Wednesday, 29 November 2017
अनिल विज ने कहा पद्मावती एक वीरांगना थी जिसे नृत्यांगना पेश किया जा रहा ।
पंचकूला -
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में पहुचे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
नवजात शिशु मृत्यु दर को नीचे लाना मकसद
उपकरणों से लेस्स गाड़िया शुरू की गई ताकि नवजात बच्चे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया सके
सभी डीविजन के लिए गाडिया शुरू की गई
एक एमबोलेस की कीमत 32 लाख रुपये है
नॉर्थ इंडिया का पहला एबोलेन्स सिस्टम हरियाणा से शुरू किया गया है
फ़िल्म पद्मावती को लेकर बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू के इस्तीफे पर बोले सवास्थ्य मंत्री
कहा इतिहास से छेड़छाड़ नही होनी चाहिए
कहा रानी पद्मावती एक वीरांगना थी जिसने 1600 हजार महिलाओ के साथ जोहर किया
लेकिन ऐसी वीरांगना महिला को नितरांगना बना कर पेश किया जा रहा है
इस को हिंदुस्तान कैसे बर्दास्त कर सकता है
अम्मू जी के इस्तीफे पर पार्टी अध्यक्ष बोल सकते है
ज्ञानानंद महाराज को कौड़ियों के भाव जमीन देने पर बोलते हुए कहा
कोई घाटा नही ,वह कोई सेल -पर्चेस नही करते
कहा समाजिक कार्यो के लिए सभी सरकारे जमीनें देते आई है
गुजरात चुनाव पर बोलते कहा बीजेपी गुजरात मे सरकार बनाएगी
Tuesday, 28 November 2017
हरियाणा से भाजपा नेता का पार्टी से इस्तीफा ।
भाजपा नेता सूरज पाल अम्मू ने इस्तीफा दे दिया है , अम्मू ने पदमावती फ़िल्म को लेकर ब्यान दिया था जिसके बाद वे सुर्खियों में आये थे । अम्मू ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष को व्हाट्सएप मैसेज कर ये इस्तीफा भेजा है । भाजपा ने अम्मू ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था उनकी ब्यानबाजी को लेकर ।
अम्मू ने कहा था हमें भी अभिव्यक्ति की आजादी अनुरोध,धैर्य का इम्तिहान ना लो ।
अम्मू ने कहा था हमें भी अभिव्यक्ति की आजादी अनुरोध,धैर्य का इम्तिहान ना लो ।
रेलवे का दावा इस बार कोहरे में ट्रेने उतनी देरी से नही पहुंचेगी जितनी देरी से पहले पहुंचती है इस बार भी जीपीएस पर चलेगी ट्रेन
समाग के बाद अब कोहरा रेलवे को तंग करने वाला है जिससे परेशानी ट्रेन में सफर करने वालो को भी होगी। जिसको लेकर उत्तर रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार भी रेलवे के पास कोई नई तकनीक तो नही है लेकिन दावे जरुर किये जा रहे हैं इस बार कोहरे में यात्रियों को परेशान नही होने दिया जायेगा। इस बार भी रेलवे जीपीएस सिस्टम के सहारे ट्रेनों को धकेलने का काम करेगा।
रेलवे ने डे बाय डे तकनीक को बेहतर तो किया है लेकिन ट्रेनों को रफ्तार आज भी कोहरे में 60 से उपर नही जा पाती जिसकी वजह से ट्रेने लगातार देर या रद्द होती रहती है। जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जीपीएस सिस्टम ट्रेन में रखने से ड्राईवर को सिर्फ सिग्नल का पता चलता है या ट्रेन कहाँ है इतना ही पता चल पाता ड्राईवर ट्रेन को इसके सहारे भगा नही सकता। ड्राईवर का कहना है कि इससे ज्यादा कुछ फायदा नही मिलता लेकिन सिग्नल बताने में यह मदद करता है जिससे ट्रेन का एक्सीडेंट नही होता।
सर्दियों के आने वाले कुछ महीने रेलवे को मौसम के हिसाब से काफी तंग करने वाले हैं। कोहरा हर बार ट्रेनों को रफ्तार पर प्रभाव डालता है जिसको लेकर रेलवे बड़े स्तर पर तैयारी करता है कभी ट्रेनों को संख्या कम करनी पडती है तो कभी पुराने ठर्रे पर सिस्टम को भगाना पड़ता है। इस बार भी रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई कदम उठाने की बात कही है रेलवे ने दावा किया है कि इस बार यात्रियों को दिक्कत नही आने दी जाएगी। इस बार भी ट्रेने जीपीएस व पटाखा सिस्टम से आगे बढ़ेगी। रेलवे ने पिछले कुछ सालो से लोको पायलट की मदद के लिए जीपीएस सिस्टम दिए हैं ताकि कोहरे में सिग्नल पता जरुर चल जाये। अधिकारीयों का कहना है कि दुनिया में कोहरे का तौड तो कोई नही निकाल पाया लें यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई तरह के कदम उठाये जाते हैं इस बार भी जीपीएस के सहारे ट्रेने चलायी जाएँगी। रेलवे के अधिकारीयों ने कहा हर साल जितना देरी से ट्रेन पहुंचती है इस बार उतनी देरी से ट्रेन नही पहुंचेगी।
रेलवे ने डे बाय डे तकनीक को बेहतर तो किया है लेकिन ट्रेनों को रफ्तार आज भी कोहरे में 60 से उपर नही जा पाती जिसकी वजह से ट्रेने लगातार देर या रद्द होती रहती है। जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जीपीएस सिस्टम ट्रेन में रखने से ड्राईवर को सिर्फ सिग्नल का पता चलता है या ट्रेन कहाँ है इतना ही पता चल पाता ड्राईवर ट्रेन को इसके सहारे भगा नही सकता। ड्राईवर का कहना है कि इससे ज्यादा कुछ फायदा नही मिलता लेकिन सिग्नल बताने में यह मदद करता है जिससे ट्रेन का एक्सीडेंट नही होता।
हरियाणा राज्य चयन आयोग द्वारा की जाने वाली भर्तियों में विधवा उम्मीदवार को 5 प्रतिशत अंको का लाभ दिया जाएगा - मुख्यमंत्री हरियाणा ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा राज्य चयन आयोग द्वारा की जाने वाली भर्तियों में विधवा उम्मीदवार को 5 प्रतिशत अंको का लाभ दिया जाएगा। इसी प्रकार का लाभ उन बच्चों को भी मिलेगा, जिनके पिता की मृत्यु उनके 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले हो गई थी। इस फैंसले से विधवाओं और पिता को खो चुके बच्चों को नौकरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अब तक इस प्रकार का लाभ प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी हैल्परों को मिल रहा था। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य महिला आयोग में विधवाओं के लिए अलग सैल बनाने की घोषणा करने के साथ-साथ आने वाली पहली जनवरी से विधवाओं की मासिक पेंशन 1600 रुपये से बढक़र 1800 रुपये करने तथा इस पैंशन पहलीजनवरी 2019 में बढक़र 2000 रुपये करने की भी घोषणा की।
अंबाला पी के आर जैन वाटिका के कार्तिकेय ढींगरा . भारत वर्ष के 30 सर्वश्रेष्ठ निबन्ध लेखन में चयनित
- पी0 के0 आर0 जैन वाटिका के छात्र अपने अच्छे प्रतिभा के बल पर हरियाणा में अपनी पहचान बना चुके हैं चाहे वो खेल-कूद का क्षेत्र हो या पढ़ाई से संबंधित गतिविधियाँ। पी0 के0 आर0 जैन वाटिका के एक और होनहार छात्र कार्तिकेय ढींगरा में भी अपने कौशल के बल पर स्कूल का ही नहीं बल्कि अंबाला का नाम भारतवर्ष के मानचित्र पर चमकाया। नन्हीं छाँ फाँऊडेशन जो कि ‘‘बेटी बचाओ और वातावरण‘‘ के लिए देश भर में काम कर रही है ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता जिसका विषय ‘बाल विवाह कैसे रोकें‘ आयोजित किया और देशभर के इन सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का मूल्यांकन दिल्ली लिटरेरी सोसाईटी तथा के0 पी0 एम0 जी0 द्वारा किया गया। कार्तिकेय ढींगरा अच्छे लेखन के बल पर भारत वर्ष के 30 सर्वश्रेष्ठ निबन्ध लेखन में अपना नाम दर्ज कराया । पुरस्कार के पारितोषिक के रूप में कार्तिकेय ढींगरा को नन्हीं छाँ फाँउडेशन द्वारा आयोजित और एन. आई. आई. टी. यूनिवर्सिटी के संयोजन से आयोजित पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम में विभिन्न प्रदेशों से आए 29 प्रतिभाशाली छात्रों के साथ भाग लेने का स्वर्ण अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एन आई आई टी कैंपस , नीमराना (राजस्थान) में 11 दिसंबर 2017 से 15 दिसंबर 2017 तक चलेगा। इससे उसे देश भर के अन्य प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अपने विचार आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा।
