Wednesday, 28 February 2018

अंबाला स्पेशल बच्चो ने फूल सुखाकर बनाये ऑर्गेनिक रंग , प्रदर्शनी लगा लोगों को किया प्रेरित।

         
कहते हैं कि आप मे जज्बा हो और इस जज्बे को सही गाइडेंस की हवा मिल जाये तो कुछ भी किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ मकसद लेकर चले थे अंबाला कैंटोनमेंट स्कूल के बच्चे। जिन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे इन्होंने समाज में मिसाल कायम कर दी है। जी हां, ये हैं कैंटोनमेंट बोर्ड के वात्सल्य स्पेशल स्कूल में पढ़ने वाल्व  दिवांग स्पेशल बच्चे जिन्होंने खुद अपने हाथों से ऑर्गेनिक रंग तैयार किए हैं। फूलों को सुखाकर इन बच्चों ने होली के ये गुलाल तैयार किए हैं। जिसकी बकायदा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जहां से लोग इन रंगों की खरीदारी कर रहे हैं।

          देश के सबसे स्मार्ट कैंटोनमेंट का तमग़ा हासिल कर चुका अंबाला कैंटोनमेंट अपने काम और क्रिएटिविटी से भी स्मार्ट होता जा रहा। अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र में कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा वातसल के नाम से एक स्कूल चलाया जाता है जिसमें विशेष दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं।  स्कूल के प्रिंसिपल और कैंटोनमेंट बोर्ड के वाईस प्रेजिडेंट का दावा है  इस स्कूल में लगभग 75 विशेष बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनके जीवन मे यहाँ आने के बाद चमत्कारिक बदलाव आए हैं। वह अपने सभी काम करने में खुद सक्षम हैं। जो अंबाला कैंटोनमेंट की मेहनत का फल है। स्कूल के विशेष ट्रेनर डा हिमांशु ने बताया कि बच्चों ने फूलों को सुखाकर और अरारोट के माध्यम से गुलाल रंग तैयार किए हैं जो बहुत ही कारगर हैं। ये रंग एक दिन के बच्चे से लेकर बुजुर्गों की त्वचा के लिए बिल्कुल सही हैं जिनका कोई रिएक्शन भी नहीं होने वाला।

          कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है की वात्सलय स्कूल जैसे विशेष शिक्षण संस्थानों की वजह से स्पेशल बच्चों को मुख्य धारा में लाने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें सफ़लता भी हाथ लगी है। बोर्ड के सीईओ वरुण कालिया बताते हैं कि वात्सलय स्कूल बोर्ड की ओर से चलाया जा रहा है। जो बच्चे ठीक से बोल नहीं पाते या फिर बात को ठीक से समझ नहीं पाते। उन्हें यहां आने पर काफी फायदा हुआ है। किसी भी रूप में यदि बच्चे शररीरिक रूप से अक्षम हो तो उन्हें ट्रेनिंग और शिक्षा के माध्यम मानसिक सक्षम बनाया जा सकता है।  वही काम वात्सलय स्कूल कर रहा है। दीपावली पर इन बच्चों ने अपनी नायाब क्रिएटिविटी का प्रदर्शन किया था जिसके बाद अब बहुत बड़े पीएम पर इन्होंने अब होली के रंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बोर्ड के प्रेजिडेंट ब्रिगेडियर एसएस सिधू अपनी धर्मपत्नी के साथ वात्सल्य स्कूल पहुंचे और वहां बच्चों द्वारा लगाई गई होली की प्रदर्शनी का उदघाटन किया और इसकी दिल खोलकर तारीफ की। सेना ने भी इन विशेष बच्चों की प्रतिभा को सलाम किया है। कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे आयोजन करवाए जाते रहेंगे ताकि बच्चों में आत्मविश्वास और ऊर्जा भरी रहे।

अंबाला पुलिस ने मनचलों को काबू करने के लिए चलाया आपरेशन बाज , ट्रैफिक का पढ़ाया पाठ

   
स्कूलों के आसपास मंडराने वाले मनचलों को दबोचने के लिए अम्बाला पुलिस ने ऑपरेशन बाज चलाया। कैंट के दो थाना प्रभारियों ने स्कूलों के आसपास फील्डिंग लगाकर जहां मनचलों पर शिकंजा कसा वहीं स्कूल के अंदर जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया। 

    सुबह असेंबली के समय और दोपहर को छुट्टी के समय सकूलों और कॉलेजों  के बाहर मनचलों का मंडराना के बड़ी समस्या बन गया है जिस वजह से कई बार छेड़खानी और लडाई झगड़े की घटनाएं हो जाती हैं। इस बारे में पुलिस को पिछले काफी समय से स्कूल और कॉलेज प्रबंधनों की ओर से शिकायतें भी मिल रहीं थीं। इसी कड़ी में  अम्बाला पुलिस ने तालमेल बैठकर स्कूलों के बाहर फील्डिंग लगा दी। सदर और महेश नगर थानों के प्रभारियों ने टीमों को लीड किया और यहां मंडराने वाले मनचलों पर शिकंजा कस दिया।  साथ ही  पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भी किए। इस अभियान कई गाड़ियों को इम्पाउंड भी किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेंगे। 

    पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत एक पंथ दो काज वाला काम किया। ट्रैफिक और सामाजिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने जहां चालान करके सख्ती दिखाई वहीं भविष्य के वाहन चालकों यानी स्कूली बच्चों को जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया। महेश नगर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बीडी स्कूल में जाकर बच्चों को ट्रैफिक अवेरनेस की बातें बताईं। उन्होंने ने लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया से लेकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में गहनता से बताया। इसके अलावा सड़क हादसे के दौरान दूसरों की मदद करने की मंशा से फर्स्ट एड टिप्स भी दिए ताकि आपातकाल में घायलों की मदद की जा सके। स्कूल के बच्चों और प्रबंधन ने पुलिस के इस कदम को सराहनीय करार देते हुए इसे निरन्तर जारी रखने की अपील भी पुलिस प्रशासन से की है। 

अंबाला में प्रेम सिंह चंदू माजरा की प्रेस कांफ्रेंस कहा SYL पर कहा आम चूसने चाहिए गिटके नही गिननी चाहिए ,बारिश का पानी इकट्ठा कर जरूरत करें पूरी ।

     
शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में इस बार अकेले चुनाव लड़ेगा इसको लेकर अंबाला में अकाली दल ने मीटिंग कर सभी को मुस्तैद होने की सलाह दी । बैठक की अध्यक्षता पंजाब से सांसद प्रेम सिंह चंदू माजरा ने की । माजरा ने SYL व चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा पंजाब विवाद के सवाल पर कहा कि हरियाणा में अकाली दल आजाद है अपने मुद्दे उठाने के लिए ।

    अंबाला में अकाली दल के पँजाब से सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने SYL के मुद्दे को लेकर अलग राय रखी और कहा कि SYL की जरूरत ही नही है यदि बारिश के पानी को संभाल कर रखा जाए । चंदू माजरा ने कहा पँजाब बड़ा भाई है वो मानते है इसलिए आम चूसने चाहिए गिटके नही गिननी चाहिए । माजरा ने कहा हम तो कहते हैं पानी की जो जरूरत है वह हरियाणा की भी पूरी हो पंजाब की पूरी हो जाए उसके लिए अगर कोई अलग सिस्टम बनता हो तो उस को गंभीरता से देख लेना चाहिए और मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि अगर बारिश के पानी को पूरी ईमानदारी से सिंचाई के लिए इकट्ठा किया जाए तो किसी ओर तरफ जाने की जरूरत ना पड़े ।

    प्रेम सिंह चंदू माजरा ने कहा कि पानी का मुद्दा अकेले हरियाणा पंजाब का ही नही है देश के कई राज्यो में चल रहा है । इसके लिए देश के सारे ट्रिब्यूनल तौड़ कर सारे फैसले अलग रख कर वाटर मैनेजमेंट ट्रिब्यूनल बनाया जाया । उन्होंने कहा यह अगले सेशन में आ रहा है अगर पास हुआ तो इसे सारे देश को मानना होगा ।


