अंबाला सेंट्रल जेल में राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमेन व महिला आयोग की सदस्य ने जेल का ओचक निरिक्षण किया। जहाँ महिला बंदियों व महिला कैदियों से उनकी समस्याएँ जानी। इस दौरान राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमेन व सदस्य ने हनीप्रीत से भी बातचीत की जहाँ हनीप्रीत ने उन्हें बताया कि उसने 2 मोबाईल नम्बर बातचीत के लिए दिए थे लेकिन नम्बर वेरीफाई नही किया गया उसे बात करने में दिक्कत आ रही है।
अंबाला केन्द्रीय कारागार में राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमेन प्रीति भरद्वाज व महिला आयोग की सदस्य नम्रता गोड ने ओचक निरिक्षण कर महिला कैदियों की दिक्कतें जानी। जहाँ बड़ी समस्याएं तो नही लेकिन कई तरह की अलग अलग समस्याएँ महिला आयोग के सामने आई। राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमेन ने बताया कि जेल अलग अलग तरह की समस्याएँ उनके सामने आई हैं जिन्हें दूर करने के लिए जेल प्रशासन को कहा गया है। जेल में बंद महिला कैदियों से महिला आयोग की सदस्य नम्रता गोड ने भी बातचीत की उन्होंने बताया कि जेल में बंद महिला बुजुर्ग कैदियों व विधवा महिला कैदियों को पेंशन को लेकर सबसे बड़ी समस्या आ रही है उन्हें जेल के बाहर पेंशन मिलती थी लेकिन अब नही मिल रही यह मामला सरकार के समक्ष रखा जायेगा। उन्होंने बताया जेल में बच्चे भी महिला कैदियों के साथ है उनके खेलने के लिए खिलोने नही है जो हैं वो अच्छे नही है इसको लेकर जेल प्रशासन को बोला गया है। जेल के नये अधीक्षक ने अपने घर से झूले ला बच्चो के लिए रखे हैं जो काफी अच्छी बात है।
राज्य महिला आयोग की सदस्य नम्रता गोड ने बताया कि हनीप्रीत से उन्होंने जेल में बातचीत की है हनीप्रीत ने बताया कि उसने जेल प्रशासन को 2 मोबाईल नम्बर बातचीत के लिए दिए थे लेकिन वो अभी तक वेरीफाई नही किये जाने की वजह से उसे बात नही करने दी जा रही है। महिला आयोग ने चिट्ठी को लेकर भी हनीप्रीत से बात की जिसमे उसने बताया कि खाते खुलवाने को लेकर उसने कोई चिट्ठी जेल प्रशासन को नही लिखी उसने सिर्फ अपने वकील से इसको लेकर बात की थी। उसके इलावा हनीप्रीत को जेल में कोई दिक्कत नही है वे ठीक से रह रही है।