कार्तिकेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी प्राचार्या उमा शर्मा तथा इंग्लिश एच0 ओ0 डी0 अर्चना शर्मा को दिया। उसने कहा कि वह अपनी प्राचार्या का आभारी है जिन्होंने उसे इतना सुनहरा अवसर दिया और प्रेरित किया।
प्राचार्या उमा शर्मा ने भी कार्तिकेय को इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाटिका के प्रधान गुलशन जैन, सैक्टरी गौरव जैन, मैनेजर उमेश जैन, कैशियर विक्रांत जैन ने भी कार्तिकेय ढींगरा को शुभकामनाएँ तथा आशीर्वाद दिया।
अपने
संयुक्त वक्तव्य में उन्होंने कहा कि पी0 के0 आर0 वाटिका अपने सिद्धांत और बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और आने वाले समय इस प्रयास मे और आयाम जोड़ते रहेंगे ।
पी के आर जैन हैल्थ केयर का अंबाला वासियों को एक और नायाब तोहफा
पी के आर जैन हैल्थ केयर का अंबाला वासियों को एक और नायाब तोहफा ।
मात्र छ महीने पहले शुरू किए गए पी के आर जैन हैल्थ केयर इंस्टीट्यूट ने अंबाला तथा आसपास के लोगों के मन में अपनी अनूठी छाप छोड़ दी है ।
अंबाला के आसपास के क्षेत्रों ( नाहन, यमुना नगर , कुरुक्षेत्र , पहोवा, राजपुरा ) से लोग यहां भारी मात्रा में पहुंच कर सेहत सेवाओं का लाभ उठा रहे है । पैथ लेबोरेटरी , एमआरआई, सी टी स्कैन , अल्ट्रा साउंड के बाद एडवांस डेंटल केयर सेंटर की सफलता के बाद अंबाला वासियों की मांग पर ओपीडी 4 दिसंबर से शुरू की जा रही , जिसका समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2.40 बजे तक होगा । अरूण जैन बजाज , प्रधान पी के आर जैन हैल्थ केयर इंस्टीट्यूट ने बताया कि ओपीडी में डॉक्टर एस. के बंसल मरीजों का चेकअप तथा इलाज करेंगे । डॉक्टर एस. के बंसल एक माहिर डॉक्टर है जिन्हें 35 वर्षों के तजुर्बा है । उन्होंने बताया कि लंबे समय से मरीज मांग कर रहे थे कि ओपीडी होनी चाहिए जिससे समय की बचत हो सके ।
विनय जैन , सेक्रेटरी एवम् कुशल जैन , कैशियर ने अपने सयुंक्त व्यकत्व में कहा कि वह अंबाला तथा आसपास के शहरों के वासियों के विश्वास के आभारी है तथा विश्वास दिलाते है कि भविष्य में और भी बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाएंगे।
अंबाला में 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आज आगाज हुआ .
अंबाला में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2017 की शुरुआत हुई । 3 दिन तक चलने वाले महोत्सव में खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की । इस दौरान सांसद रत्न लाल कटारिया , विधायक असीम गोयल , स्वामी ज्ञानानन्द महाराज भी मौजूद रहे ।
वीओ :-- अंबाला में 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आज आगाज हुआ , महोत्सव में कई प्रदेशों के सांस्कृतिक नृत्यो की झलक देखने को मिली व हरियाणा सरकार के विभागों के काम काज को प्रदर्शनी की जरिये दर्शाया जा रहा है । गीता जयंती महोत्सव में सिख धर्म के इतिहास को दिखाने वाली प्रदर्शनी को काफी अच्छे से प्रदर्शित किया व पहली बार ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शनी के जरिये लोगों को जागरूक करने का काम किया । जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के आगाज पर पहुंचे खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज ने महोत्सव का आगाज किया व सभी प्रदर्शनियों में पहुंच विभागों के काम को जाना । इस मोके खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज ने कहा कि गीता के माध्यम से नई चीज जानने का मौका मिलता है। गीता जीवन का सार है। उन्होंने कहा गीता के माध्यम से जीवन की शंकाओ का समाधान होता है।
CBSE स्कूलों में अभिभावकों को बच्चो से मिलने या उन्हें लेने के लिए पहचान पत्र किया जरूरी , अभिभावकों ने बताया बेहतर कदम
CBSE ने सभी स्कूलों में छात्रों के साथ साथ अभिभावकों के लिए भी पहचान पत्र अनिवार्य कर दिए हैं। इसको लेकर सभी स्कूलों को आदेश दे दिए गये हैं कि सुरक्षा से जुड़े नियमो को माने व अभिभावकों को खुद पहचान पत्र जारी करें। यानी अब आप स्कूल से अपने बच्चे को लेने या मिलने जाते हैं तो आपको पहचान पत्र दिखाना होगा। अभिभावकों ने सीबीएसई के इस फैंसले को बेहतर कदम बताया है।
रेयान स्कूल में हुए हादसे के बाद से देश प्रदेश में स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए तो सरकार ने भी सख्ती से नियम मनवाने का बीड़ा उठाया जिसके बाद कई तरह के ओचक निरिक्षण व खामियां भी सामने आई। सरकार के सख्ती के बाद अब CBSE ने अपने एक पुराने कानून को मानने के नये सिरे से आदेश सभी स्कूलों को जारी कर दिए हैं जिसमे अब अभिभावकों को स्कूल की तरफ से पहचान पत्र जारी किये जायेंगे जिसे दिखाकर आप अपने बच्चे को स्कूल में मिल सकते हैं या छुट्टी के बाद उसे ले सकते हैं। सीबीएसई के इस दिशा निर्देश को स्कूल मानने को तैयार हैं व स्कूलों का कहना है कि यह बच्चो की सुरक्षा से जुड़ा काफी अहम् मुद्दा है तो सुरक्षा से जुड़े जितने भी कदम स्कूलों को उठाने की जरूरत होगी तो वो उठाये जायेंगे पहचान पत्र जारी करना भी सुरक्षा से जुड़ा फैंसला है जिसे उन्होंने मानना शुरू कर दिया है।
सीबीएसई द्वारा उठाया गया कदम कितना कारगर होगा यह तो समय बतायेगा लेकिन अभिभावक इस फैंसले से काफी हद तक सहमत हैं उनका मानना है कि यह फैंसला उनके बच्चे की सुरक्षा से जुड़ा है तो उन्हें इसे मानने से कोई दिक्कत नही है लेकिन सुरक्षा को लेकर जो भी जरूरी कदम है वो उठाये जाने चाहिए ताकि उन्हें लगे कि उनके बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं।
सीबीएसई द्वारा तो यह कदम उठा लिया गया है लेकिन हरियाणा में सरकारी व अन्य स्कूलों में ऐसा कब होगा इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से सवाल किया गया तो वो यह तो साफ़ नही कर सके कि हरियाणा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में यह नियम कब लागू होगा लेकिन उन्होंने इतना जरुर कहा कि रेयान स्कूल मामले के बाद जो कदम उठाये गये हैं वे सभी पर लागू होते हैं और कुछ चीजे वे सीबीएसई से लेते हैं कुछ चीजे सीबीएसई उनसे लेती है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो हम आपस में विचार विमर्श करते रहते हैं।
सीबीएसई द्वारा उठाया गया यह कदम काफी हद तक बेहतर माना जा रहा हैं लेकिन इस नियम को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि सरकार द्वारा रेयान स्कूल मामले के बाद बरती गयी सख्ती का यह एक्शन रिएक्शन जिसे CBSE ने एकाएक लागू कर दिया ,ताकि सख्ती क्या है ? स्कूलों को ही नही अभिभावकों को भी पता चले।
Monday, 27 November 2017
अंबाला शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने ननदिशाला का किया औचक निरीक्षण , खामियां मिलने पर बीडीओ और वेटनरी डॉक्टर को सस्पेंड करने के दिए आदेश .
अंबाला में 63 वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्री ने की शिरकत , कहा जलियांवाला बाग़ घटना की माफ़ी मांगना चाहता है ब्रिटिश शासन .
