Monday, 30 April 2018

अंबाला शहर के उगाड़ा गांव में रात बिताई विधायक व सांसद ने , गाँव भी घुमे, रात को खाना वहीं खाया और ग्रामीणों की समस्याएँ भी जानी


विधायक व सांसद ने किया रात्रि ठहराव :


   ग्राम स्वराज अभियान के 17 वें दिन अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल व सांसद रत्न लाल कटारिया ने शहर के उगाड़ा में रात्रि ठहराव किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे। हरियाणा के बेहतरीन गांवो में से एक है उगाड़ा शहर जैसी सुविधाओ से पूरी तरह लैस है। गाँव में पक्की इंटर लाकिंग सड़के , अंडर ग्राउंड नालियां , सीसीटीव , चोराहों पर स्पीकर व्यवस्था , आर ओ प्लांट ,स्ट्रीट लाइट सहित जैसी काफी सुविधाएं हैं । विधायक स सांसद ने इस दौरान पूरे गांव का भ्रमण भी किया। 


स्मार्ट गांव है उगाड़ा :


    अंबाला शहर विधानसभा का उगाड़ा गांव किसी स्मार्ट गांव से कम नही इसलिए इसे हरियाणा के बेहतर गांवो में से एक माना जाता है। गांव को जो ग्रांट मिली उसका सही इस्तेमाल गांव की पंचायत ने किया। जिसके कारण आज यह गांव चर्चा का विषय तो है ही वहीं यह गांव एक मिसाल देश प्रदेश के गांवो के लये बनता जा रहा है। जिसके कारण अंबाला के सांसद रत्न लाल कटारिया व अंबाला शहर विधानसभा से विधायक असीम गोयल ने यहाँ रात्रि ठहराव का फैंसला लिया। विधायक व सांसद ने गांव में रात को घूम गांव की एक एक सुविधा को जांचा व परखा। गांव में सरपंच कार्यलय जहाँ एक माईक लगा है जिसमे बैठ गांव के सरपंच कुछ सेकेण्ड में गांव के लोगो तक अपना न्स्देश पहुंचा सकते हैं यह माईक 20 स्पीकरो से जुड़ा है। इसके साथ 100 CCTV लगाये गये हैं जो गांव के सरकारी स्कूल के कमरों में भी लगाये गये हैं। गांव में आर ओ प्लांट है जिससे ठंडा व साफ़ पानी लोगो को पिने के लिए मिलता है जिसके लिए एक कैंपर के 200 रुपय महिना गांव के लोगो से लिया जाता है इससे पंचायत को आमदनी हो रही है साथ ही गांव के 3 युवको को रोजगार भी मिल रखा है। गांव की तरक्की देख सांसद रत्न लाला कटारिया इतने गद गद हैं कि उन्होंने कहा इसके बारे में सभी सांसदों को बतायेंगे और इसका वीडियो वह मोदी एप पर अपलोड करने के साथ साथ संसद में इसकी चर्चा करेंगे और राहुल गाँधी को इसके बारे में जरुर बतायेंगे। अपने चिर परचित अंदाज में कटारिया ने विकास पर ऊँगली उठाने वाले राहुल गाँधी व पूर्व मुख्यमंत्री को भी लपेटे में लिया। 

 असीम गोयल ने की तारीफ कहा ग्रांट का सही उपयोग किया पंचायत ने :



विधायक असीम गोयल भी गांव के विकास कार्यो से काफी खुश है उन्होंने गांव में घूम गांव के विकास कार्यो को देखा तो कहा कि ऐसे गांव के लिए ग्रांट कोई नही रोक सकता बल्कि फालतू पैसा देता है ताकि गांव का विकास न रुक सके। विधायक ने कहा उन्हें काफी ख़ुशी है कि उनकी विधानसभा का यह गांव सभी के लिए प्रेरणा है उन्होंने गांव की पंचायत को बधाई भी दी। विधायक असीम गोयल ने कहा गावं में इंटर लाकिंग सड़के है ,  अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम , एलईडी लाइट्स , CCTV जैसी सभी सुविधाएँ है। विधायक असीम गोयल ने बताया कि गांव में बन रहे स्कूल के लिए 35 लाख रूपये की स्पेशल ग्रांट भी मंजूर की गई हैै जिसके तहत स्कूल के लिए इन्फ्रास्टक्चर उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा। 
 गांव में लगे हैं साइन बोर्ड :


   

विधायक के सहयोग से सब काम सरपंच प्रतिनिधि :


     विधायक असीम गोयल व सांसद रत्न लाल कटारिया ने रात्रि ठहराव के दौरान गांव में ही रात्री भोज साधारण तरीके से गांव के लोगो के बीच बैठ कर खाया। इसके बाद विधायक व सांसद ने गांव के लोगो से उनकी समस्याएँ व जरुरतो के बारे में भी जाना। गांव के सरपंच प्रतिनिधि जसविन्द्र सिंह ने बताया कि विधायक असीम गोयल के विशेष प्रयासों से उन्होने गांव में विकास कार्यों को करवाने का काम किया है। उन्होने कहा कि दो साल पहले वह 30 सरपंचों व जिला परिषद के सदस्यों सहित 45 लोग भारत के सबसे विकसित गांव पुंसरी गये थे जहां गांव में हुए विकास कार्यों से काफी प्रभावित हुए थे। उन्होने कहा कि वहीं से उन्होने प्रेरणा लेकर अपने गांव को विकसित करने का मन में संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि विधायक असीम गोयल के सराहनीय प्रयासों से वह अपने गांव की तस्वीर को बदलने में कामयाब हुए है। 

अंबाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रीमदभगवद कथा सप्ताह कार्यक्रम में लिया हिस्सा , 51 कन्याओ के सामुहिक विवाह के लिए 51-51 हजार रूपये की कन्यादान राशि देने की घोषणा की।

 श्रीमदभगवद कथा समिति एवं सत्य धाम अंबाला शहर द्वारा आयोजित श्रीमदभागवद कथा सप्ताह के कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे। यहाँ मुख्यमंत्री ने  श्रीमदभगवद कथा सप्ताह के समापन पर 5 मई को होने वाले 51 कन्याओ के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा सभी कन्याओं को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 51-51 हजार रूपये की कन्यादान राशि  देने की घोषणा की। 


     अंबाला शहर में श्रीमदभगवद कथा समिति द्वारा श्रीमदभगवद कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कथा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि  राजसत्ता के माध्यम से विभिन्न शिक्षण संस्थान स्थापित करके व्यक्ति को शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, ज्ञान और विज्ञान की जानकारी तो दी जा सकती है लेकिन मानसिक आनन्द और नैतिकता के विकास के लिए अध्यात्मिक ज्ञान जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजसत्ता और धर्मसत्ता का उद्देश्य मानव मात्र का उत्थान करना है और दोनो क्षेत्र अपने-अपने तरीके से इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं।

     मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन एबेती बचाओ बेटी पढाओ अभियान पर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि बेटियों को आज भी कहीं न खिन बोझ समझा जाता है लेकिन सरकार सभी विभागों के साथ मिलकर कम कर रही है जिसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। आज जेंडर रेशो सुधा रहे है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान  श्रीमदभगवद कथा सप्ताह के समापन पर 5 मई को होने वाले सामुहिक विवाह कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा सभी कन्याओं को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 51-51 हजार रूपये की कन्यादान राशि देने की घोषणा की।

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा पहले इंटर स्टेट म्यूजिक कम्पीटिशन में बच्चो ने देश भक्ति गीतों पर दी प्रस्तुतियां .

