Thursday, 31 May 2018

अंबाला में किसानों की हड़ताल शुरू , 10 दिन तक बंद रहेगी मंडिया ।

किसानों का 1 जून से 10 जून तक चलने वाला धरना शुरू हो चुका है । किसानों का कहना है कि 10 दिनों तक वो न तो कुछ खरीदेंगे और नाही कुछ बेचेंगे । जनता को होने वाली दिक्कतों पर किसानों का कहना है कि आज किसान भी भूखा मर रहा है उसकी दिक्कतों को सुनने वाला कोई नही है ।

      मंडियां रहेंगी बन्द , जनता पर पड़ेगा असर 



             स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट , कर्जा माफी व किसानों की आय सुनिश्चित करने की मांग को लेकर किसान 10 दिनों की हड़ताल पर चले गए हैं । हड़ताल का मिलाजुला असर अंबाला में भी देखने को मिल रहा है । अंबाला में किसान धरने पर बैठ गए हैं । धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगे पूरी नही कर रही है जिसको देखते हुए उन्हें हड़ताल पर जाने का फैंसला लिया । किसानों की हड़ताल के चलते गांवो से किसान आज अपना कोई भी सामान बेचने शहरों में नही आये । किसानों की हड़ताल से जनता पर भी इसका असर पड़ेगा । इसको लेकर किसानों का भी मानना है कि आम पब्लिक को काफी दिक्कत होगी लेकिन किसान भी भूखा मर रहा है जिसकी भी कोई सुनने वाला नही ।

सुरेन्द्र तिवारी के आरोपों पर विज का पलटवार कहा तिवारी का पार्टी से नही है कोई लेना देना ।

                     अंबाला कैंटोनमेंट के पार्षद सुरेन्द्र तिवारी द्वारा अनिल विज पर लगाये गये आरोपों पर अब कैबिनेट मंत्री अनिल विज का भी ब्यान आया है। इस मामले को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कहना है। तिवारी भाजपा के पार्षद नही है उन्हें पार्टी से निकाला जा चूका है। विज ने कहा अंबाला में काम से समझौता बिलकुल भी नही किया जायेगा। उनके काम को रद्द करने का काम विभाग का है और यह सब उनके करे धरे का ही नतीजा है। विज पर लगे दबाव व जान से खतरे के आरोपों पर विज ने कहा अधिकारीयों को ठीक काम के लिए कहा जाता है और तिवारी का पार्टी से कोई लेना देना नही उसे पार्टी से निकाला जा चूका है। 

                                                काम रद्द करना विभाग का काम आरोप निराधार : विज 


अनिल विज से नही डरता : सुरेन्द्र तिवारी ।

अंबाला कैंटोनमेंट के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज पर पत्रकारवार्ता कर गंभरी आरोप लगाये तिवारी कभी विज के खासमखास माने जाते थे। तिवारी अपनी पत्नी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे। उन्होंने कहा अंबाला छावनी में बनाये जा रहे PWD रेस्ट हाउस का ठेका उनके पास था लेकिन अनिल विज के दबाव के चलते उनका ठेका टर्मिनेट कर दिया गया। तिवारी ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमे PWD का XEN अनिल विज के दबाव की बात कबूल रहा है। 

                                                 अनिल विज के साथ सुरेन्द्र तिवारी की तस्वीर :




     अनिल विज के नजदीकी रहे अंबाला कैंटोनमेंट के पूर्व उपध्यक्ष जिन्हें पिछले दिनों भाजपा नेता एवं कैंटोनमेंट के मौजूदा उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपों में हटाया गया था। उन्होंने आज अंबाला छावनी में अनिल विज के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर उन पर एक एक कर कई गंभीर आरोप जड़ दिए। सुरेन्द्र तिवारी ने कहा जिस दिन से उन्होंने ब्राह्मण सेना बनाई है उस दिन से विज उनसे दुरी बनाने लगे और उनके पास चल रहे अंबाला छावनी के रेस्ट हाउस के ठेके को टर्मिनेट करवा दिया। उन्होंने कहा काम में देरी विज की भतीजी की शादी , CM के दौरों व राष्ट्रपति के दौरों के कारण हुई क्यूंकि तब तब उनका काम रुकवाया गया। तिवारी ने कहा उन्हें नोटिस मिला था नोटिस के बाद उनका काम भी शुरू हो गया लेकिन अनिल विज के दबाव के कारण PWD ने उनका ठेका रद्द कर दिया। 


                                                      नही डरता अनिल विज से : तिवारी 



       सुरेन्द्र तिवारी ने इस दौरान एक वीडियो भी मिडिया को दिखाया जिसमे PWD के XEN डी डी कंबोज दिख रहे हैं व अनिल विज के दबाव की बात कह रहे हैं। तिवारी ने कहा इसको लेकर उन्हें खतरा है कि उन्हें किसी झूठे केस में भी फंसाया जा सकता है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री , चीफ जस्टिस व डीजीपी हरियाणा को चिट्ठी लिखी है कि उनके खिलाफ कोई शिकायत आये तो बकायदा उसकी पहले जाँच की जाये। 

                                               दस्तावेजो के साथ पहुंचे तिवारी :



    सुरेन्द्र तिवारी ने यहाँ तक विज पर आरोप लगाये कि उन्हें इतनी भी इजाजत नही थी कि वे सूबे के मुख्यमंत्री , सांसद किसी विधायक या मंत्री से मिल सके। उन्होंने कहा वे बीजेपी नही छोड़ेंगे और पार्टी के साथ ही रहेंगे। इस दौरान सुरेन्द्र तिवारी की पत्नी ने अनिल विज सहित उनके भाइयों पर भी सवाल खड़े कर दिए। 

                                                 xen ने कहा तौड़ मौड़ कर पेश की गयी वीडियो :


   इस मामले को लेकर PWD विभाग के XEN डी डी कंबोज का कहना है कि आरोप निराधार हैं इन्होने काम समय के अंदर पूरा नही किया नोटिस के बाद भी काम पूरा नही हुआ तो एग्रीमेंट के हिसाब से एक्शन लिया गया है। इस मामले में अनिल विज पर लगे आरोपों व अधिकारी द्वारा खुद मानने पर कि अनिल विज का दबाव है इस सवाल के जवाब में XEN ने कहा कि मंत्री संसद काम की मॉनिटरिंग करते ही हैं ।

Wednesday, 30 May 2018

अंबाला में कल भी जारी रहेगी सरकारी बैंकों की हड़ताल ।

     यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले राष्ट्रीयकृत बैंकों, निजी बैंको व विदेशी बैकों के 10 लाख कर्मचाारी और अधिकारी आज से राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर है । 2 फीसदी वेतन वृद्धि के खिलाफ आज अनेक बेको के कर्मचारी सेंट्रल बैंक अंबाला में इकठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उनका कहना है कि पहली बार उन्होंने सरकार के खिलाफ वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल है, जिससे करोड़ों का लेनदेन प्रभावित होगा।