      प्रेम सिंह चंदू माजरा से हरियाणा पंजाब के बीच चल रहे चंडीगढ़ व SYL के लिए चल रहे विवाद को लेकर सवाल किया गया कि क्या अकाली हरियाणा में सत्ता में आने के दौरान इन्हें सॉल्व करेंगे तो उन्होंने कहा कि हरियाणा का अकाली दल आजाद है वो लोकल मुद्दों को लेकर अपने तौर पर फ्री होगा । माजरा ने कहा अकाली दल की रणनीति एक ही है तो जहां तक पानी का सवाल है चंडीगढ़ इलाके का सवाल है एक सिस्टम के तहत ही हम सॉल्व करना चाहते हैं ।




Monday, 26 February 2018

अंबाला में रिटायर्ड सैनिक सरकार के एक सेहत विरोधी फरमान के खिलाफ लामबंद हुए और बैठक करके अपनी नाराजगी व्यक्त की।

अंबाला में रिटायर्ड सैनिक सरकार के एक सेहत विरोधी फरमान के खिलाफ लामबंद हुए और बैठक करके अपनी नाराजगी व्यक्त की। सैनिकों का इलाज करने वाली छोटी डिस्पेंसरी यानी ECHS (ex-serviceman contr
ibutory Health scheme) में सरकार के नए फरमानो को सैनिको की परेशानी बढाने वाला करार दिया गया है। इसके अलावा इन रिटायर्ड सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है।

अंबाला कैंट के रेस्ट हाउस में रिटायर्ड सैनिकों ने इस सर्विसमैन वेल्फर कमेटी के बैनर तले अपना रोष प्रकट किया जिसकी अध्यक्षता सूबेदार अतर सिंह मुल्तानी ने की। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मुल्तानी ने कहा कि ECHS में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों  का इलाज किया जाता है। यहां से ठीक न हो पाने वाले मरीजो को सीधे बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता था। परंतु अब सरकार के नए फरमान के बाद मरीजों के लिए बड़ी भारी परेशानी खड़ी हो गई है। इन आदेशों के अनुसार मरीज को पहले सिविल अस्पताल जाना होगा जिसके बाद वहां स्व इलाज के लिए आगे रेफर किया जाएगा। प्रधान मुल्तानी ने कहा कि ये बुजुर्ग और अकेले सैनिकों और उनके पारिवारिक सदस्यों को इससे बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। मुल्तानी ने बताया कि इन आदेशों को वापिस लेने के लिए रिटायर्ड सैनिकों ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर फैसले पर पुनर्विचार करने की गुहार भी लगाई है। सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए रिटायर्ड सैनिकों ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर भी सरकार सैनिकों के साथ न्याय नहीं कर रही जिसकी लड़ाई अभी तक जारी है और आगे भी जारी रहेगी।

अंबाला कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री ने एक अधिकारी को सस्पेंड तो एक को चार्जशीट करने के आदेश दिए ,

     

अंबाला में आज जिला कष्ट एंव निवारण समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परिवहन , आवास एंव जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की। पंवार ने बैठक की शुरुआत में अधिकारीयों की उपस्थिति न होने पर नाराजगी जताई  जिसके बाद पंवार ने एक अधिकारी को सस्पेंड और एक अधिकारी को चार्ज शीट करने के आद्सेश दिए।

     अंबाला में जिला कष्ट एंव निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता परिवहन , आवास एंव जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की बैठक में पंवार के समक्ष 14 समस्याएँ आई जिसमे से 10 समस्याओ को मौके पर ही निपटा दिया गया। बैठक के दौरान पंवार अधिकारीयों की अनुपस्थिति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। पंवार ने इस दौरान चीफ इलेक्ट्रिकल से एक XEN व UHBVN के नारायणगढ XEN को चार्जशीट करने के आदेश दिए। 

      बैठक में अधिकारीयों के खिलाफ आई शिकायतों पर उच्च अधिकारीयों ने ज्यादातर शिकायतों पर उन्हें क्लीन चिट दी क्यूंकि जाँच भी अधिकारी कर रहे हैं और आरोप भी अधिकारीयों पर लगे होते हैं। जिस पर परिवहन , आवास एंव जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नही है जाँच के लिए वे एक कष्ट निवारण समिति के सदस्य को अटैच करते हैं। 

    हुड्डा व तंवर की यात्राओ पर इस दौरान कृष्ण लाल पंवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने के लिए रथ यात्रा शुरू की तो पहले उन्हें फ्रेक्चर हो गया उसके बाद तंवर की साईकिल इंद्री में पंचर हो गयी। उन्होंने कहा फ्रेक्चर व पंचर लका सिलसिला जारी है। 

अंबाला सेना इलाके की सुरक्षा इंटेलिजेंस इनपुट के बाद बढाई गयी , आईडी कार्ड के साथ रखना किया गया जरूरी , हरियाणा सरकार भी रख रही नजर

      इंटेलिजेंस इनपुट के बाद अंबाला में सेना रेड अलर्ट पर तैनात हो गई है। इनपुट में क्या है और सुरक्षा क्यों कड़ी की गई है इस बारे में सेना की ओर से कुछ भी डिस्क्लोज नहीं किया गया है। हां, कैंटोनमेंट बोर्ड और पुलिस ने लोगों को हिदायतें जारी करते हुए अपने साथ हमेशा पहचान पत्र रखने का अलर्ट जारी किया है। 

 देश के सबसे महत्वपूर्ण सेना और वायुसेना ठिकानों में शुमार अंबाला कैंटोनमेंट में चप्पे चप्पे पर सेना तैनात कर दी गई है। इसके अलावा कैंटोनमेंट बोर्ड और पुलिस की ओर से स्थानीय निवासियों को हिदायतें जारी की गई हैं। सेना क्षेत्र में आने जाने वाले हर शख्स को गहनता से चेक किया जा रहा है। यहां दाखिल होने वाले हर व्यक्ति के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी कर दिया गया है। पुलिस ने भी लोगों को अपने किरायदारों और कर्मचारियों की डिटेल थानों में देने को कहा है। अंबाला कैंट के डीएसपी सुरेश कौशिक ने बताया कि सेना के पास कोई सूचना है जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा बढ़ाई है जिसमें पुलिस भी सहयोग कर रही है। इस बारे में तमाम थाना प्रभारियों की मीटिंग भी ली गयी है। इनपुट क्या है ये डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता। लोगों से अपील है कि वो संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचना दें।

   रेड अलर्ट के बारे में अंबाला कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से लोगों को एक एडवाइजरी जारी की गई है। बोर्ड ने लोगों को सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की है। अंबाला कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ वरुण कालिया की ओर से बाकायदा मीडिया में अपील जारी की गई है। सीईओ ने बताया कि हाल ही में कैंटोनमेंट बोर्ड ने सेना के कहने के बाद लोगों को एक एडवाइजरी जारी की है। लोग सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर अपना पहचान पत्र साथ रखें और  सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग करें।

   
 
इंटेलिजेंस इनपुट के बाद अंबाला कैंटोनमेंट इलाके कि सुरक्षा को कड़ा तो कर दिया गया है साथ ही हरियाणा सरकार भी इस पर कड़ी से नजर रख रही है। अंबाला में परिवहन , आवास एंव जेल मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा सरकार और केंद्र सरकार कि एजेंसियां अंबाला कैंट कि सुरक्षा को लेकर मोनिटरिंग कर रही है। 

Sunday, 25 February 2018

अंबाला - खेत मे काम कर रहे व्यक्ति की हत्या , दोस्त पर शक , वारदात के बाद से फरार ।

         
अंबाला के गाव मोहड़ा में दोस्ती का दर्दनाक कत्ल हो गया। यहां एक दोस्त पर ही अपने दोस्त को बेरहमी से मौत के घाट उतार देने का आरोप है। खेतों में बने ट्यूबवेल के कमरे में कुल्हाड़ी से दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपी मृतक की बाइक पर ही फरार हो गया है । पुलिस ने टीमें गठित करके हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी और शराब की बोतल बरामद हुई है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।