    अंबाला में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा पहले इंटर स्टेट म्यूजिक कम्पीटिशन का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन था जहाँ 250 से ज्यादा बच्चो ने ग्रुप डांस व ग्रुप सोंग में अपनी पानी प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता का फाईनल 8 मई को फरीदाबाद में होगा। जहाँ बच्चो को नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा।  प्रतियोगिता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा के निजी सचिव भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। 


      हरियाणा में  सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा पहला इंटर स्टेट म्यूजिक कम्पीटिशन करवाया जा रहा है। जिसमे बिलकुल निशुल्क बच्चो को एंट्री दी जा रही है।  25 अप्रैल से शुरू हुई प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन था जहाँ अंबाला में बच्चो ने धार्मिक व देश भक्ति से ओत प्रोत गीत गए और उन पर डांस की प्रस्तुतियां दी।  केंद्र का उद्देश्य है कि बच्चो की छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाया जाये व बच्चे देश भक्ति व धार्मिक गीतों इस प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां दे सकते। बच्चो को देश भक्ति व धार्मिक गीतों के माध्यम से उनमे देश भक्ति की भावना जागृत की जा रही है ताकि उनके विचार ये अपने व्यहारिक जीवन में ला सके।  

Saturday, 28 April 2018

गुरु नानक देव जी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ , अंबाला थाने में शिकायत ।

सिख गुरु नानक देव जी और सिख गुरुओ के बच्चों की शहादत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ को लेकर अंबाला छावनी थाने में शिकायत की गई । दरअलस इंस्टाग्राम अकाउंट पर RVCJ DANK के नाम से एक अकाउंट है जिससे ये आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की गई है । इसको लेकर यूथ खालसा वेलफेयर की तरफ से थाने में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा गया है । शिकायत में लिखा गया है कि समाज मे अराजकता फैंलाने की कोशिश की जा रही है । इस तस्वीर से पूरा सिख समाज आहत है और उनमें खासा रोष है ।

प्रथम सिक्ख गुरु श्री गुरु नानक देव जी के बारे इंस्टाग्राम पर गलत फोटोए डालने व अपशब्द लिखने वाले के विरुद्ध फिर दर्ज कराने सदर ठंड पहुंचे सिक्ख समाज के लोग । उन्होंने दोषी के विरुद्ध तुरन्त FIR दर्ज करके सख्त कानूनी करवाई की मांग की।
इस दौरान हरजप सिंह, जसकरन सिंह, सतवंत सिंह गरीब, ओंकार सिंह, किरपाल सिंह अरोड़ा, अमरिंदर सिंह, सिमरन सिंह, तरणप्रीत सिंह, सरनप्रीत सिंह दुग्गल, गुरप्रीत सिंह, सिन्नी सेठी, गुरप्रीत सिंह, मनमीत सिंह, दमनप्रीत सिंह, बॉबी सिंह, सुरजीत सिंह, सहित काफी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्तिथ थे।


      इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमे तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर समाज मे माहौल खराब करने की कोशिश की गई हो । ऐसे में जरूरत है सख्त कानून की क्योंकि अक्सर ऐसे लोग ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद माफी मांग लेते हैं या कमजोर कानून से बच निकलते हैं ।

सरकार के एलान बाद अधिकारीयों से असंतुष्ट दिखी आशा वर्क्स , कहा सरकार ने समझौते के मुताबिक मांगे लागू न की वे जींद में ललकार रैली करेगी।

   आशा वर्कर्स सरकार के ऐलान के बाद संतुष्ट नजर नहीं आ रही हैं। आज एक बार फिर आशा वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिला और अफसरों द्वारा मांगों के प्रति गुमराह करने की शिकायत की। विज ने उन्हें चंडीगड़ आ कर अधिकारियों से बात करने को कहा। वहीं आशा वर्कर का कहना है कि सरकार ने समझौते के मुताबिक मांगे लागू न की वे जींद में ललकार रैली करेगी।

     लंबे समय से अपनी मांगों के प्रति आंदोलनरत आशा वर्कर को सरकार ने उनके वेतन में 70 फीसदी बढ़ोतरी ओर अन्य सुविधाओं देने के एलान किया है, लेकिन सरकारी घोषणा होने के बाद आशा वर्कर संतुष्ट नजर नही आ रही हैं। कल भी अपनी मांगों के प्रति संशय होने पर वे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर मिली थी। जहां उन्होंने अधिकारियों द्वारा गुमराह करने की शिकायत की थी। मंत्री के आश्वासन के बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि यदि सरकार ने समझौता वार्ता के अनुसार मांगे न मानी तो वे जींद में ललकार रैली में सरकार को घेरेगी। आज फिर मांगों के प्रति संशय होने पर वे स्वास्थ्य मंत्री विज से फिर मिली और अधिकारियों द्वारा मांगों के प्रति गुमराह करने की बात की। वहीं उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने वायदे से फिरी तो वे कल जींद में होने वाली ललकार रैली में कोई भी बड़ी घोषणा कर सकती हैं।

     विज ने उन्हें आश्वस्त किया कि चंडीगढ़ में हुई यूनियन ओर सरकार के प्रतिनिधियों में हुई वार्ता में मुद्दे थे सीएम ने भी उस पर मोहर लगा दी है। यदि उन्हें फिर भी कोई संशय है तो वे चंडीगढ सिविल सचिवालय में आ कर समझौता शर्तों के कागजात देख सकती है। आज मीडिया द्वारा आशा वर्कर की जींद में 29 अप्रैल को होने वाली ललकार रैली में समझौता वार्ता को सही लागू न करने पर संघर्ष की घोषणा के बयान पर अनिल विज ने कहा सरकार ने इनकी मांग अनुसार घोषणा की है आगे रैली करना सबका अधिकार है।

अंबाला में स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल हुई एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस 30 लाख से तैयार एम्बुलेंस , स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

     जिंदगी और मौत के बीच झूलने वाले मरीजों की सांसों की डोर न टूटे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रयास किया है। आपातकालीन हालत में क्रिटिकल मरीजो को वक्त रहते बड़े अस्पताल में पहुंचा दिया जाए इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस को शामिल कर दिया गया है। दावा है कि एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस लगभग 30 लाख रुपयों की लागत से एम्बुलैंस मरीजों के लिए जीवनदायनी साबित होगी। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इसका लोकार्पण किया। 


    जिंदगी और मौत से जूझ रहे गंभीर मरीजों को जीवनदान देने के मकसद से अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट से लैस एम्बुलैंस लाई गई है। लगभग 30 लाख रुपयों की लागत से तैयार हुई ये एम्बुलैंस टाटा प्रोजेक्ट्स की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भेंट की गई है। इस एम्बुलैंस की खास बात ये है कि इसमें वेंटिलेटर, हार्ट करंट, ऑक्सीजन और पॉयजन सक्शन को शरीर से बाहर निकालने की सुविधा है। इसे चलता फिरता जीवन रक्षक आईसीयू भी कहा जा रहा है। अस्पताल को इस एम्बुलैंस की सौगात रेलवे के लिए लुधियाना से कलकत्ता तक फ्रेट कॉरिडोर तैयार कर रही टाटा प्रोजेक्ट्स कम्पनी की ओर से दी गई है। 

     स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एम्बुलैंस रूपी इस तोहफे का लोकार्पण किया और इसे हरी झंडी दिखाकर लोकसेवा के काम मे उतार दिया। अनिल विज ने बताया कि ये बहुत उम्दा क्वालिटी का तोहफा स्वास्थ्य विभाग को मिला है जिसका सीधा फायदा गंभीर हालत के मरीजों को मिलेगा। इसकी काफी आवश्यकता थी जो आज पूरी हो गई। इसके अलावा विज ने बताया कि अम्बाला कैंट सिविल अस्पताल में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। 

Friday, 27 April 2018

अनिल विज ने राहुल गांधी को एजेंसियों के इशारे पर चलने वाला खिलौना कहा , कांग्रेस की रैलियों को बताया तमाशा ।

     हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस के युवा नेताओं पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी को खिलौना कहा है। इसके अलावा विज ने कांग्रेस की रैलियों को तमाशा करार देते हुए तंवर पर भी सवालों के बड़े प्रश्नचिन्ह लगाते हुए एक बार फिर विरोधियों पर सियासी तंज कसा है। 

      हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने अपनी धुर विरोधी कांग्रेस पार्टी पर चुटकी ली है । विज ने राहुल गांधी को एजेंसी के इशारों पर खेलने वाला खिलौना कहा है। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी आजकल खुद नहीं बोलते, खुद नहीं चलते खुद हाथों से इशारे नहीं करते बल्कि इन्होंने एक एजंसी हायर की हुई है जो इनसे सब कुछ करवाती है। इन्हें पता ही नहीं होता कि क्या बोलना है। इन्हें  पर्ची लिखकर दे दी जाती है। जो लिखकर दिया जाता है  वो ही ये बोलते हैं। इन्हें क्या पता कि रफेल डील क्या है। ये तो खिलौना है। 

     विज ने कांग्रेस की रैलियों को तमाशे की संज्ञा दी है। दीपेंद्र हुड्डा के एक कार्यक्रम में भीड़ जुटाने और दर्शकों के मनोरंजन के लिए बुलाई गई डांसरों के कथित मामले को सरकार ने खूब लपका है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब अपने दाने खत्म हो जाते हैं तो ऐसे हथकंडे अपनाए जाते हैं। कांग्रेस के दाने खत्म हो चुके हैं। इनकी रैलियां नहीं बल्कि तमाशे हो रहे हैं। पिछले दिनों अंबाला आए हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने इनैलो और भाजपा के 24 विधायक अपने सम्पर्क में होने का दावा किया था। जिस पर चुटकी लेते  हुए विज ने कहा कि अशोक तंवर के साथ उनकी अपनी पार्टी का एक भी विधायक नहीं है। ये तो गलतफहमी का लॉलीपॉप चूस रहे हैं और उसमें इन्हें मजा आ रहा है। तो ये लॉलीपॉप चूसते रहें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

अंबाला के नारायणगढ में गो तस्कर काबू , पकड़े जाने के बाद ट्रक में लगी अचानक आग ।

   गौक्शी के लिए पंजाब से यूपी ले जा रहे एक ट्रक को पंजाब के गोरक्षा दल व हरियाणा की टीम ने ट्रक का पिछा कर ट्रक से 6 जिन्दा व 6 मरे हुए बैल मिले।  इसके बाद अचानक ट्रक में आग लग गयी। जिसके बाद हाईवे पर जाम की स्थिति हो गयी। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। फ़िलहाल ट्रक के चालक व परिचालक को गौरक्ष दल ने पकड़ कर पुलिस के
हवाले कर दिया। 


 गोकशी को रोकने के लिए सरकार सख्त है और पुलिस व गोरक्षा दलों की गो तस्करों पर सख्त नजर है। अंबाला के नारायणगढ में पंजाब के गौरक्ष दल ने गुप्त सुचना के बाद गो तस्करों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि गो रक्षा दल को सुचना मिली थी कि गोकशी  के लिए पंजाब के पातडा गांव से एक ट्रक में बैल है और वह युपी के लिए रवाना हो गया है पंजाब का एरिया पार करने पर पंजाब गौरक्ष दल ने हरियाणा के अंबाला  व नरवाला गौरक्षा दल को सुचना दी और पुलिस को सुचना दी। इस पर गौरक्षा दल ने सुबह करीब 4 बजे हरियाणा में नाका लगाया ।  एक कन्टैनर जिस पर राज्यस्थान का नंबर लगा था उसें रोकना चाहा उसने उनपर चढाने की कौशिश की जिसपर वह बाल-बाल बचे। इस पर  उनका पिछा किया गया। जो एनएच 72 नारायणगढ़-काला आम्ब रोड पर चढा तो पिछा जारी होने पर ट्रक के चालक ने काला आम्ब के पास चलती गाडी को छोड कर फरार होने की कौशिश की लेकिन गौरक्षा दल वालों ने दोनों को काबू किया। वह गाडी खडे में जा गिरी इतने में पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस की मदद से वह गाडी को खडडे से जेसीबी द्वारा बाहर निकाला और उस गाडी से 6 बैल मरे निकले और 6 बैलों को नारयणगढ गौशाला छोड दिया। परन्तु थोडी देर बाद खडे ट्रक  में आग लग गई और धू-धु कर जलने लगा। जिसपर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सुचना देने पर आग पर काबू पाया। इसपर एनएच 72 पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर के उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

     माना जा रहा है कि ट्रक में आग बैटरी की शार्ट सर्कट से लगी थी जो सिट के निचली तरफ
बैटरी लगी हुई थी। गौरक्षा दल वालों की सुचना आई थी। यह गाडी आ रही थी जो इस नाले में जा गिरी। इस ट्रक में 12 बैल थें जिसमें से 6 बैल मरे हुए निकले है इन बैलों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

अंबाला छावनी में महिला से फर्जी पुलिस बन बाईक सवार युवको ने ठगे गहने , आरोपी फरार पुलिस तलाश में जुटी ।

     पुलिस कर्मी बनकर आये क्षातिर ठगों ने दिन दिहाड़े सरे बाजार एक महिला से गहने ठग लिए। सुबह लगभग 10 बजे मंदिर जा रही महिला को बाइक सवार ठगों ने गहने लुट जाने का डर दिखाकर अपना शिकार बना लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ये क्षातिर ठग भले ही फरार हो गए हों परन्तु सबूत जुटाकर पुलिस इनके पीछे लग गयी है और पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैं। 


   अंबाला कैंट के निकलसन रोड़ पर रहने वाली प्रमोद जैन नाम की ये महिला रोजाना की तरह घर के पास मंदिर में माथा टेकने निकली थी। मंदिर पास होने की वजह से इनका मंदिर तक पैदल ही जाने का रूटीन है। परंतु इस महिला के साथ वो हो गया जिसके बारे में इन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। ये महिला दिन दिहाड़े और सरे बाजार अपने गहने ठगवा बैठी। वो भी फर्जी पुलिस वालों के हाथों। तस्वीरों में साड़ी पहने पैदल जाती दिखाई दे रही ये महिला अपने साथ होने वाली ठगी से बिल्कुल अनजान है। तस्वीरों में सड़क के दूसरी ओर आकर रुके बाइक सवार इन दो युवको पर महिला से गहने ठगने के आरोप लगे हैं। इन शातिर ठगों ने महिला को अपने किसी शिकार की तरह देखा और उसे अपने नापाक मंसूबों का शिकार बना डाला। महिला के पति और पेशे से दवा कारोबारी अशोक जैन के मुताबिक उनकी पत्नी जब सुबह मंदिर जा रहीं थीं तो रास्ते मे बाइक पर आए इन दोनों युवकों ने खुद को पुलिस वाला बताया और कहा कि इतने गहने पहनकर मंदिर जाना ठीक नहीं आपको गहने उतारकर हमारे हवाले करने होंगे।  वो डर गईं और उन्होंने गहने उतारकर उनके हवाले कर दिए। जिसके बाद वो युवक गहने लेकर फरार हो गए। अशोक जैन ने बताया कि वारदात के बाद जब पत्नी ने घर आकर पूरी बात बताई तो तुरन्त आभास हो गया कि उन्हें ठग लिया गया है। इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। 

    दिन दिहाड़े और सरेबाजार हुई ठगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। अंबाला कैंट सदर थाना के प्रभारी और सीआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना का पूरा ब्यौरा लिया। पुलिस ने आसपास की दुकानों की CCTV फुटेज खंगाली। परिवार की निशानदेही के मुताबिक पुलिस के हाथ एक फुटेज लगी है जिसमें ये कथित ठगी के आरोपी दिखाई दे रहे हैं। जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने फील्डिंग लगा दी है। उम्मीद है जल्दी कामयाबी मिलेगी।