बैंक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी ।



      हरियाणा बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन चेयरमेन का कहना है कि यदि सरकार ने मांग न मानी तो हड़ताल कल भी जारी रहेगी ।हरियाणा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन चेयरमेन आरके गुलाटी ने बताया कि सरकार से फेडरेशन की कई बार बातचीत की गई लेकिन सरकार ने मांग नहीं मानी । जिस लिए यह हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना था कि केन्द्र सरकार 15 से साढ़े 17 फीसदी के बीच वेतन बढ़ौतरी शीघ्र करे । उन्होंने बताया कि आज हड़ताल के कारण हरियाणा का करोड़ो रुपयों का लेनदेन प्रभावित  हो रहा है। आज हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। ए टी एम पर लोगो की भीड़ लगी नजर आई । 

         बैंक हड़ताल से लोगों, व्यापारीवर्ग और जन मानस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। 2 दिन की हड़ताल से एटीएम शाम तक खाली हो जायेगे। फिर व्यापारीवर्ग को तो समान भेजने के किये लाखो रुपयों की जरूरत है, एटीएम से तो कुछ पैसा ही निकला जा सकता है। लिहाजा सरकार को भी बैंक हड़ताल से करोड़ों का नुकसान होगा। लिहाजा बैंक हड़ताल पर पाबंदी होनी चाहिए। एटीएम से पैसे लेने वालो को एटीएम पर भटकते देखा गया ।

      वहीं बैंक हड़ताल पर सियासी नुमाइंदों ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि बैंक हमारी अर्थव्यवस्था पर अहम रोल अदा करते है। हड़ताल से रोजाना लाखों करोड़ों का लेनदेन प्रभावित होता है। लिहाजा बैंक इम्प्लाइज की यदि कोई जायज मांग है तो इनसे बातचीत करके मानदेय में उचित बढ़ोतरी करके हड़ताल खत्म हो।

दुष्यंत चौटाला ने केस किया तो हम भी करेंगे केस : अनिल विज ।

                                 थम नही रही विज और चौटाला परिवार की तकरार :

            


       इनेलो के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अनिल विज को जनता और कोर्ट के समाने नाक रगडनी होगी क्यूंकि विज ने हाल ही में दुष्यंत को नशे का आदि कह दिया था जिस पर दोनों के बीच नोटिस देने की कार्यवाई भी हुई। इस पर विज ने कहा कि दुष्यंत सांसद है उन्हें देखकर शब्दावली का प्रयोग करना चाहिए। विज ने कहा दुष्यंत यदि कोर्ट में केस करेंगे तो वे भी उनके खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे। हमारे वकील ने सब कुछ तैयर कर रखा है और सभी जानते हैं मैं पहल नही करता , मैं पहल करने का मौका दुसरे को देता हूँ। 

Monday, 28 May 2018

अंबाला में जिला बाल सरंक्षण विभाग का स्टिंग 9 साल व 5 साल की बच्चियों को तम्बाकू गुटखा बेचते दुकानदार काबू ।

    हरियाणा में तम्बाकू की बिक्री पर पूरे तरीके से बैन है इसके इलावा 18 साल से निचे के बच्चे को तम्बाकू , गुटखा ,सिगरेट बेचने पर प्रतिबन्ध है। लेकिन अंबाला में इस कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका खुलासा चाईल्ड वेलफेयर कमेटी व जिला बाल सरंक्षण विभाग की live रेड के दौरान हुआ।  चाईल्ड वेलफेयर कमेटी व जिला बाल सरंक्षण विभाग द्वारा किये गये स्टिंग में साफ़ देखा जा सकता है कि दुकानदार 9 साल की बच्ची को तम्बाकू गुटखा बेच रहे हैं। इस स्टिंग के बाद 2 दुकानदारो को हिरासत में लिया गया है। 

   कानून की उलंघना पर 7 साल तक की सजा या 1 लाख रूपए तक का जुर्माने का प्रावधान है :





       अंबाला में चाईल्ड वेलफेयर कमेटी व जिला बाल सरंक्षण विभाग को एक शिकायत मिली थी कि 2 बच्चियों से उनका सौतेला पिता मार पिटाई करता है जिसकी जाँच करने विभाग की टीम वहां पहुंची तो मामला कुछ और निकला जाँच में सामने आया कि 9 साल व 5 साल की बच्चियों को उनका सौतेला पिता इसलिए पिटता है क्यूंकि वो खर्च के लिए मिलने वाले पैसो का गुटखा खाती है। इस बात का पता चलने के बाद विभाग ने ज्वाईंट आपरेशन करते हुए बच्चियों को पैसे देकर दुकानों पर भेजा और उनसे गुटखा खरीदने के लिए कहा जिसका बकायदा विभाग ने मोबाईल वीडियो बनाया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि दुकानदार बच्चियों को गुटखा बेच रहे हैं। इस रेड के सक्सेस होते ही जिला बाल सरंक्षण अधिकारी टीम के साथ दुकान में दाखिल हुई और दुकानदारो को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में CWC व जिला बाल सरंक्षण अधिकारी का कहना है कि इस मामले में JJ एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी। इसमें 7 साल तक की सजा या 1 लाख रूपए तक का जुर्माने का प्रावधान है। 

                 दुकानदार बनाते रहे बहाने लेकिन विभाग ने जारी रखी कार्यवाई :




    इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की भी बड़ी लापरवाही देखी जा सकती है अगर ऐसी दुकानों पर समय रहते छापेमारी या ओचक निरिक्षण हो तो कानून की उलंघना करने वाले दुकानदारो पर नकेल कसी जा सकती है।

शिमला जाने से पहले यह खबर जरुर पढ़ ले ।


   अगर आप गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने के लिए शिमला या आसपास के पहाड़ी इलाको का टूर बना रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लीजिये क्यूंकि शिमला व आसपास का इलाका इन दिनों पानी की कमी से जूझ रहा है जिसके कारण वहां रहने वाले लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वहां घुमने जाने वाले यात्रियों को भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में गर्मी में यदि आपको पीने या नहाने का पानी नही मिलेगा तो छुट्टी का मजा किरकिरा होना लाजमी है। 

                                                  टॉय ट्रेन पर भी पड़ रहा है असर :



        शिमला व आसपास के इलाको में पानी का न होने का असर हिमाचल के रेलवे स्टेशनों व रेलवे पर भी पड़ रहा है। जहाँ एक और छुट्टियों का सीजन शुरू होने वाला है वहीँ कालका से शिमला के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन देरी से चल रही है। ऐसा इसलिए है क्यूंकि जॉय राईड ट्रेन के इंजन के लिए पानी काफी जरूरी होता है जिस वजह से जॉय राईड ट्रेन को चलाने में रेलवे को दिक्कत आ रही है। अंबाला रेल मंडल की सीनियर डीसीएम का कहना है कि पानी की सप्लाई न होने की वजह से स्टेशनों पर भी पानी नही है। वो कोशिश कर रहे हैं कि टैंकर की मदद से पानी पहुंचाए लेकिन वे भी नही मिल पा रहे हैं। उन्होंने बताया जॉय राईड ट्रेन के इंजन केलिए पानी बहुत जरूरी होता है जिस वजह से वो देरी से चल रही है। आने वाली छुट्टियों में क्या तयारी है उसको लेकर रेलवे का कहना है कि वे पूरी तरह से शिमला कारपोरेशन पर निर्भर है जो वो फैंसला लेगा उसकी के मुताबिक रेलवे को चलना होगा।