अंबाला में 63 वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया गया। जिसमे देशभर से कई राज्यों से आई टीम 61 टीमो के 1100 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। अंडर 17 वर्ग के लिए हुए मुकाबलों में लड़के व लड़कियों हाकी में अपने जोहर दिखाए। इस मौके शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने प्रतियोगिता का आगाज किया व खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हरियाणा खिलाडियों की धरती है और अब सौन्दर्य प्रतियोगिता में भी हरियाणा की बेटी ने पूरे विश्व पर भगवा झंडा फेहरा कर दिया है।
अंबाला में आयोजित 63 वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। अंबाला में पहली बार हुई इस प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्ग के 1100 लडके लडकियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने खिलाड़ियों को एक एक हाकी स्टिक व किट बैग , ट्रैक सूट व गीता देने का एलान किया। राम बिलास शर्मा ने कहा गीता का जन्म हरियाणा में ही हुआ गीता हरियाणा की रीत है प्रीत है।
राम बिलास शर्मा ने खिलाडियों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा खिलाडियों की धरती है और कई देशो से ज्यादा जनसंख्या भी हरियाणा की है। उन्होंने कहा हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर ने सौन्दर्य प्रतियोगिता जीत भगवा झंडा पूरे विश्व में फेहरा दिया। उन्होंने कहा साक्षी मलिक व गीता बबिता ने हरियाणा व देश का नाम रोशन किया है।
राम बिलास शर्मा ने मंच से बोलते हुए कहा कि 14 नवम्बर को उन्हें ब्रिटिश की पार्लेमेंट में बोलने का मौका मिला जहाँ मैंने कहा कि हमने ब्रिटिश से कुछ सिखा भी है और कुछ हमारा गीला भी है। जहाँ 1919 में जलियाँ वाला बाग़ का हत्याकांड का जिक्र हुआ तो वहां के सांसद क्रिस्टोफर ने कहा हम उस दौरान जो हुआ उसके लिए माफ़ी मांगते हैं। ब्रिटिश पार्लेमेंट ने यह प्रस्ताव रख दिया है जो जलियांवाला बाग़ में घटना हुई उसको हम बुरा मानते हैं उन्होंने कहा ब्रिटेन के लोग उस घटना के लिए माफ़ी मांगना चाहते हैं और आज उस प्रस्ताव पर 27 ब्रिटिश सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।
खेमका के ट्वीट पर विज का समर्थन तो शिक्षा मंत्री राम बिलास ने नही दिया कोई जवाब
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा वाड्रा लैंड डील में संलिप्त हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के के खंडेलवाल की रेरा में शीर्ष पद पर नियुक्ति पर दिए गए ट्वीट को अनिल विज का समर्थन , कहा सर्च कमेटी को नहीं पास करना चाहिए था विवादित नाम। दूसरी तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा इस सवाल का जवाब नही दे पाए।
वाड्रा लैंड डील का खुलासा करने वाले हरियाणा कैडर के वरिष्ठ और ईमानदार छवि वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का एक तड़कता भड़कता ट्वीट रियल एस्टेट रेगुलेटर में हुई IAS अधिकारी की नियुक्ति के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में उन्होंने इन अधिकारियों समेत सरकार को भी घेरने का प्रयास किया है। इस बारे में जब कैबिनेट मंत्री अनिल विज से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर उनका अभिप्राय रेरा से है तो इस बारे में एक सर्च कमेटी बनाई गई थी और उस सर्च कमेटी ने दो दो अधिकारियों के नाम सुझाए थे। विज ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को उन दो दो नामों में से ही किसी एक एक को सेलेक्ट करना था। ये नियुक्तियां सर्च कमेटी द्वारा सुझाए गए नामों के आधार पर ही हुई हैं।
रियल एस्टेट रेगुलेटर में आईएस अधिकारी की नियुक्ति पर अशोक खेमका द्वारा सोशल मीडिया पर फोड़े गए ट्विटर बम पर बोलते हुए विज ने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी की विवाद में संलिप्तता थी तो सर्च कमेटी को उसका नाम क्लियर नही करना चाहिए था।
वहीं शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से जब खेमका के ट्वीट पर सवाल किया गया तो राम बिलास शर्मा इसका कोई जवाब नही दे सके और बिना कुछ कहे खेमका जी कहते हुए आगे बढ़ गये और कुछ नही कहा।
Sunday, 26 November 2017
अनिल विज ने कहा हुड्डा को तो बस मांगने की आदत है .
अंबाला - महामहिम राष्ट्रपति के अंबाला आगमन पर एंट्री पास न बनने पर दी केबिनेट मंत्री अनिल विज ने सफाई , कहा पास राष्ट्रपति भवन बनता है और उस दिन उनके घर में था निजी समारोह , अनिल विज ने हुड्डा पर पलटवार करते कहा कि हुड्डा को तो बस मांगने की आदत है
, उनको सीएलयू ,प्लाट और पैसा ही दिखता है , हूड्डा ने विश्व सुन्दरी बनी मानुषी छिल्लर के लिए 6 करोड़ रुपये और बड़े प्लाट की मांग की थी .
अंबाला यमुनानगर हाइवे पर ट्रक और कार की भयंकर टक्कर , 3 की मौत , 2 घायल .
अंबाला - अंबाला यमुनानगर हाइवे पर ट्रक और कार की भयंकर टक्कर ।
अंबाला - तीन की मौत दो घायल ।
अंबाला - मिल्खा गांव के बताए जा रहे हैं मृतक ।
अंबाला - मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए एम एम हस्पताल लाये गए ।
प्याज टमाटर और हुआ महंगा , लोगो ने कहा काफी मुश्किल से हो पा रहा गुजारा .
अंबाला - एक बार फिर से प्याज व टमाटर के दाम आसमान छु रहे हैं ,जिसके कारण प्याज टमाटर आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। प्याज टमाटर खरीदने वाले जहाँ इस महंगाई से परेशान हैं वहीँ बेचने वाले भी इसकी मार झेल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि प्याज टमाटर कभी इस सीजन में इतना महंगा नही देखा गया।
कोई भी सब्जी बनानी हो तो उसमे स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज व टमाटर का इस्तेमाल जरुर होता है ,लेकिन इन दिनों प्याज व टमाटर के दाम इतने बढ़ गये हैं कि तड़का लगाना काफी मुश्किल और बेस्वाद हो गया है। अंबाला की मंडी में टमाटर 70 से 80 रूपए प्रति किलो बिक रहा है तो प्याज 60 रूपए प्रति किलो तक बिक रहा है। लोगो का कहना है कि प्याज व टमाटर वो हमेशा 1 किलो या उससे ज्यादा ही खरीदते रहे हैं लेकिन इन दिनों 200 से 250 ग्राम में गुजारा चला रहे हैं। महिलाओ का कहना है कि इस महंगाई से उनकी रसोई का बजट बिगड़ रहा है।
महंगे प्याज ने जहाँ लोगो की आँखों से आंसू निकलवा दिए हैं तो वहीं टमाटर सहित अन्य सब्जियां भी महंगी बिक रही है। इस वक्त गोभी बाजार में 40 तो मटर 50 रुपय किलो और शिमला मिर्च 60 , गाजर 40 रूपए तक बिक रहे हैं। महंगे टमाटर व प्याज से सब्जी बेचने वालो को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्यूंकि जितना सामान वो खरीदते हैं उतना बिक नही पाता। सब्जी बेचने वालो का कहना है कि वो सालो से सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं लेकिन कभी प्याज टमाटर इस सीजन में इतना महंगा नही देखा।
प्याज टमाटर के थोक विक्रेताओ का कहना है कि प्याज टमाटर के दाम बढने के कारण दोनों की फसल का कम होना है। प्याज व टमाटर की खेती पर बारिश का असर रहा है जिस वजह से कम हुई और अब डिमांड ज्यादा होने की वजह से प्याज और टमाटर के दाम आसमान छु रहे हैं। जानकारों का कहना है कि जैसे धीरे धीरे प्याज टमाटर के दाम बढ़े हैं वैसे ही 20 से 30 दिन के अंदर धीरे धीरे प्याज टमाटर के दाम कम होंगे।
प्याज टमाटर के थोक विक्रेताओ का कहना है कि प्याज टमाटर के दाम बढने के कारण दोनों की फसल का कम होना है। प्याज व टमाटर की खेती पर बारिश का असर रहा है जिस वजह से कम हुई और अब डिमांड ज्यादा होने की वजह से प्याज और टमाटर के दाम आसमान छु रहे हैं। जानकारों का कहना है कि जैसे धीरे धीरे प्याज टमाटर के दाम बढ़े हैं वैसे ही 20 से 30 दिन के अंदर धीरे धीरे प्याज टमाटर के दाम कम होंगे।
Friday, 24 November 2017
हरियाणा के 13 जिलों में इंटरनेट सेवा 26 नवम्बर आधी रात तक के लिए बंद ।
हरियाणा सरकार ने 13 जिलों में इंटरनेट सेवाएं 26 नवंबर आधी रात तक बंद की, जींद, हांसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी जिलों इंटरनेट सेवा बंद ।
जींद में कल बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी की पिछड़ा वर्ग की राज्य स्तरीय रैली है, जबकि रोहतक के जसिया में जाट नेता यशपाल मलिक की ओर से रैली की जा रही है ।
जींद में कल बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी की पिछड़ा वर्ग की राज्य स्तरीय रैली है, जबकि रोहतक के जसिया में जाट नेता यशपाल मलिक की ओर से रैली की जा रही है ।
अंबाला लड़की ने घर में सीरियल देखते हुए रहस्यमयी स्थितियों में लगाया फंदा , पुलिस ने शुरू की जाँच .
