Wednesday, 27 December 2017

अंबाला सेंट्रल जेल में राज्य महिला आयोग का ओचक निरिक्षण , जेल में बंद हनीप्रीत ने भी बताई अपनी समस्या।

            अंबाला सेंट्रल जेल में राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमेन व महिला आयोग की सदस्य ने जेल का ओचक निरिक्षण किया। जहाँ महिला बंदियों व महिला कैदियों से उनकी समस्याएँ जानी। इस दौरान राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमेन व सदस्य ने हनीप्रीत से भी बातचीत की जहाँ हनीप्रीत ने उन्हें बताया कि उसने 2 मोबाईल नम्बर बातचीत के लिए दिए थे लेकिन नम्बर वेरीफाई नही किया गया उसे बात करने में दिक्कत आ रही है। 

          अंबाला केन्द्रीय कारागार में राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमेन प्रीति भरद्वाज व महिला आयोग की सदस्य नम्रता गोड ने ओचक निरिक्षण कर महिला कैदियों की दिक्कतें जानी। जहाँ बड़ी समस्याएं तो नही लेकिन कई तरह की अलग अलग समस्याएँ महिला आयोग के सामने आई।  राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमेन ने बताया कि जेल अलग अलग तरह की समस्याएँ उनके सामने आई हैं जिन्हें दूर करने के लिए जेल प्रशासन को कहा गया है। जेल में बंद महिला कैदियों से  महिला आयोग की सदस्य नम्रता गोड ने भी बातचीत की उन्होंने बताया कि जेल में बंद महिला बुजुर्ग कैदियों व विधवा महिला कैदियों को पेंशन को लेकर सबसे बड़ी समस्या आ रही है उन्हें जेल के बाहर पेंशन मिलती थी लेकिन अब नही मिल रही यह मामला सरकार के समक्ष रखा जायेगा। उन्होंने बताया जेल में बच्चे भी महिला कैदियों के साथ है उनके खेलने के लिए खिलोने नही है जो हैं वो अच्छे नही है इसको लेकर जेल प्रशासन को बोला गया है। जेल के नये अधीक्षक ने अपने घर से झूले ला बच्चो के लिए रखे हैं जो काफी अच्छी बात है। 

           राज्य महिला आयोग की सदस्य नम्रता गोड ने बताया कि हनीप्रीत से उन्होंने जेल में बातचीत की है हनीप्रीत ने बताया कि उसने जेल प्रशासन को 2 मोबाईल नम्बर बातचीत के लिए दिए थे लेकिन वो अभी तक वेरीफाई नही किये जाने की वजह से उसे बात नही करने दी जा रही है। महिला आयोग ने चिट्ठी को लेकर भी हनीप्रीत से बात की जिसमे उसने बताया कि खाते खुलवाने को लेकर उसने कोई चिट्ठी जेल प्रशासन को नही लिखी उसने सिर्फ अपने वकील से इसको लेकर बात की थी। उसके इलावा हनीप्रीत को जेल में कोई दिक्कत नही है वे ठीक से रह रही है। 

         
 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हनीप्रीत जेल में अच्छे से रह व खा पा रही है वो टीवी देख अपना समय व्यतीत कर रही है उसे किसी तरह का VIP ट्रीटमेंट नही मिल रहा उसका बेरक अलग जुरूर है लेकिन खास नही। हनीप्रीत अपने पुराने रूप में जेल में दिखने लगी है जैसी वो बाहर दिखा करती थी। 

पी के आर वाटिका के बच्चो का नेकी की दीवार में बड़ा योगदान ।


उपायुक्त अंबाला शरणदीप बराड़ द्वारा अंबाला क्लब में गरीबों की सहायता के लिए स्थापित नेकी की दीवार में आज पी के आर वाटिका स्कुल के बच्चों , प्रधान गुलशन जैन ,सचिव गौरव जैन, मैनेजर उमेश जैन, कैशियर विक्रांत जैन ,प्रिंसिपल उमा शर्मा व संयोजक सीमा राणा ने खंड शिक्षा अधिकारी अंबाला

  • -1 सुधीर कालड़ा, क्लब के चेयरमैन सुनील त्रिखा व सदस्यों वी के शर्मा और के एस वालिया को जरूरतमंदों की सहायता के लिए बड़ी मात्रा में गर्म कपड़े सौंपे। 

बच्चों ने इस अवसर पर नेकी की दीवार के काउंटर्स पर खड़े जरूरतमंद लोगों को उनके साईज के मुताबिक कपड़े छांटने में मदद की और उन्हें कपड़े वितरित किये। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने इस कार्य के लिए विद्यालय की प्रबंधन समिति, प्रिंसिपल व बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को गरीबों की मदद करने के संस्कार देकर ही सामाजिक विषमता की खाई को पाटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि उपायुक्त के इस नेक कार्य में शहर के सभी स्कूलों के बच्चे उत्सुकता से योगदान कर रहे हैं। अम्बाला क्लब के चेयरमैन त्रिखा ने बताया कि नेकी की दीवार कार्यक्रम में जिला प्रशासन ,शिक्षा विभाग ,लायंस क्लब और  रोटरी क्लब से भरपूर सहयोग मिल रहा है।

जैन मुनि महाराज श्री नवीन मुनि एवम् पुनीत मुनि जी पी के आर जैन हेल्थ केयर पधारे ।


पी के जैन हेल्थ केयर में जैन मुनि महाराज श्री नवीन मुनि जी एवम् पुनीत मुनि जी पधारे और अपना आशीर्वाद सबक को दिया । पी के आर जैन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट की मैनेजमेंट एवं स्टाफ ने नतमस्तक हो उनका अभिनंदन किया ।
महाराज श्री को बहुत
प्रसन्नता हुई जब उनको बताया गया कि पी के आर जैन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट  बहुत  ही थोड़े कार्यकाल में बेहतर चैरिटेबल  सुविधाओं के बल  पर लोगों  का विश्वास जीत कर  उनकी पहली पसंद बन चुका है ।
कुशल जैन कैशियर ने महाराज श्री को बताया कि रोज़ 100  से भी ज्यादा लोग अपनी जांच एवम् इलाज के लिए यहां पहुंच रहे है । न केवल अंबाला बल्कि नाहन ,  कुरुक्षेत्र ,पंजाब और दूर दराज के लोगो के लिए यह हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट वरदान साबित हुआ है अरुण जैन बजाज , प्रधान , पी के आर जैन हेल्थ केयर ने बताया कि 14 जनवरी 2018 से पी के आर जैन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट एस्ट्रो न इंस्टीट्यूट  आफ सोशल साइंस के सौजन्य से 6 एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है जिसमें ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन , मेडिकल लैब टेक्नीशियन , डायलिसिस टेक्नीशियन, कार्डियेक केयर टेक्नीशियन , एक्स रेे इमेजिंग टेक्नीशियन, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन होंगे । यह पाठ्यक्रम अंतरराष्ट्रीय एक्रेडिटेशन ऑर्गनाइजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त है। और इनमें कक्षा 12वी पास छात्र दाखिला ले कर नामी  हस्पतालों में रोजगार प्राप्त कर सकते है । 
अरुण जैन बजाज जी ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को शिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करना ही असली देश सेवा है । और पूज्य कांशी राम महाराज जी के आशीर्वाद से हम यह पुण्य कार्य कर रहे है । उनको खुशी है कि पुण्य आत्माओं श्री मुनियों की चरण स्पर्श से  हमारी संस्था और तरक्की करेगी ।

अंबाला में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह आयोजित , पंजाब से आये विधायको व जैल सिंह की बेटी ने लिया हिस्सा ।

        अंबाला में भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। स्मृति समारोह में स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की बेटी मनजीत कौर की बेटी ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में ज्ञानी जैल सिंह के पोते व पंजाब के कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह , मोगा से विधायक हरजोत कमल व अमरगढ़ से विधायक सुरजीत धीमान ने भी शिरकत की 

          भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की इमानदारी व परिश्रम को सब याद रखे व उनके जीवन से प्रेरणा ले आगे बढ़े इसको लेकर अंबाला में विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा ने स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की 23 वीं पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह का आयोजन किया। जिसमे स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की बेटी मनजीत कौर व पंजाब से विधायक कुलतार सिंह , विधायक हरजोत कमल व  विधायक सुरजीत धीमान ने भी हिस्सा लिया। इस मौके सभी ने ज्ञानी जैल सिंह के जीवन के बारे में अपने विचार साँझा कीये। ज्ञानी जैल सिंह की बेटी डाक्टर मनजीत कौर ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह कहते थे कि जवानों और बच्चो में बहुत जोश होता है यदि जवानों के जोश और बुजुर्गो के होश को मिला दिया जाये तो बहुत बुलंदी पर पहुंचा जा सकता है। उनके जीवन से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए व बहुत कम उम्र में स्वतन्त्रता सेनानी बन गये थे। 



     इस मौके ज्ञानी जैल सिंह के पोते व पंजाब के कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह ने कहा कि युवा ज्ञानी जैल सिंह के जीवन से युवा सिख सकते हैं कि ईमानदारी से भी राजनीती हो सकती है। इमानदारी से राजनीती में आप सबसे उपर तक पहुंच सकते हैं। 

      इस दौरान पंजाब के मोगा से विधायक हरजोत कमल व अमरगढ़ से विधायक सुरजीत धीमान ने भी स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि वे भी अपनी राजनीती को उन्ही की प्रेरणा से आगे बढ़ा रहे हैं सभी को जरूरत हैं कि उनके जीवन से प्रेरणा ले और आगे बढ़े। 


अंबाला की कपड़ा मार्किट को वन वे करवाने के लिए दुकानदारो ने शुरू की मुहीम , SP अंबाला को सौंपा ज्ञापन .

        एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कपड़ा मार्किट कहे जाने वाली अंबाला की कपड़ा मार्किट अब इन्क्रोच्मेंट के कारण अपना अस्तित्व खोते जा रही है जिसको बचाने के लिए कपड़ा मार्किट के दुकानदारो ने खुद पहल करते हुए पुलिस से मांग की है कि मार्किट में इन्क्रोच्मेंट को हटवाया जाये व मार्किट के रस्ते को वन वे किया जाए। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अंबाला को बकायदा मांग पत्र सौंप जल्द एक्शन की मांग की रखी गयी।


      अंबाला की कपड़ा मार्किट में पनपती अवैध रेहड़ी मार्किट व इन्क्रोच्मेंट की वजह से यहाँ दुकानदारो का व्यापार कम होने लगा है जिसके चलते अब दुकानदारो की नींद भी टूटी है दुकानदारो ने खुद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कपड़ा मार्किट से अवैध रेहड़ियों अतिक्रमण व रास्ते को वन वे करवाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया। कपड़ा मार्किट में आने वाले लोगो को दिक्कते न उठानी पड़े इसको लेकर दुकानदार अब खुद मुहीम चलाना चाहते हैं व अतिक्रमण करने वालो से भी निजात चाहते हैं। दुकानदार चाहते हैं कि साथ ही कपड़ा मार्किट में शुरू हो चुके ठगी के सिस्टम पर भी रोक लगे यहाँ मार्किट में आने वाली महिलाओ के साथ बदसलूकी होती है उनका हाथ पकड़ कर दुकान में जबरदस्ती खरीद के लिए खिंचा जाता है यह सब कमिशन के लिए होता है ऐसे लोगो पर कार्यवाई होनी चाहिए। 

       अंबाला की होलसेल कपड़ा मार्किट में हरियाणा , पंजाब , हिमाचल सहित कई राज्यों से व्यापारी यहाँ कपड़ा खरीदने पहुंचते हैं उसके इलावा कपड़ा मार्किट रिटेल में भी अच्छी पहचान रखती है जिसके लिए भी खरीददार यहाँ दूर दराज से आते हैं .

Tuesday, 26 December 2017

अंबाला रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगने वाला फर्जी पत्रकार पुलिस के चढ़ा हत्थे , पत्नी भी देती थी ठगी में सहयोग

           अंबाला पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगो के ठगने वाले पति पत्नी को करनाल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मनोज शर्मा नाम का व्यक्ति खुद को पत्रकार बताता था और लोगो पर दबाव बनाकर पैसे ठग लेता था। पुलिस का कहना है कि साढ़े लाख की ठगी के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है इनके खिलाफ लाखो की ठगी की और भी शिकायते मोखिक तौर पर मिल रही है। फ़िलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है। 

         अंबाला पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी बबली को गिरफ्तार किया है। दोनों पति पत्नी लाखो की ठगी कर चुके हैं। यह लोगो से झूठ बोलते हैं और ठगी कर इलाका बदल लेते हैं। पुलिस की माने तो पकड़ा गया ठग मनोज शर्मा खुद को पत्रकार बताता था और रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखो रूपए लेकर चंपत हो जाता था। इसके इस खेल में इसकी पत्नी सुमन शर्मा भी इसका पूरा सहयोग करती थी जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने ठगी के पैसे से खरीदे गये काफी सामान को इनसे रिकवर कर इन्हें जेल भेज दिया है। 

       
 पकड़ा गया फर्जी पत्रकार वेकेंसी देख कर पता लगता था कि किस विभाग में किस पद की नौकरी निकली है जिसके बाद यह शिकार खोजता और उन्हें बेवकूफ बना नौकरी के लालच में फंसा लेता और लाखो रूपए ऐंठ लेता। पुलिस का कहना हैकि इनके खिलाफ मौखिक तौर पर लाखो की और भी ठगीयों की शिकायते आ रही है जिस हिसाब से यह लाखो रूपए लोगो से ठग चुके हैं। जिसकी जाँच पुलिस कर रही है। 

28 दिसम्बर को रोडवेज कर्मचारी फिर करेंगे हड़ताल , यात्रियों को उठानी पड़ेगी दिक्कते ।

अंबाला रोडवेज की हड़ताल को लेकर ज्वाईंट एक्शन कमेटी की बैठक , 28 दिसम्बर को भी मांग पूरी नही हुई तो हड़ताल आगे बढाई जा सकती है । 


             अंबाला रोडवेज की ज्वाईंट एक्शन कमेटी ने राज्य प्रधान हरी नारायण शर्मा की अगुवाई में मीटिंग की 28 दिसम्बर को प्रदेश में होने वाली हड़ताल को कामयाब बनाने के लिए रणनीति तैयार की गयी। लम्बित मांगो को लेकर कर्मचारी पूरे प्रदेश में चक्का जाम करने जा रहे हैं। ज्वाईंट एक्शन कमेटी ने राज्य प्रधान हरी नारायण शर्मा ने कहा कि परिवहन मंत्री कई बार मांगे मानने के बाद मांगे पूरी नही कर पाए। यदि 28 दिसम्बर को भी मांग पूरी नही हुई तो हड़ताल को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

वीओ :-- हरियाणा में 27 दिसम्बर की रात से पूरे प्रदेश के रोडवेज कर्मचारी एक दिन हड़ताल पर जाने वाले हैं। 28 दिसम्बर को प्रदेश में पूरी तरह से रोडवेज का चक्का जाम रहेगा। चक्का जाम को कामयाब बनाने के लिए अंबाला में ज्वाईंट एक्शन कमेटी की बैठक हुई जिसमे कर्मचारियों को बढ़ चढकर हिस्सा लेने व सरकार को चेताने की कोशिश की गयी। ज्वाईंट एक्शन कमेटी के राज्य प्रधान हरी नारायण शर्मा ने कहा कि  नई भर्ती , नई बसे शामिल करने , कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व 2016 - 17  की प्राईवेट पॉलिसी को रद्द किया जाये , नई बसे रोडवेज में शामिल की जाये लेकिन सरकार ने इन मांगो को मानने के बाद भी पूरा नही किया जिसके विरोध में कर्मचारी 28 दिसम्बर को हड़ताल करेंगे। यदि इस दौरान भी सरकार नही मानी तो 28 की रात को बैठक की जाएगी इस हड़ताल को आगे बढ़ाने या नई रणनीति का एलान भी किया जा सकता है। 