                                               प्रवीण गौड़ -  सीनियर डीसीएम - अंबाला रेल मंडल।



अंबाला सरार्फ की दुकान में लूट की कोशिश , सारी वारदात CCTV में कैद ।

अंबाला शहर सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े 6 युवक मुंह ढांपे और रिवाल्वर ताने एक सोना कारोबारी की दुकान में घुस गए। दुकानदार ने इस दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया जिस कारण बदमाशो की सभी कोशिशें फेल हुई और सभी मौके से भाग गये। लूट के इरादे से आये बदमाशो ने दुकान पर बैठे दोनों बाप बेटे को घायल जरुर कर दिया लेकीन लूट नही कर सके। लूट की कोशिश सभी तस्वीरे साफ़ साफ़ कैमरे में कैद हो गयी हैं जिसके दम पर अंबाला पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

             लूट में असफल रहने पर पिस्टल के बट से घायल कर फरार हुए बदमाश :





अंबाला में रविवार दोपहर को शहर के सरार्फा बाजार में महिंद्रा ज्वेलर्स की दुकान पर 3 नकाबपोश दाखिल हुए तो दुकान पर बैठा दुकान मालिक उनके इरादों को समझ गया और बाहर भागने लगा । इतने में 3 बदमाश और अंदर आ गए इतने में एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और दुकानदार के ऊपर कूद उससे मारपीट करने लगा और उसके सिर पर पिस्टल के बट मारने लगा । लेकिन दुकानदार ने हिम्मत नही हारी और वो बाहर की तरफ भागने की कोशिश करता रहा । पीछे दुकान में बैठा उसका पिता आगे आया तो बदमाश उस पर भी टूट पड़ा और पिस्टल के बट से लगातार हमला करता । लेकिन दोनों शोर मचाते रहे । 4 बदमाश दुकानदार से मारपीट करते रहे और एक उसके पिता को मारता रहा लेकिन दोनों का शोर और सुन भीड़ इकट्ठा हो गयी जिससे बदमाशो के हौंसले पस्त हो गये। सरार्फा बाजार में दिन दिहाड़े हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा की मांग उठने लगी है।




लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे। यह लूटपाट के लिए बाकायदा दो बड़े बैग नए खरीदे हुए साथ लाए थे। वारदात के बाद सिटी थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लिया। पुलिस की माने तो वारदात में शामिल बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है, लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अनिल विज का सुरजेवाला पर ब्यान कहा सुरजेवाला के अल्ले-पल्ले कुछ नहीं है , कांग्रेसी बिना मुर्गी के अंडा खाने की कोशिश कर रहे हैं , जब मुर्गी ही नही है तो अंडा कहां से आएगा?

     हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रणदीप सुरजेवाला के इस बयान कि मोदी का विजय रथ रुक गया है और 2019 तक फीका पड़ जायेगा भगवा पर चुस्की लेते कहा कि "थोथा चना बाजे घना" । इस पर विज ने कहा सुरजेवाला के अल्ले-पल्ले कुछ नहीं है। कांग्रेस में दस धड़े बने हुए है और सभी अपने आपको मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करते है। विज ने तंज कसते हुए कहा बिना मुर्गी के अंडा खाने की कोशिश कर रहे है, कांग्रेस के पास बयानबाज़ी के सिवा कुछ नहीं है। सुरजेवाला के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले बयान पर केबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने कहा कि कांग्रेसी बिना मुर्गी के अंडा खाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मुर्गी ही नही है तो अंडा कहां से आएगा? जब प्रदेश में हालात ही नही है तो मुख्यमंत्री कहां से बनेगा? 

                                                  इनेलो बसपा के गठबंधन पर भी कसा तंज :





    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में देश भी बचा हुआ है और सविंधान भी बचा है। सविधान तार-तार बार-बार कांग्रेस पार्टी ने किया है । लोगों को आज तक तक याद है कि एमरजेंसी के दौरान कांग्रेस ने एक लाखो लोगो को जेलों में कैसे ठूसा था जो आज भी याद है ! किस तरह समाचार पत्रों पर प्रतिबंद लगाया गया था? कैसे उनकी बिल्डिंगों को तोडा गया? लोग सब जानते हैं वो भूले नहीं है ! लोग जानते हैं प्रजातंत्र की हत्यारी पार्टी कांग्रेस है। 

    अशोक तंवर द्वारा सविधान बचाओ रैली में दिए ब्यान कि कर्नाटक में हुए राजनितिक घटनाक्रम के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस के साथ है वाले बयान पर विज ने पलटवार किया कहा कि इसकी चिंता तो अभय चौटाला को करनी चाहिए क्योंकि अभय ने मायावती के साथ नया नया गठबंधन किया है ओर वो उसे प्रधानमंत्री बनाने की बात कह रहा है। अब मायावती तंवर के साथ जाएगी या अभय चौटाला के साथ जाएगी ये तो उनको चिंता करने बात है हमे क्या चिंता है? 

    केजरीवाल के बीजीपी पर विधायक तोड़ने के बयान पर विज ने कहा कि ये जो आप नाम की पार्टी है ये दिल्ली में पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है । इनके  विधायको पर ऐसा कोई आरोप नहीं जो न लगा हो । कोई ऐसा कुकर्म नहीं, जो इनके विधायकों ने न किया हो ! यह जनता जान चुकी है कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। ऐसी बाते बहुत हो गई और उसके नतीजे दिल्ली की जनता देख चुकी है। वही इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए ब्यान कि महिलाओ पर अपराध में नंबर दो पर है इस विज ने कहा कि दुष्यंत एक भी केस बताये जिस पर पुलिस ने करवाई न की हो पुलिस का काम कार्रवाई करना होता है और पुलिस अपना दायित्य पूरी तरह से निभा रही है !

    दंगल गर्ल पहलवान बबिता फौगाट ने अपने एक ब्यान में कहा है कि राष्ट्रमंडल खेलो में पदक विजेता खिलाड़ी सरकार से इनामी राशि न मिलने के कारण खुद को अपमानित महसूस कर रहे है और ऐसे में जकार्ता में होने वाली एशियन गेम्स का भी बहिष्कार कर सकते है इस पर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि जो भी नीयम के तहत होता है वही किया जायेगा नीयम से बाहर जाकर वो भी कुछ नहीं  कर सकते। विज ने कहा कि वे जो इनको नियमो में परिवर्तन करके दे रहे थे इन्होने उसको लेने से इंकार कर दिया। खेल मंत्री ने कि कहा कि जब इन्होने इंकार कर ही दिया तो इनको जबरदस्ती कुछ नहीं दिया जायेगा। 

Saturday, 26 May 2018

अनिल विज ने कहा कष्ट निवारण समिति की बैठक से गायब रहने वाले अधिकारीयों पर करूँगा कार्यवाई ।

     
       हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का खौफ अधिकारीयों में दिखने लगा है जिसके चलते अधिकारी किसी न किसी बहाने विज की मीटिंग्स से गायब होने लगे हैं। जिसको देखते हुए अनिल विज ने अधिकारीयों को फिर से चेतावनी दी है कि यदि अनावश्यक कारणों से उनकी मीटिंग्स से कोई गायब हुआ तो उसके खिलाफ कार्यवाई करूँगा। विज की इस धमकी को पानीपत की एसपी संगीता कालिया के लिए बताया जा रहा है  जो कल पानीपत में हुई विज की कष्ट निवारण समिति की बैठक से नदारद थी । विज और संगीता कालिया के बीच पहले भी फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक में जबरदस्त टकराव को चुका है , ऐसे में ये माना जा रहा है कि विज के इस बयान के बाद ये मामला और तूल पकड़ सकता है । 


