निर्भरता घटाने के लिए 16 किलोवाट का सौर उर्जा प्रोजैक्ट भी तैयार किया गया है और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए इस परियोजना को हॉट लाईन से जोडा गया है। चार वर्ष तक इस परियोजना का रख-रखाव जैन इरिगेशन सिस्टम कंपनी द्वारा किया जायेगा और किसानों को फव्वारा सिंचाई परियोजना के माध्यम से सिंचाई करने, खाद डालने, फसलो की बीज-बिजाई व अन्य उपायों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि इससे न केवल पानी बल्कि खाद, बिजली व अन्य कृषि लागत की भी बचत होती है। 

अंबाला अर्बन लोकल बॉडी कमेटी के चेयरमेन असीम गोयल समेत 6 विधायक सदस्यों ने शहर के विकास कार्यो की समीक्षा की ।

             अंबाला में अर्बन लोकल बॉडी कमेटी के चेयरमेन समेत 6 विधायक सदस्यों ने शहर के विकास कार्यो की समीक्षा के लिए शहर भर का दौरा किया। अर्बन लोकल बॉडी कमेटी के चेयरमेन व अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने इस दौरान सभी विधायको को साथ ले सड़को से लेकर सफाई व्यवस्था चेक करवाई और अंबाला में चल रहे निर्माण कार्यो के कामो जांचा। निरिक्षण के दौरान मिली कमियों पर विधायक असीम गोयल नाराज भी दिखाई दिए और कमियों की जाँच के आदेश भी दिए

। 

        अर्बन लोकल बॉडी कमेटी और पंचायती राज अधिकारीयों ने आज अंबाला में चल रहे व करवाए गये विकास कार्यों की समीक्षा की। अर्बन लोकल बॉडी कमेटी में 12 विधायक सदस्य हैं जिसमे से 6 सदस्य आज मौजूद रहे। जिनमे कमेटी के चेयरमेन व अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल , नरेश कौशिक बहादुरगढ़ से भाजपा विधायक , प्रोफसर रविन्द्र सिंह रतिया से इनेलो विधायक , कृष्ण हुड्डा बारिया से कांग्रेस विधायक , महिपाल ढांडा पानीपत ग्रामीण से भाजपा विधायक और जगबीर मलिक गोहाना से कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। इस दौरान पूरा प्रशासन का काफिला साथ रहा और टीम वहां वहां रुकी जहाँ विकास कार्यों में कमीं दिख रही थी जिसको लेकर असीम गोयल नाराज भी दिखाई दिए और लापरवाहियों पर जाँच करने के आदेश दिए गये। 

       कमेटी के सामने अंबाला शहर में टूटी सड़को व सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायते आ रही थी जिसको लेकर कमेटी ने शहर भर का दौरा करने का निर्णय लिया। निरिक्षण के दौरान अंबाला शहर की लगभग हर सड़क व उस प्वाईंट पर कमेटी पहुंची जहाँ सफाई व्यवस्था की कमी को लेकर शिकायत थी। कमेटी शहर की सफाई व्यवस्था व बेहतरीन सड़को को देखकर संतुष्ट दिखाई दी। उन्होंने कहा यदि ऐसी सफाई यहाँ रोज रहती है है तो यह शहर हरियाणा के बाकी जिलो से बेहतर है। उन्होंने कहा अकेले अंबाला में ही ऐसी व्यवस्था नही होनी चाहिए पूरे हरियाणा में ऐसा विकास होना चाहिए। साथ ही जो लापरवाहियां सामने आई हैं उसको लेकर कमेटी सदस्यों का कहना है कि जाँच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्शा नही जायेगा। 


Tuesday, 2 January 2018

निजी डाक्टरों की हड़ताल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रही OPD

         
IMA की काल पर आज देशभर के निजी डाक्टर्स हड़ताल पर रहे और OPD बंद रख डाक्टर्स ने मरीजो को नही देखा। डाक्टर्स का कहना है कि केंद्र सरकार मेडिकल कौंसिल आफ इण्डिया को भंग कर नेशनल मेडिकल कमिशन बनाना चाहती है। जिसमे डाक्टर्स की बॉडी नही रहेगी उसमे मेडिकल से न जुड़े सदस्य भी होंगे जिससे जिससे डाक्टर्स को दिक्कत है और आज पूरा दिन डाक्टरों ने OPD को बंद रख अपना विरोध जताया।