         अंबाला-दिल्ली हाइवे के साथ लगता गाव मोहड़ा में खेतों में काम करने वाले लगभग 32 वर्षीय सरोज कुमार को खेतों में बने ट्यूबवेल के कमरे में ही मौत के घाट उतार दिया गया। सरोज बिहारी की मौत के बाद से उसका दोस्त बृजेश गायब है जिस पर सरोज की हत्या करने का शक जताया जा रहा है। खेत मालिक कुलविंदर मोहड़ा ने बताया कि उनके चाचा जब खेतों में आए तो ट्यूबवेल के कमरे पर ताला लगा हुआ था। कुछ घण्टों बाद जब चाचा दोबारा से खेतों में आए तो उन्होंने कमरे पर फिर से ताला लगा हुआ पाया। खेतों में खाद डालनी थी इसलिए ट्यूबवेल के कमरे का ताला तोड़कर खाद निकालने की सोची। जैसे ही कमरे का ताला तोड़कर वह कमरे में दाखिल हुए तो कमरे में खून से सनी सरोज की लाश पड़ी थी। कुलविंदर ने बताया कि सरोज के पास बृजेश नाम का एक लड़का आता था जो हत्या के बाद से फरार है। वह उनकी बाइक भी ले गया है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस बात की पूरी संभावना ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि सरोज को बृजेश ने ही मौत के घाट उतारा है।

         मोहड़ा पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर दूर हुए हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी और पड़ाव थाना प्रभारी ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कैंट सिविल अस्पताल में भिजवाया। पुलिस को यहां से खून से सनी एक कुल्हाड़ी मिली है। सम्भावना है कि इसी कुल्हाड़ी से ही सरोज बिहारी के सिर और गर्दन पर वार करके हत्या की गई होगी। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से शराब की एक बोतल भी मिली है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद सरोज की हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे अम्बाला के डीएसपी सुरेश कौशिक ने बताया कि हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। खेत मालिक की ओर से सरोज के दोस्त बृजेश पर हत्या का शक जताया जा रहा है जिसका उसके पास आना जाना था। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साइबर क्राइम एक्सपर्ट और सीन ऑफ क्राइम की टीमें यहां से मिले सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही हैं।हत्या का  केस दर्ज करने आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।

अनिल विज ने सुरजेवाला को बताया भस्मासुर कहा वो हुड्डा और तंवर को भस्म करना चाहते हैं ।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना लगाया है। विज ने रणदीप सुरजेवाला को भस्मासुर कहकर उनपर जबरदस्त कटाक्ष किया है तो हुड्डा की रथयात्रा को उन्होंने सहानुभूति बटोरने के लिए निकाली गयी यात्रा बताया है। इसके अलावा विज ने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए मोदी सरकार का बचाव किया है। 

         हरियाणा के सेहत और खेल मंत्रालय के मुखिया अनिल विज ने विपक्षियों पर तीखे बयानों के बाउंसर फैंके हैं। रणदीप सुरजेवाला के सरकार विरोधी बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने सुरजेवाला को भस्मासुर कहा है। विज ने कहा कि सुरजेवाला भस्मासुर हैं। वो हुड्डा और तंवर को भस्म करना चाहते हैं। सुरजेवाला पहले हुड्डा को भस्म करेंगे उसके बाद वो तंवर को निपटाएंगे। इसके बाद वो अपने ही सर पर हाथ रखकर खुद को भस्म कर लेंगे। विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा निकाली जा रही रथयात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा अपनी जख्मी टांग रथ पर लेकर इसलिए घूम रहे हैं ताकि वो लोगों की सहानुभूति बटोर सकें। पर जनता समझदार है वो सब जानती है। इस सबसे कोई फर्क नही पड़ने वाला। सारी दुनिया जानती है कि हुड्डा अब जेल जाने वाले हैं। विज ने कहा कि साढ़े तीन सालों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी आलाकमान का आशीर्वाद भी नहीं ले सके। न तो आज ये विधायक दल के नेता हैं और न ही ये कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। इन्हें अपने बारे में पता चल गया होगा।

         
देश मे हुए बड़े बैंक घोटालों और आरोपियों की फरारी के बाद विज ने सरकार का बचाव करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा है। विज ने कहा कि बैंकिंग घोटाले कांग्रेस की देन हैं क्योंकि इनका जन्म कांग्रेस के कार्यकाल में ही हो गया था। सियासत में आने से पहले बैंककर्मी रहे अनिल विज ने कहा कि बैंकों में हुआ गोलमाल बैंक और बैंककर्मियों का फेलियर और उनकी नालायकी का नतीजा है। इसमें सरकार का कोई लेना देना और न ही सरकार का इसमें कोई दखल होता है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी पथभ्रष्ट हो गए हैं। वो राजनीति में पूरी तरह से फेल हो जाने के बाद अब वो दोषारोपण की राजनीति करना चाहते हैं। इनके अपने राज में कई घोटाले हुए हैं। विज ने कहा कि राहुल गांधी को भी चौकीदार बनना पड़ेगा। 

अग्रवाल वैश्य समाज अंबाला लोकसभा इकाई द्वारा आयोजित करवाया गया ‘आगाज’ सम्मेलन ।

उगाला - देश और प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य बड़ी तेजी से बदल रहा है।
इस बदलते परिदृश्य में हरियाणा में भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। ऐसे में राजनीति में आगे आए बिना हरियाणा का वैश्य समाज भी अन्य क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़ सकता। ये बात राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने अग्रवाल वैश्य समाज अंंबाला लोकसभा इकाई द्वारा आयोजित सम्मेलन ‘आगाज’ में बतौर मुख्यातिथि अपने सम्बोधन में कही। सम्मेलन में उपस्थित वैश्यजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को सक्रिय राजनीतिक भागीदारी करनी चाहिए। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वैश्यों समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में चुनाव मैदान में उतरना चाहिए और चुनाव जीतकर सदन में जाना चाहिए। तभी वैश्य समाज के लोग अपना व्यापार सुरक्षित रख पाएंगे और वैश्य समाज के योग्य युवा सरकारी सेवाओं में आकर देश और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगे। सांसद गुप्ता ने शिक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि वैश्य समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ मजबूत रखे और सुनिश्चित करें की समाज की आने वाली पीढ़ी शिक्षा से वंचित न रहे हैं। श्री गुप्ता ने दिल्ली सरकार की शिक्षा सुधार नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज वहां के सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी दी जा रही हैं ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले गरीब बच्चों का शिक्षा स्तर बेहतर बनाया जा सकें। सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार को भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर सरकारी स्कूलों की दिशा बदलने वाली नीतियों को लागू करना चाहिए। राज्यसभा सांसद ने स्वास्थ्य योजनाओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि वह लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली स्थित महाराजा अग्रसेन हस्पताल देशभर में अपनी पहचान बना चुका है, जिसकी तर्ज पर बहादुरगढ़ में भी महाराजा अग्रसेन मैडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है जो शीघ्र ही समाज के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगा। 
सम्मेलन में उपस्थित समाज के लोगों को अपना संबोधन देते हुए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा वैश्य समाज आज अग्रवाल वैश्य समाज के प्रयासों से अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठित होकर एक मंच पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा समाज की उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जाएगी, जिसे खुद राजनीतिक दल महसूस कर रहे हैं। बुवानीवाला ने कहा कि संगठन का पूरा लक्ष्य समाज को सत्ता में हिस्सा दिलाने पर होगा। बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज ने जब राजनीतिक को छोड़ दिया तब से राजनीति में नैतिक मूल्यों में गिरावट आई है। लेकिन आज देश को आगे बढ़ाने के लिए वैश्य समाज के लोगों को राजनीति के मैदान में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि प्रदेशभर में वैश्य समाज के हर घर से एक व्यक्ति राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करें। इस मौके पर बुवानीवाला ने सुशील गुप्ता को राज्यसभा सांसद चुने जाने की बधाई देते हुए समाज के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का अनुरोध किया। 
सम्मेलन में पूर्व विधायक स्वर्गीय डीके बंसल की धर्मपत्नी अंजली बंसल ने समाज के लोगों की राजनीति भागीदारी के प्रति उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के लोग एकजुट होकर एक-दूसरे का साथ दें। सम्मेलन में सुशीला सर्राफ, जिला परिषद की चेयरमैन रीतु सिंगला, उद्योगपति राजेन्द्र पाल गुप्ता, लोकसभा अध्यक्ष अरूण गुप्ता, अम्बाला कैंट विधानसभा अध्यक्ष सुभाष गोयल, मुकेश गुप्ता अम्बाला सिटी, विकास सिंगला मुलाना, सुरेन्द्र गोयल, सढ़ौरा, आशीष मित्तल जगाधरी, मयंक गर्ग यमुनानगर, नानक चंद गोयल शाहाबाद, पुनीत गर्ग रादौर सहित अनेक वैश्यजन उपस्थित रहें। 

