Saturday, 31 March 2018

अप्रैल फूल" किसी को कहने से पहले इसकी वास्तविक सत्यता जरुर जान लें ।

"अप्रैल फूल" किसी को कहने से पहले
इसकी
वास्तविक सत्यता जरुर जान लें
कि
पावन महीने की शुरुआत को मूर्खता दिवस कह रहे
हो !!
पता भी है क्यों कहते है अप्रैल फूल (अप्रैल फूल
का अर्थ है -  मूर्खता दिवस).??
ये नाम अंग्रेजों की देन है…
कैसे समझें "अप्रैल फूल" का मतलब बड़े
दिनों से बिना सोचे समझे चल रहा है अप्रैल फूल,
अप्रैल फूल ???
इसका मतलब क्या है.?? दरअसल जब अंग्रेजो
द्वारा हमे 1 जनवरी का नववर्ष थोपा गया तो उस
समय लोग विक्रमी संवत के अनुसार 1 अप्रैल से
अपना नया साल बनाते थे, जो आज भी सच्चे भारतीयों
द्वारा मनाया जाता है,आज भी हमारे बही
खाते और बैंक 31 मार्च को बंद होते है और 1 अप्रैल से शुरू
होते है, पर उस समय जब भारत गुलाम था तो
विक्रमी संवत का नाश करने के लिए साजिश करते
हुए 1 अप्रैल को मूर्खता दिवस "अप्रैल फूल" का नाम
दे दिया ताकि हमारी सभ्यता मूर्खता लगे अब आप
ही सोचो अप्रैल फूल कहने वाले कितने
सही हो
आप.?
याद रखो अप्रैल माह से जुड़े हुए ऐतिहासिक दिन और
त्यौहार
1. हिन्दुओं का पावन महिना इस दिन से शुरू होता है
(शुक्ल प्रतिपदा)
2. भारत के रीति -रिवाज़ सब इस दिन के कलेण्डर
के अनुसार बनाये जाते है।
6. आज का दिन दुनिया को दिशा देने वाला है।
अंग्रेज , सनातन धर्म के विरुद्ध थे इसलिए यहां के
त्योहारों को मूर्खता का दिन कहते थे और हम
 भारतीय भी बहुत शान से कह रहे हो.!!
गुलाम मानसिकता का सुबूत ना दो अप्रैल फूल लिख
के.!!
अप्रैल फूल सिर्फ भारतीय सनातन कैलेण्डर, जिसको
पूरा विश्व फॉलो करता था उसको भुलाने और
मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था। 1582 में पोप
ग्रेगोरी ने नया कलेण्डर अपनाने का फरमान
जारी कर दिया जिसमें 1 जनवरी को नया साल का प्रथम
दिन बनाया गया।
जिन लोगो ने इसको मानने से इंकार किया, उनको 1
अप्रैल को मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और धीरे-
धीरे 1अप्रैल नया साल का नया दिन होने के बजाय मूर्ख
दिवस बन गया।आज भारत के सभी लोग अपनी ही
संस्कृति का मजाक उड़ाते हुए अप्रैल फूल डे मना रहे
है।

CBSE बोर्ड के पेपर लीक होने पर विद्यार्थियों में रोष , अंबाला यूथ कांग्रेस व NSUI भी आया विद्यार्थियों के साथ ।

          सीबीएसई बोर्ड द्वारा हुए पेपर लीक के विरोध में विधार्थियो को अंबाला में यूथ

कांग्रेस व NSUI का सहयोग भी मिलने लगा है । अंबाला में विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के बीच अंबाला युथ कांग्रेस के जनरल सेक्टरी मुकेश पंडित अंबाला शहर के जगाधरी गेट पर पहुंचे और विद्यार्थियों की मांग को पूरा करने की बात कही । मुकेश ने कहा की मोदी सरकार को तुरंत सभी बच्चो और अभिभावकों से माफ़ी मांगकर निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए और पता लगाए की किन-किन परीक्षा केन्द्रो पर और किस प्रदेश में पेपर लीक हुए है जहाँ-जहाँ पेपर लीक हुए है केवल वही दोबारा परीक्षा कराई जाये, सभी प्रदेशो के बच्चे इसका खामियाजा क्यों भुगतें I ज्ञात रहे कुछ दिन पूर्व ही एसएससी की प्रवेश परीक्षा भी लीक हुई थी जिसका खामियाजा भी देश के युवाओ को भुगतना पड़ा I  उन्होंने कहा की लाखों विद्यार्थियों के भविष्य की चोरी हो गई, उनके कठिन परिश्रम को बाजार में बोली लगाकर बेचा जा रहा है, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा विद्यार्थी की भविष्य की बुनियाद होती है, मोदी सरकार ने सीबीएसई के एक नहीं, दो नहीं, तीन पेपर को लीक करवाकर उस बुनियाद की चोरी करवा दिया है, जिस प्रकार से दसवीं और बाहरवीं के सीबीएसई के सारे पेपर लीक हो गए, सीबीएसई के नाक के नीचे एक बहुत बड़ा एग्जाम माफिय़ा फल-फूल रहा है? इस मौके पर NSUI सन्नी चानना , हर्ष आदि भी मौजूद रहे ।

अनिल विज की गाड़ी पर हमला करने वालो को विज ने दी माफी , कहा चूक पुलिस से हुई ।

       पानीपत में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी और उसके साथी को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने माफी दे दी है। विज ने सब कुछ भुलाने की बात कहकर आरोपियों को माफी देने के मामले पर पानीपत के एसपी से बात भी की है। वहीं पानीपत में हुई घटना के बाद अंबाला में अनिल विज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

        पानीपत में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक से वापिस लौटने के दौरान सचिवालय में एक युवक ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार पर ईंट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया था। घटना के बाद पुलिस ने ईंट मारने वाले आरोपी युवक और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया था। विज की गाड़ी पर हुए हमले की खबर ने सियासी हलकों में कोहराम मचा दिया था। अनिल विज ने आरोपियों को माफी दिए जाने की पहल करते हुए पानीपत के पुलिस कप्तान राहुल शर्मा से बात की है। वहीं अंबाला

में अनिल विज के निवास की सुरक्षा कड़ी करते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक सिरफिरे आदमी ने नशे में धुत होकर गाड़ी पर पत्थर मार दिया था। जो हो गया सो हो गया अब उन्हें माफ कर देना चाहिए। पुलिस यदि उन्हें माफ कर देती है तो मुझे कोई एतराज नहीं है।

अंबाला सेना में भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार , सेना में था सिविल कुक ।

         

लम्बे समय से बेरोजगारी के चलते आर्मी में सिविल कुक द्वारा सेना में भर्ती के झांसे में दो युवकों ने 3 लाख रुपये गंवा दिए । युवको की शिकायत पर आरोपी को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी का कहना है कि सैनिक के चक्कर मे वह यह सब काम कर बैठा ।

         सेना अधिकारीयों द्वारा समय समय पर एजेंटों की मार्फत सेना में भर्ती का झांसा देने और उससे बचने बारे लोगों को आगाह किया जाता है लेकिन सरकारी नौकरी का लालच फिर भी कुछ बेरोजगारों को लूटने पर मजबूर कर देता है । ऐसा ही एक मामला छावनी के बोह इलाका वासी हिमांशु और जसविंद्र के साथ हुआ जिसमे उनको सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ईशोपुर (यमुनानगर) वासी आरोपी अंकुश ने चंगुल में फंसा कर कर उनसे तीन लाख ठग लिए । शिकायकर्ता ने मीडिया को बताया कि 2015 में हिमांशु और जसविंदर ने सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया था और फिजिकल टेस्ट वाले दिन वहीँ उनकी मुलाकात अंकुश से हुई । अंकुश ने अपने आपको सेना का अफसर बताते कहा कि अंबाला सेना भर्ती दफ्तर में उसकी अच्छी जान पहचान है, और उसने सेना में भर्ती करवाने का लालच दिया । भर्ती करवाने के लिए अंकुश ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये यानि कुल 3 लाख रुपये जुलाई 2015 में ले लिए और साल के अंत तक भर्ती करवाने का आश्वासन भी दिया । बाद में फोन करने पर कई बार वे फोन नहीं उठता और न ही नौकरी लगवाई । अक्टूबर 2017 में इसने घर जाने पर माना कि वे थोड़े थोड़े करके पैसे वापिस कर देगा । अब तीन साल बीत जाने के बाद भी इसने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापिस किये तंग आ कर हमने अंबाला के पुलिस अधीक्षक को अंकुश के खिलाफ कार्रवाई बारे शिकायत दी जिसकी जांच पुलिस की अपराध शाखा के सपुर्द की गई । जाँच में दोषी पाए जाने पर थाना महेश नगर पुलिस ने अब अंकुश को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ 406/420 IPC का मामला दर्ज किया है । शिकायतकर्ता का कहना है कि कई बार रुपये मांगने पर वे हमें गलियां भी देता था । 