                विज की मीटिंग में क्यूँ सहमे सहमे रहते हैं अधिकारी :



  

        हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज खट्टर कैबिनेट मे सबसे सख्त छवि रखने वाले मंत्रियों में माने जाते हैं जिसका असर कई बार मीटिंग्स व विज के ओचक निरक्षणों  में भी देखने को मिला है जब सामने अधिकारियो की कोई लापरवाही दिखती है तो विज एक्शन में आ जाते हैं और सस्पेंशन जैसी कार्यवाई करने में पलभर नही लगाते। अभी कुछ समय पहले अनिल विज और पानीपत की मौजूदा एसपी संगीता कालिया जो उस वक्त फतेहाबाद की SP थी दोनों में विवाद हो गया था। तब अनिल विज ने एक कार्यवाई को लेकर उन्हें मीटिंग से जाने के लिए कहते हुए गेट आउट कह दिया था लेकिन संगीता कालिया ने जाने से मना किया तो विज खुद उठकर मीटिंग से चले गये थे जिस पर काफी हंगामा हुआ था लेकिन अब एक बार फिर सरकार ने पानीपत में संगीता कालिया को लगाया है जहाँ अनिल विज जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष हैं। अभी हाल ही में पानीपत में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक में कई अधिकारी नही पहुंचे जिनमे संगीता कालिया भी थी जिनको लेकर बताया जा रहा है कि वे किसी ट्रेनिंग के लिए गयी हुई है। इस सबको देखते हुए विज का गुस्सा एक बार फिर सामने आया है जहाँ विज ने कहा है कि कष्ट निवारण समिति की बैठक से नदारद रहने वाले अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाई करूंगा। विज ने कहा अधिकारी आने वाली शिकायतों से बचना चाहते हैं। जिनके पास शिकायतों जवाब नही होते वे मीटिंग में आने से बचते हैं।

Friday, 25 May 2018

अंबाला सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म लड्डू बांटें ।

           हरियाणा में पिछले 16 दिन से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार शाम के समय सरकार से बातचीत के बाद संपन्न हुई। जिसके बाद शुक्रवार सुबह अंबाला सिटी नगर निगम कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र वर्मा ने जगतगुरु पंचानंद महाराज का पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ओर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद देवेंद्र वर्मा ने  सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर लड्डू बांटे। इस दौरान देवेंद्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर द्वारा सरकार को दी गई चेतावनी ओर राज्यपाल को सौंपा गए ज्ञापन के बाद भाजपा सरकार पर दबाव पडऩे के चलते सफाई कर्मचारियों की मांगे मानने पर मजबूर होना पड़ा। देवेंद्र वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जरुरत पडऩे पर हमेशा कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के साथ खड़ी है। प्रधान प्रदीप मचल ने कहा कि देवेंद्र वर्मा व कांग्रेस पार्टी जिस तरह से इतनी भयंकर गर्मी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से देवेंद्र वर्मा सफाई कर्मचारियों के साथ हड़ताल में शामिल होते रहे है। इसके लिए पूरा सफाई कर्मचारी कांग्रेस पार्टी व देवेंद्र वर्मा का आभार जताता है। इसके पश्चात सफाई कर्मचारियों ने रोड शो निकाला। इस अवसर पर एडवोकेट मिथुन वर्मा, भूपेंद्र कुमार दुर्गानगर, अशोक प्रधान, प्रवेश सैनी, किरपाल सिंह, राजेश वर्मा, अरुण वालिया, शिवांश, लीलाराम, धर्मवीर, वीशु सूरी,लखन आदि मौजूद रहे।


                                            शहर में निकाला विजय जलूस :



बाबा राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत अंबाला की सेंट्रल जेल में कर रही है , ब्यूटीशियन और कपडे रंगने का कोर्स , ताकि जेल से बाहर आने के बाद वो बन सके आत्मनिर्भर।

     हरियाणा के अंबाला सेंट्रल जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की नजदीकी हनीप्रीत आज कल ब्यूटीशियन और कपडे रंगने का कोर्स कर  रही है।  दरअसल हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद सभी महिला कैदियों को स्वावलंबी बनाने के लिए ये कोर्स करवाने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद अंबाला जेल में बंद महिला कैदियों को ये कोर्स करवाए जा रहे हैं। 


                              अंबाला सेंट्रल जेल में बंद सभी महिला बंदी सिख रही है ब्यूटीशियन का कोर्स :

                                      


       सिरसा के डेरे में जिस हनीप्रीत का कभी एक छत्र राज हुआ करता था , वो हनीप्रीत जो बाबा राम रहीम के हर राज की राजदार थी , वो हनीप्रीत जिसके एक इशारे पर डेरामुखी उसके लिए डेरे में एक से एक डिजाइनर कपडे उपलब्ध करवा देते थे , वही हनीप्रीत आजकल खुद अंबाला जेल में ब्यूटीशियन का कोर्स कर के डिजाइनर सूट , ब्लाक प्रिंटिंग जैसे काम सीख रही है ताकि वह जेल से बाहर आकर आत्मनिर्भर बन सके।  सिर्फ हनीप्रीत ही नहीं जेल में बंद अन्य महिला कैदी भी इन कोर्सों से खुद को आत्म निर्भर बनाने के लिए खूब मेहनत से ये काम सीख रहीं है।  इन्हें ये कोर्स करवाने के लिए अंबाला के ही एक फैशन डिज़ाइनिंग इंस्टीट्यूट आई आई ऍफ़ ऐ को इसका जिम्मा दिया गया है।  चीफ ज्यूडिशियल मेजिस्टर्ट दानिश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की अंबाला में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसिस के चेयरमैन के आदेश पर अंबाला जेल में बंद महिला बंदियों को ये कोर्स करवाए जा रहें हैं।  अंबाला सेंट्रल जेल में इन महिला कैदियों को कानूनी जागरूकता शिविर के साथ साथ बेकरी , ब्यूटीशियन और कपडे रंगने यानी डायिंग का कोर्स करवाया जा रहा है।  इस सब के पीछे सरकार का उदेश्य सिर्फ ये है की ये महिला कैदी जेल से छूटने के बाद सशक्त हो जाएँ और इन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े।

Thursday, 24 May 2018

भीषण गर्मी के चलते हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों का समय बदला, सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर डेढ बजे तक खुले रहेंगे स्कूल

भीषण गर्मी के चलते हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों का समय बदला, सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर डेढ बजे तक खुले रहेंगे स्कूल,

चंडीगढ़-हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों का समय बदला, आदेश जारी,हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है, अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर डेढ बजे तक खुले रहेंगे,इसको लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी  जिला उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिये हैं,

हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म , कर्मचारियों व सरकार में बनी सहमति जनता को मिलेगी राहत ।

हड़ताली सफाई कर्मचारियो से
बनी सरकार की वार्ता में सहमती

समझौते में अहम भूमिका
नगर निगम कमीशन महोम्म्द शाइन व जॉइंट कमिश्नर नगर निगम फरीदाबाद आशुतोष राजन की रही