शिव सेना ने किया एलान सभी 90 विधानसभाओं पर हरियाणा में लड़ेगी चुनाव ।

अंबाला -
शिवसेना हरियाणा की सभी 90 विधनसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बात का ऐलान हरियाणा के शिवसेना प्रधान ने अंबाला में किया है। चुनावी मौसम को देखते हुए  शिवसेना ने अम्बाला की कार्यकारिणी का गठन किया है। शिवसेना के प्रदेशाध्यक्ष हरकेश शर्मा ने भाजपा पर शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपने के आरोप लगाए हैं। 

       शिवसेना बाला साहेब ठाकरे विंग के प्रधान हरकेश शर्मा अंबाला कैंट पहुंचे जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित किया। प्रदेशाध्यक्ष ने यहां कार्यकारिणी का गठन करते हुए शम्मी चौहान को जिलाध्यक्ष और राजेश शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सौंपी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए हरकेश शर्मा ने कहा कि शिवसेना हरियाणा की सभी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा के राज में प्रदेश तीन बार जला। प्रदेश में कानून और व्यवस्था का बुरा हाल है। प्रधान ने भाजपा पर शिवसेना की पीठ में छुरा घोपने के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का दौर अब खत्म हो चुका है।

Saturday, 24 February 2018

अंबाला के नारायणगढ में कार का संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से टकराई 3 युवको की मौत , पुलिस ने शुरू की जाँच।

     

अंबाला में  नारायणगढ़-काल्पी रोड पर गांव बधोली के पास दर्दनाक सडक हादसें में कार पेड से टकराने पर तीन युवको की मौके पर मौत हो गयी । इस हादसे में कार के परखच्चे उड गए।  फ़िलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  युवको की मौत से गांव मातम छाया है। 

        अंबाला के नारायणगढ़ उपमंडल के गांव बधोली के तीन युवक दीपक,संजीव व शुभम जो शुक्रवार देर शाम गांव से कार में सवार हो कर नारायणगढ़ की तरफ किसी प्रोग्राम में जा रहे थे कि अचानक किसी अज्ञात वाहन डंपर या जानवर के आने पर कार का संतुलन बिगडने पर कार सिधी पेड से इस कदर जबरदस्त टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। इस पर गांव में पता लगने पर वहां पहुंचे लोगो ने कार में फंसे तीनों युवको को कडी मशकत से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डाकटरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसें में मरे गये तीनों युवको कि उम्र 20 से 22 साल ही थी । हादसे का शिकार हुए तीनो युवको में से दीपक की अभी तीन महिने पहले शादी हुई थी। इस पर गांव में मातम छा गया। 



        गौरतलब है कि एह जो सडक जो कछुए की चाल से निर्माण हो रहा है जिसपर सडक काफी क्षतिग्रस्त है और उपर से इस सडक पर दिन-रात खनन से भरे डंपर चल रहे है । इस हादसें का कारण क्या यह डंपर है या जानवर अभी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।  

Friday, 23 February 2018

अंबाला जिला शिक्षा विभाग ने एक दिन में दो पेपर की भेजी स्कूलों को डेट शीट , अभिभावक व छात्र परेशानी में , विभाग ने कहा सब कुछ ठीक

        बच्चे एग्जामस का तनाव न लें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बच्चों से वीडियो कानफ्रेंसिंग के जरिए बात की। दुनिया भर में नरेंद्र मोदी के इस प्रयास की सराहना की। परंतु अंबाला में शिक्षा विभाग की ओर से ऐसा फ

रमान जारी हुआ है जिसने प्रधानमंत्री मोदी की बात पर सवालिया निशान तो लगा ही गया साथ ही बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक नई परेशानी खड़ी कर दी। वो भी एक ही दिन में दो दो सब्जेक्टस की परीक्षा की तैयारी की। इस फरमान के बाद जहां बच्चे जबरदस्त मानसिक तनाव में हैं तो वहीं उनके अभिभावकों में भी गहरा रोष है। इनका कहना है कि वह इस फरमान के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को लिखित में देकर रहम की गुहार लगाएंगे। वहीं शिक्षा विभाग की जिला मुखिया डीईओ उमा शर्मा ने बच्चों और अभिभावकों से किसी भी तरह का स्ट्रैस न लेने की अपील भी  की है। 

        सरकारी तंत्र से बचते हुए स्कूल स्टाफ इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। बहुत से अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य की चिंता के चलते स्कूलों के स्टाफ से बात करने पहुंचे परंतु कोई संतोषजनक जवाब न मिलने से वह वापिस लौट गए। एक दिन में दो परीक्षाओं का अल्टीमेटम पाकर जब कई बच्चे रोते हुए तनाव में घर पहुंचे तो उनके परेंटस भी सकपका गए। इसके बाद पेरेंटस ने स्कूल प्रबंधनों से जवाब मांगा है परंतु अभी भी स्कूल प्रबंधन स्कूल और बच्चों के भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिती में है। पेरेंटस का कहना है कि स्कूल ने एक ही दिन में दो परीक्षाएं करवाने का आदेश दिया है जिसे लेकर बच्चे बड़े तनाव में हैं। मुस्कान ने कहा यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में बच्चों को परीक्षाओं का तनाव न लेने की सलाह दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अंबाला के शिक्षा विभाग की ओर से आए ऐसे आदेशों ने बच्चों को जबरदस्त तनाव में धकेल दिया है। एक ही दिन में दो परीक्षाएं देने के तनाव से वह न तो ठीक से सो पा रहे हैं और न ही कुछ खा पी रहे हैं। यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में दिया जाना बेहद जरूरी है। पता नहीं इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का क्या होगा। स्कूल और बच्चों के भविष्य को लेकर असमंजस और तनाव की स्थिती है। वही स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि 28 तारिख तक सभी एग्जाम क्लियर करवाने है इसलिए कुछ पेपर एक दिन में दो लिए जा रहे है जो आदेश उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से मिले है ।

        हरियाणा बोर्ड के अधीन आने वाले एडिड स्कूलों के कई शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में समायोजित करवाने के आंदोलन का आगाज करने वाले शिक्षाविद रमेश बंसल ने बताते हैं कि 
कि 2010 में हुडडा सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में हरियाणा की शिक्षा सचिव के साथ एक बैठक हुई थी जिसमें एडिड स्कूलों के टीचरों व अन्य स्टाफ को सरकारी स्कूलों में समायोजित करने का प्रस्ताव रखा गया था। उस वक्त यह मामला सिरे नहीं चढ़ सका जिसे खटटर सरकार ने सत्ता में आते ही लागू करते हुए बड़ी राहत देने का काम कर दिया। इससे प्रदेश् भर के लगभग 200 स्कूलों के 1800 टीचरों व अन्य स्टाफ को फायदा हुआ। अंबाला में कुल 32 एडिड स्कूल थे जनमें तकरीबन 250 लोगों का स्टाफ था।  जिनमें से ज्यादातर ने वक्त रहते अपनी कंडिश्रस पूरी कर लीं या फिर मैनेजमेंट ने दोबारा उन्हें चला लिया। इनमें से अब सात स्कूलों पर एडमिनिस्टरेटर नियुक्त किए गए जिनमें से कैंट और सिटी की एडमिनिस्ट्रेटर अंबाला डीईओ नियुक्त की गईं। वहीं दूसरी ओर शहजादपुर के स्कूल के प्रबंधन का जिम्मा एसडीएम नारायणगढ़ को मिला। शिक्षा विभाग की पालिसी के मुताबिक जिले के सात एडिड स्कूलों के स्टाफ को सरकारी स्कूलों में समायोजित कर दिया गया है। सरकार ने  एडिड स्कूलों के टीचरों को रिलीव तो कर दिया गया परंतु उनकी जगह नए टीचरों को भर्ती नहीं किया गया। जिससे बच्चों के भविष्य पर अंधकार के बादल मंडरा रहे हैं। 




      अंबाला की जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक परीक्षा को उत्सव की तरह लें। प्रधानमंत्री के दिए टिप्स को याद रखें। वह कहती हैं कि कि बच्चों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पेरेंटस भी बिल्कुल भी परेशान न हों। विभाग के नियमानुसार जिन स्कूलों में एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किए गए हैं यदि उन्हें  मैनेजमेंट टेकओवर करती है उन्हें 33 साल तक स्कूल को निरंतर चलाना होगा। यदि वह स्कूल चलाने में सक्षम नहीं होंगे तो सरकार उन स्कूलों को चलाएगी किसी के भी भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा और न ही किसी को अधर में छोड़ा जाएगा। डीईओ ने प्रधानमंत्री के संबोधन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाने को क हा है। जिसका बच्चों को फायदा हो रहा है। एक दिन में दो परीक्षाएं लेने की कोरी अफवाह है। ये सीसी के तहत एग्जाम होगा। एक मेन सब्जेक्ट और एक लेंगवेज का पेपर लिया जा सकता है। सब कुछ ठीक चल रहा है। 