        वहीँ आरोपी सेना में भर्ती करवाने का झांसा देने वाले आरोपी अंकुश को अब महेश नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत से दो दिन का रिमांड लिया है जिसमे अंकुश ने भर्ती के नाम पर रुपये ठगने की बात स्वीकारी है । अंकुश ने बताया कि वे 2015 में तेजली स्टेडियम में सेना की भर्ती देखने गया था । वहां उसकी मुलाक़ात सेना की यूनिट में सिविलियन कुक के काम पर रखा गया, जहाँ से उसका कांटेक्ट अंबाला में हो गया । उसी दौरान हिमांशु उनसे मिला और सेना में भर्ती के नाम पर उसने दोनों से तीन लाख रुपये ले लिए । अंकुश ने माना कि अब तक 30 हज़ार रुपये वो वापिस कर चुका है । अंकुश ने बताया कि वे  405 लाइट इन्फेंट्री के सलेमपुर वासी जरनैल सिंह के साथ वे रहता था उसके चक्कर में यह कर बैठा ।



       वहीं महेश नगर थाना इंचार्ज ने बताया कि दोनों शिकायत कर्ताओं से अंकुश नाम के युवक ने इनको लुभावने वायदे दे करके इनसे डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के साथ साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिया । पैसे वापिस न करने और सेना में भर्ती न करवाने की शिकायत दी गई । दौरान तफ्तीश आरोप सही पाए जाने पर अंकुश के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गॉव ईशोपुर, यमुनानगर से गिफ्तार कर लिया है । अदलात से पूछताछ के लिए अंकुश का दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है । पूछताछ में अंकुश ने माना कि वे वहां (सेना) में काम करता था और दोनों से रुपये ऐंठे हैं । दौरान ए तफ्तीश अंकुश से कुछ रिकवरी भी हुई है ।

Friday, 30 March 2018

अंबाला नगर निगम का 105 करोड़ का बजट हुआ पास , निगम पार्षद ने लाईट इंस्पेक्टर को कहा घटिया आदमी जमकर हुआ हंगामा

      अंबाला नगर निगम की बजट मीटिंग में भी निगम अधिकारीयों और पिछले वायदे पूरे न होने के कारण मीटिंग में काफी हंगामा हुआ। हंगामे के बीच के बीजेपी के मनोनीत पार्षद ने लाईट इंस्पेक्टर को घटिया आदमी तक कह दिया। जिसके बाद निगम कमिश्नर ने मामले को शांत करवाया। हंगामेदार मीटिंग में निगम ने 105 करोड़ का बजट अंबाला के लिए पास किया। 

      अंबाला नगर निगम की यह टर्म पूरी होने वाली है इससे पहले निगम की इस टर्म की आखरी बजट मीटिंग हुई जिसमे निगम ने 105 करोड़ का बजट पास किया जिसे सभी पार्षदों ने सहमती से मंजूरी दी। बजट पास के दौरान पार्षदों ने पिछली समस्याएँ निगम द्वारा खत्म न करने पर सवाल उठाये। मीटिंग के दौरान भाजपा के वरिष्ठ मनोनीत पार्षद ने उनके वार्ड में लाईटे समय पर ठीक न करने और बदलने की समस्या बताई और लाईट इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाये। इस बीच पार्षद ने लाईट इंस्पेक्टर को घटिया आदमी तक कह दिया। जिसके बाद निगम कमिश्नर ने जैसे तैसे मामले को शांत करवाया और मीटिंग को समाप्त किया गया। 

     नगर निगम अंबाला को सरकार भंग करना चाहती है लेकिन मेयर रमेश मल इस पर हाईकोर्ट से स्टे लगवा चुके हैं जिस कारण निगम भंग होने की बात तो अधर में हैं। ऐसे में पास हुए बजट का कैसे सदुपयोग होगा यह देखने वाली बात रहेगी।

Thursday, 29 March 2018

अंबाला कांग्रेस की किसान मजदुर रैली में सैलजा ने कहा सरकार किसानो की आय दोगुनी करने का फार्मूला बताये जुमला नही

       
 अंबाला के मटहेड़ी गांव में आज कांग्रेस की किसान मजदूर रैली हुई । रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की । इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार किसान हितेषी नही है किसानो की आय दोगुनी करने का जुमला तो बताती है लेकिन फार्मूला नही बताती। 
       
       चुनावों के दौरान किसानों व मजदूरों के लिए भाजपा द्वारा किये गए वायदे पूरा न करने के मुद्दे पर अंबाला में कांग्रेस ने किसान मजदूर रैली की । रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची । इस दौरान कुमारी सैलजा ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा किसान हितेषी सरकार नही है यह लोग अपनी सरकार के समय में फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने की बात करते थे। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का चुनावी वायदा था कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नही हो सका है इस पर सवाल पूछने पर जवाब नही देते। यह सरकार सिर्फ़ झूठ बोलने और नये नारे देने में माहिर हैं। 

     कुमारी सैलजा ने कहा सरकार ने चुनावो से पहले जो नारे दिए थे उनमे से एक भी वायदा पूरा नही किया। कुमारी सैलजा ने मंच से बोलते हुए सरकार की उस बात पर भी सवाल उठाया जिसमे किसानो की आय दोगुनी करने की बात कही गयी है। सैलजा ने कहा सरकार जुमला नही फार्मूला बताये। सैलजा ने कहा फसल पर किसानो का बहुत खर्चा होता है आज कोई किसान ऐसा नही जिस पर कर्ज न हो। 



अंबाला मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे प्रशासन के फुले हाथ पांव ।

       हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अंबाला दौरे के दौरान अचानक इनेलो कार्यकर्ताओं ने काले झंडे मुख्यमंत्री के काफिले को दिखा दिए इसकी जानकारी न तो पुलिस के पास रही और नाही मीडिया के पास , देखते ही देखते कुछ युवाओं ने प्रशासन के हाथ पांव फुला दिए । इसके बाद जैसे ही काफिला गुजरा तो इनेलो के प्रदेश प्रवक्तता विवेक चौधरी सहित सभी को हिरासत में लेकर 5 नबंर चोंकी ले जाया गया जहां पुलिस मामला दर्ज करे या न करे इस पसोपेश में दिखाई दी । पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल भी खुद 5 नम्बर चोंकी पहुंचे और काफी देर तक पूछताछ करते रहे । इस मामले में पुलिस ने 9 युवको को हिरासत में लिया है ।

हिरासत में लिए गए इनेलो नेता विवेक चौधरी ने कहा कि जहां जाओगे खट्टर साहिब वहां हमे पाओगे जब तक हरियाणा में किये वायदे पूरे नही करोगे हर जगह काले झंडों से स्वागत होता रहेगा ।

अंबाला को जल्द मिलेगा बस स्टैंड , मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 85 करोड़ की परियोजनाओ का किया शिलान्यास

       

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला में आज 85 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया । इस मौके परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार , कैबिनेट मंत्री अनिल विज ,  राज्यमंत्री नायब सैनी , मुलाना से विधायक सन्तोष सारवान व अंबाला से सांसद रत्न लाल कटारिया भी मौजूद रहे ।

      मुख्यमंत्री ने अंबाला का प्रेस्टिज इसयू बन रखे शहर बस स्टैंड का शिलान्यास किया , 18 करोड़ की लागत से बनने वाले बस स्टैंड का जितना इंतजार जनता को था उतना ही इंतजार अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल को भी था । क्योंकि विधायक के चुनावी दौरों के दौरान यह उनका मुख्य मुद्दा था लेकिन कुछ कारणों का चलते यह टलता जा रहा था । आज आखिरकार बस स्टैंड का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों हुआ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला में 51 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली नहरी पेयजल योजना व 9.50 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी थियेटर और तारा मण्डल व रंगशाला का शिलान्यास भी किया । इस दौरान मंच से बोलते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बस स्टैंड की मांग 1966 से थी जिसे हमारी सरकार ने पूरा करने का काम किया यह बहु मंजिला बस स्टैंड होगा इसमें RTA व जीएम रोडवेज के कार्यलय भी होंगे। 



     मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंच से बोलते हुए सबसे पहले जैन धर्म के संस्थापक भगवान महावीर की जयंती के असवर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी और कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्म के मार्ग पर चलने का आव्हान किया था तब से समाज का बहुत बड़ा हिस्सा उनकी नीतियों का अनुसरण करते समाज में कल्याणकारी काम कर रहा है। 

      मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला के बस स्टैंड के शिलान्यास अवसर पर कहा कि बस स्टैंड की मांग लम्बे समय से थी लेकिन कोई प्रोजेक्ट ज्यादा देर तक पेंडिंग रहे वो शोभा नही देता इसमें आ रही दिक्कतों को दूर कर यहाँ बहु मंजिला बस स्टैंड बनाया जा रहा है। बाजार की भीड़ को देखते हुए वो यहाँ बहु मंजिला पार्किंग और रेहड़ी मार्किट के लिए जगह की व्यवस्था भी करेंगे। 

     अंबाला में विकास के कामो में एक और कड़ी जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने कहा अमृत योजना के अंतर्गत अंबाला में 51 करोड़ की लागत से नहरी पेय जल योजना की शुरुआत की जा रही है जिससे अंबाला में पानी की पुरानी पाईपो को बदला जायेगा ताकि लोगो को पिने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध हो। 

     मुख्यमंत्री मोंहर लाल ने अंबाला में कहा कि भाजपा शासित राज्यों में होड़ लगी हुई है कि वे कहाँ से अच्छी बात लेकर आये जहाँ कमल वहां सुशासन ये पूरे देश में चल रहा है मुख्यमंत्री ने कहा देश में भाजपा को जनता से स्नेह मिल रहा है 20 राज्यों में भाजपा व उनके सहयोगियों की सरकारें है। मनोहर लाल ने कहा कि अगर नक्षा उठाकर देखे तो चारो तरफ भगवा रंग दिखाई देगा देश पर राज करने वाली पार्टियाँ 4 राज्यों में सिकुड़ कर रह गयी उन्ह्गोने कर्नाटक की और इशारा करते हुए कहा अगर जनता का सहयोग मिला तो 18 मई को एक और बड़ा प्रदेश भगवा हो जायेगा। 

     अंबाला में विकास परियोजनाओ का शिलान्यास करने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री को यहाँ इनेलो के विरोध का सामना करना पड़ा इनेलो कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को हिरासत मे ले लिया गया। 

Wednesday, 28 March 2018

अंबाला मौसा द्वारा बलात्कार के बाद गर्भवती हुई 12 साल की बच्ची से मिलने पहुंचा महिला आयोग , बच्ची ने कहा बंगाल में बच्चियों को उठा ले जाते हैं इसलिए उसे नाना नानी ने मौसा के पास छोड़ा था ।

     
        अंबाला में कलयुगी मौसा द्वारा भतीजी का रेप करने और उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया था । रेस्क्यू करवाई गयी 12 साल की बच्ची का इलाज अंबाला शहर सिविल हस्पताल में चल रहा है । बच्ची से मिलने आज हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य पहुंची और बच्ची को सही से इलाज व डाइट मिल रही है या नही इसका निरीक्षण किया । बच्ची ने आयोग को बताया कि उसकी नानी व नाना उसे इसलिए यहां मौसा के पास छोड़ कर गए थे क्योंकि वहां बंगाल में छोटी बच्चियों को उठाकर ले जाते है वो यहां सुरक्षित रहेगी ।

       अंबाला के नारायगढ़ उपमंडल के गांव जंगूमाजरा में पिछले दिनों मौसा द्वारा 12 साल की भतीजी से बलात्कार व गर्भवती करने का मामला सामने आया था । बच्ची 24 हफ्ते की गर्भवती है और उसका इलाज अंबाला के सिविल हस्पताल में चल रहा है । बच्ची से मिलने आज हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य नम्रता गॉड पहुंची और उन्होंने बच्ची को सही से इलाज व डाइट मिल रही है या नही इसकी जांच की जहाँ बच्ची ने बताया कि उसे फ्रूट नही दिए जा रहे । जिसके बाद महिला आयोग के आदेशों के बाद बच्ची को फ्रूट व डाइट शुरू करने की बात कही गयी । बच्ची ने बातचीत में महिला आयोग को बताया कि उसके नाना नानी उसे बंगाल से अंबाला उसके मौसा के पास इसलिए छोड़ गए थे ताकि वो यहां सुरक्षित रहे क्योंकि बंगाल में बच्चियों को बदमाश उठाकर ले जाते हैं । लेकिन उन्हें क्या पता था कि रखवाला ही यहां बच्ची की इज्जत से खिलवाड़ करता रहेगा । 

      बच्ची की उम्र कम है इसलिए पैदा होने वाले बच्चे का क्या किया जाएगा इसकी चिंता परिवार व प्रशासन के सामने भी है । बच्ची ने महिला आयोग से साफ कह दिया कि वो बच्चे को नही पालेगी । फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है और उसकी डाइट भी कल से शुरू कर दी जाएगी । सिविल हस्पताल पर बच्ची मोबाईल में वीडियो देख टाइम पास करती है बच्ची की उम्र कम है इसलिए उसे लगातार जब कोई देखता तो वो घबरा भी जाती है जिसके बाद सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मी बच्ची को बातों में लगा लेती है या मोबाईल दे देती हूं ताकि वो व्यवस्त रहे और उसका ध्यान दोबारा उस और न जाये जो उसके साथ किया गया ।


Sunday, 25 March 2018

अंबाला जज के घर पर चोरो ने किया हाथ साफ़ , जवाब देने से बच रही पुलिस .

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के घर चोरों ने सामान पर किया हाथ साफ़ ! राज्यस्थान के जयपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर हैं अनु साहनी ! अंबाला के लक्कड़ बाजार स्थित हैं उनका घर ! चोरों ने हेंड पपं की हत्थी निकाल कर तोड़ा ताला ! करीबन 60 हज़ार नगदी और जेवरात ले गए चोर ! उनके वकील पति गए थे जज पत्नी से मिलने जयपुर राज्यस्थान ! मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के कारण  बच रही है पुलिस !

      राज्यस्थान के जयपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनु साहनी के अंबाला स्थित घर में देर रात चोरों ने नगदी वा सामान पर हाथ साफ़ कर दिया ! आवाज सुनकर उठे पड़ोसियों के शोर मचाने पर चोर फरार हो गए ! चोरों ने पहले ईंट मारकर नीचे घर का दरवाजा खोला और फिर वे ऊपर कमरे में गए ! जहाँ हेंड पंप की लोहे की हत्थी से ऊपर ताले को तोड़ा और चोरी करके फरार हो गए ! यहाँ भी मामला हाई प्रोफ़ाइल होने से पुलिस कुछ कहने से बच रही है ! वहीँ एडवोकेट नितेश साहनी अपनी जज पत्नी से मिलने जयपुर गए हुए थे और वापिस ट्रेन में उन्हें उनके घर चोरी होने की सुचना मिली ! एडवोकेट नितेश साहनी ने बताया कि सुबह सुचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर आई थी और देखकर चली गई ! उन्होंने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी अनु की जयपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर पोस्टिंग है और वे उनसे मिलने गए हुए थे ! तड़के जब वे गरीब रथ ट्रेन से वापिस आ रहे थे तो पड़ोसियों ने घर पर चोर आये हैं जिसकी पुलिस के 100 नंबर पर सुचना दी है ! जैसे ही कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो चोर उनके स्कूटर पर लदा सामान छोड़ कर फरार हो गए ! जब घर पर देखा तो 60-70 हज़ार की नगदी गायब थी ! इसके अलावा क्या सामान और ज्वेलरी गए है जाँच के बाद ही पता चलेगा !

    सुबह पता चलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर पहुंचे ! मौके पर मौजूद एडवोकेट अनिल मल्होत्रा ने बताया कि वे पड़ोस में रहते हैं और पता चलने पर वे यहाँ आये हैं ! उनका कहना है कि मोहल्ले में भी चोरियों की वारदाते दिनों दिन बढ़ चुकी हैं, पुलिस को काई बार इसकी इत्तलाह दी गई लेकिन कोई गश्त नहीं है और ना ही कोई कार्रवाई की जाती है ! उन्होंने बताया कि चौकीदार भी है फिर भी चोरियां हो रही हैं ! उन्होंने मांग की है कि पुलिस मुस्तैदी दिखाये और चोरों को पकड़ कर मामले को हल करवाए ! यहाँ लोगों ने दिखाया कि गली के बाहर लगे हैंड पंप से पहले चोरों ने लोहे की हत्थी को उतरा और फिर चोरी में उसका प्रयोग किया ! 

         वैसे भी अब पुलिस की अनदेखी और शिकायत के बाद चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न किये जाने से चोरी की वारदातों में इजाफा हो गया है ! पुलिस फार्मेलिटी करके आँख कान बंद कर लेती है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद होते हैं ! यहाँ भी मामला हाई प्रोफ़ाइल होने से पुलिस कुछ कहने से बच रही है 

अंबाला मटहेड़ी शेखां में 29 मार्च को होगी कांग्रेस की किसान मजदूर रैली , कुमारी सैलजा करेंगी शिरकत .