रात कर्मचारी नेता इस बात से हुए थे नाराज की सरकार ने उन्हें न्योता नही दिया

राजन को रात को भेजा सरकार ने

लगभग सभी बातों पर बनी सहमति

कर्मचारियों का हड़ताली पीरियड माना जायेगा ड्यूटी पीरियड

पक्का करने पर एक कमेटी बनी जिसकी अध्यक्षता शाहीन करेंगे

3 कर्मचारी नेता इस कमेटी में

 सफाई कर्मचारियो की दिन भर चलता रही सरकार के साथ बैठक ।
कई बिन्दुओ पर बानी सहमती ।
एक आद मांगो पर नही बन सकी सहमती ।

सफाई कर्मचारियो का सरकार ने बढ़ाया मासिक भत्ता, 9200 से 13500 किया गया ।

छुट्टी के दिन काम करने पर प्रतिदिन अलग से मिलेगे 1000 रुपए ।

झाड़ू आदि का भी भत्ता बढ़ाया ।

कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने के लिए की कमेटी गठित ।

अंबाला दूसरी कक्षा में पढने वाले बच्चे से कुकर्म , पुलिस ने आरोपी को किया काबू .

   दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7 साल के नाबालिग से कुकर्म का मामला सामने आया है। यह घिनौनी घटना थाना पढ़ाव के अंतर्गत आने वाले घसीटपुर गांव की बताई जाती है। आरोपी खाने पीने का लालच देकर नाबालिग को मोटरसाइकिल पर बिठाकर एकांत जगह ले गया जहां उसने उससे कुकर्म कर डाला। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस  आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।


     प्रदेश व जिला में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के चलते हालांकि पुलिस पर अपराधियों पर लगाम कसने के भारी दबाव रहता है लेकिन बावजूद इसके अपराधी वारदात करके फरार हो जाने में सफल हो जाते हैं और पुलिस भारी मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर ही लेती हैं। कल ऐसा ही एक मामला थाना पड़ाव के अंतर्गत आने वाले गांव घसीट पुर मैं घटित हुआ । जहां स्कूल से छुट्टी के बाद दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7 वर्षीय नाबालिग को गॉव के ही एक आरोपी ने खाने पीने का लालच देकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर एक अज्ञात स्थान पर ले गया जहां उक्त आरोपी राजेश ने उसके साथ कुकर्म कर डाला। घर जाकर दर्द होने पर बच्चे ने कुकर्म की इस घटना को अपने परिजनों को बताया जिसके बाद परिवार वालों ने थाना पड़ाव पुलिस को आरोपी राजेश के खिलाफ शिकायत दी जिस पर थाना पड़ाव पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जब उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार हो रहे आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़के का सिविल हॉस्पिटल से मेडिकल जांच करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस का कहना है कि आरोपी को आज भी अदालत में पेश करके उसका पुलिस रिमांड मांगा जाएगा ताकि घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके। फिलहाल पीड़ित बच्चे को इलाज के बाद उसके मां-बाप के पास छोड़ दिया गया है।

अंबाला में फाईनेंसर ने की आत्महत्या , सुसाईड नोट में कई लोग्फो को ठहराया जिम्मेदार , पुलिस ने किया खुलासे से इंकार .

   देर रात जहरीला पदार्थ निगलने वाले प्रापर्टी डीलर व फाइनेंसर की मौत हो गयी । पुलिस ने मृतक संजय मित्तल का शव नागरिक अस्पताल में रखवाया जहाँ आज डॉक्टरों ने आत्महत्या करने वाले प्रापर्टी डीलर ओर फाइनेंसर का पोस्ट मार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया । अस्पताल में आये प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने लगातार इस पेशे से जुड़े लोगों द्वारा आत्म हत्याएं करने पर रोष जताया । पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने गहन जांच के चलते सुसाइड नोट में लिखी इबारत का खुलासा करने से इनकार किया है। 

   प्रॉपर्टी के धंधे में चल रहे नुकसान से परेशान रेजिमेंट बाजार निवासी 48 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर एवं फाइनेंसर संजय मित्तल ने जहरीला पदार्थ निकल कर देर रात आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मृतक के शव को नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी पोस्टमार्टम के लिए ले आई। आज मृतक संजय मित्तल का पोस्टमार्टम करके उसका शव वारिसों को सौंप दिया गया। जहाँ मृतक के परिजन  सदमे के कारण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए वही इस हादसे का पता चलते ही नगर के कई प्रॉपर्टी डीलर नागरिक अस्पताल में इकट्ठे हो गए और धंधे में घाटे को लेकर परेशान प्रापर्टी डीलर्स द्वारा आत्महत्या किए जाने पर उनमें सरकार की नीतियों के प्रति भारी रोष फैल गया । इस मौके पर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के नुमाइंदों ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते अंबाला छावनी के क्षेत्र के डीलरों ने धंधे में हो रहे घाटे के कारण आत्महत्या कर ली है । लेकिन सरकार अपनी नीतियों में कोई बदलाव नहीं कर रही । उनका कहना है कि जो एरिया नगर निगम के अंतर्गत आ गए हैं उनकी जमीन जायदाद की रजिस्ट्रियां की जानी चाहिए ।उनका यह भी आरोप है कि अंबाला शहर इलाके में रजिस्ट्रियां की जा रही हैं लेकिन बिना कारण अंबाला छावनी में रजिस्ट्रियों पर रोक लगाई गई है, जिस से परेशान होकर प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या करने पर मजबूर है।

    वही पुलिस जहां प्रॉपर्टी डीलर द्वारा आत्महत्या करने के मामले की छानबीन में लग गई ।वहीं उन्होंने उससे मिले सुसाइड नोट पर भी गहनता से जांच की बात कही है। डीएसपी का यह भी कहना है कि अभी भी सुसाइड नोट में लिखी इबारत का खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि यह गहन जांच का विषय है।  फिलहाल पुलिस ने 174 सीआरपीसी की कार्रवाई करके मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके वारिसों को सौंप दिया।

अंबाला कैट में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में 8 लोग घायल , सभी को सिविल हस्पताल में करवाया गया भर्ती .

कभी बिजली और कभी पानी को लेकर झगड़े परिवारों में फूट डालने का सबब बनते जा रहे हैं। महेश नगर थाना के गॉव चांदपुर में पानी के झगड़े में दो परिवारों के 8 लोग घायल हो गए।  सभी घायल लोगों को परिजनों ने केंट के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। पुलिस अधिकारी अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बयान लेकर जांच में जुट गए और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

     हरियाणा में कभी बिजली को लेकर और कभी पानी को लेकर झगड़े आम बात हो गई है । इन्हीं झगड़ों में कई बार परिवार के लोग घायल भी हो रहे हैं। ऐसा ही मामला गॉव चांदपुर में घटित हुआ। जहां एक ही परिवार के तीन भाइयों व उनके परिवार में मारपीट हो गई। इस झगड़े में दो परिवारों में दो महिलाओं सहित 8 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए केंट के सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया। अस्पताल में एक पक्ष का आरोप है कि उनके भाई ओर उनके परिवार का एक सांझा ट्यूबवेल था जहां से सभी पानी भरते थे। आज किसी बात को लेकर उनमे कहासुनी हो गई और इसी का सोनी के बीच उन लोगों ने उन पर हमला कर दिया । जिससे 5 लोग घायल हो गए । उनका यह भी कहना है कि यह मामला पुराना है जिस वजह से उनके भाई बंधु उनसे अक्सर झगड़ा करते रहते हैं। जबकि उन्होंने अपना अलग ट्यूबल भी लगा लिया है फिर भी पानी को लेकर झगड़े का कोई न कोई बहाना ढूंढते हैं।