हरियाणा के स्कूलों में गायत्री मन्त्र प्रेयर में बुलवाए जाने के फैंसले पर विज ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर और संस्कृति दोनों जरूरी , अध्यापक संघ ने उठाये थे सवाल

           
हरियाणा के स्कूलों में अब गायत्री मंत्र सुबह की प्रेयर में बुलवाया जाएगा जिसका एलान हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कर दिया है लेकिन अध्यापक संघ ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की भर्ती व इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की जरूरत है । जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में अध्यापक संघ व शिक्षा मंत्री दोनों की बात ठीक है दोनों चीजें जरूरी हैं अच्छी शिक्षा मिले उसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है लेकिन उनको सांस्कृतिक विरासत का भी ज्ञान कराना जरूरी है गायत्री मंत्र पहले से ही बहुत से स्कूलों में कराया जा रहा है ।

            दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्य सचिव से मारपीट के मामले और आप विधायक द्वारा मंच से कहना कि इस तरह के अधिकारियों को ऐसे ही ठोका जाना चाहिए वाले ब्यान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को गुंडों की पार्टी कहा और कहा कि यह क्राइम में एक्सपर्ट हैं । विज ने कहा पहले भी इन लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाया और उनसे झगड़ा किया अभी चीफ सेक्टरी साथ किया । विज ने कहा रोज इन के विधायकों पर क्रिमिनल चार्जेस लग रहे हैं । यह गुंडों की पार्टी है इनसे इससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती और यह हमारा दुर्भाग्य है कि राजधानी में गुंडों की पार्टी लोगों ने सरकार सौंप दी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस की जांच में 42 मिनट पीछे पाई गई । जिस पर विज ने कहा यह लोग कुछ भी कर सकते हैं पुलिस जांच कर रही है यह लोग क्राइम एक्सपर्ट हैं और उसे छुपाने में भी है लोग एक्सपर्ट है।

Thursday, 22 February 2018

अंबाला में दलित समाज ने आरएसएस का पुतला फूंका ।

        आरएसएस द्वारा होर्डिंग बैनर में दलित समाज पर की गई कथित टिप्पणी से खफा दलित समाज के लोग अंबाला में सड़कों पर उतरे और आरएसएस का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इन लोगों ने बाकायदा आरएसएस की पैदल शव यात्रा निकाली और मेन बाजार में चौराहे पर पुतला फूंककर अपना गुस्सा उतारा। रोष प्रकट करने वाले लोगों का कहना है कि जब तक आरएसएस इस पर माफी नहीं मागेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा

। 

        अंबाला में दलित समाज के लोग आरएसएस के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। 12 क्रास रोड के अंबेडकर पार्क में इकटठे होकर इन्होंने पहले अपना रोष व्यक्त किया और इसके बाद आरएसएस की शवयात्रा निकालकर अपना गुस्सा प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने सदर बाजार चौंक पर आरएसएस का पुतला आग के हवाले कर दिया। आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि आरएसएस का 25 फरवरी को मेरठ में एक कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके लिए शहर भर में उन्होंने कुछ होर्डिंग और बैनर लगाए हैं। इन बैनरों में लिख्री भाषा पूरी तरह से विवादित है जिससे देश के सर्व दलित समाज को गहरी ठेस लगी है। इन पोस्टरों में भगवान वाल्मिीकि और संत रविदास जी को अस्पृश्य यानि अछूत कहकर संबोधित किया गया है। इस वजह से दलित समाज में आरएसएस के प्रति भारी रोष है। 
           सड़कों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने उतरे दलित समाज के लोगों का कहना है कि बार बार समाज को टारगेट किया जा रहा है जो सही नहीं है। इस वजह से कई बार माहौल खराब हो जाता है। अब एक बार फिर भाजपा की आका कही जाने वाली आरएसएस ने यह गलती करके दलित समाज की भावनाओं को भड़काने का काम किया है। ये बर्दाश्त के लायक नहीं है। इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देतीं। अंबाला से आरएसएस के खिलाफ शुरू हुई ये जंंग अब पूरे देश में छिडऩे वाली है। आरएसएस अपने इन विवादित पोस्टरों को तुरंत हटाए और अपने इस कृत्य पर माफी मांगे।

अंबाला - नारायणगढ़ के उज्जलमाजरा गांव में मिला हत्या के बाद फेंका गया अज्ञात महिला का शव ।

अंबाला - करीब 30 वर्षीय महिला का अज्ञात शव उपमंडल नारायणगढ़ के लास्ट गांव उज्जलमाजरी की पंचायती जमीन में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के गले पर रेतने के निशान होने पर मर्डर का मामला लगता है,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई जुटी। 
             जानकारी अनुसार हरियाणा का लास्ट गांव उज्जलमाजरी के सरपंच को सुचना मिली किसी महिला का शव गांव माजरी-उज्जलमाजरी रोड पर पंचायती जमीन सडक किनारे एक शाल से ढ़का शव पडा था जिसपर सरपंच लखविन्द्र सिंह ने इस की सुचना पुलिस को  दी। जिसपर नारायणगढ़ पुलिस ने जांच करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि यह किसी का अज्ञात महिला का शव है जो 30-32 के करीब उमर है और इसके घले पर निशान है ऐसा लगता है कि इसका मर्डर गला घोट कर किया गया है । इसकी अभी पहचान नही हुई पहचान करवाई जा रही है अभी पता नही चल रहा है इस गांव से आगे हिमाचल पडता है। अभी इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उससे पता चलेगा क्या इसके साथ दुष्कर्म हुआ और किस तरह इसे मौत के घाट उतरा गया। इसकी छानबीन के लिए बोर्डर पर लगे सीसीटीवी कमरों को सहारा लिया जाएगा और आसपास के थानों में इस महिला की इतला दे दी गई है  । अभी छानबीन चल रही है सीन आफ क्राईम टीम,साईबर फोन लोकेशन व डोग का सहारा लिया जाएगा।
  गौरतलब है कि इस तरह अज्ञात शव पहले भी मिल चुके है जो मर्डर कही कर कर यहा सुनसान इलका में गिरा जाते है।

अंबाला हिमाचल की रहने वाली नाबालिग विवाहिता को CWC ने करवाया रेस्क्यू , नाबालिग ने पति पर शराब पीकर मारपीट के लगाए आरोप ।

       अंबाला के मुलाना क्षेत्र में गाव गोलकगढ़ में एक नाबालिग विवाहिता ने अपने पति पर मारपीट और शोषण करने के आरोप लगाए हैं। अंबाला CWC यानी बाल कल्याण समिति की टीम जब गाव में एक नाबालिग ब्याहता के होने और उस पर ढाए जा रहे बेइंतहा जुल्मों की कहानी पता चली तो टीम ने रेस्कयू ऑपरेशन चलाकर उसे छुड़ा लिया। अब इसे इसके घरवालों के सुपुर्द करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

       रेस्क्यू करवाई गई लड़की ने बताया कि वह नाबालिग है और वह हिमाचल के सिरमौर की रहने वाली है। अंबाला में अपने रिश्तेदारों के पास आई हुई थी जिसके बाद गोकुलगढ़ के रहने वाले एक युवक के साथ परिवार ने दबाव में आकर शादी कर दी। युवती का आरोप है कि उसका पति ड्राइवर है जो शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और ससुराल वाले उस पर जुल्म ढहाते हैं। लडक़ी ने बताया कि जैसे तैसे उसने मौका पाकर अपनी माँ को अपने ऊपर हो रहे जुल्मों के बारे में बताया। जिसके बाद मां ने सिरमौर पुलिस और वहाँ की CWC को बताया। जिसके बाद उसे जुल्म के नर्क से आजाद करवा दिया गया।

    हिमाचल के सिरमौर से मिली सूचना के बाद अंबाला प्रशासन भी बिना देर किए हरकत में आ गया। अंबाला CWC की टीम ने मुलाना के गाव गोकुलगढ़ में दबिश देकर लड़की को वहां से छुड़वा लिया। रेस्क्यू करवाकर लड़की को कैंट सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया। इसके बाद लड़की को उसके परिवार के सुपुर्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। लड़की की शिकायत पर उसके ससुरालियों पर भी प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Tuesday, 20 February 2018

अंबाला युवक पर ससुराल पक्ष ने करवाया हमला , बिच बचाव करने वालो पर भी किया गया हमला , 1 महिला पीजीआई रेफर , CCTV मे कैद हुई तस्वीरे .