                       
अंबाला में 29 मार्च को कांग्रेस किसान मजदुर रैली करने जा रही है। रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। अंबाला में इसकी जानकारी पत्रकारवार्ता करके दी गयी। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किसानो व मजदूरों के लिए कई वायदे अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये थे लेकिन वे वायदे पूरे नही किये गये। जिन्हें कांग्रेस रैली के जरिये याद करवाने की कोशिश करेगी। हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए बलविन्द्र पुनिया ने कहा कि भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात कही थी और खुद मौजूदा क्रिश्गी मंत्री ओपी धनखड़ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन आज सत्तमे आने पर किसान मजदूर के हको को भाजपा भूल गयी है। कांग्रेस रैली के जरिये आवाज उठाने का काम करेगी सरकार तक अपनी मांग पहुंचाएगी।


Thursday, 22 March 2018

अंबाला उद्यमी सम्मेलन में उद्योग मंत्री से इंडस्ट्रिलिस्टस ने कहा नंगी नहाएगी क्या और निचोड़ेगी क्या ?

         
अंबाला में लघु उद्योग भारती द्वारा लघु उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की । सम्मलेन में उद्योगपत्तियों ने जमकर उद्योग मंत्री के सामने अपनी भड़ास निकाली और उनकी समस्याएं हल करने की मांग रखी । एक उद्योपति ने मंच से बोलते हुए यहां तक कह दिया कहावत बुरी है लेकिन नंगी नहाएगी क्या और निचोड़ेगी क्या ? सरकार ने 24 घण्टे बिजली देने की बात कही लेकिन हम उसे दो चार घण्टे पढना ही उचित समझते हैं ।

          अंबाला में लघु उद्योग भारती द्वारा लघु उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उद्योगपत्तियों ने अपनी समस्या हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी में उनके समक्ष उद्योग जगत से जुड़ी समस्याए रखी । मंच से बोलते हुए उद्योग जगत से जुड़े लोगो ने कहा उन्होंने सरकार के समक्ष जो समस्याएं रखी थी उन्हें दूर करना तो दूर उनका जवाब तक नही दिया गया । अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से मांग की गई कि सरकार उनकी बाकी मांगे पूरी न करे लेकिन उनके लिए एक नेम बोर्ड का प्रबंध जरूर करवा दे । मंच से अपनी मांग रखते हुए एक इंडस्ट्रलिस्ट ने कहा कि कहावत बुरी है लेकिन नंगी नहाएगी क्या ? और निचोड़ेगी क्या ? यह उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि इंडस्ट्रीज को बिजली नियमानुसार नही मिल रही है वे चाहते हैं कि उन्हें जेन सेट चलाने की अनुमति दी जाए क्योंकि 24 घण्टे बिजली तो मिलती नही वे उसे दो चार घण्टे पढना ही उचित समझते हैं ।

         साहा की इंडस्ट्रीज की तरफ से मांग रखी गयी कि वहां कम से एक दकमल दफ्तर का प्रबन्ध पूरी सहूलियत के साथ स्थापित करवाया जाए अन्यथा कोई हादसा हो जाता है तो बहुत कम समय मे पूरा इंडस्ट्रियल एरिया जलकर राख हो जाएगा क्योंकि मौजूदा फायर ब्रिगेड दफ्तर काफी दूर हैं ।

          उद्योगपतियों की समस्याओ पर बोलते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वे खुद भी इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं वे इन समस्याओ से पहले से ही अवगत हैं लेकिन पिछले 50 सालो में यह पहली सरकार है जो आपके पास समस्याए जानने आ रही है इससे पहले उनके पास जाना पड़ता था विपुल गोयल ने सरकार की नियत साफ़ है। उन्होंने कहा कमाऊ पूत को माँ खाने में घी के 2 चम्मच ज्यादा देती है यहाँ सरकार आपको पूरी कड़छी देने को तैयार है। 

        विपुल गोयल ने कहा सरकार इंडस्ट्री के लिए काफी काम कर रही है हरियाणा में 25 क्स्ल्टर बनाए जाने हैं जिनमे से 3 अंबाला में बनाये जायेंगे उन्होंने एक साल के अंदर अंदर यह क्लस्टर बन कर तैयार हो जायेंगे। उन्होंने कहा अंबाला में एक मिक्सी के लिए दूसरा साईंस इंडस्ट्री के लिए व तीसरा जरनल क्लस्टर बनाया जायेगा। 

अंबाला में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को एक बार फिर आया गुस्सा .

      अंबाला में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आज परिवहन मंत्री कृष्ण लाल

पंवार एक बार फिर से नाराज दिखे इस बार परिवहन मंत्री को गुस्सा इसलिए आया क्यूंकि एक किसान को लोन देने के लिए बैंक चक्कर कटवा रहा था और जब मंत्री कृष्ण लाला पंवा रने बैंक मैनेजर से बात कि तो उन्हें भी वहां से यह जवाब मिला कि आप रीजनल दफ्तर में बात करें। जिसके बाद किर्ष्ण लाल पंवार ने कहा कि यदि बैंक मैनेजर द्वारा भविष्य में ऐसी गलती की गयी तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

       अंबाला जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 रजिस्टर समस्याएँ परिवहन मंत्री कृष्ण लाला पंवार के समक्ष आई जिसमे से 9 समस्याओ को निपटा लिया गया और बाकी 3 अगली बैठक के लिए पेंडिंग रखा गया। आज बैठक के दौरान ग्रामीण बैंक की मैनेजर के व्यवहार से परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार नाराज दिखाई दिए। दरअसल एक किसान को 50 हजार का लों चाहिए था लेकिन बैंक उसकी जमीन गिरवी रख उसे ज्यादा लोन लेने के लिए मजबूर कर रहा था जिसके बाद शिकायत परिवहन मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने बैंक मैनेजर से फोन पर बात कि तो उन्हें भी आगे से दो टूक जवाब बैंक मैनेजर ने दिया और कहा कि आप रीजनल दफ्तर में इसको लेकर बात करें। जिसके बाद परिवहन मंत्री ने आज महिला बैंक मैनेजर से कहा कि आपका रवैया मेरे साथ ऐसा है तो आम लोगो के साथ कैसा होगा। उन्होंने कहा भविष्य में किसी किसान को लों के लिए परेशान नही किया जाना चाहिए यदि ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ कार्यवाई होगी। 

Wednesday, 21 March 2018

अंबाला मौसा ही लुटता रहा नाबालिग भतीजी की अस्मत , बच्ची को कर दिया गर्भवती , बाल सरंक्षण विभाग ने करवाया रेस्क्यू

    अंबाला के शहजादपुर स्थित जंगूमाजरा गांव में एक मौसा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी को गर्भवती कर दिया । लड़की को उसकी नानी अपनी बेटी के पास छोड़ कर गयी थी लेकिन बेटी के पति ने बच्ची से बलात्कार करना शुरू कर दिया । बच्ची ने पेट दर्द की शिकायत मौसी से की लेकिन उसने चुप रहने को कहा बात पड़ोसियों तक पहुंची तो उन्होंने इसकी शिकायत चाईल्ड हेल्प लाइन पर की जिसके बाद बच्ची को रेस्क्यू करवाया गया ।

     
अंबाला के जंगूमाजरा गांव में 13 साल की लड़की को उसके मौसा शेरू लाल ने गर्भवती कर दिया । लड़की वेस्ट बंगाल की रहने वाली है यहां अपनी मौसी के बच्चो की देखभाल करने के लिए आई थी लेकिन लड़की के मौसा ने उसके बचपने का फायदा उठाया और उसे अकेली पा उससे बलात्कार करता रहा । मौसा की इस हरकतों से बच्ची गर्भवती हो गयी और आरोपी की सारी पोल पट्टी खुल गयी । बच्ची की मौसी को जब इस बात का पता चला तो उसने बच्ची को चुप रहने के लिए कहा लेकिन बच्ची ने बात पड़ोसियों को बताई तो उन्होंने इसकी शिकायत चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 पर की जिसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और बाल सरंक्षण विभाग की टीम ने बच्ची को रेस्क्यू करवाया । पड़ोसियों ने शिकायत उस वक्त की जब बच्ची की मौसी व मौसा शेरू लाल घर पर नही थे । CWC का कहना है कि बच्ची का मेडिकल करवाने पर पता चला है कि बच्ची गर्भवती है । उसने आपबीती बताई और बताया कि उसका मौसा उसके साथ गलत काम करता रहा उसे कहता रहा कि तेरी शादी करवा दूंगा और उससे बलात्कार करता रहा ।