    वही दूसरे परिजनों के घायलों ने कैमरे के सामने तो कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया लेकिन कैमरे के बाद उनका आरोप है कि उनके ताऊ उसका परिवार पानी को लेकर बिना वजह झगड़ा करता रहता है । इन झगड़ों से निजात पानी के लिए ही उन्होंने अपना अलग ट्यूबल लगा लिया था लेकिन वह लोग उन्हें अपने लगाई ट्यूबवेल से भी पानी नहीं भरने देते । आज भी इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिस पर उनके परिवार की 2 महिलाओं सहित दो लोग घायल हो गए । जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। वही इनका इलाज कर रही डॉक्टर का कहना है कि आपसी झगड़े को लेकर यहां एक ही परिवार के 8 जख्मी लोग दाखिल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है और इस झगड़े के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है।

   वहीं सूचना मिलते ही महेश नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और DSP का कहना है कि घायलों से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी और यह झगड़ा पानी को लेकर हुआ है और इससे पहले भी यह दोनों परिवार पानी को लेकर ही कई बार आपस में भिड़ चुके हैं इस मामले में दोनों पक्षों से बयान लेने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अंबाला में सफाई कर्मचारियों के साथ विनोद शर्मा ने खाया खाना ,विनोद शर्मा करवा रहे हैं हड़ताली सफाई कर्मचारियों के खाना का प्रबंध .

    हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित्कालीन हड़ताल लगातार जारी है उसके समाधान को लेकर सरकार की कई कोशिशे अभी तक फेल साबित हुई है। जिससे जनता व कर्मचारी दोनों ही लगातार परेशान है आज अंबाला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा एक बार फिर अचानक सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर पहुंचे और उनके खाने का प्रबंध करवाया। विनोद शर्मा ने इस दौरान खुद कर्मचारियों को खाना परोसा। उसके बाद विनोद शर्मा ने कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठ कर ही खाना खाया। इस दौरान अंबाला के मेयर रमेश मल भी उनके साथ मौजूद रहे। 

    कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन तो लगभग सभी राजनैतिक पार्टियाँ कर चुकी है कुछ अपनी सरकार से नाराज नेता भी इन कर्मचारियों के बीच पहुंच दुःख जता चुके हैं। लेकिन इतने दिन से हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों के इस दुःख को कोई नही समझ पाया कि उन्होंने खाना खाया या नही इतनी गर्मी में यह लोग कैसे डटे हैं। कर्मचारियों के इस दुःख को समझते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कर्मचारियों के खाने का प्रबंध शुरू दिन से ही करवाया ताकि कर्मचारी खुद को कमजोर न समझे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा इससे पहले खुद कर्मचारियों के बीच पहुंच उनकी मांगो का समर्थन कर चुके हैं और इस लड़ाई में कर्मचारियों के साथ होने की मजबूती उन्हें दे चुके हैं। लेकिन आज अचानक पूर्व केन्द्रीय मंत्री अंबाला नगर निगम पहुंचे और कर्मचारियों को खुद खाना परोसा व उनके साथ बैठ कर वहीँ खाना भी खाया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा को अचानक अपने बीच देख कर्मचारी भी गदगद दिखे मानो लड़ाई में उनका हौंसला दोगुना हो गया हो। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कर्मचारियों से कहा वे उनके दुःख को समझते हैं वे उनके साथ हैं कर्मचारी खुद को कमजोर न समझे। 

अंबाला सफाई कर्मचारियों के धरने पर पहुंचे भाजपा सांसद राज कुमार सैनी , अपनी ही सरकार को चेताया 2019 में अपने लिए माँगा समर्थन .

     हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित्कालें हड़ताल लगातार जारी है उसके समाधान को लेकर सरकार की कई कोशिशे अभी तक फेल साबित हुई है। इस मामले में राजनीती लगातार बढती जा रही है। आज अंबाला में भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद राज कुमार सैनी ने सफाई कर्मचारियों को समर्थन दिया और अपनी ही सरकार को चेतावनी दे दी कि यदि सरकार ने मांग पूरी न की तो 2019 में मुझे समर्थन देना मैं ठेकेदारी प्रथा खत्म करूंगा। 


     अपनी सरकार के खिलाफ बगावती सुर अख्तियार किये चल रहे भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद राज कुमार सैनी आज अंबाला में सफाई कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे जहाँ राज कुमार सैनी ने कहा मैंने आप लोगो के साथ भेदभाव के कारण चौटाला और बंसी लाल को छोड़ दिया।  पूरे प्रदेश में तांडव हो रहा था तब मैंने कहा सरकार मुझे रखे या निकाल दे , गरीब तबक्के के साथ भेदभाव बर्दाश्त नही होगा। सैनी ने कहा कोई चपड़ासी की कुर्सी नही छोड़ता मैंने 3 बार सत्ता छोड़ दी। 



    भाजपा सांसद राज कुमार ने इस दौरान अपनी ही सरकार को चेतावनी दे डाली और कहा सरकार जल्द इन कर्मचारियों की मांग को पूरा करे अन्यथा 2019 में मुझे समर्थन करना मैं ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करूंगा। इस दौरान उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों से हाथ उठवाकर समर्थन भी माँगा। 

    राज कुमार सैनी ने इस दौरान इनेलो और बसपा के गठ्बन्धन को एक बार फिर से आड़े हाथो लिया और अभय चौटाला को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे कहते हैं मायावती को प्रधानमन्त्री बनायेंगे ये बनायेंगे क्या पहले ही 2 बार धोखा दे चुके हैं। इसलिए आप जागरूक हो जाये। 

अंबाला में उद्ग्योग मंत्री ने सुनी उद्योगपतियों की शिकायते , 19 में से 17 का किया निपटान .

    हरियाणा के अंबाला में उद्योग मंत्रालय द्वारा उद्योगपतियों की समस्याओ के निपटान के लिए छठे समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग एंव वाणिज्य राज्यमंत्री विपुल गोयल ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उद्योगपतियों की तरफ से उद्योग मंत्री के समक्ष 19 समस्याएँ रखी गयी जिनमे से 17 समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। 

     हरियाणा में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए इन दिनों सरकार खुद व्यापारियों के बीच पहुंच रही है। इसी कड़ी में अंबाला में उद्योग मंत्रालय की और से उद्योगपतियों की समस्या के निपटान के लिए छठे समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की। विपुल गोयल ने कहा सरकार व्यापारियों की समस्याओ को जानती है क्यूंकि वे खुद इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि जो भी 19 समस्याएँ व्यापारियों की तरफ से रखी गयी थी उनमे से 17 का निपटान कर दिया गया है बाकि की समस्याएँ भी जल्द खत्म कर दी जाएँगी। 