Monday, 25 December 2017

अंबाला के बादशाही बाग़ गुरुद्वारा साहिब से गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था चिडियों से बाज तुड़ाऊँ तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ ।

           सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के 351 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर अंबाला के बादशाही बाग़ गुरुद्वारा में कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। समागम में दूर दराज से आये श्रधालुओ ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका व समागम में हिस्सा लिया। गुरुद्वारा बादशाही बाग़ में ही गुरु गोबिंद सिंह जी ने चिडियों से बाज तुड़ाऊँ तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ के वचन कहे थे



        गुरु गोबिंद सिंह जी का 351 वाँ प्रकाशोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह जी के बचपन अंबाला से जुड़ा रहा है। जहाँ बादशाही बाग़ गुरुद्वारा स्थापित किया गया है यहाँ गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने पवित्र चरण डाले थे। कहा जाता है है कि गुरु साहिब जब यहाँ आये थे तो उनके बाज को देखकर पीर अमीर दिन का मन डोल गया वो बाज को हथियाना चाहता था। उसने गुरु साहिब को उसके बाज से अपने बाज को लडवाने की बात कही। लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा हम तुम्हारे बाज के साथ चिडियों को लड़वाएंगे , तब पीर अमीर ने कहा चिड़ियाँ तो बाज की खुराक है वो क्या लड़ेंगी। तब गुरु गोबिंद सिंह जी ने चिडियों से बाज को लड़वाया और उनकी चिड़ियों ने विजय प्राप्त की तब गुरु जी ने कहा चिडियों से बाज तुड़ाऊँ तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ सवा लाख से एक लड़ाऊँ तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ। 

          आज गुरु गोबिंद सिंह जी के 351 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर दूर दराज से आये श्रधालुओ ने गुरु साहिब के हजुरी में शीश नवाया। इस दौरान गुरुद्वारा बादशाही बाग़ में सुभ से ही कीर्तन समागम जारी रहा। श्रधालुओ ने इस दौरान सभी को गुरु प्रकाशोत्सव की बधाई दी और बताया कि इसी पावन धरा पर गुरु साहिब ने चरण डाले थे। 

अंबाला अनिल विज ने कहा कानून से न बंधे होते तो हुड्डा को कब का जेल में डाल दिया होता ।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में सरकार नही बल्कि इवेंट मैनेजमेंट के काम करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि थोड़ी सी कमीं हमारे से जरुर रह रही है क्यूंकि हम कानून से बंधे हुए न होते हैं अगर वो न होता तो इनको कब का अंदर डाल दिया होता। फिर इनको पता चलता सरकार किसको कहते हैं। विज ने कहा हुड्डा के जेल जाने के दिन थोड़े रह गये हैं यह रथ पर जाना चाहते हैं तो इनकी मर्जी है। 



         मुख्य केंद्रीय संसदीय सचिवों की नियुक्ति करके सी.एम. ने राजकीय कोष को नुक्सान पहुंचाया है इसको लेकर अदालत में याचिका दायर की गयी है जिसको लेकर अनिल विज ने अंबाला में कहा कि ऐसे मुकदमे बाज देश में बहुत सारे हैं। जो किसी न किसी बात को लेकर कोर्ट में मुकदमा डालते रहते हैं। इसका जवाब वहां दे दिया जायेगा। 

           राबर्ट वाड्रा द्वारा ट्वीट किया गया है कि वो ऐसे मामलो की परवाह नही करते। जिस पर विज ने जवाब देते हुए कहा कि यदि वाड्रा परवाह नही करते तो ट्वीट क्यूँ कर रहे हैं। उनके आदमी अंदर हुए हैं और धीरे धीरे जो कानून का शिकंजा है वो राबर्ट वाड्रा की तरफ बढ़ रहा है इसलिए तो यह ट्वीट निकल रहे हैं। 

              मुस्लिम ला बोर्ड ने तीन तलाक के खिलाफ बिल को शरीयत के खिलाफ बताया गया है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कानून महिलाओ के पक्ष में है। महिलाओ के साथ जो सदियों से जुल्म होता आ रहा है उससे छुटकारा दिलवाने के लिए है। इसलिए सारा देश इस बिल के पक्ष में हैं। 

Sunday, 24 December 2017

पंजाब के खन्ना से विधायक गुरकीरत सिंह ने किया अंबाला छावनी सिविल हस्पताल कहा दौरा , कहा ऐसा हस्पताल बनाने का प्रपोजल पंजाब सरकार के समक्ष रखेंगे ।

             
अंबाला छावनी सिविल हस्पताल की तारीफ सुन पंजाब के खन्ना से विधायक गुरकीरत सिंह प्रशासनिक टीम के साथ छावनी सिविल हस्पताल पहुंचे । जहां उन्होंने बिल्डिंग का घूम कर दौरा किया और कहा कि खन्ना में हस्पताल बनना है तो हम यह मॉडर्न हस्पताल का प्रपोजल पंजाब व केंद्र सरकार के सामने रखेंगे और ऐसा हस्पताल बनवाएंगे ।


            हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट की तारीफ सुन और इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पंजाब के शहर खन्ना में स्थापित करने को लेकर रविवार को पंजाब के शहर खन्ना से एम.एल.ए गुरकीरत सिंह, एस.डी.एम सन्दीप सिंह, सिविल अस्पताल खन्ना के एस.एम.ओ मनोहर गुलाटी, म्युनिसिपल कॉर्परेशन प्रधान विक्रम मेहता, पोलिटिकल सेकेटरी रुपिंदर सिंह गिल, हरिंदर सिंह के साथ पी.ए नीरज वर्मा पंहुचे। जहाँ पर एसएमओ डॉक्टर सतीश कुमार में उनका स्वागत किया और नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी, डायलसिस सेंटर, कैथ लैब, मॉडर्न ऑपरेशन थियेटर, प्राइवेट रूम, जरनल वार्ड के साथ हर आधुनिक उपकरणों की दिखाया। एम एल ए खन्ना ने आधुनिक सुविधा से लैस अंबाला के नागरिक अस्पताल की जमकर तारीफ की ओर खन्ना में भी इसी के आधार पर अस्पताल को तैयार करने की बात कही। उन्होंने बताया कि अंबाला के मॉडर्न नागरिक अस्पताल के प्रोजेक्ट को पंजाब सरकार के समक्ष रखेंगे।

अंबाला में हुआ भारत विकास परिषद का पहला क्षेत्रीय अधिवेशन मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष व अनिल विज ने लिया हिस्सा

      अंबाला में भारत विकास परिषद का मंथन शिविर आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश की सरकार ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज , विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और समाज मे भारत विकास परिषद के योगदान की सराहना की। 

       अंबाला भारत विकास परिषद की ओर से उत्तर भारत का पहला प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में चार सेशन आयोजित किये गये जिसमे सबसे पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हिस्सा लिया। इस मौके बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। मंच से बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने काह कि अंबाला छावनी एक महत्पूर्ण शहर है। 1857 की क्रांति भी अंबाला से ही शुरू हुई थी। इस दौरान अनिल विज ने अपने अंदाज में कांग्रेस पर भी निशाना कस दिया और कहा कि कांग्रेस कहती है कि उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी लेकिन कांग्रेस का तो जन्म बहुत ही बाद में हुआ। 


      अंबाला में आयोजित हुए इस समारोह में भारत विकास परिषद के हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर , हिमाचल, चंडीगढ़ और दिल्ली के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दुसरे सेशन मंथन में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी को प्रगति तो चाहिए लेकिन संस्कृति के तरफ किसी का ध्यान नही है। उन्होंने कहा भारत पर बहुत हमले हुए देश गुलाम भी रहा लेकिन हम संस्कृति की नही भूले। 

       कार्यक्रम के समापन सेशन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत विकास परिषद के काम कीतारीफ की और कहा कि भारत विकास परिषद एक ऐसी संस्था है जो समाज के प्रति अपना दायित्व निभाती है समाज के अच्छे अच्छे लोग इसमें जुड़े हुए हैं। यह लोग अपने पैसे से ही समाज सेवा करते हैं। 

     अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राबर्ट वाड्रा पर कार्यवाई न होने पर उठ रहे सवालों पर कहा कि इसमें सरकार को कोई कार्यवाई नही करनी सरकार के पास जो सुचना होती है वो सुचना जहाँ केस होता है वहां देते हैं। उन्होंने कहा यह काम जिसके पास केस है उसे देखना है कि जाँच के बाद दोषी मानेंगे अगर दोषी मानेंगे तो उन्हें उनकी करनी की सजा अवश्य मिलेगी लालू को मिल सकती है तो उन्हें क्यूँ नही मिलेगी। 

    करनाल जवान के बार्डर पर शहीद होने पर मुख्यमंत्री ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हमारे तीन जवान पाकिस्तान की दरिंदगी के कारण शहीद हो गये। उन्होंने कहा खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज आज वहां गये हैं। उस परिवार के साथ हमारी सहानुभूति है। 

    जय राम ठाकुर के हिमाचल के नये मुख्यमंत्री बनने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि जब कोई कार्यकर्ता बड़े पद पर पहुंचता है बहुत अच्छा लगता है वो हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे कई बार विधायक रहे विजय रुपानी भी हमारे पुराने साथी रहे हैं। 

     चार साहिबजादो की गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरषों की गाथाएं पाठ्यक्रम में शामिल करने से बच्चो पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। बच्चो को अच्छे संस्कार इससे मिलेंगे संस्कार से समाज चरित्रवान बनता है। 

   
 अवतार भडाना द्वारा प्रदेश में क्राईम पर उठाये गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में क्राईम ग्राफ नही बढ़ रहा आंकड़े इस तरह के प्रस्तुत किये जा रहे हैं। क्राईम घट गया है ऐसा भी नही है लेकिन दोषीयो के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। पुरानी सरकारों के मुकाबले हमारा ग्राफ ठीक है।

अंबाला में उपभोक्ता दिवस पर नापतोल विभाग ने किया ग्राहकों को जागरूक

             उपभोक्ता दिवस के मौके अंबाला में नापतोल विभाग की तरफ से जागरूकता कैंप लगा लोगो को जागरूक किया गया कि वे अपनी चीज को अच्छे से नापतोल कर ही ले व इन सब के प्रति जागरूक रहे। यदि आपके साथ कोई नापतोल में चालाकी या ठगी करता है तो आप उसकी शिकायत नापतोल विभाग को कर सकते हैं। 

             
अंबाला में नापतोल विभाग द्वारा उपभोक्ता दिवस के मौके पेट्रोल पम्पस पर जागरूकता कैंप लगा लोगो को जागरूक किया गया। लोगो को बताया गया कि पेट्रोल डीजल डलवाते समय अच्छे से जीरो को चेक करें यदि आप को पूरा पेट्रोल डीजल नही डाला जा रहा तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं जिसमे दोषी पाए जाने पर पम्प संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। नापतोल विभाग का कहना है कि ग्राहक को नापतोल के प्रति जागरूक रहना चाहिए। 

Friday, 22 December 2017

अंबाला पिछले लम्बे समय से रेलवे ओवर ब्रिज का काम तय सीमा के 2 साल बाद भी नही हो पा रहा पूरा , रेलवे ने कहा काम सावधानी से किया जा रहा .

           अंबाला रेलवे महकमा पिछले कई महीनों से असमंजस में है क्योंकि तय वक्त की मियाद पूरी होने के बावजूद भी अंबाला -लुधियाना-राजस्थान ट्रैक के ऊपर से गुजर रहा कालिपल्टन का पुल बनकर तैयार नही हो सका है। फ़िलहाल काम पूरा होने के कोई आसार भी नजर नही आ रहे। रेलवे कॉलोनी समेत कई गांवों के लोगों और सेना की कई पलटनों का अंबाला कैंट से सम्पर्क लगभग टूट सा गया है। पुल के काम का पूरा न होना राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

          ब्रिटिश शासनकाल के दौरान बने कालिपल्टन पुल के जीर्णोद्धार का काम पिछले लगभग सवा दो साल पहले शुरू किया गया था। जानकारों के मुताबिक इस पुल का निर्माण काफी समय पहले पूरा हो जाना चाहिए था परन्तु ऐसा हुआ नही। कांग्रेसी  नेता और इस पुल से होकर गुजरने वाले पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह इसे सरकार की लापरवाही बता रहे हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। निर्मल सिंह ने कहा कि ये पुल रेलवे कॉलोनी व कई गांवों के साथ सेना की महत्वपूर्ण पलटनों को कैंट से जोड़ता है। परन्तु पुल ठप्प होने की वजह से लोगों को लम्बा और घुमावदार सफर तय करके कैंट तक आना जाना पड़ता है। जो जीटी रोड से होकर निकलता है जो काफी खतरनाक भी है।

          कैंटोनमेंट बोर्ड के पार्षद सुरेंद्र तिवारी ने पुल की रिपेयर को जरूरी बताते हुए कहा कि यह पुल ब्रिटिश काल का है जो काफी पुराना और जर्जर हो गया था। ये पुल सेना और रेलवे की आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए इस पुल के निर्माण और मजबूती के मामले में कोई रिस्क नही लिया जा सकता। काम बडी ही बारीकी और मजबूती से किया जा रहा है। तिवारी ने बताया कि पुल के नीचे से महत्वपूर्ण रेलवे लाइन्स जा रही हैं जिन्हें यदि ब्लॉक किया गया तो रेल यातायात काफी बड़े पैमाने पर प्रभावित हो जाएगा। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए पुल का निर्माणकार्य किया जा रहा। इस मामले में न तो कोई राजनीति की जा रही है और न ही कोई कोताही बरती जा रही है। रेलवे के इंजीनियर इसे पूरा करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

          इस पूरे मामले पर अंबाला मण्डल के डीआरएम ने रेलवे का रुख साफ करते हुए कहा कि कालिपल्टन पुल निर्माण करना एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स है। पुल में बहुत सी बारिकियां और कई पेंच हैं जिन्हें रेलवे के इंजीनियरों की टीम ने ऐक्सपर्ट के साथ विजिट किया है। पुल के  दो स्पैम रखे जा चुके हैं और पुल के नीचे से कुछ केबल भी गुजर रहे हैं जो रेलवे से परिचालन की अहम धुरी हैं। ये बड़ी बारीकी और सावधानी से हैंडल किया जाने वाला मामला है। इस मामले का राजनीति से कोई लेना देना नही है। डीआरएम ने फाइनल तारिख तो नही बताई परन्तु इतना जरूर कहा कि इस बात की पूरी सम्भावना है कि जल्दी ही पुल का काम पूरा कर दिया जाएगा।



Thursday, 21 December 2017

अंबाला 11 साल की अनाथ बच्ची को बाल सरंक्षण विभाग ने करवाया रेस्क्यू , रिक्शा वाला मंगवा रहा था भीख और बाबा करता था अश्लील हरकते

           अंबाला के मनमोहन नगर इलाके से जिला बाल सरंक्षण विभाग ने एक बच्ची को रेस्क्यू करवाया है। बताया जा रहा है कि बच्ची को जिसने गोद लिया था उसकी मौत हो चुकी है उसके बाद बच्ची को कोई और पाल रहा है जहाँ बच्ची से भीख मंगवाई जा रही थी। जब बच्ची के पास टीम पहुंची तो बच्ची ने एक बाबा पर अश्लील हरकते करने व मुंह बोले पिता पर शराब पीकर पिटाई करने का आरोप भी लगाया। फ़िलहाल बच्ची को जिला बाल सरंक्षण विभाग की टीम साथ ले गयी है। 

        अंबाला शहर के मनमोहन नगर में एक 11 साल की बच्ची से भीख मंगवाने की शिकायत जिला बाल सरंक्षण विभाग को मिली थी शिकायत में लिखा गया था कि बच्ची अनाथ है और उससे एक रिक्शा चालक भीख मंगवा रहा है। यह शिकायत इलाके के रहने वाले संत बाबा गोबिंद दास ने ही की थी बाबा का आरोप था कि उसने यह बच्ची सुखदेव राम नाम के एक व्यक्ति को गोद दिलवाई थी उसकी बाद में मौत हो गयी और बच्ची को रविन्द्र पालने लगा अब बच्ची से भीख मंगवाई जा रही है। जब टीम वहां जाँच के लिए पहुंची तो मामला अलग ही निकला बच्ची व बच्ची का पालन पोषण करने वाले रविन्द्र ने बाबा पर ही बच्ची से छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया। बच्ची ने बताया कि बाबा उसे तंग करता था। उसका पिता भी शराब पीकर उसको मारा करता था। 