     बच्ची वेस्ट बंगाल की रहने वाली है अच्छे से हिंदी नही जानती जिसके चलते वो अपनी दास्तां किसी को नही बता सकी । रिश्तेदारों के यहां रहने आयी बच्ची का भरोसा रिश्तेदारों से उठ गया है अब वो अपने घर वापिस जाना चाहती है । बच्ची स्कूल नही जाती थी और कम उम्र होने के कारण बच्ची को कानून की भी जानकारी नही है । फिलहाल बाल सरंक्षण विभाग और CWC ने इस मामले में आरोपी मौसा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए लिख दिया है ।

      इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि लडकी के मौसा शेरू लाल को हिरासत में ले लिया गया है उसने बताया है कि यह लडकी उसकी साली की है और वो उसे कुछ महीने पहल;इ ही यहाँ लाया था। बाल सरंक्षण विभाग की शिकायत के बाद कार्यवाई की जाएगी। 

इराक में मारे गये 39 भारतीयों के लिए अंबाला में श्रधान्जली सभा का आयोजन , विज ने विपक्ष से कहा मामले पर रखे संवेदनशीलता।

    ईराक के मोसुल शहर में मारे गए 39 भारतीयों के लिए अंबाला के गुरुद्वारा सिंह सभा मे श्रद्धांजलि और आत्मिक शांति के लिए अरदास का आयोजन किया गया । जहां काफी संख्या में लोगों ने मोसुल में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी । 

      ईराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत की खबर कल जैसे ही लोकसभा से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सुनाई तो पूरे देश मे मानो शोक लहर फैल गयी । 2014 से लापता चल रहे 39 भारतीयों के परिवारों की जहां आखिरी उम्मीद टूट गयी वहीं देश भर को इस खबर से दुखी कर दिया । अंबाला में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता द्वारा 39 भारतीयों की मौत पर दुःख जताते हुए श्रधान्जली समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके वेणु अग्रवाल ने कहा कि वो राजनीती नही कर रही लेकिन उन्हें दुःख है कि जिस विदेश मंत्री को अंबाला से होने का उन्हें गर्व था लेकिन अब उनके झूठ से काफी दुःख पहुंचा है उनका गर्व चूर चूर हो गया है । वेणु अग्रवाल ने कहा यह खबर उन परिवारों तक मिडिया के जरिये पहुंची जबकि वे परिवार सुषमा स्वराज के सीधे संपर्क में थे उन्हें झूठे दिलासे दिए गये। 

      ईराक के मोसुल में किडनैप करके मौत के घाट उतार दिए गए 39 भारतीयों की मौत की खबर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मुहर लगाए जाने के बाद मृतकों के परिवारों में जहां कोहराम मच गया है वहीं इस मुद्दे पर सियासी हवाएं भी तेज हो गयी हैं। विपक्ष जहां सरकार पर इस मुद्दे को ठीक से हैंडल न करने के आरोप लगा रहा है वहीं सरकार इसे तथ्यों पर आधारित पुष्टि बता रही है। इस मुद्दे पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विपक्ष को घेरते हुए इस मामले में संवेदन शीलता बरतने की सलाह दी है। विज ने कहा कि 39 भारतीयों की मौत की खबर से हर कोई आहत है। ये बहुत दुखदायी घटना है। जिस पीड़ा से इनके रिशेतेदारों को गुजरना पड़ा है वह बहुत पीड़ादायक रहा है। इस बात की पक्की पुष्टि होने के बाद सरकार ने उनकी मौत की खबर को डिक्लेयर किया है। विज ने कहा कि अब देश मे वो विपक्ष नहीं रहा जिसमें मानवता के कुछ अंश हों। इस मुद्दे पर सबको सहानुभूति प्रकट करनी चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए।

Monday, 19 March 2018

अंबाला के लालकुर्ती बाजार में एक बन्द मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ।

अंबाला के लालकुर्ती बाजार में एक बन्द मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग
लग गयी। घर मे पड़े डिओडरेंट और सेंट की शीशियों में प्रेशर बनने से धमाकों के साथ आग भड़क गई जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। परिवार माता के दर्शनों के लिए मनसा देवी दरबार गया हुआ था जिसे पड़ोसियों ने सूचित कर दिया है। मकान में मालिक न होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिस पर पड़ोसियों ने काबू पाया। गालियां तंग होने की वजह से फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी।


        लालकुर्ती बाजार में एक मकान में आग लग गयी। जिस वक्त मकान में आग लगी उस वक्त ये लोग माता मनसा देवी के दरबार मे दर्शनों के लिए गया हुआ था जिन्हें पड़ोसियों ने हादसे के बारे में सूचित कर दिया। मकान के मालिक गौरव कनोजिया के रिश्तेदार सतीश कनोजिया ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गौरव अपने परिवार के साथ माता मनसा देवी के दरबार मे दर्शनों के लिए गया हुआ था। सुबह लगभग साढ़े 9 बजे घर मे जल रही जोत से आग भड़क गई और कमरे में आग लग गयी।  आग से मकान में धुआं फैल गया और कई धमाकों के साथ आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद पड़ोसियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

      फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की मानें तो उन्हें सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर लालकुर्ती में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके तुरन्त बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी लालकुर्ती तो पहुंच गई परन्तु गालियां तंग होने की वजह से गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच सकी। लोगों ने एक दूसरे के घर से पानी लाकर आग बुझाने में सहयोग दिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि अतिक्रमण और तंग रास्तों की वजह से अक्सर विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है जिससे कई बार राहत और बचाव कार्य का काम ठीक से नहीं हो पाता।

Sunday, 18 March 2018

INLD सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा आरटीआई में 5 जिलों की जानकारी में हुए खुलासे के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान कहा कि RTI लगाने वाले मुझे जानकारी मुहैया कराए , मुझे तो वैसे भी गलत काम करने वालों की तलाश रहती है .

       
आईएनएलडी सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा आरटीआई में 5 जिलों की जानकारी में हुए खुलासे में दवा उपकरणों की 5 गुना रेट पर हुई खरीद में 100 करोड़ के घोटाले के खुलासे के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है । विज ने कहा कि आरटीआई लगाने वाले मुझे जानकारी मुहैया कराए , मुझे तो वैसे भी गलत काम करने वालों की  तलाश रहती है  , ताकि उन पर कड़ी कार्यवाई कर सकूं । इस मामले में भी वह अपने स्तर पर जांच करवाएंगे और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे । 

       इनेलो द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के दवा घोटाले के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान सामने आया है । अनिल विज ने कहा कि आरटीआई लगाने वाले हमें जानकारी मुहैया कराए हम इस मामले की जांच करके दोषियों पर सख्त कार्यवाई करेंगे । विज ने कहा कि अगर कोई जानकारी नहीं भी मुहैया करवाएगा तो वो खुद इस मामले की जानकारी इकट्ठा करके अपने स्तर पर भी मामले की जांच करवाएंगे  । हमेशा की तरह बडे बेबाक अंदाज में विज ने कहा कि मुझे तो वैसे भी गलत काम करने वालों की तलाश रहती है  , ताकि उन पर कड़ी कार्यवाई कर सकूं ।

Saturday, 17 March 2018

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रगान में बदलाव की मांग उठाई ।

            राष्ट्रगान में बदलाव की मांग अब हरियाणा से भी उठने लगी है। ये मांग उठाई है हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 
असम से कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा की राष्ट्रगान से सिंध शब्द हटाये जाने के प्रस्ताव पर हामी भरते हुए राष्ट्रगान से सिंध शब्द के साथ साथ अधिनायक शब्द भी हटाये जाने की बात कही है। विज के इस बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर नई बहस छिड़ जाएगी ।


          हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रगान में बोले जाने वाले अधिनायक शब्द पर आपत्ति जताते हुए इसे राष्ट्रगान से हटाए जाने की बात कही है। साथ ही हरियाणा भाजपा के इस कद्दावर और बेबाक मंत्री ने असम के कांग्रेसी सांसद रिपुन बोरा द्वारा राष्ट्रगान पर सदन में प्रस्ताव लाकर राष्ट्रगान में से सिंध शब्द हटाये जाने की पैरवी भी की है। आपको बता दें कि सांसद नितिन बोरा द्वारा लोकसभा में एक प्रस्ताव लाकर राष्ट्रगान में से सिंध शब्द हटाकर इसमें नार्थ ईस्ट का जिक्र किए जाने का प्रस्ताव रखा है जिसपर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी सुधार की मांग उठाई है। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रगान में से सिंध शब्द भी हटना चाहिए और साथ मे अधिनायक शब्द हटाया जाना चाहिए। क्योंकि हिंदुस्तान में अधिनायकवाद नहीं बल्कि प्रजातंत्र है।