अंबाला कैंट के रेजिमेंट बाजार में एक लड़की ने घर में एक सीरियल देखते हुए फंदा लगा आत्महत्या कर ली। परिवार का कहना है कि घर में किसी तरह की कोई बात नही हुई न ही किसी तरीके की कोई परेशानी थी लड़की ने टीवी पर सीरियल देखते हुए न जाने कोई एक्ट किया या किया उसकी फंदे पर लटकने से मौत हो गयी। लड़की एम ए बीएड तक पढ़ी थी ऐसे में लड़की ऐसी गलती कैसे कर सकती है सवाल खड़े होते हैं।
अंबाला में एक लड़की के द्वारा सीरियल देखते हुए घर में ही आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की घर के कमरे में ही कोई सीरियल देख रही थी उसके बाद उसके मन में क्या ख्याल आया और उसने अचानक पंखे से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में न कोई परेशानी थी और न ही लड़की किसी बात को लेकर चिंतित थी। उन्होंने बताया कि दीपा कमरे कोई सीरियल देख रही थी अचानक उसे क्या सुझा या उसने कोई एक्ट करने की कोशिश की उसकी फंदे से लटकने से मौत हो गयी। परिवार का कहना है कि बेड और पंखे में ज्यादा ऊँचाई भी नही है।
दीपा के आत्महत्या की सुचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की। पुलिस को कोई सुसाईड नही मिला। बताया जा रहा है कि जब दीपा ने आत्महत्या की उस वक्त घर में उसकी छोटी बहन व माँ ही मौजूद थी। फ़िलहाल पुलिस कका कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।
अंबाला रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन , कहा जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नही की तो हरियाणा व रोडवेज में शांति नही रहेगी।
अपनी मांगो को लेकर हरियाणा रोड़वेज कर्मचारियों ने रोडवेज डिपो में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कर्मचारियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशो के बाद पक्के किये 8200 कर्मचारियों को सरकार ने दोबारा कच्चा करने का काम किया व मुनाफे वाले रूट को घाटे के रूट बता कर बंद करने का काम किया जा रहा है। जिसके विरोध में धरना दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नही की तो हरियाणा व रोडवेज में शांति नही रहेगी।
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर हरियाणा सरकार से खफा है। जिसको लेकर कर्मचारी फिर से सरकार के खिलाफ लामबंद हो गये है। अपनी 2 मांगो को मनवाने के लिए प्रदेश में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि पक्के कर्मचारियों को सरकार ने फिर से कच्चा करने का काम किया है जिसे लेकर कर्मचारी नाराज है। साथ ही फायदे वाले रूटों को घाटे वाले रूट बताकर बंद करने के काम किया जा रहा है जिसे बंद नही करने दिया जायेगा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नही की तो हरियाणा व रोडवेज में शांति नही रहेगी।
Thursday, 23 November 2017
अंबाला हरियाणा का सक्षम युवाओं से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा यह सहायता है रोजगार नही यह किसी का राइट नही ।
हरियाणा का सक्षम युवाओं से संवाद कार्यक्रम
की शुरुआत हरियाणा के अंबाला से हुई। जहाँ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओ से सीधा संवाद किया। इस दौरान युवाओ ने भी खुलकर अपनी बाते मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जहाँ मुख्यमंत्री ने सामने आई समस्याओ को तुरंत निपटाने के लिए अधिकारीयों से कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रोजगार नही है यह सहायता है ताकि युवा सक्षम हो सके।
की शुरुआत हरियाणा के अंबाला से हुई। जहाँ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओ से सीधा संवाद किया। इस दौरान युवाओ ने भी खुलकर अपनी बाते मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जहाँ मुख्यमंत्री ने सामने आई समस्याओ को तुरंत निपटाने के लिए अधिकारीयों से कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रोजगार नही है यह सहायता है ताकि युवा सक्षम हो सके।
हरियाणा का सक्षम युवाओं से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सक्षम युवाओं से सीएम मनोहर लाल ने पहला सीधा संवाद किया। उन्होंने युवाओं से रोजगार बारे सीधे सवाल किए और सक्षम युवाओं के कुछ तीखे सवालो के सहनषीलता से जवाब भी दिए। सीएम का मुख्य लक्ष्य पढ़े-लिखे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के साथ उन्हें रोजगार के विभिन्न ट्रेनिंग के माध्यम से ट्रेंड करना भी है। जिससे वे अपना रोजगार प्राप्त करके आजीविका चला सके। सीएम से स्पष्ट किया की वे सभी को सरकारी नौकरी नही दे सकते लेकिन मुख्य लक्ष्य बेरोजगारों को तरह तरह की तकनीकी मदद देकर ट्रेंड करना है। उन्होंने कहा वे किसी को मुफ्त में पैसे नही दे सकते लेकिन ट्रेनिंग देकर रोजगार लायक बनाने की प्राथमिकता रहेगी। वे हर युवा को एक महीने के 480 घंटों में से 100 घंटे रोजगार देने की सरकार की मंशा है।
आज सीधे संवाद में 15 युवाओ ने हिस्सा लिया व मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओ का निपटान भी किया व उन्हें सब बाते साफ़ भी कि यह कार्यक्रम किसी का राईट नही है इसे रोजगार न मान करके इसे सहायता माना जाए ताकि युवा सक्षम हो सके व जब तक उन्हें उनकी काबिलियत की नौकरी नही मिल जाती तब तक उनकी सहायता की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा युवाओ ने दिक्कते रखी थी कि लडकियों को गांव में अकेले सर्वे के लिए जाना पड़ता है तो सुरक्षा के हिसाब से उन्हें 2 - 2 के गुट में भेजा जाए व कुछ को नौकरी उनके क्षेत्र से दूर दी गयी है उन्हें ठीक करने के लिए कह दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेशभर के 50 हजार बच्चो ने रजिस्टर्ड किया है तो हर जगह जाकर सीधा संवाद करेंगे।
हरियाणा के अंबाला में युवा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का प्रद्युमन मामले में बयान सामने आया है । पत्रकारों द्वारा हरियाणा पुलिस द्वारा बेक़सूर बस कंडक्टर को बुरी तरह प्रताड़ित किये जाने के सवाल पर प्रदेश के मुखिया मनोहर खट्टर ने कहा कि इस मामले में सारी जांच चल रही है , जांच के बाद जो भी दोषी व्यक्ति सामने आएगा निश्चित रूप से उसे दंडित किया जाएगा ।
अंबाला पुलिस चोंकी के बाहर ही पूर्व फौजी ने अपनी पत्नी को मारी गोलियां , कहा पत्नी से बहुत प्यार करता था उसकी हत्या करने पर बहुत पछतावा .
अंबाला में सरेआम एक पूर्व फौजी ने पुलिस चोंकी के बाहर अपनी पत्नी को गोली मार उसकी हत्या कर दी। पूर्व फौजी अपनी पत्नी के चाल चलन से परेशान था जिसके चलते आज वो अपनी पत्नी को मनाने के लिए पुलिस चोंकी आया था लेकिन जब पत्नी नही मानी तो उसने पत्नी को अपनी लाईसेंसी पिस्टल से 2 गोलियां मार दी। आरोपी ने कहा कि वो अपनी बीवी को बहुत प्यार करता था इसलिए उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी नही तो उसे ऐसे ही छोड़ भी सकता था।
लाडवा के रहने वाले पूर्व फौजी विक्रम ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से पुलिस चोंकी बलदेव नगर के बाहर अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी। पूर्व फौजी अपनी पत्नी के चाल चलन से काफी परेशान था जिसको लेकर उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वो नही मानी तो उसने पुलिस चोंकी के बाहर ही अपनी पत्नी को गोलियों से भुन डाला। विक्रम ने अपनी पत्नी के सिर में 2 गोलियां मारी जिसके बाद गुरप्रीत ने मौके पर ही दम तौड़ दिया। गोली चलने की आवाज जैसे चोंकी में बैठे पुलिस कर्मियों को आई तो वो बाहर की तरफ भागे जाकर देखा तो गुरप्रीत निचे गिरी हुई थी और आरोपी के हाथ में पिस्टल थी। उसके बाद पुलिस ने विक्रम को काबू में लिया और उससे हथियार छिना व उसे हिरासत में लिया।
बताया जा रहा है कि गुरप्रीत की माँ ने पुलिस चोंकी बलदेव नगर में एक शिकायत दी थी जिसमे उसने लिखा था कि उसकी बेटी गुरप्रीत को एक महिला ने अपने पास रख रखा है जिसके बाद विक्रम अपनी पत्नी को मनाने के लिए अंबाला आया था। उसने अपनी पत्नी के पैर भी पकड़े कि वो उसके साथ वापिस लाडवा चले लेकिन वो नही मानी तो गुस्से में अपना आपा खोते हुए विक्रम ने गुरप्रीत पर 2 फायर कर दिए। विक्रम ने बताया कि वो फौज से रिटायर्ड है और अब बैंक में गार्ड की नौकरी करता है उसकी बीवी का चाल चलन ठीक नही था जिसको लेकर उसने बहुत कोशिशे अपनी पत्नी को समझाने की कि लेकिन वो समझी नही। आज भी वो अपनी पत्नी को साथ ले जाना चाहता था लेकिन वो तैयार नही हुई। विक्रम ने कहा उसे अपनी पत्नी को मारने का बहुत पछतावा है वो अपनी बीवी से बहुत प्यार करता है इसलिए उसने उसे गोली मार यदि प्यार न करता होता तो उसे ऐसे ही छोड़ देता लेकिन वो उसे ऐसे नही देख सकता था जिसके बाद उसे मजबूरन उसे ऐसा करना पड़ा। विक्रम ने रोते हुए कहा उसकी पत्नी रात से उसके साथ थी यदि वो चाहता तो उसे मारकर कहीं भी फेंक सकता था जहाँ उसकी लाश को कुत्ते खाते लेकिन उसने ऐसा नही किया उसने अपनी पत्नी को इसीलिए गोली मारी है। ताकि उसकी लाश के साथ ऐसा कुछ न हो।
Wednesday, 22 November 2017
अंबाला मछली मांस की आड़ में ले जाये जा रहा मांस से भरा ट्रक पकड़ा..