        मामला बच्ची के नाम प्रापर्टी से भी जुड़ा है जिसे उसे पालने वाला रविन्द्र व  बाबा हथियाना चाहता है। मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव राम को यह बच्ची बाबा ने ही गोद दिलवाई थी जिससे कानून गोद लिया गया था लेकिन सुखदेव राम बुजुर्ग हो गया था व उसकी मौत कुछ साल पहले हो गयी थी जिसके बाद से रविन्द्र बच्ची को पाल रहा था। लेकिन अब बच्ची बड़ी हुई तो उस पर सब दावेदारी करने में लगे हैं।  बाबा से जब इस मामले पर बात की गयी तो बाबा ने कहा कि यह उसे फंसाने की साजिश है वो एक संत हैं वो बच्ची उनकी बेटी है उन्होंने ने ही इसे गोद दिलवाया था। 

     

इस पूरे मामले पर जिला बाल सरंक्षण विभाग ने आसपास रहने वाले लोगो से भी टीम ने पूछताछ की जिसमे बाबा को सभी ने दोषी बताया। फ़िलहाल जिला बाल सरंक्षण विभाग टीम ने बच्ची को रेस्क्यू करवाने के बाद उसे अपने पास रखा है।  जिला बाल सरंक्षण अधिकारी का कहना है कि यह मामला प्रापर्टी से जुड़ा है बच्ची इनमे से किसी की नही है। बच्ची ने बाबा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जाँच के बाद मामला पुलिस को सौंपा जायेगा। 

अंबाला से पटना साहिब के लिए विशेष ट्रेन श्रधालुओ को लेकर रवाना , पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने दी हरी झंडी

        गुरु गोबिंद सिंह जी के 351 वें प्रकाशोत्सव पर पटना साहिब में राष्ट्रिय स्तर पर मनाया जा रहा है। इसको लेकर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन श्रधालुओ का जत्था लेकर पटना साहिब के लिए रवाना हुई। ट्रेन को हरी झंडी पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने दी और वे खुद भी ट्रेन में जत्थे के साथ सवार होकर पटना साहिब के लिए रवाना हुए।  श्रधालुओ ने मुफ्त ट्रेन सेवा के लिए सरकार का धन्यवाद भी किया। 

         पटना साहिब के लिए अंबाला छावनी से आज विशेष ट्रेन श्रधालुओ को लेकर रवाना हुई। ट्रेन में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर सरकार की तरफ से पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। ट्रेन में मेडिकल सुविधा व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। श्रधालुओ का जत्था वाहेगुरु का सिमरन करते हुए ख़ुशी ख़ुशी पटना साहिब के लिए रवाना हुआ। पटना साहिब जाने की ख़ुशी व सरकार द्वारा मुहैया करवाई गयी व्यवस्था से श्रद्धालु खासे प्रभावित व संतुष्ट दिखाई दिए। यात्रियों ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया व कहा कि ट्रेन में हर सुविधा है वे इससे काफी खुश है। 

        पटना साहिब के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन को पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने हरी झंडी देकर रवाना किया।  इस दौरान अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे। बख्शीश सिंह विर्क भी ट्रेन में सवार होकर पटना साहिब दर्शनों के लिए रवाना हुए। इस मौके बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की संगत के लिए बहुत बढिया सौगात दी है। उन्होंने बताया दिल्ली में 2 बजे मुख्यमंत्री ट्रेन का स्वागत करेंगे व आगे के लिए हरी झंडी देकर ट्रेन को रवाना करेंगे। सरकार द्वारा उनकी द्युतिमान् लगाई गयी है कि वे संगत के साथ पटना साहिब जाये। ट्रेन में सभी सुविधाओ का ख्याल रखा गया है।

अंबाला मुख्यमंत्री के समक्ष प्रशासन ने दिखाया कैसे निपटेंगे आपातकालीन स्थिति में ।

        हरियाणा के हर जिले में आज मेगा माक ड्रिल का आयोजन किया गया। अंबाला इन्डियन आयल कारपोरेशन में मोक ड्रिल का जायजा खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के सामने आपातकालीन स्थिति से निपटने की सक्षमता दिखाई। मुख्यमंत्री भी प्रशासन की तैयारियों व दक्षता से संतुष्ट दिखे



        भूकंप आने जैसी आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जाये इसको लेकर हरियाणा में मेगा माक ड्रिल का आयोजन किया गया। हर जिले में प्रशासन ने माक ड्रिल कर किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षमता को दर्शाया। अंबाला में माक ड्रिल का जायजा लेने के लिए खुद सूबे के मुखिया मनोहर लाल मौजूद रहे। अंबाला में प्रशसन ने उनके सामने अपनी ताकत व कौशल को दिखाया। अंबाला छावनी के इन्डियन आयल कारपोरेशन के अंदर यह पूरी माक ड्रिल की गयी जहाँ दिखाया गया कि आपातकालीन स्थिति में कैसे बच कर निकलना है व प्रशासन ऐसी स्थिति में कितने मिनटों में मदद कर सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यलय से बकायदा पूरे प्रदेश के हर हेड क्वार्टर में आपातकालीन स्थिति होने का मैसेज जारी किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह की माक ड्रिल होती रहनी चाहिए इससे पता चलता है कि आप आपातकाल की स्थिति से निपट सकते हैं या नही। मुख्यमंत्री इस माक ड्रिल से काफी संतुष्ट दिखाई दिए। 

अंबाला प्रभु प्रेम पुरम आश्रम में हनुमान उपासना आयोजन में मुख्यमंत्री ने लिया हिस्सा ।

       अंबाला में प्रभु प्रेमी संघ द्वारा हनुमान उपासना का आयोजन किया गया जिसे दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव के रूप में मनाया गया जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल , कैबिनेट मंत्री अनिल विज , राज्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहे। इस मौके प्रभु प्रेम प्रेमी संघ के संचालक आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने प्रभु प्रेम पुरम आश्रम में लगातार रामायण का पथ किया जाता है उसकी गणना की गयी तो 108 पथ हो चुके हैं जिस मौके संतो को आगमन करवा कर संत सम्मेलन करवाया गया है। 

        अंबाला प्रभु प्रेम पुरम आश्रम में हनुमान उपासना आयोजन के मौके संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन मे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कैबिनेट मंत्री अनिल विज व राज्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहे। प्रभु प्रेमी संघ में हर वर्ष इस तरह के महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 2 दिवसीय उत्सव के पहले दिन आयोजित संत सम्मलेन में मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज सत्ता , धर्म सत्ता व परिवार सत्ता पर यहाँ विचार हुआ। उन्होंने कहा इस प्रकार की सत्ताओ का मार्ग तो अलग अलग हो सकता है लेकिन सभी का लक्ष्य एक है। 

       मुख्यमंत्री ने कहा सरकार हर सुविधा प्रदान कर सकती है हर कोई चाहता है कि हर क्षेत्र में विकास हो लेकिन इतने मात्र से विकास होता नही है। मुलभुत चीजो का भौतिक विकास दिख सकता है लेकिन इन सबका केंद्र बिंदु मनुष्य होता है। उन्होंने कहा मुलभुत विकास से समाज सुखी नही हो सकता ,इसलिए मनुष्य निर्माण अति आवश्यक है। 

     मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज हमे संत जनों के प्रवचनों की बहुत आवश्यकता है ,आज विज्ञानं का युग है काफी प्रगति विज्ञानं से हुई है। उन्होंने कहा विज्ञान का ज्यादा उपयोग विध्वंसक भी हो सकता है। आज हर तरफ तनाव है इस राजनीती की बजाये धर्म सत्ता से कंट्रोल किया जा सकता है।  मुख्यमंत्री ने कहा आज राज सत्ता बैठे लोग काम करते करते इस मार्ग पर ठीक चलते हुए भी विचलित हो सकते हैं। 


     कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस दौरान कहा कि वो स्वास्थ्य मंत्री है वो लोगो की सेहत की चिंता करते हैं लेकिन इस आश्रम में इस आश्रम में लोगो के मन ठीक रहे इस बात की चिंता की जाती है। मन ठीक है तो सब ठीक है। 

     

इस दौरान प्रभु प्रेम प्रेमी संघ के संचालक आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि आश्रम में 2 दिनों तक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा कल अभिनेत्री हेमा मालिनी परिवार सहित यहाँ पहुंचेगी और वो नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा प्रभु प्रेम पुरम आश्रम में हर वक्त रामायण का पाठ किया जाता है यहाँ 24 घंटे पाठ चलता रहता है। 

Wednesday, 20 December 2017

WWE में पहली भारतीय महिला रेसलर का सलेक्शन , हरियाणा के खेल मंत्री से मिल माँगा सम्मान

       

महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई चेम्पियनशिप में हरियाणा की छोरी ने अपनी जगह बना ली है । हरियाणा के जींद की बेटी कविता देवी अमेरिका में महिला पहलवानो मुकाबला करने के लिए जाने की तैयार। अमेरिका जाने से पहले खेल मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। खेल  मंत्री ने कहा कि हर खेल प्रतिभाओं की तरह हरियाणा की बेटी का सम्मान करेंगे । इस दौरान पिछली सरकार में हुई अपनी अनदेखी का दर्द भी कविता ने बताया।  

        भारतीय महिला रेसलर चैंपियन कविता देवी हिंदुस्तान के बाद अब अमेरिका में महिला पहलवानो को अपना दमखम दिखाएगी। हाल ही में उसका चयन अमेरिका की WWE कुश्ती में हो गया है और वे 16 जनवरी को अमेरिका के लिए 3 माह की ट्रेनिंग पर रवाना होगी। अमेरिका जाने से पूर्व वे अपना दर्द हरियाणा के खेल मंत्री को बताने आई थी। कविता का कहना है यह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और उसे न सरकार से नौकरी चाहिए और न ही कोई सुविधा, उसे केवल सम्मान चाहिए जो सरकार ने अब तक नही दिया है। आज खेल मंत्री  अनिल विज को मिलकर उसने अपना दर्द बयां किया। कविता का कहना है मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही राज्य स्तरीय समारोह में उनका सम्मान करेगे।

        वहीं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि वो प्रोफेशनल खेल रहे हैं हम अपनी सरकार की तरफ से मान सम्मान करेगे। पिछली सरकार में ऐसे बहुत से खिलाड़ी उनके सताए हुए हैं। अब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और उन खिलाड़ियों को नौकरियां भी देंगे। जो प्रोफेशनल गेम हैं ये पालिसी में नही हैं हमने राष्ट्रीय खेल को ही मानेंगे।

चंडीगढ़ से हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर , 15 दिन बंद रहेगा चंडीगढ़ एयर पोर्ट , पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट बंद रहने के दौरान रेलवे विभाग को कालका दिल्ली शताब्दी में 6 एक्स्ट्रा कोच लगाने का प्रस्ताव दिया ।

           फ्लाइट द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को 12 से 26 फरवरी , यानी 15 दिनों तक भारी परेशानी का सामना पड़ेगा । एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रनवे एक्सपेंशन और आईएलएस अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा जिसके चलते इन 15 दिनों में चंडीगढ़ से उड़ान भरने वाले यात्रियों को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ेगा या परेशानी उठाते हुए किसी और एयरपोर्ट से उड़ान भरनी पड़ेगी । वहीं चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत देने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर नार्दन रेलवे ने चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी में 6 एक्स्ट्रा कोच लगाने की तैयारी शुरू कर दी है । 


          चंडीगढ़ से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है । जो लोग 12 से 26 फरवरी के बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट की टिकट बुक करवा कर सफर तय करने की सोच रहे हैं उन्हें अपने हवाई सफर का कार्यक्रम या तो रद्द करना होगा या किसी अन्य शहर के एयरपोर्ट से उड़ान भरनी होगी । चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 12 से 26 फरवरी तक एयरपोर्ट को बंद रखने का फैसला लिया है । एयरपोर्ट पर रनवे एक्सपेंशन और आईएलएस अपग्रेडेशन कार्य को अंजाम देने के लिए यह फैसला लिया गया है । एयर पोर्ट बंद होने की खबर से व्यापार के लिए बाहर प्रदेशों की उड़ान भरने वाले यात्री परेशान हैं ,  क्योंकि अब उन्हें ज्यादा पैसे खर्च कर के पहले दिल्ली जाना होगा और फिर आगे का सफर तय करना होगा । ऐसे में उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद होगा ।

           एयरपोर्ट बंद होने से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच रोजाना उड़ान भरने वाली 10 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी । इन फ्लाइट्स में कुल 3324 सीटें हैं , जिन्हें अब दिल्ली जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस का सहारा लेना पड़ेगा ।  उधर पहले से ही शताब्दी एक्सप्रेस में सीटों के लिए मारामारी रहती है जिसके चलते हाईकोर्ट द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद नार्दन रेलवे ने इन 15 दिनों के लिए कालका दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में 6 एक्स्ट्रा कोच लगाने की कवायद शुरू कर दी है । एक्स्ट्रा कोच लगने से एक शताब्दी में 396 सीटें बढ़ जाएंगी । अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक  दिनेश शर्मा ने बताया कि यह तय की शताब्दी में 6 एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे लेकिन इसका अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा ।

अंबाला बिजली विभाग से डीसी रेट के कर्मचारी निकाले जाने के विरोध में SDO के विरोध में धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी ।

अंबाला छावनी में बिजली विभाग के SDO द्वारा 2 कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए निकाले जाने के विरोध में HSEB वर्क्स यूनियन ने जमकर SDO व उच्च अधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी। कर्मचारियों का कहना है कि दोनों कर्मचारी डीसी रेट के कर्मचारी हैं लेकिन SDO प्रियंक जांगड़ा ने उन्हें बिना किसी कारण के नोटिस दे निकाल दिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोनों कर्मचारियों को वापिस नही रखा गया तो कल अंबाला कैंट की सभी डिविजनो के कर्मचारी धरना देंगे

। 

Monday, 18 December 2017

अंबाला धर्मशाला में चल रहा सरकारी स्कूल , बच्चे जमीन पर बैठ कर रहे पढाई ।

             अंबाला के महेशनगर में एक सरकारी स्कूल की खुद की इमारत न होने से धर्मशाला में बच्चो को पढाई करनी पड़ रही है। कड़कडाती इस सर्दी में छोटे छोटे बच्चे निचे बैठ कर पढने को मजबूर है। ऐसा नही है कि शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी नही है लेकिन विभाग इसमें अपनी मजबूरी दिखा रहा है। दूसरी तरफ टीचर व छात्र इस व्यवस्था से काफी परेशान हैं। 

             अंबाला छावनी के महेशनगर स्थित राजकीय उच्च विघालय छबियाणा की इमारत कंडम हो चुकी है जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने 1 से 5 वीं तक की क्लासों को पास की ही एक धर्मशाला में लगाना शुरू कर दिया है व बाकि की 6 से 10 वीं तक की क्लासे बब्याल गांव के सरकारी स्कूल में चल रही हैं। धर्मशाला में ;लग रही पहली से पांचवी तक की क्लासे एक साथ चल रही है जहाँ आप को समझ नही आयेगा कि कौन सा बच्चा किस क्लास का है और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण छोटे छोटे बच्चे सर्दी में निचे बैठ कर पढ़ रहे हैं और ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। पिछले कुछ महीनों पहले स्कूल की इस बिल्डिंग को कंडम घोषित किया गया था जिसके बाद विभाग ने फैंसला लिया कि स्कूल को पास की धर्मशाला में चलाया जाये लेकिन स्कूल की बिल्डिंग को तोड़ने का काम अभी तक शुरू नही हुआ तो नई कब बनेगी इसका किसी को कुछ नही पता। ऐसी व्यवस्था के आलम में बच्चे का क्या पढ़ रहे होंगे व टीचर क्या पढ़ा रहे होंगे आप बखूबी जानते हैं। 