      उद्योग एंव वाणिज्य राज्यमंत्री विपुल गोयल ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सारे परिवर्तन सरकार ने हरियाणा में उद्योगपतियों के लिए किये हैं सरकार ने इन्फ्रास्टकचर को मज्बुत्र करने का काम किया है। उन्होंने बताया भाजपा के सत्ता में आने से पहले प्रदेश से 6 नेशनल हाईवे टच होते थे लेकिन अब 15 नेशनल हाईवे टच होते हुए जाते हैं। उन्होंने कहा यह इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 

    उद्योग एंव वाणिज्य राज्यमंत्री विपुल गोयल ने इस दौरान कहा कि सरकार तेजिओ से बदलाव कर रही है ताकि इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़े और कोई समस्या न रहे। वे सब तकलीफे अच्छे से समझते हैं और उन्होंने कहा कि समाधान दिवस को आयोजित करने का मुख्य मकसद यह है कि जो भी इंडस्ट्री की छोटी मोटी दिक्कत है उसका निपटान हो सके। 

Wednesday, 23 May 2018

प्रशासन की अपील दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर न निकले , जरूरी काम हो तो सिर मुंह ढक कर निकले ।

    प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ चल रही गर्म हवाओं से बचाव बारे जन मानस को जागरूक करते हुए  सम्बन्धित विभाग के अधिकारी पीने के पानी एवं बिजली की समुचित व्यवस्था का प्रबंध प्राथमिकता के आधार पर करें। 

यह निर्देश राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से जिला उपायुक्तों को दिये। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी एवं लू के चलते शहरों एवं गांवों में पीने के पानी की व्यापक व्यवस्था रखें। जहां कहीं भी पीने के पानी की कमी है वहां पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था समय रहते करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने गांवों में बने जोहड़ों, तालाबों में पशुओं के पीने के लिए भी पानी की समुचित व्यवस्था भी करें। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस मौसम में मीडिया के माध्यम से आम जन मानस को अपील कर जागरूक करें कि दोपहर के समय विशेषकर 12 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें और यदि अगर आवश्यक कार्य से बाहर निकलना हो तो अपने सिर और मुह को ढककर चलें व इसके साथ ही छोटे बच्चों को लू से बचाव बारे आवश्यक एहतियात भी बरतें। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में कैलोरिन युक्त पानी की सप्लाई करना सुनिश्चित करें। उन्होने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आम जन मानस को इस गर्मी के मौसम में पानी की जितनी जरूरत हो उतना ही पानी प्रयोग में लाएं व अनावश्यक पानी की बर्बादी न करें। उन्होंने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अस्पताल सहित पीएचसी व सीएचसी में दवाईयों के साथ-साथ ओआरएस की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
विडियो कॉन्फ्रैंस के दौरान उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि अम्बाला जिले में लू से बचाव बारे बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होने बताया कि जन स्वास्थ्य एवं आभियान्त्रिक विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर गांवों व शहरों में पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार से बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये है कि जिस वक्त पीने के पानी की सप्लाई का समय हो उस समय बिजली को सुचारू रूप से सप्लाई दी जाये। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये है कि सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में जाकर गर्मी के मौसम में लू से बचाव बारे आवश्यक जानकारी बच्चों को दें। इसी प्रकार से उन्होने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये है कि गांव में पशुओं के पीने के पानी बारे जोहडों एवं तालाबों को सिंचाई विभाग से तालमेल बनाकर कार्य करने बारे निर्देश जारी कर दिये गये हैं। 

अंबाला में यूथ इनेलो की जिला कार्यकारणी की लिस्ट जारी , जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने जारी की लिस्ट ।

    परमिंद्र सिंह नन्योला बने युवा हल्का प्रधान व् गोल्डी राणा बने युवा जिला प्रधान महासचिव।


इन्डियन नेशनल लोकदल की यूथ इकाई द्वारा आज अंबाला में डिस्ट्रिक्ट बॉडी का एलान किया गया। जिसमे पार्टी में लम्बे समय से काम कर रहे युवाओ को पद वितरित किये। यूथ इनेलो के अंबाला जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओ को आज पोस्ट दी गयी है। सभी कार्यकर्ता अजय सिंह चौटाला व दुष्यंत चौटाला के पद चिन्हों पर चल पार्टी के लिए काम करेंगे। 


    प्रदेश में चुनाव ज्यादा दूर नही है जिसको देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टियाँ एक्टिव हो गयी है। खासतौर पर इनेलो प्रदेश की सत्ता में वापिसी को लेकर काफी होप में हैं जिसको देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओ का एक्टिव बटन आन दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में आज अंबाला में इनेलो की यूथ इकाई द्वारा अपनी जिला कार्यकारणी की लिस्ट जारी की गयी। पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओ को पोस्ट बाँटने के बाद यूथ इनेलो के अंबाला जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि यूथ इनेलो की नींव अजय चौटाला द्वारा रखी गयी उन्ही के पद चिन्हों पर अब दुष्यंत चौटाला चल रहे हैं अब यह निष्ठावान युवा भी उन्ही को फालो कर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। 

      युवा इनेलो के जिला प्रधान अमरिंद्र सिंह सोंटा ने सांसद दुष्यन्त सिंह चौटाला व् प्रदेश अध्यक्ष सुमित राणा, इनैलो के जिला प्रधान शीशपाल जंधेड़ी से विचार विर्मश करने का बाद बुधवार को जिला कार्यकारणी की घोषणा की। चौ ताऊ देवीलाल भवन पार्टी कार्यालय में पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए युवा जिला प्रधान अमरिंदर सिंह सोंटा ने बताया कि परमिंद्र सिंह नन्योला को हल्का अंबाला शहर का हल्का प्रधान ग्रमीण बनाया गया है और इस दौरान जिला अंबाला की कार्यकारणी की घोषणा की गई इस नई कार्यकारणी में गोल्डी राणा को प्रधान महासचिव व् जगदीप सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान नियुक्त किया गया है। इसी तरह हरिओम,सोनू बलाना, तलविंदर सिंह उर्फ सोनू,अकरम खान, उदय,  प्रवीण ललाना, जितेंद्र धुरकड़ा,सौरव, हरमन खैरा, निर्मल सिंह, तेजिन्द्र सिंह,गुरजंट सिंह, पुष्पिंदर सिंह, लक्की करधान, लक्की मोहड़ा को जिला उपाध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह,जपनिश,संजीव, मुकेश अमली, सिमरनजीत सिंह, अनिल,हन्नी बलाना, तजेंद्र सिंह,बलजिंद्र सिंह, कृष्ण राणा, प्रदीप कुमार, राहुल सिंह,राजबीर सिंह, अमरजीत सिंह, गौरव राणा, रजत शर्मा, विक्रम सिंह, रूबल छपरा, हरबंस सैनी, नवजोत सिंह, जिम्मी जलबेड़ा को जिला महासचिव, जितेंद्र गुप्ता, रूपिंदर सिंह ,मनीष, सुरेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, अजय चौहान,रविंद्र सिंह, रणबीर सिंह, संदीप सिंह, हरविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, संजीव कुमार, अनिल कुमार, कर्मबीर सिंह, राजकुमार, धर्मेंद्र राणा,सचिन राणा, रोहित कुमार,नीरज कुमार, रोहित कुमार, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगबीर राणा को सचिव  नियुक्त किया गया है। पुष्पिंदर सांगवान को संगठन सचिव ,अरुण गोयल को कोषाध्यक्ष,दलबीर सिंह को प्रचार सचिव, संजू कोंकपुर जिला प्रवक्ता बनाया गया है। युवा जिला प्रधान शीशपाल जंधेड़ी ने कहा कि आज का युवा वर्ग ने सांसद दुष्यन्त चौटाला पर उम्मीद की किरण लगाई हुई है इस अवसर पर जिला प्रधान शीशपाल जंधेड़ी, स्टेट कार्यकारणी सदस्य जगमाल सिंह रोलो, जिला प्रैस प्रवक्ता रामकुमार बटरोहन, हल्का प्रधान जसविंदर सकरोहो, अनिल जंधेड़ी, युवा हल्का प्रधान लक्की नगोली,लाली मछोड़ा, विकास सोनकर, युवा शहरी प्रधान पंकज भारद्वाज, रविंद्र बरौली,विक्रम बजीदपुर, रवि बब्याल,बलवान कंगवाल, धर्म सिंह जैतपुरा,रणदीप चहल व् अनिल खटकड़ आदि सदस्य मौजूद रहे।