हरियाणा सरकार रेप पर बनाये गए सजा ए मौत कानून में संशोधनों के साथ देश भर में लागू करे सरकार - अतुल महाजन ।

       हरियाणा सरकार द्वारा रेप पर बनाये गए सजा ए मौत नए कानून का कांग्रेस ने स्वागत करते हुए कुछ संशोधनों के साथ देश भर में लागू करने की मांग की है। कांग्रेस ने स
रकार से  इस कानून को और सख्त बनाने की मांग की है ताकि रेप के आरोपियों के बच निकलने के सभी रास्ते बंद हो और उन्हें मौत की सजा दी जा सके। इन्हीं सुझावों भरी मांगों को लेकर यूथ कांग्रेसियों ने प्रदेश सचिव अतुल महाजन की अगुवाई में कैंट के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की।

          कांग्रेसियों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने रेप के मामले में जो नया कानून बनाया है कांग्रेस उसका स्वागत करती है। परन्तु इस कानून में अभी और सुधार सरकार को करने चाहिए। इस कानून को देश भर में लागू किए जाने की जरूरत है तभी ये सार्थक होगा। इस कानून के मुताबिक 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने के दोषी व्यक्ति को मौत की सजा का प्रावधान है। कांग्रेस चाहती है कि रेप की पीड़ित हर महिला के दोषी के लिए सजा ए मौत मुकर्रर की जाए। जिस तरह आज बच्चियों, जवान लड़कियों, महिलाओं और बुजुर्ग महिलाओं के साथ भी रेप और गैंगरेप जैसी घटनाएं हो रही हैं उससे सख्त कानून के डंडे के साथ ही निपटा जा सकता है। अतुल ने कहा कि निर्भया कांड ने देश के हर व्यक्ति की आत्मा को झकझोर कर रख दिया था। इसलिए गैंगरेप के दोषियों के हर दोषी को मौत की सजा दिए जाने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है। रेप करने वाले दरिन्दे जिस बर्बरता से मानवता के साथ साथ महिलाओं की आबरू को तार तार करते हैं उन्हें भी ठीक उसी ढर्रे पर सजा दी जानी चाहिए फिर भले ही वो किसी भी उम्र का हो। अतुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में जल्दी ही हरियाणा के महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर रेप के हर दोषी के लिए मौत की सजा का प्रावधान किए जाने की मांग करेगी। इस मांग को यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में अभियान के तौर पर चलाएगी।

         पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए प्रदेश युवा सचिव अतुल महाजन ने कहा कि केवल कानून बना देने मात्र से कुछ नहीं होने वाला। व्यवस्था में बदलाव का जुनून सरकार को दिखाना होगा और समाज को इसे अपना प्राथमिक कर्तव्य समझना होगा। सरकार रेप के मामलों की सुनवाई और त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन करे। पुलिस व्यवस्था में सुधार किए जाएं क्योंकि अक्सर देखा गया है कि कानून के संरक्षक ही समाज और कानून की पेचीदगियों का हवाला देकर या तो मामलों को गोलमोल कर देते हैं या फिर शिकायत को कमजोर कर दिया जाता है। रेप के मामले की जांच में अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया जाए। रेप की शिकायत और इसे उजागर करने वाली हर महिला और सम्बंधित परिवार को सरकार की ओर से पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे और उन्हें कोई भी आरोपी नुकसान न पहुंचा सके। बच्चियों को स्कूल कालेजों में पाठ्यक्रम में जागरूकता की बातें पढ़ाने की सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए।  समाज को भी इस गम्भीर मुद्दे पर एकजुट होकर आगे आना होगा। घर से ही शुरुआत होती है। परिजन अपने बच्चों को यदि नारियों के सम्मान की मौलिक शिक्षा घर पर ही बतानी शुरू कर देंगे तो समाज का ताना बाना मजबूत रहेगा। सोच को खुला और आजाद रखने की जरूरत है। तभी सही मायनों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान सार्थक होंगे।

Friday, 16 March 2018

अंबाला कोर्ट से 19 वर्षीय बिन बियाही गर्भवती लड़की ने मांगी गर्भपात की इजाजत .

    अंबाला की एक 19 वर्षीय गर्भवती लडकी ने कोर्ट से गर्भ गिरवाने की इजाजत मांगी और अनुमति के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई। जिसको कोर्ट ने स्वास्थ्य अधिकारीयों से राय मांगने के बाद ख़ारिज कर दिया। कोर्ट ने स्वास्थ्य अधिकारियो से मिली रिपोर्ट के बाद कहा कि भ्रूण 28 हफ्ते का हो चूका है इसलिए कोर्ट गर्भपात की इजाजत नही दे सकती। 

     सात माह की गर्भवती 19 साल बिन बियाही की युवती ने गुरुवार को स्पेशल कोर्ट से गर्भपात की अनुमति मांगी। अंबाला निवासी युवती ने कहा कि चंडीगढ़ के एक रेस्त्रां में वह नौकरी करती थी। वहीं पर अंबाला के ही एक युवक से उसकी दोस्ती हुई। अब उसने कहीं और शादी कर ली है। दरअसल, युवती मध्यम परिवार से संबंध रखती है। युवक द्वारा इनकार करने बाद उसने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अर्जी दाखिल की। जहां से अर्जी को लीगल एड पुष्कर शर्मा के पास भेजा गया। जिन्होंने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास मानविका यादव की स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की। इस पर कोर्ट ने सीएमओ को आज अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा जिसके बाद CMO ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सबमिट की जिसमे बताया गया कि लडकी का भ्रूण 28 हफ्ते का हो गया है इसलिए गर्भ गिराया नही जा सकता। जिसके बाद कोर्ट ने लडकी की अर्जी को ख़ारिज कर दिया। 

     मेडिकल टर्मिनेशन प्रेग्नेंसी एक्ट 1971 कहता है कि किसी भी स्पेशल केस में अगर प्रेग्नेंसी 12 सप्ताह या उससे कम की है तो उसे गिराया जा सकता है। अगर गर्भवती इससे ऊपर का गर्भधारण कर चुकी है तो उसे गिराया नहीं जा सकता। लडकी गरीब परिवार से है इसलिए उसने बच्चा पलने में असमर्थता जताई है व लड़की चाहती है कि कोई ऐसा परिवार उसका बच्चा गोद ले ले जिसके पास बच्चा न हो। 

     
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में लडकी से संपर्क कर उसके उस दोस्त के बारे में भी जानना चाहा जिसके संपर्क में आकर वो गर्भवती हुई लेकिन लड़की ने न तो कोई शिकायत पुलिस को दी और नाही किसी तरह की कार्यवाई की मांग की लड़की ने पुलिस को स्पष्ट किया कि वो उस युवक की पहचान किसी को नही बताएगी। 

अंबाला में सरपंचो ने आनलाइन स्कीमो के लिए बुलाई मीटिंग का किया बहिष्कार , कहा सुविधाएँ पूरी नही तो नई स्कीमो का क्या फायदा

     

अंबाला में आज पंचायती राज विभाग ने सरपंचो की ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए मीटिंग बुलाई लेकिन सरपंचो ने ट्रेनिंग से इंकार करते हुए मीटिंग का बहिष्कार किया और कहा कि जो स्कीमे पहले लांच की गयी  है उन्हें तो अमली जामा अभी तक पहनाया नहीं जा सका ऐसे में वो नई स्कीमों के चककर में क्यों फंसे। 

    हरियाणा सरकार की लुटिया डुबोने में अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे जिसके कारण आये दिनों कभी सरपंच तो भाजपा के कार्यकर्ता नाराज रहते हैं। एक बार फिर अधिकारीयों की लापरवाहियों की वजह से सरपंच सरकार से नाराज है। सरपंचो ने अंबाला में सरपंचो को सब काम ऑनलाइन करवाने के लिए बुलाई गयी मीटिंग का विरोध किया। सरपंचो ने कहा कि उनके गांवो के लिए लगाए गए सेक्ट्री व जेई ज्यादा गांव उनके अंडर होने के चलते काम नहीं करते उन्होंने कहा न तो गांवो में कंप्यूटर लगे हैं नाही अभी तक नेट की सुविधा है ऐसे में आनलाइन सुविधाएँ कैसे मिलेंगी यह स्पष्ट नही है। 

     हरियाणा सरकार के अधिकारी मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद भी अपने रवैये में बदलाव नही कर सके हैं। जिसक कारण सरकार पर अफसरशाही हावी होने के आरोप लगते आ रहे हैं। इस मामले में अधिकारी नपते दिख रहे हैं मीटिंग करवाने में असफल भी रहे। इसको लेकर जब अधिकारीयों से हमारी टीम ने बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जबरदस्ती नही है कि वे मिडिया से बात करें। 

अंबाला में कैलाश विजयवर्गीय ने की मुख्यमंत्री के काम की तारीफ .

      भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 2 दिन के लिए संगठन की समीक्षा के लिए हरियाणा दौरे पर रहे । देर रात अंबाला पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं हरियाणा में काफी विकास हो रहा है और उन्हें अच्छा फीड बैक मिला है ।

     हरियाणा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 2 दिन तो प्रदेश में संगठन की समीक्षा को लेकर मीटिंग्स की । हरियाणा में विजयवर्गीय ने पोलिंग बूथ की बैठक , प्रदेश व जिला स्तर के कार्यकर्ताओ की बैठक , मंडल व विधायक दल और मंत्रियों की बैठक ली । जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि संगठन का विस्तार कैसे हो और सरकार संगठन में कैसे मदद करे व संगठन पोलिंग बूथ तक कार्यकर्ताओं को कैसे सक्रिय करे बैठक का मुख्य उद्देश्य था । 

    कैलाश विजयवर्गीय ने बैठकों में मिले फीड बैक पर कहा कि फीड बैक काफी अच्छा है । सरकार बहुत अच्छा काम कर ही सबसे बड़ी बात तो मुझे प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली नया वर्क कल्चर उन्होंने हरियाणा में प्रस्तुत किया जो अभी नौकरियों में पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है वो काफी अच्छी बात है । विजयवर्गीय ने कहा कि कल ही 6000 से ज्यादा लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर जारी किए मुख्यमंत्री ने उन्हें इसकी जानकारी दी । इस फैंसले से समाज में बड़ी प्रशंसा है कि जिसकी कोई जान पहचान नहीं कोई उसके अप्रोच नहीं वह भी अपनी योग्यता के आधार पर हरियाणा में नौकरी पा सकता है । पहले सरकारों में नौकरीयों की बनंद बांट होती थी कार्यकर्ताओं को नोकरी दे दी जाती थी योग्यता नही देखी जाती थी ।

   
 अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कल विधानसभा में 12 साल तक की लड़की के साथ बलात्कार पर फांसी की सजा का प्रावधान का बिल पास होने की तारीफ की और कहा कि मध्यप्रदेश के बाद हरियाणा दूसरा ऐसा राज्य हो गया है जिसने ऐसा कड़ा कानून लागू किया है । उन्होंने कहा  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी का सम्मान करो महिला सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में है उसका मुख्य बिंदु है ।

Thursday, 15 March 2018

अंबाला के शहजादपुर स्थित एसआरएम कॉलेज भूरेवाला मेंं इंजीनियरिंग कालेज के छात्र की मौत का मामला , NSUI बैठी धरने पर .

        अंबाला के शहजादपुर स्थित एसआरएम कॉलेज भूरेवाला मेंं इंजीनियरिंग कालेज के छात्र की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । एक ओर जहां मृतक सहाबुल के परिजनों ने सहाबुल की मौत को आत्म हत्या मानने से साफ इंनकार करते हुए उसकी मौत को हत्या बताया और इसी दिशा
में जांच की मांग की है।  वहीं पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर इस मामले में 4 नामजद छात्रों के अलावा करीब 50-60 छात्रों के खिलाफ रोड जाम व तोड़ फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों में से पुलिस ने शंभु मुखिया, इजंमाम,व रवि पंडित को गिरफ्तार कर लिया है  जबकि मुहम्मद अजीज  भी गिरफ्त से बाहर है । दूसरी तरफ छात्रों पर हुई कार्यवाई व कॉलेज प्रबंधन के रवैये के खिलाफ एनएसयूआई भी मैदान में उतर आई है और एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में छात्रों ने कॉलेज के सम्मुख नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । 
 

      मृतक सहाबुल के परिजनों ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में कहा कि  उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता क्योंकि जब भी उसकी उससे व परिवार वालों से बात हुई तो वह हमेशा खुश रहता था विडियो कॉल करते वक्त भी वह खुश और तनावमुक्त था । फिरोज को उनके साथ आए  मौलाना आजाद ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफिज मुर्तजा त्यागी,कारी निसार अहमद नाजिम मदरसा जीनत-उल ऊलूम नारायणगढ़,हाफिज मतलूब हशन,हाफिज फुरकान तथा हाफिज बदरूदीन को  पुलिस ने उस कमरे का मुआयना भी करवाया जहां पर सहाबुल  का शव लटका हुआ था। मौका करने बाद फिरोज व साथ गए साथियों ने आस्वस्त स्वर में अपनी शंका को पुख्ता करते कहा कि कमरे के हालात ब्यान कर रहे थे कि यह आत्म हत्या नहीं हत्या ही है । उन्होंने हालात ब्यान करते हुए कहा कि कमरे में कुर्शी  का सही हालत में मौजूद होना सवाल पैदा करता है तथा जिस प्लाई फोडिंल्ग के सहारे फांसी पर लटकना दर्शया जा रहा है वह टूटा पड़ा है और मृतक के बिलकुल पैरों के समीप था लटकते वक्त प्लाई फोडिंल्ग का सहारा न लेकर सहाबुल के पैर सीधे जमीन को छूना संदेह की पराकाष्ठा नहीं अपुति हत्या की ओर इशारा करता है । 

       इस संदर्भ में जब संस्थान के सीएमडी रोशन लाल जिन्दल से बात की गई तो उन्होंने प्रबन्धन पर छात्रों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। मृतक छात्र के सम्बन्ध में जिन्दल का कहना था कि वह पढाई में ठीक था और उसकी कोई सप्ली वगैरा भी नही थी। सादुल अंसारी की मृत्यु का उन्हें गहरा दुख हैं। आत्म हत्या के क्या कारण रहे होगें पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। 

     इस मामले में छात्रों पर कालेज प्रबन्धन द्वारा जाम लगाने व तोड़ फोड़ करने पर ममाले दर्ज करवाएंगे गये हैं जिसको लेकर NSUI कालेज के बाहर धरने पर बैठ गयी है और गिरफ्तार छात्रों को छोड़ने व दर्ज मामलो को वापिस करने की मांग की जा रही है। 

  हालांकि मामले में पहले ही सर्तकता बरत रही पुलिस ने परिजनों की शिकायत  को गंभीरता से लेते हुए जांच के पहलुओं को और भी बढ़ा दिया है । वहीं सहाबुल के परिजन अभी तक पुलिस जांच से संतुष्ट नजर नही आए ।  

         गोरतलब है कि नेपाल के जिला महातौरी निवासी डिपलोमा के द्वितीय वर्ष के छात्र का शव मंगलवार को एक निमार्णधीन होस्टल की सुनसान इमारत के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था । जांच के दौरान पुलिस को  मौके से कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है ।  पुलिस व कालेज प्रशासन का ढीले रवैये के कारण छात्रों ने चंडीगढ़-देहरादून रोड जाम कर दिया था जिसको लेकर डीएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी और छात्रों को समझाने की कौशश भी की गई पर छात्रों द्वारा जाम न खोलने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया इस लाठी चार्ज ने आग में घी डालने  का काम किया जिससे गुस्साए छात्रों ने न केवल कालेज में तौडफौड की बल्कि पुलिस पर भी पथराव किया जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए तीन घंटे के पुलिस की कार्रवाई करने के बाद स्थिति पर काबू पाकर दो छात्रों को गिरफ्तार कर तीन छात्रों के नामजद सहित 50 अन्य छात्रों पर मामला दर्ज किया था। 

हरियाणा के मंत्री अनिल विज और नायब सैनी के रिश्तेदारों के खिलाफ पटियाला में FIR दर्ज , कांग्रेस ने अंबाला छावनी में निकाला रोष मार्च ,इस्तीफे की रखी मांग

         

कैबिनेट मंत्री अनिल विज और राज्यमंत्री नायब सैनी के रिश्तेदारों के खिलाफ पंजाब के पटियाला में दर्ज हुई धोखाधड़ी की FIR को लेकर अंबाला में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने रोष मार्च निकाला और इस्तीफे की मांग रखी। कांग्रेस ने कहा मामला अंबाला में दर्ज होना चाहिए था लेकिन दबाव के चलते नहीं हुआ इसकी जाँच होनी चाहिए। 

     हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के भतीजे और राज्यमंत्री नायब सैनी के चेचेरे भाई के खिलाफ पंजाब के पटियाला में धोखाधड़ी की FIR दर्ज हुई है। इस मामले को लेकर अब विज के राजनैतिक विरोधियो ने अनिल विज को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में तो नही उठा पायी लेकिन अंबाला छावनी में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की अगुवाई में कांग्रेसी आज सड़को पर उतरे  और पैदल मार्च निकाल विज के इस्तीफे और मामले की जाँच की मांग रखी। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने विज के परिवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाये। महिला कांग्रेस प्रवक्ता चित्रा  सरवारा ने कहा FIR अंबाला  में दर्ज होनी चाहिए थी लेकिन  यहाँ उन्हें फायदा पहुंचाया गया और विज के भतीजे पर ममला दर्ज नही किया गया इसकी जाँच होनी चाहिए और विज को तब तक इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा इ ऐसा ना हुआ तो कांग्रेस समय समय पर दबाव बनाती रहेगी।

Sunday, 11 March 2018

अंबाला में आज आर्य समाज स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

          अंबाला में आज आर्य समाज स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में समाज के प्रति अभूतपूर्व योगदान देने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। 

          अंबाला कैंट के आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आचार्य देवव्रत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में शरीक होकर उन्हें बहुत प्रसन्नता होती है। बुजुर्गों और माता पिता का सम्मान करना भारतीय परम्परा है और माता पिता को पूजन करना हमारी संस्कृति है। आर्य समाज जिस तरह से समाजहित में काम कर रहा है उस पर सभी को गर्व है। वेदों के पाठ्यक्रम में शामिल करने और उनके महत्व पर बोलते हुए आचार्य देवव्रत ने कहा कि वेद प्राचीन भारतीय संस्कृति के आधारभूत ग्रन्थ हैं। समस्त भारत के लोगों ने इसे माना है। वेदों के उपदेश सार्वभौमिक हैं। जो सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की सोच के लिए हैं। वेदों का संदेश है कि हम सहयोगी बनें और मानव रक्त के भागी न बनें। मानव मानव के सुख दुख का साथी बने। विश्व मे आतंकवाद के लिए कोई जगह न हो ।

         सरकार की ओर से चलाए जा रहे गाय, गीता और ज्ञान अभियान की हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिलखोलकर तारीफ की। राज्यपाल ने कहा कि ये सरकारों का अपना विषय है। बच्चों में अच्छे संस्कार आएं। उनका नैतिक उत्थान हो। और उनका सामाजिक विकास हो इस बात चिंतन समाज मे चलते रहना चाहिए। 

अंबाला पुलिस ने पकड़े 4 नाबालिग एक्टिवा चोर , कब्जे से मिली 3 एक्टिवा ।

 अंबाला पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में चार नाबालिग लड़कों  को काबू किया है। पकड़े गए सभी आरोपी अच्छे घरों के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को चोरी की तीन एक्टिवा स्कूटर के साथ पकड़ा है जिन्हें कोर्ट में पेश करके बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। 

       अंबाला पुलिस ने वाहन चोरी की एक बड़ी वारदात को ट्रेस करते हुए चार नाबालिग आरोपियों को काबू किया है। ये चारों आरोपी देर रात पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान चोरी की तीन एक्टिवा स्कूटरों के साथ काबू किए। अम्बाला कैंट के सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह का कहना है कि ये आरोपी नाईट डोमिनेशन के दौरान पकड़े गए। इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस का कहना है कि ये चोरी की गई एक्टिवा के नम्बर मिटा देते थे और घर ले जाते थे। घरवाले जब इन वाहनों के बारे में पूछते थे तो ये वाहन दोस्तों के बता दिया करते थे। थाना प्रभारी का कहना है कि ये सभी नाबालिग बच्चे एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं जहां इन्होंने मिलकर ये पूरी स्कीम तैयार की। ये मास्टर चाबी से एक्टिवा खोलकर ले जाया करते थे। ये सभी नाबालिग अच्छे घरों के बताए जा रहे हैं जिनमें से एक का पिता विदेश में रहता है और बाकी तीन के पिता सदर में कारोबारी हैं। इससे पहले इनका कोई आपराधिक रिकार्ड होने की जानकारी नहीं है। इन नाबालिग लड़कों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

अंबाला में बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस का धरना सरकार को दिया 15 दिन अल्टीमेटम .

अंबाला में बिजली बिलो को लेकर आ रही समस्या को लेकर कांग्रेसी नेताओ ने उन लोगो को साथ ले धरना दिया जिन्हें बिजली बिल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने लोगो को दिक्कतों पर बिजली विभाग को 15 दिन का समय दिया है और कहा कि अगर समस्या का हल न हुआ तो इलाके के लोग बिल नही भरेंगे। 

       


 प्रदेश में सरकार ने बिजली की समस्या को दूर करने के लिए कई कदम उठाये हैं व लोगो को बिल भरने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाहियां सरकार की राह में रोड़ा अटका रही है और विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीती शुरू कर चुका है। अंबाला में बिजली बिलों की परेशानी से जूझ रहे लोगो के साथ कांग्रेस ने आज सांकेतिक धरना दिया। जहाँ लोगो ने बताया कि उनका बिल 11 से 1200 तक बिल आता था लेकिन अब 57 हजार का बिल उनके हाथो में थमा दिया गया। लापरवाही की हड यहाँ तक है कि किसी का बिल किसी को भेजा जा रहा है। कुछ लोगो को बिल बिना रीडिंग के भेजा रहा है। लोगो ने कहा पहले उनका बिल कम आता था लेकिन अब रीडिंग न लेने व बिल समय पर न भेजने सहित उन्हें ज्यादा बिल थमा कर परेशान किया जा रहा है। बिल न भरने पर मीटर काटने की धमकी देते हैं व अधिकारी उनकी सुनते नही। 

        लोगो का कहना है कि वे शिकायत लेकर अधिकारीयों के पास जाते हैं लेकिन वे बिल भरने को मजबूर करते हैं इस मुद्दे को भुनाते हुए कांग्रेस ने धरना दे विभाग को 15 दिन में दिक्कत दूर करने का समय दिया है। कांग्रेसी नेता हरीश सासन ने कहा यदि उनकी बात पर गौर न हुआ तो उनके इलाके के लोग बिल नही भरेंगे।  इस मोके कांग्रेसी नेता किरण बाला जैन , रिंकू पुनिया , वीरेंद्र दीक्षित , राज कुमार गामा , सिमरन तेजा सहित कई नेता मौजूद रहे । 

Saturday, 10 March 2018

देश की एकता व तरक्की के लिए कांग्रेस जरूरी: तंवर


              अंबाला - हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा का शनिवार को अंबाला पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया गया। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता व तरक्की के लिए कांग्रेस जरूरी है। आज हरियाणा सहित पूरे देश में परिवर्तन का माहौल है। हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ यात्रा जनविरोधी सरकार व उसकी बी टीम इनेलो को उखाड़ने के निकाला जा रहा है। इस दौरान अंबाला कैंट व सिटी के कई बाजारों ने तंवर ने साइकिल रैली निकाली और कई जगह रैली का जोरदार स्वागत किया गया।

                             डॉ. अशोक तंवर द्वारा निकाली जा रही यात्रा के अंबाला पहुंचने पर सेक्टर-7 में ग्लैक्सी मॉल के समीप युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट विशाल राणा घेल की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राणा के समर्थकों ने तंवर को फूलों से लाद दिया और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए तंवर ने एडवोकेट विशाल राणा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि यहां पर पहुंचे युवाओं ने साबित कर दिया कि सभी मौजूदा भाजपा सरकार को उखाड़ फैकना चाहते हैं। तंवर ने कहा कि कांग्रेस को राणा जैसे कर्मठ व संघर्षशील नेताओं की जरूरत है और सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए जो जज्बा अंबाला के युवाओं में है वह युवाओं को बनाकर रखना है और समय आने पर भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकना है। इस दौरान एडवोकेट विशाल राणा घेल ने तंवर को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता एडवोकेट विशाल राणा घेल की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स. चरण सिंह घेल, राजेंद्र सिंह घेल, कृष्ण लाल थरेजा, भूपेंद्र सिंह, मेघराज शर्मा, गौरव सैनी रतनगढ़, नरपिंदर सिंह, मलकीत सिंह, रविंद्र सिंह, रोमिल झंडू, साहिल राणा, शुभम चौहान मौजूद रहे।


                      इस दौरान अंबाला सिटी मैड राजपूत धर्मशाला पर भी इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का एलान कर चुके वरिष्ठ नेता देवेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सैंकड़ों युवाओं ने तंवर का स्वागत किया। इस दौरान अंबाला शहर के इंको पर भी कांग्रेसी नेता राजेश मेहता, सुखविंद्र जैलदार समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...