          5 वीं से 10 वीं तक की क्लासे बब्याल के सरकारी स्कूल मे चल रही है वहां भी 2 स्कूल एक एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं जहाँ बच्चे ज्यादा होने से बैंचो की कमीं हो गयी है बच्चो को ज्यादा बच्चो को निचे बैठ कर पढना पड़ रहा है। स्कूल प्रिंसिपल भी इस व्यवस्था से अच्छी तरह वाकिफ हैं उनका भी मानना है स्टाफ व बच्चो दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

             शिक्षा विभाग को स्कूल धर्मशाला में चलने व 2 स्कूल एक ही बिल्डिंग में चलने की जानकारी है लेकिन स्कूल अभी PWD विभाग से एसटीमेड आने का इन्तजार कर रहा है। अधिकारीयों का कहना है कि विभाग से जैसे ही बैंच मिलेंगे तो स्कूल में पहुंचवा दिए जायेंगे

अंबाला - इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा भाजपा का ग्राफ गिरा 2019 के चुनाव में मोदी के खिलाफ जादू चलेगा।

       
           इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा अंबाला पहुंचे जहां उन्होंने कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे रह रहे नई आबादी के लोगों से मुलाकात की। रेल फ्रेट कॉरिडोर बनाने के  लिए नई आबादी के लोगों को यहां से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसमे लोगों के मकान तक गिरा दिए गए हैं। इसी बात पर रोष जताने और लोगों के समर्थन के लिए अशोक अरोड़ा अंबाला पहुंचे थे। अशोक अरोड़ा ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार लोगों को मकान बनाकर देने की बात करती है और दूसरी ओर बसे बसाए लोगों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। यदि सरकार को रेल प्रोजेक्ट के लिए ये जमीन लेनी है तो इन लोगों बसाने के इनतजाम भी करने चाहिए। इनकी कृषि योग्य भूमि लेकर सरकार ने इनकी रोजीरोटी छीन ली है। मंत्री और मुख्यमंत्री इनका दुख दर्द समझकर इन्हें बसाने का काम करें। 

              इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने हिमाचल के परवानू में हुए 3 दिवसीय चिंतन शिविर  पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार तीन दिन पहाड़ों में जाकर इस बात का चिंतन करती है कि अधिकारी मंत्रियों की मानते नही उनमें आपस में किस तरह तालमेल हो सरकार को चिंतन लोगों का करना चाहिए। अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को राय देते हुए कहा कि सत्ता कभी किसी की नही रहती। ये तो प्रजातंत्र है। अब जनता के वोट से राजा बनता है। 

              किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना को अशोक अरोड़ा ने फेल करार दिया। अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने केवल तीन कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए है। 17 हजार करोड़ रुपया किसानों की जेब से निकालकर प्राइवेट कंपनियों को देने का काम सरकार ने किया है।ये सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। 

              गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने पर भी अशोक अरोड़ा सरकार को हिदायतें देने के मूड में नजर आए। अशोक अरोड़ा ने कहा कि इस चुनाव से भाजपा को ज्यादा खुश नही होना चाहिए। ये तो 150 प्लस सीटें आने  की बात करते थे। लोगों को गुजरात मॉडल दिखाने की बात करते थे। देश के प्रधानमंत्री ने इस चुनाव में जिस तरह से अपने पद की गरिमा को भी दांव पर लगा दिया। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात मे भाजपा का ग्राफ गिरा है जिससे साफ हो गया है कि 2019 के चुनाव में मोदी के खिलाफ जादू चलेगा। 

             
 प्रदेश में एक बार फिर जाट आरक्षण को लेकर राजनीति गरमा रही है। जाट प्रतिनिधयों ने जाट आंदोलन के दौरान दर्ज किये गए मुकदमों को वापिस लेने का अल्टीमेटम सरकार को दिया है। ऐसे में इनेलो ने इस मुद्दे को हाथ मे लेते हुए कहा कि सरकार लगातार अपने वादों और फैसलों से मुकरती जा रही है। जिस भी संस्था और संगठन से सरकार ने जो वादा किया है वो पूरा करना चाहिए। अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने विधानसभा में इन केसों को वापिस लेने के बारे में हामी भरी हुई है। इस बात से एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि डेरा सच्चा सौदा के हजारों लोगों को जेल में बंद किया हुआ है। शिक्षा मंत्री  रामविलास शर्मा खुद कहते हैं कि आस्था पर धारा 144 नही लगती। ऐसे में आस्था स्वरूप पंचकूला गये लोगों को भी सरकार को छोड़ देना चाहिए।

Saturday, 16 December 2017

अंबाला में 21 दिसम्बर को मुख्यमंत्री लेंगे संत संगोष्ठी में हिस्सा , 22 को हेमा मालिनी करेंगी नाटक नृत्य

                अंबाला में स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने पत्रकारवार्ता कर बताया कि अंबाला में 21 दिसम्बर को संत संगोष्ठी का आयोजन किय जायेगा जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया 22 दिसम्बर को हनुमंत उपासना का आयोजन किया जायेगा व शाम को अभिनेत्री हेमा मालिनी नृत्य नाटिका में हिस्सा लेंगी। 

                 प्रभु प्रेमी संघ की स्थापना को 30 साल पूरे होने जा रहे हैं जिसको लेकर अंबाला प्रभु प्रेम पुरम आश्रम में 21 व 22 दिसम्बर को उत्सव का आयोजन किया जायेगा। उत्सव के पहले दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संत संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अगले दिन 22 दिसम्बर को हनुमंत उपासना का आयोजन किया जायेगा जिसमे हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम के समय में नृत्य नाटिका का आयोजन किया जायेगा जिसमे अभिनेत्री हेमा मालिनी व उनकी टीम विशेष प्रस्तुती देंगी। 

                  स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि यूनेस्को ने कुंभ मेले को मान्यता दे  है।  उन्होंने कहा भारत की संस्कृति अर्पण तर्पण व समर्पण पर टिकी है। हमारी संस्कृति मिल बाँट कर खाने की संस्कृति है। 

               
स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने राम मन्दिर के मुद्दे पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि यह विषय न्यायालय में है तो सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। 

22 दिसम्बर को चण्डीगढ़ कुच करेंगे रोडवेज कर्मचारी अंबाला में की प्रदर्शन की रूप रेखा तैयार ।

             अंबाला में आज हरियाणा रोड़वेज यूनियन की अहम् बैठक हुई जिसमे 22 दिसम्बर को परिवहन महानिर्देशक कार्यालय के घेराव की योजना तैयार की गयी। इसमें कर्मचारियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वाहन कर्मचारी नेताओ ने कार्यकर्ताओ से किया। यूनियन का कहना है कि महानिर्देशक आये दिनों तुगलकी फरमान जारी करते हैं जिसके विरोध में परिवहन महानिर्देशक कार्यालय का घेराव किया जायेगा। 

              24 सूत्रीय मांगो व परिवहन अधिकारीयों के रोजाना आने वाले निर्देशों के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर से लामबंद होने जा रहे हैं। जिसको लेकर आज अंबाला रोडवेज वर्कशाप में  हरियाणा रोड़वेज यूनियन से संबधित सर्व कर्मचारी संघ व कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई। बैठक में 22 दिसम्बर को परिवहन महानिर्देशक कार्यालय के घेराव को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन की रूप रेखा तैयार की गयी। रोड़वेज यूनियन का कहना है कि परिवहन महानिर्देशक आये दिनों में मिडिया में बने रहने के लिए तुगलकी फरमान जारी करते हैं जिसका कारण 22 दिसम्बर को उनसे पूछा जायेगा कि ऐसे फरमान क्यूँ जारी किये जाते हैं। साथ ही 24 सूत्रीय मांग पत्र में रखी गयी मांगे कब पूरी होंगी इसका जवाब माँगा जायेगा ,उन्होंने कहा कि मांग पत्र में बोनस , तबादला निति , नई भर्ती , नई बसे शामिल करने , कच्चे कर्मचारियों को पक्का किये जाने की मांगे रखी गयी थी जिन्हें पूरा करवाया जायेगा। यदि मांगे पूरी नही होती तो अगली निति का एलान वहीँ से होगा