   भले ही इस मामले में पुलिस के हाथ CCTV लग गयी हो लेकिन इससे पहले भी अंबाला में ठीक इसी तरीके से लोगो से फर्जी पुलिस वाले ठगी को अंजाम दे चुके हैं। ताज्जुब की बात यह है कि एक भी मामले में पुलिस आरोपियों पकड़ नही सकी। 

हरियाणा सरकार ने 70 प्रतिशत तक बढाई आशा वर्कर की मासिक प्रोत्साहन राशि , राज्य सरकार को लगभग पड़ेगा 76 करोड़ का अतिरिक्त बोझ , आशा वर्करो में फैंसले से ख़ुशी ।

     प्रदेश में हरियाणा सरकार ने आशा वर्कर को आज उनका मानदेय बढ़ाकर एक बड़ा तोहफा दिया। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूरे प्रदेश की आशा वर्कर को अपने ट्वीट के जरिये ये सन्देश दिया जिससे आशा वर्कर काफी खुश नज़र आई लेकिन मन में कुछ संदेह लिए अनिल विज का धन्यवाद करने उनके निवास पर पहुंची। 

       बरसो से अपनी मांगे मनवाने के लिए आशा वर्कर लगातार धरने प्रदर्शन करते रही है।  पिछली कांग्रेस सरकार समय से आशा वर्कर भाजपा के नेताओं ने कहा था कि भाजपा सरकार आते ही उनकी मांगे मान ली जाएगी लेकिन सरकार आने के बाद भी नहीं मानी गई और सरकार द्वारा कोई न कोई ऑब्जेक्शन लगाकर इनकी मांगो को लटकाये रखा लेकिन उसके बावजूद भी अनिल विज हर कैबिनेट की मीटिंग में आशा वर्कर का मुद्दा उठाते रहे और आखिकार आज उनकी  मांगो को मान लिए गया। आशा वर्कर का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेशाध्यक्ष प्रवेश कुमारी की अगुवाई में मन में कुछ संदेह लिए विज का धन्यवाद करने उनके निवास पर पहुंचे और अनिल विज का धन्यवाद कर जो कर्मचारी हटाए गए थे उन्हें भी वापिस लेने की मांग की। आशा वर्कर यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष प्रवेश कुमारी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जो स्टेटमेंट जारी की है जो कहा गया है वे उससे काफी खुश भी लेकिन जो आशा वर्करों पर केस दर्ज़ है वो भी वापिस ले लेंगे और जो अपने मांगपत्र सरकार को सौपे है उन्हें मान लिया जायेगा साथ ही आशा वर्कर को एएनएम भर्ती किया जायेगा लेकिन विज साहेब से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी फ़ाइल मुख्यमंत्री के पास है।  उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग उनके मांगपत्र के अनुसार मानी गई है तब वे खुश है और मंत्री अनिल विज व् सरकार का धन्यवाद करते है। 

       वही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा आशा वर्कर सहित कर्मचारियों की मांगो का समर्थन रहा है और वे हमेशा ही वर्कर यूनियनों को उनकी मांग मानने का आश्वासन देते रहे है और आज आशा वर्कर युनिन की माने मान ली गई है ये सन्देश उन्होंने अपने ट्वीट के अंदाज़ में दिया। मिडिया से बात करते हुए विज ने कहा कि प्रदेश भर में कार्यरत आशा वर्कर में मासिक प्रोत्साहन राशि में लगभग सत्तर प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। विज ने बताया कि आशा वर्कर का मासिक प्रोत्साहन राशि को एक हज़ार रुपये से बढ़ाकर चार हज़ार रुपये कर दिया गया है इसके साथ ही डिलीवरी के प्रत्येक केस के लिए दो सो रुपये से बढ़ाकर तीन सो रुपये कर दिए है। विज ने कहा जहाँ इससे आशा वर्कर को लाभ होगा वही राज्य सरकार को लगभग 76 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 

Thursday, 26 April 2018

अंबाला हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने ली 5 जिलो की मीटिंग , खिलाडियों के सम्मान में कार्यक्रम रद्द होने पर कहा , कांग्रेस जब सत्ता में आयेगी और भाजपा की करतूतों को बदलने का काम करेगी।

रैली में पगड़ी नही कांग्रेसी रंग में पहुंचे कार्यकर्ता : तंवर 


29 अप्रैल को दिल्ली में राहुल गाँधी की जन आक्रोश रैली को लेकर अंबाला में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने 5 जिलो के कार्यकर्ताओ की बैठक बुलाई जिसमे सभी को रैली में पहुंचने का न्यौता दिया और लाल गुलाबी पगड़ी के बिना पहुंचने का आवाहन किया। तंवर ने कहा कि पहले दुसरे लोग भी करते थे तो हम भी पगड़ियाँ पहन कर पहुचते थे लेकिन अब हाईकमान का आदेश है जिसे मानते हुए ऐसा कोई नही करेगा। 


कार्यक्रम रद्द होने पर कहा खिलाड़ी है आहत :


    अंबाला अशोक तंवर ने पत्रकारवार्ता में सरकार कई मुद्दों पर घेरा कामनवेल्थ गेम्स में पदक पाने वाले खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम को रद्द करने पर तंवर ने कहा कि खिलाड़ी इससे काफी आहात है खिलाड़ी उनसे मिले है। कार्यक्रम रद्द करना ठीक नही है। तंवर ने कहा यह आपसी खींचतान में सब हो रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस जब सत्ता में आयेगी और भाजपा की करतूतों को बदलने का काम करेगी। 


बीजेपी के दफ्तर खोलने पर उठाये सवाल ;


     अशोक तंवर ने अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने एक दिन में 11 दफ्तर खोलने का काम किया है यह सरकार के ताबूत में आखिरी किल का काम करेंगे। तंवर ने सवाल खड़े करते हुए कहा यह काले धन और पाप की कमाई से नोट बंदी के दौरान खरीदी हुई विवादित जमीनों पर बनाये हैं।  यह धन कहाँ से आया इसका जवाब बीजेपी के पास से आजतक नही आया। 

अनिल विज के बयानों का दिया जवाब :

   
      हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को बच्चा कहा था जिस पर तंवर ने कहा आज का समय बच्चो का हैं अगर वो बच्चे भाजपा के खिलाफ खड़े हो गये तो उन्हें फूफा कहने पर मजबूर होना पड़ेगा। अपनी पार्टी में पूछ न होने का सवाल भी अनिल विज द्वारा खड़ा किया गया था जिस पर तंवर ने कहा वो जहाँ जाते हैं हजारो लोग उनका स्वागत करते हैं बीजेपी ऐसे बयाँ इसलिए दे रही है क्यूंकि उनके कई विधायको ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। अनिल विज द्वारा कांग्रेस के झंडे का रंग लाल होना चाहिए वाले ब्यान पर तंवर ने कहा हरियाणा जलवाने का काम तो भाजपा ने किया है कांग्रेस ने नही यह तो सिर्फ़ ट्विटर मंत्री हैं। 

निर्मल सिंह के समर्थन में दिखे तंवर :


     हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की गिरफ्तारी पर अशोक तंवर ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को जो उठाने का काम कर रही है सरकार उनकी आवाज दबाने का काम कर रही है। FIR गलत माईनिंग करने वालो पर होनी चाहिए थी लेकिन ड्रेज निर्मल सिंह पर की गयी। उन्होंने कहा मैंने कार्यकर्ताओ से कहा है खिजराबाद पहुंचने का काम करे। तंवर ने कहा कांग्रेस ने कभी झुकी है न कभी झुकेगी।