       सरकार और निजी डाक्टर्स एक बार फिर आमने सामने है  IMA की काल पर आज देशभर के निजी डाक्टर्स ने OPD बंद रख अपना विरोध जताया है। इस बार केंद्र डाक्टर्स की लड़ाई नेशनल मेडिकल कमिशन को लेकर है जिसे जल्द केंद्र सरकार लाने जा रही है जिसमे डाक्टरों के इलावा वो सदस्य भी चुने जाने हैं जिनका मेडिकल से लेना देना नही है। इसके साथ ही प्राईवेट मेडिकल कालेज के 40 प्रतिशत सिट पर नेशनल मेडिकल कमिशन का कंट्रोल रहेगा। MBBS डाक्टर्स के लिए भी कुछ कानून तय किये जा रहे हैं जिसको लेकर निजी डाक्टरों को दिक्कत है। जिसके कारण आज डाक्टरों ने एक दिन के लिए OPD बंद रख हड़ताल रखी। 

         निजी डाक्टरों की हड़ताल का असर अंबाला में भी देखने को मिला यहाँ डाक्टरों की हड़ताल का पोस्टर हस्पतालो के बाहर चस्पा किया गया था जिसके पढ़ कर मरीज व तीमारदारो को वापिस लोटना पड़ा और परेशानियों को सामना करना पड़ा। मरीजो व तीमारदारो का कहना था कि उन्हें इस हडताल का बिलकुल भी नही पता था वो इतनी ठंड में दूर से आये हैं यहाँ उन्हें बिना इलाज के लोटना पड़ रहा है। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

NHM कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने सेवा नियमों को स्वीकृति प्रदान की , कर्मचारियों में ख़ुशी स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार .

        हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानि NHM   के अन्तर्गत कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों के सेवा नियमों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये नियम  1 जनवरी से लागू भी हो गए हैं। इसी खुशी को व्यक्त करने के हरियाणा NHM कर्मचारी संघ के सदस्य स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे। कर्मचारियों ने मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
            
NHM कर्मचारियों ने लगभग दो हफ़्तों की हड़ताल की थी जिसके बाद प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई थीं। ऐसे में  सरकार ने हड़ताल पर कर्मचारियों को हटाकर नई भर्ती करने का एलान भी कर दिया था। जिसके बाद यूनियन और सरकार में टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने वायदे को निभाते हुए कर्मचारियों की मांगें मानी और नए साल पर कर्मचारियों को सौगात दे दी। इसी खुशी को इन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ सांझा किया और शाल ओढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया। कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की। विज का आभार व्यक्त करने आए यूनियन लीडरों ने कहा कि 18 सालों से ये मांग लंबित पड़ी थी जिसे अब भाजपा सरकार ने पूरा किया है। सेवा नियम लागू करने के साथ वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की गई हैं। जिसका स्वागत है। कर्मचारी नेताओं का कहना कि जिस उम्मीद से उन्होंने सरकार को चुना था सरकार उन उमीदों पर खरी उतरी है और नए साल पर कर्मचारियों को ये तोहफा दिया गया है। सरकार से आग्रह है कि जो सर्विस नियम बनाये गए हैं उनमें कुछ खामियां भी हैं जिन्हें यदि जल्दी दूर कर दिया जाएगा तो ये कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
बाईट- तरणदीप सिंह, NHM यूनियन प्रधान, अमबाला।
बाईट- बलविंदर कौर, स्टाफ नर्स NHM।

         NHM कर्मचारियों को सौगात देकर हरियाणा सरकार ने बड़ी मिसाल कायम कर दी है। NHM यूनियन नेताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार में हर वर्ग का ख्याल रखा जाता है। हम चाहते हैं कि हमारे कर्मचारियों के जो हक बनते हैं वो मिलें। NHM कर्मचारियों के लिए जो नीतियां बनाई गई हैं उनका लाभ इन्हें लम्बे समय तक मिलेगा। विज ने अन्य कर्मचारी यूनियन को बातचीत का न्योता देते हुए कहा कि जो भी सकारात्मक तरीके से कोई भी आकर बातचीत कर सकता है उसका स्वागत है।

मेदांता हस्पताल की शिकायत पहुंची स्वास्थ्य मंत्री तक , जाँच के बाद कार्यवाई का आवश्वासन ।

              गुरुग्राम के मेदांता हस्पताल में डेंगू से हुई शौर्य प्रताप की मौत का मामला अब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संज्ञान पहुंच चुका है। मृतक बच्चे के पिता ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत की है । उन्होंने मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले अस्पताल में उसके डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । वही मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया


            करीबन 3 हफ्ते मेदांता अस्पताल में डेंगू से जूझने वाले राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले शौर्य प्रताप की मौत का मामला अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संज्ञान में लाया गया है। मृतक बच्चे शोर्य प्रताप के पिता अस्पताल द्वारा दिए गए लाखों रुपए के बिल सहित मंत्री से मिले और उन्हें अस्पताल और उनके डॉक्टरों की लापरवाही बारे बताया । मृतक बच्चे के पिता ने मांग की है कि उनके बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने और उसके बाद लाखों रुपए का बिल वसूलने वाले अस्पताल प्रशासन की गहराई से जांच कराई जाए और जांच में दोषी पाए जाने वाले डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । बच्चे के पिता का कहना है कि अस्पताल ने 21 दिन इलाज के बाद जब उनके बेटे की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें किसी अन्य अस्पताल में रैफर करने की बात की ।  इस दौरान उनके बच्चे शौर्या प्रताप की मौत हो गई। मौत के बावजूद उनसे लाखों रुपए का इलाज का बिल भी वसूला । उनका आरोप था कि जो दवाइयां बच्चे को दी गई उनके रेट बाजार से काफी अधिक लिए गए । उन्होंने रोते हुए स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि वह अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और उन्हें इंसाफ दिलाएं।

       वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया है और जांच के बाद में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

अंबाला सिविल हस्पताल में डिलेवरी के दौरान पहली महिला ट्रेन ड्राइवर की मौत , स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश ।

         
हरियाणा की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बीमार सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की भेंट चढ़ गईं । इस खामी का खामियाजा रेलवे की एक महिला ट्रेन ड्राइवर को भुगतना पड़ गया। सिविल अस्पताल में डिलीवरी के दौरान हरियाणा की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर रजनी की जिंदगी पटरी से उतर गई। महिला की मौत के बाद बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर परिजनों के आंसू फूट पड़े और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से इस व्यवस्था को ठीक करने की गुहार लगाई है। ताकि किसी और की ज़िंदगी से खिलवाड़ न हो सके। विज ने इस मामले में अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं।

             कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की यह खामी अंबाला कैंट की चंद्रपुरी में रहने वाली रजनी पर भारी पड़ गयी। रेलवे में बतौर लोको पायलट यानी ट्रेन ड्राइवर के रूप में कार्यरत रजनी की अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रसव पीड़ा के बाद परिजन 29 दिसम्बर को रजनी को अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में ले गए जहां उसे डिलीवरी के लिए भर्ती कर लिया गया। रजनी के पति शिव शक्ति का कहना है कि 1 जनवरी की रात को पत्नी रजनी को प्रसव पीड़ा हुई जो उसके लिए असहनीय हो गयी। वहां पर स्टाफ को सिजेरियन ऑपरेशन करने को कहा परन्तु स्टाफ ने नार्मल डिलीवरी ही सजेस्ट की। रात को रजनी ने बेटी को जन्म दिया जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत से आहत शिव शक्ति ने भरी आंखों से बताया कि हालांकि महिला डॉक्टर और वार्ड के स्टाफ ने पूरा सहयोग किया और रजनी को बचाने के लिए जी जान लगा दी परन्तु डिलीवरी के बाद बिगड़ी हालत में उसकी पत्नी रजनी को स्ट्रेचर पर इमरजेंसी वार्ड में ले जाया जा रहा था तो स्ट्रेचर और ऑक्सिजन सिलिंडर सम्भालने के लिए पर्याप्त स्टाफ भी नही था। शिव शक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके हाथ मे हाथ डालकर दम तोड़ दिया। 

               पैदा होते ही मां को खो देने वाली नवजात बच्ची अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल प्रबंधन ने रजनी की मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अंबाला के सीएमओ ने बताया कि डिलीवरी के दौरान महिला को कुछ हेल्थ कंप्लीकेशन्स हो गयी थीं जिन्हें गायनेकोलॉजिस्ट और मेडिकल विशेषज्ञ ने सम्भालने का प्रयास किया परन्तु महिला को बचाया नही जा सका। इस बारे में जांच शुरू कर दी गयी है।

       डिलीवरी के दौरान महिला लोको पायलट की मौत की खबर जब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तक पहुंची तो उन्होंने इस मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। विज ने कहा कि इस मामले में जांच करवाई जाएगी कि आखिर महिला की मौत की असल वजह क्या है। 

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...