परमिंद्र सिंह नन्योला बने युवा हल्का प्रधान व् गोल्डी राणा बने युवा जिला प्रधान महासचिव।
इन्डियन नेशनल लोकदल की यूथ इकाई द्वारा आज अंबाला में डिस्ट्रिक्ट बॉडी का एलान किया गया। जिसमे पार्टी में लम्बे समय से काम कर रहे युवाओ को पद वितरित किये। यूथ इनेलो के अंबाला जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओ को आज पोस्ट दी गयी है। सभी कार्यकर्ता अजय सिंह चौटाला व दुष्यंत चौटाला के पद चिन्हों पर चल पार्टी के लिए काम करेंगे।
प्रदेश में चुनाव ज्यादा दूर नही है जिसको देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टियाँ एक्टिव हो गयी है। खासतौर पर इनेलो प्रदेश की सत्ता में वापिसी को लेकर काफी होप में हैं जिसको देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओ का एक्टिव बटन आन दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में आज अंबाला में इनेलो की यूथ इकाई द्वारा अपनी जिला कार्यकारणी की लिस्ट जारी की गयी। पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओ को पोस्ट बाँटने के बाद यूथ इनेलो के अंबाला जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि यूथ इनेलो की नींव अजय चौटाला द्वारा रखी गयी उन्ही के पद चिन्हों पर अब दुष्यंत चौटाला चल रहे हैं अब यह निष्ठावान युवा भी उन्ही को फालो कर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
युवा इनेलो के जिला प्रधान अमरिंद्र सिंह सोंटा ने सांसद दुष्यन्त सिंह चौटाला व् प्रदेश अध्यक्ष सुमित राणा, इनैलो के जिला प्रधान शीशपाल जंधेड़ी से विचार विर्मश करने का बाद बुधवार को जिला कार्यकारणी की घोषणा की। चौ ताऊ देवीलाल भवन पार्टी कार्यालय में पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए युवा जिला प्रधान अमरिंदर सिंह सोंटा ने बताया कि परमिंद्र सिंह नन्योला को हल्का अंबाला शहर का हल्का प्रधान ग्रमीण बनाया गया है और इस दौरान जिला अंबाला की कार्यकारणी की घोषणा की गई इस नई कार्यकारणी में गोल्डी राणा को प्रधान महासचिव व् जगदीप सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान नियुक्त किया गया है। इसी तरह हरिओम,सोनू बलाना, तलविंदर सिंह उर्फ सोनू,अकरम खान, उदय, प्रवीण ललाना, जितेंद्र धुरकड़ा,सौरव, हरमन खैरा, निर्मल सिंह, तेजिन्द्र सिंह,गुरजंट सिंह, पुष्पिंदर सिंह, लक्की करधान, लक्की मोहड़ा को जिला उपाध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह,जपनिश,संजीव, मुकेश अमली, सिमरनजीत सिंह, अनिल,हन्नी बलाना, तजेंद्र सिंह,बलजिंद्र सिंह, कृष्ण राणा, प्रदीप कुमार, राहुल सिंह,राजबीर सिंह, अमरजीत सिंह, गौरव राणा, रजत शर्मा, विक्रम सिंह, रूबल छपरा, हरबंस सैनी, नवजोत सिंह, जिम्मी जलबेड़ा को जिला महासचिव, जितेंद्र गुप्ता, रूपिंदर सिंह ,मनीष, सुरेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, अजय चौहान,रविंद्र सिंह, रणबीर सिंह, संदीप सिंह, हरविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, संजीव कुमार, अनिल कुमार, कर्मबीर सिंह, राजकुमार, धर्मेंद्र राणा,सचिन राणा, रोहित कुमार,नीरज कुमार, रोहित कुमार, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगबीर राणा को सचिव नियुक्त किया गया है। पुष्पिंदर सांगवान को संगठन सचिव ,अरुण गोयल को कोषाध्यक्ष,दलबीर सिंह को प्रचार सचिव, संजू कोंकपुर जिला प्रवक्ता बनाया गया है। युवा जिला प्रधान शीशपाल जंधेड़ी ने कहा कि आज का युवा वर्ग ने सांसद दुष्यन्त चौटाला पर उम्मीद की किरण लगाई हुई है इस अवसर पर जिला प्रधान शीशपाल जंधेड़ी, स्टेट कार्यकारणी सदस्य जगमाल सिंह रोलो, जिला प्रैस प्रवक्ता रामकुमार बटरोहन, हल्का प्रधान जसविंदर सकरोहो, अनिल जंधेड़ी, युवा हल्का प्रधान लक्की नगोली,लाली मछोड़ा, विकास सोनकर, युवा शहरी प्रधान पंकज भारद्वाज, रविंद्र बरौली,विक्रम बजीदपुर, रवि बब्याल,बलवान कंगवाल, धर्म सिंह जैतपुरा,रणदीप चहल व् अनिल खटकड़ आदि सदस्य मौजूद रहे।