अंबाला - ट्रक में मछली लोड करने की आड़ में मोटा मांस भरकर ले जा रहा ट्रक पकड़ा , श्री कृष्ण गोसेवा सोसाइटी के सदस्यों ने दिल्ली हाईवे पर शास्त्री कॉलोनी से मोहड़ा के बीच पकड़ा ट्रक को , पुलिस ट्रक चालक से कर रही है पूछताछ , गौसेवकों को ट्रक में गोमांस होने का शक , लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जाएगा मांस का सेम्पल।
श्रीनगर कुपवाड़ा केरन सेक्टर में एक और भारतीय जवान शहीद ।
श्री
नगर कुपवाड़ा केरन सेक्टर की चौकन पोस्ट पर गश्त के दौरान सीमा पर घुसपैठ करने की ताक में बैठे आतंकीओ के साथ हुई मुठभेड़ में जिला गुरदासपुर के गांव चाहल खुर्द के लायंस नायक मनदीप सिंह उम्र 24 साल हुए शहीद ।
9 सिख रेजीमेंट में थे तैनात ।
शहीद जवान का एक बेटा साढ़े तीन साल का और दूसरा बेटा एक साल का है
शहीद का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा गांव में , राष्ट्रिये सम्मान के साथ होगा संस्कार
फोन पर बीमार पिता से किया था 15 दिन बाद छुट्टी पर आने का वायदा
अंबाला जिला परिषद की मीटिंग में पक्ष विपक्ष में तू तड़ाक , सबका साथ सबका विकास पर उठे सवाल तो चेयरमेन ने कहा सदस्य चाहते हैं कि उन्हें बराबर मिले लेकिन पक्ष और विपक्ष में फर्क तो है
अंबाला में आज 15 वार्डो के जिला परिषद सदस्यों की मीटिंग हुई। 14 एजेंडों पर हुई चर्चा में सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे पर सवाल खड़े हुए जिस पर विपक्ष में बैठे जिला परिषद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि बात तू तड़ाक पर उतर आई। जिला परिषद के चेयरमेन ने सदन की मर्यादा को लांघते हुए सबसे पहले ऐसे शब्दों का इतेमाल किया गया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मीटिंग के बाद चेयरमेन से सबका साथ विकास पर सवाल किया गया तो चेयरमेन ने अटपटा जवाब दिया और कहा कि सदस्य बराबर का मांगते हैं लेकिन पक्ष विपक्ष में 19 - 20 का फर्क तो होता ही है।
अंबाला जिला परिषद सदस्यों की आज मीटिंग हुई जिसमे समान पैसा न मिलने से खफा विपक्ष के सदस्यों ने जिला परिषद के चेयरमेन से इसका जवाब माँगा जिस पर काफी देर तक हंगामा हुआ। इस दौरान सरकार के सबका साथ सबका विकास के नारे पर सवाल खड़े हुए और जमकर हंगामा हुआ। जिला परिषद में विपक्ष में बैठे सदस्यों का आरोप है कि उनके वार्ड 20 लाख से 28 लाख तक ही खर्च हो रहे हैं तो भाजपा के सदस्यों के वार्डो में 40 लाख से उपर तक खर्च कर दिए गये।
बैठक में हंगामे के दौरान चेयरमेन विपक्ष के सवालों से इतना खफा हो गये कि वो तू तड़ाक पर उतर आये और विपक्ष के सदस्यों को यहाँ तक कह दिया कि यहाँ तो ऐसे ही काम चलेगा तेरे कहने से कुछ नही होगा। इस दौरान चेयरमेन का बचाव करने उठे भाजपा के सदस्य व विपक्ष के सदस्यों में भी जमकर बहस हुई। जिला परिषद के चेयरमेन से इन सब पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ग्रांट सदन के सदस्यों द्वारा पास करने पर दी जाती है वे जितनी अप्रूव करते हैं उतनी ही दी जाती है। उन्हें पूछा गया कि सदन ऐसा कैसे कर देता है कि एक वार्ड को ज्यादा और दुसरे को कम तो जनाब हंसने लगे और जवाब नही दे सके। इसके बाद उनके द्वारा तू तड़ाक पर सवाल किया गया तो चेयरमेन सुरेन्द्र राणा ने कहा कि इतना तो विधानसभा में भी चलता है सदस्य चाहते हैं कि उन्हें बराबर मिले लेकिन पक्ष और विपक्ष में फर्क तो है न ?
Tuesday, 21 November 2017
पवन इंसा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर , पंचकूला 25 अगस्त दंगो का है आरोप ।
पंचकूला ने दंगा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी पवन इंसा को किया पंचकूला कोर्ट में पेश ।
आरोपी पवन इंसा पर 25 अगस्त को पंचकूला में हुए दंगों और देशद्रोह के हैं आरोप।
पंचकूला CJM कोर्ट ने आरोपी पवन इंसा को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।
पंचकूला पुलिस ने मांगी थी 10 दिन की पुलिस रिमांड।
पंचकूला SIT टीम के हैड ACP मुकेश मल्होत्रा की अगुवाई में मिली थी कल शाम को ये बड़ी कामयाबी।
पंजाब के लालड़ू के पास ड्राइव इन 22 से किया गया था कल देर शाम गिरफ्तार।
SHO कर्मवीर सिंह ने बताया रिमांड के दौरान हो सकते हैं कई अहम खुलासे।
पंचकूला मोरनी इलाके में मिले तीन बच्चों के शव।
पंचकूला मोरनी इलाके में मिले तीन बच्चों के शव।
तीनों बच्चों के शव पंचकुला जिला के मोरनी वन क्षेत्र में मिले।
जानकारी के अनुसार बच्चों के पिता और चाचा पर हत्या का संदेह।
मृतकों की पहचान समीर 11 साल , बेटी सिमरन 8 साल और बेटा समर 4 साल।
पंचकूला पुलिस DCP मनवीर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मोरनी कर लिए रवाना।
फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए रवाना।
Monday, 20 November 2017
अंबाला NHAI ने नेशनल हाइवे की 63 दुकानों पर चलाया पीला पंजा , 29 नवंबर को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगा NHAI
अंबाला - सहारनपुर मार्ग पर नेशनल हाइवे 444 पर अथारिटी आफ इंडिया ने अतिक्रमण हटाने का काम किया। NHAI ने छावनी के महेशनगर इलाके से 63 दुकानों पर पीला पंजा चला अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदारो ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल काफी मात्रा में तैनात रहने के चलते NHAI ने अपना काम आसानी से पूरा कर लिया। इस मामले में नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया ने 29 नवंबर को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी है।
हाईकोर्ट के आदेश पर नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारीयों ने भारी पुलिस बल की तैनाती में अंबाला-सहारनपुर मार्ग पर स्थित महेश नगर की 63 दुकानों पर पीला पंजा चलकर ध्वस्त कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में कुछ दुकानदारों ने NHAI की इस अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई का विरोध किया लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के आगे सभी बेबस नजर आये। दूकानदारो का कहना है कि उन्हें कारवाई से पहले थोड़ा समय दिया जाता तो वे अपना सामान निकाल लेते। वहीँ खंड विकास अधिकारी का कहना है कि अदालत के आदेश पर की जा रही नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारीयों की कार्रवाई की जा रही है। इन दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का समय देने के बावजूद जिन्होंने दुकानों से अतिक्रमण नहीं हटाया उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अदालत के आदेश पर आज आखिर नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया अधिकारीयों ने पुलिस की मौजूदगी में आज 63 अतिक्रमणकारी दुकानदारों के खिलाफ सुबह कार्रवाई शुरू की। अथॉरिटी के प्रबंधक ने बताया कि हाईकोर्ट में उन्होंने 29 तारीख को स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। अब करीब 9 ऐसे दुकानदार थे जिन्होंने अपने अतिक्रमण को नहीं हटाया था उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है अभी 13 दुकानों पर स्टे लगा हुआ है अदालत से आदेश मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। करीब दो महीने पहले इन दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए थे। उसके बाद निशानदेही भी की गई थी। 22 दुकानों ने अपना अतिक्रमण खुद हटा लिया था बाकि के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अंबाला नगर निगम ने लोगो को भेजे गारबेज उठान के हजारो के बिल , लोगो ने कहा नही देंगे बिल .