अंबाला में निजी स्कूलों ने 134 A में जरुरतमन्द छात्रों को एडमिशन न देने का किया एलान , कहा सरकार ने नही दिया पैसा अब जायेंगे कोर्ट

      मिडिया कवरेज से भी नाराज दिखे निजी स्कूल कहा सरकार के खिलाफ भी छापो हर बार निजी स्कूल ही क्यूँ निशाने पर :


    134 A के तहत एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों को अभी तक सरकार की तरफ से कोई पैसा नही है मिला है जिसके बाद आज अंबाला में निजी स्कूलों ने एलान कर दिया कि अब वे 134 A के तहत बच्चो को एडमिशन नही देंगे। उन्होंने कहा अब वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाकर लड़ाई लड़ेंगे। 

निजी स्कूलों ने कहा हम नही देंगे एडमिशन :


 सरकार और निजी स्कूलों की लड़ाई में अब 134 ए में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र पिस सकते हैं क्यूंकि सकरार द्वारा अभी तक 134 ए का कोई भुगतान निजी स्कूलों को नही किया गया है। जिसके बाद आज नेशनल इंडिपेंडेट स्कूल्स एलायंस के राष्ट्रिय प्रधान कुलभूषण शर्मा ने अंबाला में पत्रकारवार्ता कर एलान किया कि अब  134 ए के तहत निजी स्कूल किसी भी छात्र को एडमिशन नही दे सकते। जिन्हें एडमिशन दे दिया गया है उन्हें हटाया नही जायेगा लेकिन आगे के लिए यह सुविधा बंद कर दी गयी है क्यूंकि सरकार ने उन्हें 134 ए का एक भी पैसा अभी तक आश्वासनों के बाद भी नही दिया है। उन्होएँ कहा वे सरकार के खिलाफ अब यह लडाई हाईकोर्ट में जाकर लड़ेंगे। 

चुनावो में भाजपा को समर्थन न करने का भी किया इशारा :


134 ए को अस्तित्व में तो कांग्रेस लायी थी लेकिन यह बीजेपी के गले की फांस बन गया है। ऐसा इसलिए भी है कि NISA ने चुनावो में बीजेपी को समर्थन दिया था और बीजेपी ने उनसे 134 ए के तहत राहत के कई वायदे भी किये थे। जिसको लेकर अब निजी स्कूल सरकार से नाराज दिखाई दे रहे हैं। 

Wednesday, 25 April 2018

महाराजा सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया की त्रि शताब्दी के अवसर पर निकाला गया नगर कीर्तन कल दिल्ली में होगा समापन ।

    महाराजा सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया की त्रि शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रिय कीर्ति आह्वाहन समिति द्वारा नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। 22  अप्रैल अमृतसर गोल्डन टेम्पल से शुरू हुआ नगर कीर्तन दिल्ली लाल किला पर जाकर समाप्त होगा। नगर कीर्तन का हर जगह पर जोरदार स्वागत हो रहा है आज अंबाला में नगर कीर्तन के विशेष स्वागत के दौरान राष्ट्रिय कीर्ति आह्वाहन समिति के राष्ट्रिय संयोजक विजयपाल सिंह अहलूवालिया भी मौजूद रहे।


      महाराजा सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया की त्रि शताब्दी के अवसर पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन का अंबाला में जोरदार स्वागत किया गया।  इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे व पालकी साहिब व शस्त्रों को शीश निवाकर मत्था टेका।  राष्ट्रिय कीर्ति आह्वाहन समिति के राष्ट्रिय संयोजक ऐंवम कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल सिंह अहलूवालिया ने नगर कीर्तन को लेकर बताया कि अमृतसर से चले नगर कीर्तन का आज का ठहराव कुरुक्षेत्र में होगा कल यह नगर कीर्तन दिल्ली शीश गंज गुरुद्वारा में पहुंचेगा और 29  अप्रैल को दिल्ली के लाल किले पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन होगा। 

      विजयपाल सिंह अहलूवालिया ने  महाराजा सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराजा जस्सा सिंह को सुल्तान उल कॉम का ख़िताब प्राप्त था और उन्हें बंदी छोड़ के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया है 260 साल पहले महाराजा सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया ने चरितार्थ किया था। महिलाओ के प्रति उनका बहुत सम्मान था दुश्मन की बेटी को भी वे अपनी बेटी मानते थे।  महाराजा सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया ने अहमद शाह अब्दाली से 2200  हिन्दू कन्याओ को मुक्त करवाया था। 

आंखों में आंसू ले आसाराम के लिए दुआएं करते रहे भक्त , अंबाला के पंजोखरा में है आसाराम का आश्रम ।

   नाबालिग से रेप के आरोप में 2013 से जोधपुर जेल में बंद आसाराम सहित तीन को अदालत ने दोषी करार दे दिया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्यस्थान, हरियाणा और गुजरात मे अलर्ट जारी किया है। वहीं आज अंबाला स्थित आश्रम में उनके साधक उनकी रिहाई के लिए साधना में जुटे हैं। जबकि थाना पंजोखरापुलिस आश्रम के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात है, वहीं केमरे के सामने कोई भी साधक बोलने को तैयार नही है।



      15 अगस्त 2013 को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आश्रम में रेप के मामले में दिल्ली की नाबालिंग ने 20 अगस्त 2013 को दिल्ली में आसाराम के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था।जिसमे आसाराम के साथ सेवादार शिवा, रसोइये प्रकाश द्विवेदी, वार्डन शिल्पी ओर अन्य साथी शरत चंद्र को भी विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाया गया था। बाद में यह मामला जोधपुर ट्रांसफर किया गया और जोधपुर पुलिस ने 31 दिसंबर को इंदौर से आसाराम को गिरफ्तार किया था। उनपर पाक्सो एक्ट ओर अंतरजातीय ओर जनजाति एक्ट की धाराएं लगाई गई। पीड़ित उत्तर प्रदेश के शाहजहां पुर की निवासी है और मध्यप्रदेश जे छिंदवाड़ा आश्रम में पढ़ाई कर रही थी। आसाराम पर आरोप है कि उसे राज्यस्थान के जोधपुर के मनाई स्थित आश्रम में बुलाकर दुष्कर्म किया। आज जोधपुर जेल में ही जज मधुसूदन शर्मा ने उन्हें दोषी करार दे दिया। होम मिनिस्ट्री की हिदायत पर हरियाणा, गुजरात और राज्यस्थान में हाई अलर्ट किया गया। उसी बात पर अंबाला स्थित आसाराम के आश्रम के बाहर पुलिस तैनात है और अंदर आसाराम के साधक अश्रु भरी आंखों से आसाराम की रिहाई की दुआएं मांगते साधना में लीन है। वही अदालत द्वारा उन्हें दोषी करार दिए जाने पर आश्रम में साधकों की भीड़ बढ़ने लगे गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आश्रम के प्रार्थना पत्र पर कोई साधना में अनहोनी न हो इसीलिए सुरक्षा में तैनात हैं। दूसरी ओर साधना में लीन साधक कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।  आशा राम को दोषी करार देने के बाद आश्रम में साधको की संख्या बढ़नी शुरू हो गई । अब देखना होगा अदालत से क्या फैसला आता है।

Tuesday, 24 April 2018

आसाराम पर आये फैंसले पर विज ने कहा कोर्ट ने सभी पक्षों पर विचार करके ही फैंसला दिया होगा कोर्ट के फैंसले पर कोई टिप्पणी नही की जा सकती।

    


    हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कांग्रेस का झंडा तीन रंगो की बजाये लाला रंग का होने की बात कही है। विज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह लाखो हिन्दुस्तानियों के खून से रंगा हुआ है चाहे हिंदुस्तान का विभाजन के वक्त मारे गये लोगो के खून से हो या 1984 में हुए दंगो में मारे गये बेगुनाह सिखो के खून से हो या कांग्रेस के 50 साल के शासन में हुए दंगे हो। उन्होंने कहा कांग्रेस के झंडे का अब अपना रंग तो बचा नही इसलिए अब इन्हें लाल झंडा लेकर ही चलना चाहिए। 

    हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने आसाराम पर आये कोर्ट के फैंसले पर प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि कोर्ट ने सभी पक्षों पर विचार करके ही फैंसला दिया होगा कोर्ट के फैंसले पर कोई टिप्पणी नही की जा सकती। विज ने इस मामले में बाबाओ या इसे जाती विशेष से जोड़ने वालो पर जवाब देते हुए कहा कि सबके अपने अपने पक्ष है। विज ने कहा धर्म गुरु जो है समाज का बहुत बड़ा काम करते हैं समाज को दिशा देते हैं सभी को एक तराजू में नही तोला जा सकता। 

अंबाला कांग्रेस कोषाध्यक्ष का ब्यान , डंडे चलाने वाले असली कांग्रेसी नही , हुड्डा का नाम लिए बिना कर गये इशारा ।

     राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद  29 अप्रैल को रामलीला मैदान दिल्ली में कांग्रेस की रैली होने जा रही है। इस रैली में  कांग्रेसी नेता शक्ति प्रदर्शन दिखाने की कोशिश में पूर जोर मेहनत भी कर रहे हैं। लेकिन इस बार कांग्रेसी नेताओ को स्पेशल निर्देश हाईकमान ने दिए हैं कि वे लाल गुलाबी पगड़ी में नही दिखेंगे और नाही राहुल सोनिया के इलावा किसी के नारे लगेंगे। यानी हाईकमान की कोशिश है कि गुटबाजी न दिखे।  इसी पर हरियाणा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी से सवाल किया गया कि गुटबाजी कांग्रेस में नही है तो लाठी डंडे चलाने की FIR क्यूँ दर्ज होती है जिस पर भंडारी ने कहा जिसने डंडे चलाये वो असली कांग्रेसी नही। 
  

       कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में गुटबाजी खत्म करने की बहुत कोशिश कर रही है लेकिन प्रदेश में कांग्रेसी ऐसे बंटे है कि हाईकमान भी जोड़ नही पा रहा। अंबाला में राहुल गाँधी की रैली का न्यौता देने पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी पुराने विवाद को फिर हवा दे गये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी कहीं नही है लेकिन उनसे जब पूछा गया कि तो लाठी डंडे चलने की FIR क्यूँ दर्ज होती है ? जिस पर भंडारी ने कहा जो असली कांग्रेसी है वो डंडे नही चलाते वो किसी और पार्टी का कार्यकर्ता हो सकता है।  उनसे फिर पूछा गया कि क्या हुड्डा सच्चे कांग्रेसी नही जिस पर भंडारी ने फिर कहा मैं किसी का नाम नही लूँगा जिसने डंडे चलाये वो असली कांग्रेसी नही। 

     कांग्रेस हाईकमान ने निर्देश तो दिए हैं कि कोई भी रंगो में बंटा हुआ इस रैली में दिखाई न दे लेकिन जो दिलो से बंटे हुए हैं उन्हें हाईकमान कैसी एकजुट करेगी यह बड़ा सवाल आज भी खड़ा है। 

Monday, 23 April 2018

नाबालिग से गैंगरेप मामले में 20 - 20 साल की सजा , अंबाला कोर्ट ने सुनाया फैंसला ।

अंबाला - कोर्ट का फैंसला  , नाबालिग से गैंग रेप मामले में 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा , कुलदीप व प्रवीण ने नाबालिग से किया था गैंगरेप , सितम्बर 2016 का है मामला , पंचकूला के रायपुर रानी की ITI में हुआ था गैंगरेप , अंबाला जेल में बंद है आरोपी ।

      अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशविन्दर पाल सिंह ने करीब डेढ़ साल पहले एक नाबसलिग से रेप के मामले में दो युवकों को 20 20 साल की सजा सुनाई है। पुलिस के मुताबिक 21 सितंबर 2016 को युवक प्रवीन व कुलदीप एक 15 साल की लड़की को बाइक पर उठा कर ले गए थे। गांव के समीप आई टी आई में दोनों ने लड़की से रेप किया और उसे छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने 376 डी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके प्रवीण व कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया था। 

कांशी नगरी अंबाला ने भव्य चादर समारोह एवं दीक्षा समारोह का आयोजन ।



कांशी नगरी अंबाला ने भव्य  चादर समारोह एवं दीक्षा समारोह का आयोजन  का आयोजन किया गया ।

पी के आर जैन वाटिका में दीक्षा समारोह  का शुभारंभ नवकार मंत्र के साथ किया  गया । तत्पश्चात 200 जैन साधुओं एवं साध्वियों के सानिध्य में  उत्तर भारत प्रवर्तनी   महाश्रमणी  श्री सुधा जी महाराज को आदर की चादर समर्पित की गई । जैन समाज में हर्ष  का माहौल था । सब ने मंगल गीत गए और महाराज को बधाई दी । इसी के साथ दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें पांच  वैरागण बहनों को दीक्षा प्रदान की गई । दीक्षा ग्रहण करने वालो में आंचल पुत्री नीरज जैन लुधियाना , तन्वी पुत्री राम  कुमार शर्मा , अबोहर से दो बहनें खुशी एवं     वाचना पुत्रियां  राजबीर सिंह शामिल हुई । पूरे रीति रिवाज के साथ सभी विधियां संपान्न हुई

        इसी साथ नाम परिवर्तन की रसम अदायगी हुई। पांचों वैरागनो को जैन साध्वी महाराज का पद प्राप्त हुआ । वैरागनो को अब  इस नाम से जाना जाएगा , आंचल  साध्वी ऋषिका महाराज, खुशी साध्वी गुणाशी महाराज , वाचना साध्वी वाचना महाराज, एवं परी साध्वी  कृतसना  । इस अवसर पर पूरे भारत के कई प्रदेशों से जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति , ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी , अंबाला के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट , रतन लाल कटारिया , अंबाला के विधायक असीम गोयल , बीजेपी अंबाला के अध्यक्ष जगमोहन कुमार शामिल हुए एवं संतो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । जैन संतो में उत्तर भारतीय प्रवर्तक  सुमन मुनि जी ,  उपाध्याय श्री जितेन्द्र मुनिंजी ,   सुधीर मुनि जी , पीयूष मुनि जी , उत्तर भारत उत्तर भारत प्रवर्तनी सुधा जी महाराज , साध्वी श्री समृती जी महाराज
जैन साध्वी श्रुति महाराज, डॉ अर्चना महाराज,  मनीषा जी महाराज ,  किरण महराज ने सबको आशीर्वाद दिया । इस खुशी के अवसर पर पी के आर जैन  हैल्थ इंस्टीट्यूट के हॉस्पिटल विंग  (100 बेड) का शिलान्यास साध्वी श्रुति जी महाराज द्वारा किया गया
उन्होंने कहा इस हस्पताल को पीजीआई की तर्ज पर बनाया जाएगा और यह हस्पताल लोगो के लिए वरदान साबित होगा ।
चादर समारोह एवं दीक्षा समारोह में 10,000 से ज्यादा लोग पहुंचे । सभी के लिए  नाश्ते इवा दोपहर के भोजन की व्यस्था आयोजकों द्वारा कि गई थी ।
समारोह के आयोजक पी के आर जैन गर्ल्स  हाई स्कूल मैनेजिंग कमेटी जिसके प्रधान रत्न चंद जैन , एस.एस जैन सभा अधिक कमेटी जिसके प्रधान प्रेम राज जैन , स्वागताध्यक्ष अरुण जैन बजाज और मंच संचालक गुलशन जैन , प्रधान पी के आर जैन वाटिका  एवं श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अंबाला के पदाधिकारियों ने सबका अंबाला पर  आभार व्यक्त किया ।
Advertisement