Tuesday, 22 May 2018

कैबिनेट मंत्री मंत्री अनिल विज का ब्यान , हाईकोर्ट बताये भ्रष्टाचार के मामलों में कैसे जांच और कार्यवाई हो , हम वैसे कर देंगे ।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज हाईकोर्ट को नसीहत दे डाली । अनिल विज ने कैथल की कष्ट निवारण समिति की बैठक में सस्पेंड पब्लिक हेल्थ के एस डी ओ पर मामला दर्ज और सस्पेंशन के आदेशों पर हाई कोर्ट की रोक पर तल्ख टिप्पणी की है । विज ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कैसे जांच और कार्रवाई होनी चाहिए हाई कोर्ट उन्हें बता दें वह आगे से वैसा ही करेंगे । विज के इस बयान के बाद आज अंबाला में कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी विज की बात का समर्थन किया और कहा कि यह मामला कोर्ट में है कोर्ट जो करेगी ठीक करेगी ।

जीरो टॉलरेंस, गुड गवर्नेंस और पीपल फ्रेंडली सरकार जैसे दावों के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार की कष्ट निवारण समितियों की बैठकें आजकल खूब चर्चाओं में हैं। खास तौर से पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में होने वाली कष्ट निवारण समिति किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। एसडीओ मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज का दर्द हाइकोर्ट पर छलका। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि बड़ी अच्छी बात है कि हाइकोर्ट तय कर दे कि जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप है उसकी जांच कैसे करनी चाहिए। कार्रवाई क्या करनी चाहिए। हम वैसे कर देंगे। विज ने कहा कि उन्होंने एसडीओ के मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच करने के लिए कहा था। क्योंकि शिकायतकर्ता लिख कर दे रहा है और आरोप लगा रहा है कि उससे 20 प्रतिशत कमीशन मांगी जाती है। अगर हाइकोर्ट इसके अतिरिक्त कोई और फैसला करना चाहता है तो उसका स्वागत है। एसडीओ पर बोलते हर विज ने कहा कि हर गलत आदमी अपनी हरकतों से ध्यान हटाने के लिए औरंगजेब जैसों का नाम लेकर ध्यान भटकाने का प्रयास करता है।

पंवार ने भी किया विज का समर्थन :


अंबाला में कष्ट निवारण समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बात का समर्थन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृष्ण पंवार ने कहा कि कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन को पूरा अधिकार होता है कि वह शिकायत आने पर कोई भी एक्शन ले सकता है। लेकिन कोर्ट में जाकर अपनी बात को रखने का कर्मचारी और लोगों को प्राधिकार है। कृष्ण पंवार ने विज के एक्शन की तारिफ करते हुए बड़े नपेतुले शब्दों में अपनी बात को रखते हुए कहा कि इस मामले पर अनिल विज ने इस मामले पर एक्शन लिया है और अब ये मामला कोर्ट में है जिस बारे में अब कोर्ट को ही इस पर निर्णय लेना है।

अंबाला हड़ताली सफाई कर्मचारियों को फेसबुक पर live हो तंवर ने किया संबोधित , पंवार ने कहा कांग्रेस मुद्दा हिन।

    हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 14 वें दिन में प्रवेश कर गयी है। आज अंबाला में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने सफाई कर्मचारियों को live संबोधित किया। तंवर ने कर्मचारियों को भरोसा दिया कि कांग्रेस पूरे तरीके से कर्मचारियों के साथ है। 


     हरियाणा की जनता सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से परेशान है दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियाँ लगातार कर्मचारियों को समर्थन दे साकार पर दबाव की कोशिश में है। सरकार से मांगे पूरी होने के बाद भी कर्मचारी संतुष्ट नही हुए हैं जिससे हड़ताल लम्बी खींचती दिख रही है। अंबाला में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने फेसबुक के जरिये आकर संबोधित किया और कर्मचारियों कलो समर्थन दिया। अशोक तंवर ने कहा कि पूरी कांग्रेस कर्मचारियों के साथ है। 

    कांग्रेस द्वारा कर्मचारियों के मुद्दे पर लगातार राजनीती करने को लेकर हरियाणा के परिवहन , आवास एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा हिन् पार्टी है वो जिस मुद्दे को हाथ लगते हैं वो मुद्दा मुख्यमंत्री या पास करने वाले होते हैं या पास कर चुके होते हैं। 
      कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार बातचीत द्वारा इसका हल निकालने का पूरा प्रयास कर रही है और सरकार पूरी तरह गंभीर है जल इसका समाधान निकला जायेगा। 

जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार का ब्यान सुनारिया जेल में बाबा गुरमीत राम रहीम से मिला , उन्होंने नही बताई कोई समस्या।

      जेल परिवहन एंव आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार हाल ही में सुनारिया जेल का दौरा करके आये है जहाँ उन्होंने जेल में बंदियों व कैदियों से उनकी समस्याएँ सुनी इस दौरान जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बलात्कार के मामलो में जेल में सजा भुगत रहे गुरमीत राम रहीम से भी मिले। कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि वो जेल में बाबा से मिले हैं उन्होंने जेल में किसी भी तरह की शिकायत से इंकार किया है। 


      अंबाला में जिला लोक संपर्क एंव कष्ट निवारण समिति की बैठक जेल एंव परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में हुई जहाँ 13 समस्याएँ  जेल एंव परिवहन मंत्री के सामने आई जिनमे से 9 समस्याओ का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। एक समस्या ऐसी भी आई जिसको लेकर कष्ट निवारण समिति के सदस्य भी अधिकारीयों से नाराज दिखाई दिए। दरसल खाद्य आपूर्ति विभाग में एक अधिकारी द्वारा अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखने के आरोप लगे जिस पर बैठक के सदस्यों ने कहा लोकल कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जाना चाहिए जो अधिकारी जहाँ का है वो कैसे किसी को वहां से अंबाला में नौकरी पर रख सकता है। यह शिकायत विभाग के ही चोकीदार ने की थी जिसे अधिकारी द्वारा बिना नोटिस के निकाल दिया गया और दुसरे अधिकारीयों ने शिकायत को गलत बता दिया जिसके बाद बैठक में हंगामा हो गया। फ़िलहाल  जेल एंव परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। 



  

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...