अंबाला नगर निगम ने लोगो को डोर टू डोर कलेक्शन के नाम पर हजारों का बिल थमा दिया है। जब इसे शुरू किया गया था तो लोगो को बताया गया था कि यह पूरी तरह निशुल्क है लेकिन अचानक हजारो के बिल आने से लोग प्रशासन से काफी खफा है। नगर निगम अधिकारीयों का कहना है कि यह बिल चुकाना होगा वहीं निगम के मेयर ने स्पष्ट किया कि यह निगम की गलती है लोग सिर्फ 1 साल का ही बिल दे।
अंबाला नगर निगम शहर की व्यवस्था को आज तक सुधार नही पाया नाही अंबाला में निगम के शहरों वाली कोई व्यवस्था है। निगम ने अंबाला में OYE अंबाला यानी ओपन युअर आईज अंबाला नाम से जागरूकता अभियान भी चलाया जिसके नाम लाखो उड़ा दिए गये मगर शहर आज भी गंदगी से अटा है। अपने घोटालो और काम के रवैये को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाला अंबाला नगर निगम इस बार फिर चर्चा में है। इस बार लोगो को 2 साल के इकटठा गारबेज के बिल दे दिए गये हैं। जिससे लोग निगम से काफी नाराज है लोगो का कहना है कि जब यह शुरू किया गया था तो कहा गया था कि डोर टू डोर फ्री में है लोग अपना कूड़ा बाहर न फेंके कर्मचारियों को दे लेकिन ज्यादातर कर्मचारी कूड़ा लेने नही आते उन्होंने निजी तौर पर कूड़ा प्रबन्धन के लिए कर्मचारी लगा रखे हैं जिन्हें अपने पास से पैसे देते हैं तो निगम को पैसे किस बात के दे। लोगो को 2 साल के बिल में 36 सो रूपए से लेकर 4 हजार रूपए तक के बिल भेजे गये हैं लोगो ने साफ़ कहा कि वह यह बिल नही भरेंगे।
इसको लेकर वार्ड पार्षद चित्रा सरवारा ने कहा कि लोगो को 1 साल का ही बिल भेजा जाना चाहिए था क्यूंकि हाउस की मीटिंग में यह तय हो गया था लेकिन निगम ने लोगो को जो बिल भेजे है वो ठीक नही है। दूसरी तरफ नगर निगम के मेयर रमेश मल ने कहा कि डस्टबिन बांटे जाने के काम पूरा नही हो सका लोगो को 1 साल का बिल भेजना तय हुआ था यह सरकार की गलती है लोग 1 साल का ही बिल भरे।
इतने समय में न तो अंबाला के हालात बदले और नाही निगम अधिकारी किये वायदे पूरे कर पाए। शहर को साफ सुथरा रखने के लिए डस्टबिन बांटे जाने थे वो भी बिच अधर में हैं। जिनके भरोसे हरियाणा सरकार चल रही है वे सरकार की न्यैया डुबोने में कोई कसर नही छोड़ रहे। शहर में गंदगी और आवारा जानवरों पर निगम शिकंजा नही कस सका और बाते आज भी बड़ी बड़ी बड़ी है। नगर निगम कमिश्नर से इस सब को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा लोगो पर किसी कैंपेन के चर्जिस नही थोपे गये है शहर की गंदगी पर सवाल देने से निगम कमिश्नर बचते रहे और कैमरा बंद करने की सलाह देते रहे और कहा कि उनकी नजर में स्थिति में सुधार हुए है।
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अधिकारीयों को बुलाकर पूछा जायेगा कि जब एक साल बिल भेजना पास हुआ था तो 2 साल अबिल क्यूँ भेजा गया। विज ने कहा नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा है यह लोग क्या पास करते हैं क्या भेजते हैं इनको पता है इस पूरे मामले का पता करवाया जायेगा।
अंबाला राजपूत समाज की पत्रकारवार्ता , शेर सिंह राणा ने कहा किसी को भी देश का माहौल खराब करके पैसे नही कमाने दिए जायेंगे
फ़िल्म पद्मावती की रिलीज को रुकवाने के लिए राजपूत समाज के लोगों के स्वर निरन्तर तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात चुनावों से ठीक पहले राजपूत समाज के लोग 3 दिसम्बर को अहमदाबाद में अपना दमखम दिखाएंग। हालांकि इस विरोध को राजनीति से बिल्कुल अलग थलग रखा गया है। राजपूत समाज के लोगों को न्योता देने के लिए राजपूत समाज के सीनियर लीडर और महाराज पृथ्वी राज चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से भारत लेकर आने वाले शेर सिंह राणा अंबाला पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारो को संबोधित किया।
संजय लीला भन्साली की आने वाली फिल्म पद्मावती में दिखाए गए कई दृश्यों को लेकर राजपूत समाज को घोर आपत्ति है। जिसे लेकर देश के कोने कोने में विरोध प्रदर्शन जारी है। राजपूत समाज के युवा नेता शेर सिंह राणा ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में फ़िल्म के प्रति विरोध जाहिर करते हुए अपने इरादे साफ कर दिये। शेर सिंह राणा ने कहा कि भन्साली ने पैसे कमाने के लिए एंटरटेनमेंट के लिए इस इंडस्ट्री को कॉन्ट्रोवर्सी में तब्दील कर दिया है। किसी को भी देश का माहौल खराब करके पैसे नही कमाने दिए जायेंगे।
शेर सिंह राणा ने फ़िल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभाने वाली अदाकारा दीपिका पादुकोण द्वारा प्रमोट किये जा रहे प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाना चाहिए ताकि उनकी अक्ल ठिकाने आ सके।
शेर सिंह राणा ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अच्छा इंसान करार देते हुए कहा कि विज के रानी पद्मावती पर दिए गए बयान औऱ फ़िल्म की रिलीज पर रोक की मांग सही है। उम्मीद है हरियाणा सरकार राजपूत समाज की भावनाओं का पूरा सम्मान करेगी।
स्वास्थ्य सेवाओ पर सवाल उठाने पर पूर्व मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा हुड्डा आईने में अपना मुंह देख कर बात करते हैं।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा स्वास्थ्य विभाग को ढीला बताने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा है कि हुड्डा आईने में अपना मुंह देख कर बात करते हैं। जहां आईने में उसको अपनी शक्ल ओर कार्यकाल में किये काम नजर आते है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तरक्की कर रहा है ओर हमारी ओपीडी/आईओईडी भी बड़ी है। केबिनेट मंत्री अनिल विज ने पद्मावती फिल्म पर कहा है कि सेंसर बोर्ड एक जिम्मेवार संस्था है ओर सेंसर बोर्ड को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। किसी प्रकार का माहौल खराब ना हो सके इसीलिए सेंसर बोर्ड को एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते इसका ध्यान रखना चाहिए । हरियाणा में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था खराब नहीं होने दी जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा स्वास्थ्य विभाग को ढीला बताने पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हुडडा हमेशा आईने में शक्ल देख कर बात करते हैं । जहां उन्हें अपनी शक्ल ओर कार्यकाल में किए हुए कार्य ही नजर आते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तरक्की कर रहा है और अस्पतालों में हमारी ओपीडी और आईपीडी भी बड़ी है। प्रान्त के अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या में भी वृद्धि की गई है, जिससे मरीजों को अच्छा इलाज मुफ्त दवाइयां मिल सके। आईएनएलडी द्वारा हरियाणा में टोल टैक्स का विरोध करने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा इनेलो का तो काम ही विरोध करना है क्योंकि उनके समय में क्या टोल टैक्स नहीं बने हुए थे।
संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म पद्मावती का विरोध होने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सेंसर बोर्ड एक जिम्मेवार संस्था है और उसे लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए । किसी प्रकार का माहौल खराब ना हो सके उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सेंसर बोर्ड को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। हरियाणा में स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
कांग्रेसी नेता शशि थरूर के विवादित बयान पर अनिल विज ने कहा कि जितने कांग्रेस के नेता हैं वो जो भी देश के प्रभावशाली लोग और देश का नाम ऊंचा करने वाले लोग हैं इन्हें कीड़े-मकोड़े समझते हैं । वो बजाय इसके कि उसको बधाई देते हैं, उसके नाम को खराब कर रहे हैं । ऐसे लोगों का देश में पूरी तरह से बहिष्कार होना चाहिए । सारा देश एक तरफ खुशियां मना रहा है वही यह लोग उसका मखौल उड़ा रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर देश निकाले का बयान देने का समर्थन करने वाले जगदंबिका पाल की बात का समर्थन करते हुए अनिल विज ने कहा कि जो अब्दुल्ला परिवार है इनका जो पाकिस्तानी प्रेम है वह बार-बार उछलकर सामने आ जाता है ।अगर पाकिस्तान के साथ अब्दुल्ला को इतना ही प्रेम है तो अपने परिवार को लेकर पाकिस्तान चले जाएं उनके जाने से कश्मीर की 90% समस्या हल हो जाएगी।