         

अंबाला में ससुराल पक्ष द्वारा अपने ही जमाई पर किराये के गुंडों से पिटवाने का मामला सामने आया है। गुंडों की यह सारी हरकत CCTV कैमरों में कैद हो गयी। CCTV में साफ़ देखा जा सकता है कि गुंडों को कानून का कोई डर नही। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी मदद करने वालो को भी गुंडों ने नही बख्शा। इस हमले में 3 लोगो को चोटे आई है और पुलिस कार्यवाई का आश्वासन दे रही है। 

         अंबाला में पति पत्नी का मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुसराल पक्ष के लोगो ने अपनी बेटी को और नाती को जबरदस्ती ले जाने के लिए सारी हदे लाँघ दी। पीड़ित नितीश ने बताया कि उसका व उसकी पत्नी का मामूली झगड़ा हुआ था उसके बाद उसकी पत्नी ने अपने परिवार वालो और किराये के गुंडों को बुलवाकर उसे व उसके घर वालो को पिटवाया। इस झगड़े में नितीश को मामूली चोट आई है और झगड़ा शांत करवाने गये नितीश के चचेरे भाई को सिर में चोट व पांव में चाकू मारा गया है। झगड़ा छुडवाने गयी नितीश की ताई पर एक्टिवा चढ़ा दी गयी उसे  पीजीआई चण्डीगढ़ भी रेफर किया गया है। यह सारी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गयी और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हमलावर कितनी देर तक तांडव मचाते रहे और जो बिच बचाव करने भी आया उस पर डंडे व राड़ बरसाते रहे। 

         झगड़े के अंदेशे को देखते हुए पड़ोसियों ने पहले ही 100 नम्बर पर काल कर दिया था लेकिन पुलिस काफी देरी से सब कुछ निपट जाने के बाद पहुंची। अंबाला पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत उन्हें मिल गयी है और यह हमला नितीश के सुसराल पक्ष ने बाहर से युवको को बुलवाकर करवाया। इस मामले में जल्द आरोपियों को पकड़ा जायेगा। 



अंबाला इतिहासिक लखनोर साहिब गुरुद्वारा के प्रधान ने लगाए शिरोमणि कमेटी पर हरियाणा के गुरुद्वारों से भेदभाव के आरोप , HSGPC अध्यक्ष झींडा ने कहा शिरोमणि कमेटी नही रही धार्मिक ।

      अंबाला के लखनोर साहिब स्थित गुरुद्वारा के प्रधान ने शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी पर हरियाणा के गुरुद्वारो से भेदभाव करने और पैसा लेकर काम करने के आरोप लगाए हैं । गुरुद्वारा के प्रधान निरंजन सिंह का कहना है कि गुरुद्वारा लखनोर साहिब की जरूरतों को लेकर लिखी जाने वाली चिट्ठी पर गौर नही होता और न ही उनकी मांग पूरी की जाती है । गौरतलब है कि लखनोर साहिब गुरुद्वारा शिरोमणि कमेटी के अंडर आता है और यहां माता गुजरी का माईका है व गुरु गोबिंद सिंह जी का बचपन भी यहीं बिता था ।

     हरियाणा के अंबाला में स्थित गुरुद्वारा लखनोर साहिब एक इतिहासिक गुरुद्वारा है लेकिन गुरुद्वारा साहिब शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी की उपेक्षाओं का शिकार हो रहा है । गुरुद्वारा में लंगर हाल , मुख्य गेट पर पलस्तर और टाइले लगाए जाने की जरूरत है लेकिन यह सब काम शिरोमणि कमेटी के आदेश न होने के कारण नही हो पा रहा क्योंकि गुरुद्वारा का हिसाब किताब शिरोमणि कमेटी के पास है । गुरुद्वारा लखनोर साहिब के प्रधान निरंजन सिंह ने शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि काम के लिए पैसा मांगा जाता है नही देने पर प्रस्ताव तक नही लगाया जाता । गुरुद्वारा लखनोर साहिब के प्रधान निरंजन सिंह ने कहा कि गुरु घर का पैसा होने के बाद भी उन्हें पैसा गुरु घर के लिए खर्चने की अनुमति नही है । हरियाणा के गुरुद्वारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है उनसे धर्म फंड और दसवंद मांगा जाता है । गुरुद्वारा लखनोर साहिब के प्रधान ने कहा कि जब शिरोमणि कमेटी से कोई अंबाला आता है तो उनका पूरा सम्मान और सेवा की जाती है लेकिन अमृतसर जाने पर उनसे कमरे का किराया तक वसूला जाता है ।

      गुरुद्वारा लखनोर साहिब के प्रधान निरंजन सिंह ने बताया कि यह स्थान काफी खास है यहां संगत बहुत तादाद में माथा टेकने आती है हर खास मौके यहां भीड़ होने पर लंगर छकाने में दिक्कत आती है क्योंकि उनके पास जगह की कमीं है । उन्होंने गुरुद्वारा साहिब का इतिहास बताते हुए कहा कि यह माता गुजरी का माईका घर है यहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने बचपन मे 6 महीने का समय बिताया था । यहां माता गुजरी और गुरु साहिब का मंजा गुरु साहिब की ढाल , तीर व माता गुजरी का थाल भी मौजूद है । उन्होंने कहा इस सब के बावजूद उन्हें परेशान होना पड़ रहा है शिरोमणि कमेटी से उन्हें कोई मदद या ग्रांट नही मिलती। 


    
अंबाला के लखनोर साहिब गुरुद्वारा प्रधान द्वारा शिरोमणि कमेटी पर हरियाणा के गुरुद्वारों से भेदभाव पर उठाए गए सवाल पर झींडा ने कहा कि इसी भेदभाव के चलते अलग कमेटी की मांग उठी है । उन्होंने कहा शिरोमणि कमेटी वहां से इंस्पेक्टर भेजती है वो यहां आकर घपले करते है जो उन्हें पैसा देता है उनका प्रस्ताव मंजूर कर देते हैं और जो नही देता उसका पैसा मंजूर नही करते । झींडा ने कहा कि शिरोमणि कमेटी धार्मिक नही रही धार्मिक कमेटी में अप्रूवल की क्या जरूरत । झींडा ने कहा वो लखनोर साहिब जाकर प्रधान से मिलेंगे और SGPC को चिट्ठी लिख मांगे पूरी करने के लिए कहेंगे ।

अंबाला HSGPC अध्यक्ष जगदीश झींडा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को बताया अनजान ड्राइवर ।

          हरियाणा में अलग गुरुद्वारा कमेटी की लड़ाई लड़ रहे HSGPC अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि उनकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है जिसकी अगली तारीख 5 मार्च है उन्होंने कहा वहां भी उनके साथ धक्का किया जा रहा है उनका मुख्य मुद्दा हरियाणा के गुरुद्वारों को SGPC से अलग करवाना है । झींडा ने कहा वहां भी हमारे साथ धक्का हो रहा है क्योंकि वहां पर BJP की सरकार है नीचे बादल साहब का बीजेपी के साथ समझोता है उनकी बहू को वहां पर मंत्री बनाया गया है इसलिए हमारा वहां पर भी केस को डिले किया जा रहा है 3 साल हो गए केस को लटका कर रखा हुआ है प्रकाश सिंह बादल और केंद्र सरकार ने ।इसके लिए हमने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को लेटर लिखा है और पीछे हटने के लिए कहा है ।


      हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि उन्होंने अलग कमेटी और सिखों के मुद्दों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कई बार समय मांगा लेकिन वह एक अनजान ड्राइवर की तरह है क्योंकि उन्हें यही नहीं पता कि जो हरियाणा में सिखों का प्रतिनिधित्व कर रहा है उससे मिलना है या नही यह उनकी अनजानता को दर्शाता है ।

     हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि जनता अकाली दल का गठन उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि हरियाणा में जो भी सरकार आई उसने सिक्खों के लिए कुछ नहीं किया वह सिक्खों के मान सम्मान के लिए काम करेंगे इसलिए पार्टी बनाई गयी है । जिंदा ने कहा कि पंजाबी को हरियाणा में दूसरी भाषा का दर्जा मिला हुआ है और इसमें मांग करते हैं कि पहली क्लास से पंजाबी बच्चों को पढ़ाई जाए उन्होंने कहा जैसे पहले आठवीं क्लास में गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पढ़ाई जाती थी उसे पढ़ाया जाए जो कि सिलेबस से निकाल दी गई है

Monday, 19 February 2018

अनिल विज ने कहा गाय न तो राजनीतिक पशु है न धार्मिक पशु है गाय का दूध हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई सभी पीते हैं , इसलिए गाय को बचाना बहुत जरूरी है ।

हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने फिर ब्यान देते हुए मांग की है कि बंगाल टाइगर की तर्ज पर गाय को राष्ट्रिय पशु घोषित किया जाना चाहिए । विज ने कहा गाय न तो राजनीतिक पशु है न धार्मिक पशु है गाय का दूध हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई सभी पीते हैं । इसलिए गाय को बचाना बहुत जरूरी है ।
विज ने कहा गाय को बचाने के लिए अलग राज्यो में कानून बनाने की बजाए इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए । विज ने कहा जो राक्षस प्रवृति के लोग गाय को काट लार खाते हैं उन पर रोक लगेगी । इसलिए वे गाय को राष्ट्रीय पशु को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग करते हैं ।

Sunday, 18 February 2018

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के फ्रेक्चर पर विज का निशाना कहा घबराया हुआ आदमी गिर जाता है, हुड्डा का डेस्टिनेशन जेल ।

       मानेसर लैंड डील मामले में सीबीआई का शिकंजा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कसता जा रहा है इस मामले सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है । जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आजकल रिवाज डेस्टिनेशन मैरिज का रिवाज है उसी प्रकार से हुड्डा डेस्टिनेशन पॉलिटिक्स कर रहे हैं लेकिन इनका डेस्टिनेशन है जेल जहां इनको हर हालत में जाना है । अब उसी की घबराहट में ये गिर गए और पांव में चोट भी आ गयी और घबराया हुआ आदमी गिर ही जाता है 


          25 अगस्त को हुई हिंसा मामले में कोर्ट द्वारा देश द्रोह के 53 मामलों को ड्राप किया गया जिसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मामला तो ड्राप किया है माननीय अदालत ने और जो चालान पुट अप किया गया उसमे जो प्रो एक्टिव पुलिस कर्मी होते हैं जो अपने ऊपर के आकाओं को खुश करने के लिए कि उन्होंने बड़ी बड़ी धाराएं लगा दी लेकिन उनकी जो प्रकिर्या थी वो पूरी नही थी ।इस कारण से कोर्ट ने धारा को हटा दिया ।


        नीरव मोदी द्वारा किये गए PNB स्कैम मामले में अब तक सरकार पर विपक्ष सवाल उठा रहा था लेकिन कांग्रेसी नेता अभिषेक संघवी की नजदीकियां भी नीरव मोदी से सामने आई है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि देखिए जहां स्कैम होगा वहां पर कांग्रेस का कोई न कोई नेता जरूर होगा । इसको कोई टाल नहीं सकता अब सच्चाई आज निकले या कल निकले लेकिन जल्द सबके सामने आ जायेगी ।

अंबाला में अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति ने मनाया बलिदान दिवस ।


अंबाला -
अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति द्वारा आज गांव सुल्लर में आयोजित कार्यक्रम में 2 साल पूर्व हुए संघर्ष के दौरान 21 युवा साथियों की शहादत पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय सचिव प्रताप सिंह दहिया ने जाटों को एकजुट होने और अपने हक के लिए लड़ने को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण संघर्ष समिति आरक्षण का हक लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े । इस अवसर पर जिला प्रधान जसविंदर धनोरा , दलबीर पुनिया, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़ , गुरुदेव सुल्लर , सतीश चौधरी , हरपाल धनयोडा , जयसिंह जलबेड़ा , बलकार संधू , सोनू बलाना , बिंदर जलबेड़ा,  काका भनोखेड़ी , जग्गा खैरा , निर्मल सरपंच धुराला समेत अन्य इलाका वासियों ने अपने श्रद्धा सुमन शहीद युवाओं को अर्पित किए ।

कुमारी सैलजा पर शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा की टिप्पणी से महिला कांग्रेस नाराज , फूंका पुतला और काले गुबारे फ़ौड जताया विरोध ।


            जींद में हुई अमित शाह की रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस नाराज है। इसी रोष स्वरूप महिला कांग्रेसियों ने अंबाला में काले गुब्बारे फोड़े और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका । कांग्रेसियों ने रामबिलास शर्मा को माफी मांगने को कहा है। ऐसा न करने पर आंदोलन करने का ऐलान किया है। 

             महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता वेणू अग्रवाल की अगुवाई में अंबाला के कांग्रेस भवन में महिलाएं एकत्रित हुईं। यहां पर उन्होंने मीटिंग करके रामबिलास शर्मा के बयान की तीखी आलोचना की।  इसके बाद कांग्रेस भवन के बाहर आकर महिलाओं ने रामबिलास शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और काले गुब्बारे फोड़कर शिक्षा मंत्री का पुतला आग के हवाले कर दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वेणू अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेता महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते। ये कैसे शिक्षा मंत्री हैं जो कभी नेहरू पर तो कभी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। कहने को ये शिक्षा मंत्री हैं परंतु इन्हें नैतिकता का जरा भी ज्ञान नहीं है। अब इन्हें नैतिकता का पाठ महिला कांग्रेस ऐसा पढ़ाएगी जिसे ये जीवन भर नहीं भूलेंगे। वेणू ने कहा कि इससे पहले अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया भी कुमारी सैलजा पर टिप्पणी कर गए थे जिसके बाद उन्हें भी महिला कांग्रेस ने माफ़ी मांगने पर मजबूर कर दिया था। वेणू ने कहा कि महिला कांग्रेस अब उसी घग्गर नदी के पुल पर रामबिलास शर्मा के खिलाफ मोर्चा गाड़ेगी जिसमें उन्होंने सैलजा जैसी सुलझी हुई नेत्री की सियासत डूबोने का झूठा दम भरा है। वेणू ने कहा कि यदि शिक्षा मंत्री ने सैलजा पर बोले गए बोल वापिस नहीं लिए तो वे जहां भी जाएंगे महिला कांग्रेस उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका स्वागत करेगी।

Saturday, 17 February 2018

अंबाला आईएमटी का विरोध करने वालों ने युवाओं से छीना रोजगार: विनोद शर्मा

आईएमटी का विरोध करने वाले नेताओं से युवा पूछे सवाल, क्यों बने वह युवाओं के रोजगार के दुश्मन, विनोद शर्मा ने दोहराया कि आईएमटी बनाकर अंबाला के युवाओं को दिलाएंगे रोजगार