Friday, 15 December 2017

अंबाला 21 दिसम्बर को भूकम्प आने पर किए जाने वाले बचाव कार्यों पर होगा मॉक ड्रिल।

             
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन द्वारा 21 दिसम्बर को जिला में भूकम्प आने की स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्यों का मॉक ड्रिल किया जायेगा। इस मॉक ड्रिल में प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारी ठीक उसी तरह से बचाव कार्यों का अभ्यास करेंगे जैसा भूकम्प आने की वास्तविक स्थिति में किया जाना है। 
यह जानकारी आज उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने पंचायत भवन अंंबाला शहर में इस मॉक ड्रिल के प्रबंधों से सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि इस दिन सिविल अस्पताल अंंबाला छावनी में अस्थाई अस्पताल की स्थापना की जायेगी ताकि आपदा के समय स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्वाभ्यास हो सके। इसके अलावा पुलिस लाईन मैदान अंंबाला शहर को स्टेजिंग एरिया बनाया जायेगा जहां सभी विभागों के पास उपलब्ध वाहन और उपकरण एकत्रित होंगे। पंचायत भवन अंंबाला शहर में अस्थाई राहत शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें गैर सरकारी संगठनों को भी इस पूर्वाभ्यास में शामिल किया जायेगा। 
उन्होने बताया कि आपदा आने पर बचाव योजना तैयार करने के लिए बनाये जाने वाले कक्ष के रूप में मिनी सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हाल को मुख्यालय बनाया जायेगा जहां सभी जिला अधिकारी 10 बजे से पहले रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा राजकीय आईटीआई अंंबाला शहर, एडीसी कार्यालय अंंबाला शहर, बाल भवन के नजदीक स्थित सिटी पलाजा अंंबाला शहर और इंडियन ऑयल कारपोरेशन डिपू अंंबाला छावनी में बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस बैठक में सभी विभागों को उनसे सम्बन्धित कार्यों की जानकारी दी गई और उसके मुताबिक ही पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गये। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए 19 दिसम्बर को कॉड्रिनेशन मिटिंग और 20 दिसम्बर को टेबल टॉक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, नगराधीश विरेन्द्र सिंह सहरावत, एसडीएम बराडा गिरीश कुमार सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में निजी हस्पताल हड़ताल पर ।

            क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में निजी हस्पताल आज बंद है डॉक्टर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर हैं । अंबाला में निजी हस्पताल के डॉक्टरों ने मीटिंग की और इस एक्ट के विरोध किया । डॉक्टरों का कहना है कि यदि यह एक्ट लागू होता है तो छोटे हस्पताल चल नही सकेंगे । यदि सरकार इसको लागू करती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे ।

           क्लिनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध।में अंबाला के सभी निजी हस्पताल बंद रहे व निजी डॉक्टरों ने एक्ट के विरोध में मीटिंग कर इस एक्ट का डटकर विरोध करने का फैंसला लिया । आज दिनभर डॉक्टरों ने हस्पताल बंद कर अपना विरोध जताया व कहा कि आज का बंद सांकेतिक था यदि सरकार इसे जरूरी बदलावो के साथ लागू नही करती तो यह लोग अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जायेंगे वे अपने सभी मरीज सिविल हस्पताल में शिफ्ट कर देंगे ।

          अंबाला में IMA ने मीटिंग कर इस एक्ट से आने वाली दिक्कतों को भी सामने रखा । IMA का कहना है कि यह एक्ट पुराने हस्पतालों पर लागू न किया जाए । इस एक्ट को बड़े हस्पताल ही अफोर्ड कर पाएंगे छोटे हस्पताल के यह एक्ट पूरी तरह खिलाफ है । IMA ने कहा उन्होंने इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में यह मामला पहले ही डाल दिया था । यह लोग पुराने स्टाफ को नही निकाल सकते ।

           

 सरकार और निजी डाक्टर्स की लड़ाई में नुकसान व दिक्कत मरीजो व तीमारदारो को उठाना पड़ रहा है। आज निजी हस्पताल बंद होंसे से मरीजो को बिना इलाज व चेकअप के ही वापिस लौटना पड़ा रहा है। 

अंबाला महिला ने सरार्फ की आँखों में मिर्च डाल किया लूट का प्रयास , CCTV में कैद हुई तस्वीरे ,कहा मजबूरी में की चोरी ।

                  अंबाला छावनी के सरार्फा बाजार में आज दिन दिहाड़े एक महिला ने ज्वेलर की आँखों में मिर्च डाल उसे लूटने का प्रयास किया। लूट की कोशिश की यह सारी वारदात CCTV कैमरों में कैद हो गयी। महिला ने जब दुकानदार की आँखों में मिर्च गिराई तो दुकानदार ने महिला को पकड़ लिया और उसके बाद लोगो की मदद से महिला को पुलिस थाने ले जाया गया जहाँ महिला ने रो रो कर कहा कि उससे गलती हो गयी वो चोर नही है उसके पास बच्ची की फीस के पैसे नही थे। फ़िलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 

                 अंबाला छावनी के सरार्फा बाजार में आज सुबह के महिला सरार्फ की दुकान पर सोने की चैन खरीदने के लिए आई महिला ने दुकानदार को बातो में उलझाये रखा व दुकानदार से पानी मंगवाया पानी पिने के बाद महिला ने चैन हाथ में ली और पर्स से निकाल मिर्च का पाउडर दुकानदार की आँखों में डाल दिया। इस दौरान महिला ने भागने की कोशिश की लेकिन दुकानदार ने महिला का बैग पकड़ लिया उअर उसे भागने नही दिया। इस जद्दो जिहाद में भीड़ इकट्ठा हो गयी जिसके बाद महिला को पुलिस थाने ले जा पूछताछ की गयी। 

               पकड़ी गयी महिला अंबाला के ही केसरी की रहने वाली है। CCTV में साफ़ देखा जा सकता है कि यदि दुकानदार हौंसले से मुकाबला न करता तो महिला भागने में कामयाब हो सकती थी लेकिन दुकानदार ने महिला को भागने नही दिया। फ़िलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। 

               महिला को जैसे ही लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तो महिला हाथ जोड़ फूट फूट कर रोने लगी। महिला ने कहा कि वो चोर नही है वो प्रोफेशनल चोरी नही करती उससे कैसे गलती हो गयी उसे नही पता। महिला ने कहा वो रोज गुरूद्वारे जाती है उसकी गुड़िया रोज उसके सामने रोती थी उसकी फीस के पैसे उसके पास नही थे इसलिए उसने ऐसा किया। 

Thursday, 14 December 2017

NHM कर्मचारियों की प्रदेश में हड़ताल खत्म ।

ऐन एच एम यूनियन व सरकार में बनी सहमति।
हरियाणा में एन एच एम की हड़ताल व आंदोलन स्थगित , अधिकांश मांगे सरकार ने मानी , 1 जनवरी से लागू होगा सर्विस रूल , नही कटेगी 10 दिन की तनख्वाह , कल से कर्मचारी कर सकेंगे ड्यूटी ज्वाइन ।

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से आएगी कांग्रेस में मजबूती : हन्नी रैना


   
अंबाला के कांग्रेसी नेता हन्नी रैना ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने का उनको काफी समय से इंतज़ार था अब उनके अध्यक्ष बनने के बाद भारत के युवे वर्ग मैं ऊर्जा का संचार होगा साथ ही पार्टी को मजबूती भी मिलेगी हरियाणा की गुटबाजी के बारे पूछ्ने पर रैना ने कहा मुजे किसी भी तरह की कोई गुटबाज़ी नही नज़र आती बाकी जो राहुल गांधी व हाई कमान का फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा बता दें कि हन्नी रैना अभी कांग्रेस मैं प्रदेश सचिव हरियाणा के पद पर आसीन है ।

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...