Sunday, 19 November 2017
हनी बहल प्रदेश सचिव IT Cell ने अपने साथियो सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किया जोरदार स्वागात ।
पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार-बाईक यात्रा चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय से दिल्ली तक रवाना हुई । इस अवसर पर अंबाला पहुंचने पर हनी बहल व युवा कांग्रेसियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष के काफिले का जोरदार स्वागात किया और साथ ही कार- बाइक यात्रा में शामिल हुए । इस अवसर पर सीनियर कांग्रेस नेता राजेश मेहता,पार्षद पवन अग्रवाल , साहब सिंह ,जागदिश शर्मा , टिंकू विज, जसवीर सिंह ,गोकुल , गुलदीप , सौरभ , ईशान , राकेश , रघू आदि कांग्रेसी नेता मौजुद रहे ।
अंबाला विधायक असीम गोयल ने आयोजित किया नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटक , विधायक की बेटी ने भी लिया नाटक में हिस्सा
बेटी बचाओ बेटी पढाओ व बेटी अपनाओ का संदेश लेकर चलने वाले अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल सरकार के इस अहम् कार्यक्रम में विशेष योगदान दे रहे हैं। आज अंबाला में विधायक के निवास स्थान पर स्कूली बच्चो ने नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटिका का मंचन दिया व समाज में जारी कुरीतियों पर तंज कसा। लघु नाटिका में दर्शाया गया कि आज बेटियां किस मुकाम पर हैं और समाज में सोच में बदलाव की जरूरत को दर्शाया गया व यह भी प्रस्तुत किया गया कि बेटियों को लेकर समाज में कितना बदलाव आज के समय में आ चूका है। कार्यक्रम के आयोजक सिटी विधायक असीम गोयल ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो अभियान चलाया है वह बेहद सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज मे एकरूपता और सामंजस्य स्थापित होता है। बेटा और बेटी दोनों ही समाज के पिलर हैं अगर एक को मजबूत किया जायेगा तो समाज आगे नही बढ़ सकेगा।
अंबाला में अशोक तंवर की रैली का हुआ स्वागत ।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के मुखिया अशोक तंवर चंडीगढ़ से दिल्ली तक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी दिवस पर सम्मान यात्रा लेकर निकले हैं। तंवर बाइक पर बाकायदा हेलमेट पहनकर इस यात्रा का नेतृत्व करते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना का पाठ पढ़ा रहे हैं। पंजाब सीमा से यात्रा के अम्बाला में दाखिल होने पर कार्यकर्ताओं ने डॉ अशोक अशोक तंवर का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद तंवर ने पत्रकारों से बातचीत की।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100 वे जन्म जयंती को कांग्रेस बड़ी धूम धाम से मना रही है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर अपने दलबल के साथ दिल्ली कूच पर निकले हैं जहां वह शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यात्रा का समापन करेंगे। अशोक तंवर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरी दुनिया इंदिरा गांधी की दिलेरी और उनकी राजनीतिक सूझबूझ का लोहा मानती है जिसके चलते विरोधियों ने भी उन्हें दुर्गा की संज्ञा दी है।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100 वे जन्म जयंती को कांग्रेस बड़ी धूम धाम से मना रही है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर अपने दलबल के साथ दिल्ली कूच पर निकले हैं जहां वह शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यात्रा का समापन करेंगे। अशोक तंवर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरी दुनिया इंदिरा गांधी की दिलेरी और उनकी राजनीतिक सूझबूझ का लोहा मानती है जिसके चलते विरोधियों ने भी उन्हें दुर्गा की संज्ञा दी है।
वहीं राई के विधायक जयतीर्थ दहिया द्वारा हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग पर आलाकमान को लिखे गए पत्र पर बोलते अशोक तंवर ने चुप्पी साधते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया। और कहा कि आज वह इंदिरा गांधी को सम्मान देने के लिए निकले हैं। इंदिरा गांधी के राज में देश में मजबूत सरकार थी पर अब भाजपा के राज में देश में मजबूर सरकार है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर के राजपूतों पर दिए गए विवादित बयान पर बोलते हुए तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में यकीन नही करती। यदि पद्मावती फ़िल्म में कोई खामी है तो उस हटा देना चाहिए।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल गीत पर उठाए गए सवाल पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा कि अनिल विज को इतिहास का ज्ञान नही है। विज ने इतिहास को पढा नही या फिर वो इतिहास को तोड़ना मरोड़ना चाहते हैं। गाने का तात्पर्य इतना है कि हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। अगर ऐसा ही है तो अनिल विज गुजरात मे जाकर गांधी का विरोध क्यों नही करते। तंवर ने आरोप लगाया कि विज केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं जिससे उन्हें परहेज करना चाहिए और इतिहास की जानकारी लेनी चाहिए जो वो आरएसएस की पाठशाला में नही सीख सकते इसके लिए उन्हें किसी दूसरी पाठशाला में जाना पड़ेगा।
Saturday, 18 November 2017
अंबाला प्रेमी के जन्मदिन का जश्न मानने आई प्रेमिका ने होटल के कमरे में किया सुसाईड , प्रेमी को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का जन्मदिन मनाने कुरुक्षेत्र से अंबाला आई लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनो दोपहर को केंट के लालकुर्ती बाजार के एक होटल में कमरा लेकर ठहरे थे । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़के को हिरासत में ले लिया । बताया जा रहा है कि लड़की और लड़का शादी करना चाहते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
प्रेमी संग कुरुक्षेत्र से अंबाला आई प्रेमिका ने लालकुर्ती बाजार स्थित होटल के कमरे में खुद की चुन्नी से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों यहाँ जन्मदिन का जश्न मनाने आये थे। होटल मालिक के अनुसार आज दोपहर एक प्रेमी जोड़ा उनके होटल में आराम करने आया और होटल के मैनेजर ने सभी फॉर्मेलिटी पूरी करके इन दोनों को कमरा दे दिया । यह दोनों ऊपर कमरे में चले गए लेकिन कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि प्रेमिका ने फांसी लगाकर कमरा नंबर 102 में आत्महत्या कर ली। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना थाना पढ़ाव पुलिस को दे दी और पुलिस ने मौके पर आकर लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
कुछ ही देर में थाना पड़ाव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और कमरा नंबर 102 को बाहर से बंद कर दिया जिसके अंदर इस लड़की की लाश पंखे से लटकी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाल कुर्ती बाजार के एक होटल में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । जिस पर वह मौके पर पहुंचे और वहां उन्होंने एक दिव्यांग लड़के को उस कमरे में पाया। पुलिस के अनुसार पूछने पर पता चला कि यह दोनों लड़का और लड़की कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में शादी करना चाहते हैं। लड़के ने पुलिस को यह भी बताया कि आज उसका जन्मदिन है और वह जन्मदिन मनाने के लिए कुरुक्षेत्र से अंबाला आए थे और इस होटल के कमरे में रूके थे। जब लड़का बाथरूम में फ्रेश होने के लिए गया और उसने अंदर से आवाज लगाई तो लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया। जैसे ही वह बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी प्रेमिका पंखे से लटकी हुई है । कुछ समय बाद होटल का नौकर चिल्लाता हुआ नीचे आया। उसने इसकी सूचना होटल मालिक को दे दी । उसका कहना है कि वे दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के घर वाले तैयार नहीं थे । आज भी अपना जन्मदिन मनाने लड़की को लेकर यहां आया था। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है और मौके ओर फरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है। पुलिस मृतका के परिजनों की इंतजार कर रही है।