Sunday, 22 April 2018

अंबाला के 3 लाख 80 हजार बच्चों को लगेंगे खसरा व रूबेला के इंजेक्शन , 25 अप्रैल से शुरू होगा अभियान :

       

25 अप्रैल से शुरू होगा अभियान , टिके का नही होगा कोई साईड इफ्फेक्ट :
टिके से पहले खाना खाया या दूध पिया होना जरूरी :


    हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग 25 अप्रैल से खसरा व रूबेला इंजेक्शन लगाने के लिए कैम्पेन शुरू करने जा रहा है। यह इंजेक्शन 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चो को मुफ्त में लगाये जायेंगे। अंबाला में स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन ने पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दी और बताया कि यह इंजेक्शन स्कूलों व अंगनवाडियों व झुग्गी झोपड़ियों में जाकर स्वास्थ्य विभाग लगाएगा।  इस इंजेक्शन का कोई साईड इफेक्ट या रिएक्शन नही है। 


सरकार को आयेगा 1500 से 1600 रुपय पर टिके का खर्च लेकिन बच्चो को लगेगा बिलकुल मुफ्त :



     अंबाला के 3 लाख 80 हजार बच्चो को जिनकी उम्र 9 माह से 15 वर्ष तक है उन्हें 25 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग खसरा व रूबेला के इंजेक्शन लगाएगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह घातक बीमारियाँ है जिन्हें खत्म करने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग 4 सप्ताह में इस अभियान को खत्म कर देगा और इंजेक्शन लगाने के लिए 1 डाक्टर 1 ANM व एक स्टाफ नर्स को भेजा जायेगा ताकि किसी तरह की दिक्कत परेशानी बच्चो को न आये। स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डाक्टर विनोद गुप्ता ने बताया इस इंजेक्शन के लगाने से पहले बच्चे द्वारा खाना खाया या दूध पिया होना जरूरी है।


Advt...

अनिल विज ने किरण चोधरी से कहा , गोहाना से होकर आती है इसीलिए उसे गंभीर मुद्दे जलेबी की तरह दिखते हैं , सीएलपी लीडर घर मे बैठ कर ब्यान देती हैं,उसे नही पता कि सरसों कहां उगती है और गेहू कहाँ?

     कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सीएलपी लीडर किरण चौधरी के एसवाईएल के बयान पर पलटवार करते हुए कि कहा किरण चौधरी गोहाना से होकर आती है इसीलिए उसे गंभीर मुद्दे जलेबी की तरह दिखते हैं,विज ने कहा भाजपा इस मुद्दे पर सभी से मिलकर इसे हल करने में लगी है। विज ने किसानों की फसल उठान मुद्दे पर कहा कि सीएलपी लीडर घर मे बैठ कर ब्यान देती हैं,उसे नही पता कि सरसों कहां उगती है और गेहू कहाँ?

     सीएलपी लीडर व् कांग्रेस सरकार में मंत्री रही किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार पर एसवाईएल को लेकर तंज कस्ते हुए कहा है कि इनैलो व् भाजपा ने इस मुद्दे को जलेबी की तरह बना दिया है इस ब्यान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएलपी लीडर को जलेबियाँ खाने की आदत है और वे गोहाना होकर आती है इसीलिए उन्हें जलेबियाँ ही याद रहती है। उन्होंने कहा कि इतने गम्भीर मुद्दे पर इस तरह से कहना ये कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती है जबकि सरकार इस मुद्दी को गंभीरता से ले रही। 

      सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने हरियाणा की अनाज मंडियों से उठान न होने पर भी सरकार पर तीखे जबानी वार किये है और कहा कि मंडियों से गेंहूं व् सरसो की खरीद न होना ये किसानो के साथ सरासर धोखा है। इस ब्यान का भी विज ने जवाब देते हुए कहा कि वे खुद व् उनकी सरकार के मंत्री व् अधिकारी लगातार  की मंडियों का लगातार दौरा कर रहे है और मंडियों में से एक-एक दाना उठया जा रहा है,उसी तरह सरसो का भी एक-एक दाना उठाया गया है। उन्होंने किरण पर तंज कस्ते हुए कहा कि वे बंद कमरे में बैठकर ब्यान दे रही है उसे क्या पता कि गेंहू कहा से आता है और सरसो कहा से आती है। 

     कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किरण चौधरी के उस ब्यान पर पलटवार किया जिसमे किरण चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश व् देश में तबाही मचा रखी है,इस पर विज ने कहा कि आज जनता सुकून की नींद सो रही है क्योंकि ये जो चौकीदार है वे सजग है इनके राज में कोई लूट नहीं हो सकती जबकि पहले सुबह उठते थे तो टीवी पर नई खबर आ जाती थी की 2 जी स्कैम हो गया कॉमनवेल्थ गेम स्कैम हो गया जो करोडो के नहीं अरबो के स्कैम  थे जबकि आज जनता चैन से सो रही है। 
ADVT...

अंबाला भाजपा सांसद रत्न लाल कटारिया ने अशोक तंवर से कहा , ओरों के घर के झगड़े ए तंवर न छेड़ तूं , तुझको हमारी क्या पड़ी पहले अपनी नबेड़ तू।

    अंबाला लोकसभा से सांसद रत्न लाल कटारिया ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के उस ब्यान पर पलटवार किया है जिसमे तंवर ने कहा है कि भाजपा के 2 दर्जन सांसद विधायक उनके टच में है जिस पर सासंद रत्न लाला कटारिया ने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ओरों के घर के झगड़े ए तंवर न छेड़ तूं , तुझको हमारी क्या पड़ी पहले अपनी नबेड़ तू। 


     हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि उनके 2 दर्जन विधायक व सांसद कांग्रेस के टच में है । जिस पर भाजपा के अंबाला लोकसभा से सांसद रत्न लाल कटारिया ने अपने अंदाज के करारा पलटवार किया और कहा कि ओरों के घर के झगड़े ए तंवर न छेड़ तूं , तुझको हमारी क्या पड़ी पहले अपनी नबेड़ तू । कटारिया ने कहा प्रदेश में 36 तरह की कांग्रेस हो रखी है और ये भाजपा जैसी डिस्प्लिण्ड पार्टी पर आरोप लगा हरियाणा में भरम फैंलाने की कोशिश कर रहे हैं ।

ADVT...

अंबाला दहेज मांगने पर लड़की ने लौटाई बारात , पुलिस ने किया मामला दर्ज ।

    आपने फिल्मों और कहानियों में दहेज लोभियों और उनके अंजाम के किस्से बहुत सुने होंगे। ऐसे लोगों से टकराकर उन्हें अपनी दहलीज से वापिस लौट जाने को मजबूर कर देने वाली बहादुर बेटियों की कहानियां भी इतिहास में खूब बुलंद हैं। अंबाला में ऐसी ही एक बहादुर लड़की है। जिसने मन मे दहेज का लालच रूपी जहर लेकर आए बारातियों को बेरंग वापिस लौट दिया और अब पुलिस ने लड़की के परिवार से दहेज मांगने के आरोपी दूल्हे और उसके परिवार के लोगों पर केस दर्ज कर दिया है। 