" ले दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल "विज ने कहा कि ये गीत देश के लिए शहीद हुए शहीदों का अपमान है ।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के सुभाष पार्क के सौन्दर्यकरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 18 करोड़ की लागत से बनने वाले थीम पार्क में ओपन एयर थिएटर, कैफेटेरिया, झील में बोटिंग, चिल्ड्रन पार्क, खूबसूरत मीनार, सूंदर एवम आकर्षक गेट, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन आदि सुविधाएं मुहैय्या करवाई जाएगी । इस परियोजना को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर बने पार्क के शिलान्यास के अवसर पर बोलते हुए अनिल विज भावनाओ में बह गये और कह दिया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर गाया गीत " ले दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल " पर विवादित टिप्पणी कर कर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है विज ने कहा कि ये गीत देश के लिए शहीद हुए शहीदों का अपमान है ।
लोगों को यह गीत सुनाकर गुमराह किया जाता है क्योंकि देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जाने दी है । भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव , सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानियों को क्यों भुला कर ये कहा जा रहा है कि दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना ढाल ।
कांग्रेस ने नेता शशी थरूर द्वारा राजपूत राजाओ पर टिप्पणी किये जाने पर अनिल विज ने कहा कि ऐसा वही लोग कह सकते हैं जिनमे देश के इतिहास के प्रति अनभिज्ञता है और जो अपने लोगो को महिमा मंडित करने की बजाये अक्रान्ताओ का महिमा मंडित करते हैं शशी थरूर को चाहिए कि वो हिंदुस्तान का इतिहास पढ़े। इस दौरान पद्मावती फिल्म पर अनिल विज ने एक बार फिर बेबाकी से कहा कि यह फिल्म इतिहास के साथ बहुत बड़ा छेड़छाड़ है इस फिल्म को प्रदर्शित नही किया जाना चाहिए। विज ने कहा रानी पद्मावती वो थी जिन्होंने 16 हजार महिलाओ के साथ जोहर किया उन्हें सार्वजनिक तौर पर लोगो के सामने नाचते हुए दिखाया जा रहा है इसे हिंदुस्तान कभी माफ़ नही करेगा।
चण्डीगढ़ में लड़की से के साथ गैंग रेप के मामले पर विज ने कहा कि चण्डीगढ़ प्रशासन पूरे तरीके से काम कर रहा है जरुर दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी। विज ने कहा कि हम ऐसा नही कहते कि सभी दुष्ट खत्म हो गये दुष्ट हैं लेकिन हमारी सरकार दुष्टों को सजा देने के लिए तत्पर रहती है।
भाजपा के सांसद राज कुमार सैनी द्वारा 26 नवम्बर को जींद रैली में राजनीती भविष्य की घोषणा के सवाल पर विज ने कहा कि बीजेपी एक बहता हुए दरिया है सुनामी है इसके सामने जो आएगा फना हो जायेगा।
Friday, 17 November 2017
कांग्रेसी विधायक की धमकी से हरियाणा कांग्रेस में बवाल ।
कांग्रेस हाईकमान को जय तीर्थ दहिया का अल्टीमेटम,हुड्डा को अध्यक्ष बनाओ नही तो देंगे 12 विधायक बनाएंगे दल
जय तीर्थ दहिया के इस बयान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (आई टी) के प्रदेश सचिव राघव विज ने कहा कि बूढ़ा सठिया गया है। राहुल गांधी से निवेदन है कि इस जय तीर्थ दाहिया को निलंबित कर तीर्थ यात्रा पर भेज देना चाहिए। जय तीर्थ दहिया के खिलाफ करवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक साजिश के तहत पार्टी को कमजोर करने का काम किया है, जय तीर्थ दहिया ऐसी बयानबाजी करके दबाव की राजनीति कर रहे हैं ।
जय तीर्थ दहिया के इस बयान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (आई टी) के प्रदेश सचिव राघव विज ने कहा कि बूढ़ा सठिया गया है। राहुल गांधी से निवेदन है कि इस जय तीर्थ दाहिया को निलंबित कर तीर्थ यात्रा पर भेज देना चाहिए। जय तीर्थ दहिया के खिलाफ करवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक साजिश के तहत पार्टी को कमजोर करने का काम किया है, जय तीर्थ दहिया ऐसी बयानबाजी करके दबाव की राजनीति कर रहे हैं ।
NTPC के पराली खरीदने के फैंसले को किसानो ने बताया देरी से लिया गया सही फैंसला
हरियाणा सरकार ने किसानों की पराली की गांठें खरीदने का जो फैसला किया है उस पर किसानों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है। किसानो ने सरकार के इस कदम को देरी से उठाया गया सही कदम बताया है। वही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सरकार के इस कदम को किसान हितैषी करार देते हुए इस फैसले का स्वागत किया है।
हरियाणा सरकार ने किसानों की पराली खरीदने का फैसला लिया है। सरकार की योजना के अनुसार पराली की गांठो का उपयोग बिजली बनाने के लिए किया जाएगा। वहीं अम्बाला के किसानों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास तो अच्छा है पर अब तो ज्यादर किसानों के पास पराली है ही नही। किसान खुद पराली को जड़ से निकाल सकें ऐसी किसानों के पास न तो कोई तकनीक है और न ही मशीनरी।
खेतों में किसानों ने अगली फसल की बुवाई भी शुरू कर दी है। किसान कहते हैं कि उन्हे पराली या फसलों के अवशेष जलाने का कोई शौक नही है। किसान हर कदम पर सरकार के साथ हैं। सरकार किसानों को मदद के तौर पर संसाधन मुहैया करवाये।
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सरकार के किसानों की पराली खरीदने के कदम को सराहनीय करार देते हुए कहा कि सरकार ने ये पॉलिसी किसानों के हित के लिए बनाई है। किसानों को संसाधन मुहैया करवाने से लेकर सबसिडी तक पर सरकार बखूबी काम कर रही है। भाजपा के राज में किसान खुशहाल और सम्पन्न हुआ है।
अंबाला अतिथि अध्यापको का विज के घर के बाहर धरना जारी विज ने कहा , पहले आश्वासन देने की गलती कर चूका हूँ दोबारा नही करता
नियमित करने को लेकर पिछले 16 दिनों से अतिथि अध्यापक अतिथि अध्यापको का केबिनेट मंत्री अनिल विज की कोठी के बाहर धरना जारी है। उनका आरोप है कि कोई भी उन्हें आश्वासन देने नही आया। जब तक मांगे नही मानी जाती तब तक रहेगा धरना जारी। दूसरी तरफ इस मामले पर विज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने विपक्ष में रहते दिल्ली में आश्वासन दे दिया था, अब वो ऐसी गलती नही करेंगे।
अतिथि अध्यापक संघ पूर्व सरकार के समय से नियमित किये जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। सरकार आश्वासन के बावजूद उनकी मांग नहीं मान रही है। उनका कहना है कि पूर्व सरकार के समय दिल्ली के जंतर मंतर में धरना देते समय मौजूदा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उनके धरने में शामिल होकर भाजपा सरकार आने पर पहली कलम से अतिथि अध्यापकों को पक्का करने का आश्वासन दिया था। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार आये तीन साल से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन मिलने के बावजूद उन्हें नियमित नही किया गया है बल्कि उन पर जुल्म ढहाए जा रहे हैं। अब अपनी माँगों को मनवाने के लिए उन्हें कड़कती ठंड में मंत्रियों की कोठी के बाहर धरना देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना है जब तक सरकार उनकी मांगे नही मानती तब तक वे धरना जारी रखेंगे अगर फिर भी सरकार ने जिद न छोड़ी तो वे विरोध का स्वरूप कड़ा कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर जब अतिथि अध्यापकों को आश्वासन देने के बाद भी मांगे पूरी नही किये जाने बारे केबिनेट मंत्री अनिल विज से पूछा गया तो बोले "कि उन्होंने आश्वासन देने की गलती कर ली थी आइन्दा नही करेंगे"। विज ने कहा कि वैसे तो यह शिक्षा मंत्री का मामला है तो धरना देने वालों को उनसे मिलना चाहिए। हां मैंने उन्हें विपक्ष में रहते दिल्ली में आश्वासन दे दिया था, अब वो ऐसी गलती नही करेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।
अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...
-
पंचकुला में मुख्यमंत्री से बेरोजगारी को लेकर सवाल कर गिरफ्तार हुए कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा...
-
अंबाला के मेयर रमेश मल ने भी जाना बच्चो का हाल . INLD प्रदेश प्रवक्ता विवेक चोधरी ने भी हस्पताल पहुँच प्रकट की संवेदना . ...
-
अंबाला कैंट के गांव बाड़ा निवासी गुरतेज सिंह ने तमिलनाडू में आयोजित 8 वीं नेशनल रुरल गेम 2018 में 65 किलोग्राम कैटेगरी वेट लिफ्टि...