      अंबाला में दहेज का दंश एक परिवार की खुशियां निगल गया। बताया जा रहा है कि कैंट की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली एक लडक़ी की कम्युनिस्ट सेंटर में सिटी से बारात आयी पर फेरों से ऐन पहले दूल्हे की मां ने बेटे का हवाला देते हुए कार और 5 लाख रुपयों की डिमांड कर दी। बेटी की शादी के लिए अपनी हैसियत से बढ़कर इंतजाम करने वाली लड़की की बीमार मां के पांव तले से ये डिमांड सुनते ही जमीन खिसक गई। बारात लौट जाने से लड़की का पिता भी बेसुध है। लड़की की माँ की मानें तो मांग पूरी होती न देख लड़के वालों ने पंडाल में तोड़फोड़ कर दी और तैश में आकर रिशेतेदारों के साथ मारपीट भी कर दी। ये बात जब लड़की के कानों तक पहुंची तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया और कार्रवाई के लिए पुलिस को फोन करवा दिया। चंद मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। 

      जिस घर मे बेटी की विदाई की तैयारियां हो रहीं थीं आज वहां पसरा है तो सिर्फ सन्नाटा और दहेज लोभी समाज के प्रति गुस्सा। पर बारात वापिस लौट जाने से दुल्हन बिल्कुल भी मायूस नहीं है। बल्कि अपनी दहलीज पर बारात के रूप में आए दहेज लोभियों को बैरंग वापिस लौटाकर अम्बाला की बेटी ने मिसाल कायम कर दी है। पीड़ित परिवार अब दहेज की डिमांड करने वाले लोभियों को सलाखों के पीछे भिजवाने की तैयारी कर रहा है। पुलिस को शिकायत दे दी गई है जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे समेत उसके परिवार के कई लोगों पर केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है ताकि कोई और इस तरह बेटियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके। तस्वीरों में दिखाई दे रही इस लड़की ने अपने होने वाले सुहाग के लिए अपने हाथों पर मेहंदी का रंग चढ़ाया। खुशी का आलम ये कि हाथों में सजी मेहंदी में अपने होने वाले पति का नाम भी लिखवाया। जो इसे अपनी अर्धांगिनी बनाकर अपने हर सुख दुख का साथी बनाने वाला था वो शख्स ही उसे अधर में छोड़कर चला गया। वो भी एक कार और 5 लाख रुपयों के लालच में। इस जांबाज लड़की का कहना है कि अब वो ऐसे परिवार में शादी नहीं करेगी और समाज से  ये भी अपील करेगी कि यदि दहेज कोई दहेज की मंशा रखे या दबाव बनाए तो उसका मुकाबला करें और सबक भी सिखाएं।

       मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी इस मामले में बड़ी सावधानी से कदम रख रही है। खबर मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के पिता की शिकायत पर दूल्हे समेत उसकी मां और बाप समेत कई अन्य लोगों पर मारपीट करने और दहेज मांगने के आरोपों के तहत केस दर्ज कर दिया है। अंबाला कैंट सदर के थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाई कर रही है और लड़की के परिवार को पूरा इंसाफ दिलवाया जाएगा। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advt...

Friday, 20 April 2018

अंबाला के कैंसर रोगियों के लिए जुटा रहा है NRI फंड , फंड के लिए सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट से पूरी दुनिया का लगा चुके हैं चक्कर ।

    कहते हैं अपने वतन की मिट्टी में गजब की कसक होती है। इंसान कहीं भी चला जाये अपनी मिट्टी और अपने देश को नहीं भूलता। हां, विदेश में रहते अपने लोगों के लिए कुछ कर गुजरने का मौका मिल जाए तो इससे बड़ी खुशी की बात शायद ही कोई हो। जी हां, आपको ऐसे ही एक एनआरआई की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने अमेरिका में रहते हुए भारत में कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए कुछ करने की ठानी और वो कर दिया जो हमारी सरकारें और बड़े व सम्पन्न लोग करने की सोच भी नहीं सकते। 


क्या है रवि बंसल की कहानी : 

   रवि बंसल जो पिछले लगभग 40 सालों से अमेरिका के बफ्लो शहर में रह रहे हैं। रवि भारत मे कैंसर के रोगियों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। यूं तो रवि का जन्म और उनकी परवरिश अंबाला कैंट में हुई और जवान होते ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए। वहां फ्लाइंग भी सीखी और अपना छोटा सा बिजनेस भी कर लिया। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने रवि के जीने का मकसद ही बदल दिया। एक दिन रवि को अमेरिका में अंबाला से खबर आई कि उनकी बड़ी भाभी स्नेह बंसल को कैंसर हो गया है जो देर से डिटेक्ट हुआ और दूसरी स्टेज तक पहुंच चुका है। अब उनका बचना मुश्किल है। रवि की भाभी कैंसर से बहुत लड़ीं परन्तु आखिरकार इस जंग में कैंसर नामक जानलेवा बीमारी जीत गई और रवि की भाभी उस काल का ग्रास बन गई। भाभी को मां की तरह मानने वाले रवि बंसल ने खुद को संभाला और अंबाला के गर्भ में पल रहे रोटरी हॉस्पिटल से जुड़कर कैंसर के रोगियों के लिए कुछ कर गुजरने की ठानी। रवि ने अमेरिका में रहकर अंबाला के रोटरी कैंसर हॉस्पिटल के लिए पैसे इकठ्ठे करने शुरू किए ताकि यहां आने वाले मरीजों के लिए बेहतर मशीनें और उम्दा डाक्टरों की व्यवस्था की जा सके। रवि जहां भी जाते वहां अंबाला के रोटरी अस्पताल की मानवसेवा की चर्चा जरूर करते। रवि के प्रयास रंग लाये और अमेरिका में रह रहे लोगों ने उन्हें अस्पताल के लिए आर्थिक मदद देनी शुरू कर दी जिसका सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। रोटरी अस्पताल से जुड़े लोग जिनमें रवि के बड़े भाई सुभाष बंसल भी हैं जो बताते हैं कि रवि बंसल अपने तौर पर अभी तक अस्पताल के लिए लगभग 2 करोड़ रुपयों का अनुदान जुटा चुके हैं जिससे अस्पताल में बहुत काम हो रहा है और जल्दी ही यहां एमआरआई मशीन भी लगने वाली है। 



रवि बंसल की प्रेरणा है उनकी पत्नी : 

     रवि बंसल की असली प्रेरणा उनकी डाक्टर पत्नी प्रतिभा बंसल हैं जो खुद अमेरिका में पेन मैनेजमेंट की स्पेशलिस्ट हैं। रवि और प्रतिभा जब भी भारत आते हैं तो वो अपना ज्यादतर समय रोटरी अस्पताल और लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने में देते हैं। रोटरी अस्पताल की ओर से कैंसर के गंभीर रोगियों के लिए चलाया जा रहा स्नेह स्पर्श प्रोजेक्ट भी प्रतिभा बंसल और रवि बंसल के दिमागी तरकश से निकला हुआ ब्रह्मास्त्र रूपी तीर है जो बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहा है।

रिटायर्मेंट ले चुके हैं रवि बंसल : 

      रवि बंसल ने अब अपनी कामकाजी जिंदगी से रिटायरमेंट लेकर खुद को पूरी तरह से रोटरी के कैंसर रोधी अभियान में झोंक दिया है। लगभग 65 साल के रवि बंसल ने कैंसर रोगियों के लिए फंड्स जुटाने की खातिर सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट से पूरी दुनिया का चक्कर लगाया जिसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी खूब सराहा। रवि जहां जहां गए वहां के लोगों ने उन्हें हर सम्भव मदद दी और दिल खोलकर उनकी सराहना की। रवि कहते हैं कि जानकारी और संसाधन कम होने की वजह से लोगों को कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी का देर से पता चलता है जो कई स्टेज पार कर चुका होता है जिसका इलाज भी नामुमकिन हो जाता है। हमारा प्रयास है कि अंबाला के रोटरी अस्पताल में उम्दा क्वालिटी की वो सब स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हों जैसी विदेशों में होती है ताकि शुरुआत में ही कैंसर को पकड़कर उसका खात्मा किया जा सके। 

ADVT....

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...