अंबाला -

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला के युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए उन्होंने पहले भी प्रयास किए और आगे भी प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आईएमटी का विरोध किया था, उन नेताओं अब युवाओं को सवाल करना होगा कि आखिर उन्होंने क्यों अंबाला में आईएमटी नहीं बनने दिया। शर्मा ने दोहराया कि यदि अंबाला में आईएमटी बन जाता तो निश्चिततौर पर हजारों युवाओं को रोजगार मिलता और व्यापार भी कई गुणा बढ़ जाता। विनोद शर्मा अपने दौरा कार्यक्रम के तहत गांवों में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
विनोद शर्मा गांव भड़ी, मुजफरा, तर, मस्तपुर, सकराओ व अधोमाजरा समेत कई गांवों का दौरा किया और लोगों को संबोधित किया। विनोद शर्मा ने कहा कि पिछले तीर सालों में लोगों को कई उम्मीदें थी, लेकिन वह उम्मीदें पूरी नही हुई। शर्मा ने दोहराया कि लंबी लड़ाई के बाद अंबाला के होनहार युवाओं को उनका हक दिया गया था, लेकिन इस सरकार में फिर से युवाओं को सरकारी नौकरी में उनका हक नहीं मिल रहा। शर्मा ने साफ कर दिया कि सत्ता में आने के बाद दोबारा अंबाला को उसका मान सम्मान दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की तरक्की वहां के रोजगार से जुड़ी होती है और उन्होंने विधायक रहते हुए अंबाला में आईएमटी लगवाने का प्रयास किया। रोहतक में तो आईएमटी लग गया, लेकिन अंबाला में कुछ नेताओं के विरोध के कारण आईएमटी नही लग पाया। विनोद शर्मा ने कहा कि यदि अंबाला में आईएमटी बनता तो निश्चिततौर पर अंबाला के कम से कम 10 हजार युवाओं को नौकरी मिलती तो वहीं दूसरी तरफ अंबाला में रोजगार के अवसर बढ़ जाते। वहीं अंबाला के साथ साथ कई जिलों के युवाओं को रोजगार मिलता।
विनोद शर्मा ने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने युवाओं का दर्द समझा था और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी स्थापित करवाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अंबाला में आईएमटी लगता तो निश्चिततौर पर अंबाला के हजारों युवाओं को रोजगार मिलता और यहां पर व्यापार की कई संभावनाएं होती। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आईएमटी का विरोध किया और युवाओं के साथ धोखा किया। उन्होंने वायदा किया कि जनता ने विश्वास किया तो एक बार फिर वह अंबाला शहर के लोगों के खोए हुए मान सम्मान को वापस दिलाने का काम करेंगे और अंबाला के युवाओं को काी सरकारी नौकरी में उनका हिस्सा मिलेगा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के दौरा कार्यक्रम के दौरान राजन गुगलानी, चेयरमैन कुलदीप सांगवान, रविंद्र गुप्ता, नीतिन मटेहडी, अरुण गर्ग, पंचराम, अवतार सिंह, बृजलाल सिंगला, मदनमोहन घेल, सुधीर गोल्डी, टेकचंद, भड़ी से खेम सिंह, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह, मजफरा से अमरीक सिंह, तार में घनश्याम, अशोक शर्मा, गुरध्यान, कर्मवीर, मस्तपुर में बलविंद्र सिंह पूर्व सरपंच, सकराओ में जसबीर सिंह, अधोमाजरा में शमशेर सिंह, साहब सिंह पूर्व सरपंच समेत कई समर्थक मौजूद रहे।
इंटरव्यू सिस्टम खत्म होगा, तभी मिलेगी काबलियत पर नौकरी
विनोद शर्मा ने कहा कि जब तक इंटरव्यू सिस्टम खत्म नहीं होता, तब तक किसी भी कीमत पर मेधावी उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में उल्टे सीधे सवाल पूछकर अयोगय उम्मीदवार को पास कर दिया जाता है, जबकि मेधावी उम्मीदवार पीछे हर जाता है। विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने लगातार इस मामले को उठाया और इस सरकार ने तृतीय व चतुर्थ क्लास में इंटरव्यू को खत्म दिया, लेकिन जब तक सभी सरकारी नौकरियों से इंटरव्यू को खत्म नहीं किया जाता, जब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

अंबाला नगर निगम भंग होने से होगा अंबाला का नुकसान - विनोद शर्मा .

अंबाला नगर निगम भंग करने के सरकार के फैंसले को पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने गलत बताया और कहा कि इससे अंबाला को नुकसान होगा । उन्होंने कहा मेयर और पार्षदों ने अच्छा काम किया नगर निगम को भंग नही किया जाना चाहिए था इससे अंबाला के विकास पर असर पड़ेगा । विनोद शर्मा ने कहा निगम ने पिछले सालों में अच्छा काम किया लोग काफी खुश थे । निगम होने से ज्यादा पैसा विकास के लिए आता है उससे शहर की तरक्की होती । लेकिन सरकार के इस फैंसले से नुकसान होगा ।

अंबाला नगर निगम भंग किये जाने पर लगी मुहर , विज ने कहा फैंसला हितैषी तो मेयर ने कहा जायेंगे कोर्ट .

अंबाला में 7 साल बाद फिर से दो नगर परिषद वजूद में होंगी। अब अंबाला कैंट और सिटी की अपनी अपनी नगर परिषद होगी। नगर निगम को भंग करने के लिए चंडीगढ़ में सरकार की मुहर लगते ही अंबाला में सियासी भूचाल आ गया। सरकार ने जहां इस फैसले को लोक हितैषी करार दिया है तो वहीं विपक्ष ने इसे  दमनकारी फैसला करार दिया है।  नगर निगम भंग होने के बाद कैंट के विधायक और सरकार में सेहत मंत्री अनिल विज और मेयर रमेश मल ने पत्रकारों से अलग अलग बातचीत करते हुए अपनी राय रखी जहाँ मंत्री अनिल विज ने  इसे अंबाला की जनता के हित में बताया तो वही मेयर ने कहा कि वह अब सरकार के इस फैसले के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

      आज चंडीगढ़ से सरकारी ऐलान हुआ जिसमें अंबाला नगर निगम को भंग कर देने का फैसला लिया गया। नगर निगम से दोबारा  नगर परिषद बनाए जाने की पैरविकार तारीफ कर रहे हैं तो विपक्ष के तेवर हमलावर हो गए हैं वहीं पिछले काफी लंबे समय से अंबाला नगर निगम को भंग करवाने की लड़ाई लड़ रहे अनिल विज ने इसे लोक हितैषी करार दिया है। कैंट रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि हुड्डा सरकार ने ढींगा मस्ती करते हुए इसे नगर निगम बनाया हुआ था। कैंट और सिटी दो भागों में बंटे हुए शहर हैं। इन दोनों के बीच मे कैंटोनमेंट एरिया भी है। निगम एरिया के लोगों को अपने काम करवाने के लिए 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था जो एक बड़ी परेशानी था। लोगों की दिक्कत को देखते हुए इन्हें दोबारा से परिषद बना दिया है। निगम भंग होंने के बाद नगर परिषद बनने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। ये फैसला सरकार ने पूरी तरह से सोच समझकर लिया है। विज ने कहा कि गाव के जो सिटी के इलाके सिटी निगम क्षेत्र में थे वो सिटी नगर परिषद में और जो कैंट एरिया में थे वो कैंट परिषद में हो जाएंगे। 


     स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रथयात्रा पर भी चुटकी ली। विज ने कहा कि डाक्टरों ने हुड्डा को आराम करने की सलाह दी है। इसके बावजूद वो रथ पर चढ़ने की जिद कर रहे हैं। हो सकता है वो जानबूझकर लेटे हुए हों। हो सकता है वो ढोंग कर रहे हों। विज ने कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्री हूँ। यदि हुड्डा चाहेंगे तो उनका बढ़िया ईलाज करवा दूंगा। 


     वही अंबाला नगर निगम के पहले मेयर और नगर निगम टूटने के बाद आखरी मेयर कहलाये जाने वाले मेयर रमेश लाल मल निगम टूटने को केवल कैबिनेट मंत्री अनिल विज की जिद्द बता रहे है उनका कहना है कि सरकार अंबाला को पीछे ले जा रही है। रमेश मल ने कहा कि जब से सरकार बनी है है नगर निगम को तोड़ने की कोशिश करती रही है और आज इस फैसले से अंबाला काफी पीछे हो जायेगा।  उन्होंने कहा कि देश में चार हज़ार नगर निगम है जिसमे अंबाला का नाम भी आता है लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अंबाला  नगर निगम खत्म हो गया ये फैसला अंबाला के लोगो के लिए काफी बुरा है। उन्होंने कहा कि ये सरकार का ये फैसला इतिहास का पहला फैसला है जो किसी शहर को आगे की बजाये पीछे ले जाया जा रहा है। 

Thursday, 15 February 2018

अंबाला में NCC स्कूल की बस पलटी 25 से ज्यादा बच्चे घायल , 1 बच्ची व कंडक्टर की मौत .


अंबाला के मेयर रमेश मल ने भी जाना बच्चो का हाल .

INLD प्रदेश प्रवक्ता विवेक चोधरी ने भी हस्पताल पहुँच प्रकट की संवेदना .

      अंबाला में NCC सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस नियंत्रण खोने की वजह से पलट गई जिसमें बस के कंडक्टर और 1 बच्ची की मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर स्टीरियो का वॉल्यूम बढ़ा रहा था और इतने में एक साईकिल सवार सामने आ गया जिसे बचाते हुए ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खदान में जाकर पलट गई । इस हादसे में 25 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए । 

     अंबाला में आज एक बड़ा हादसा हो गया स्कूल बस पलटने से 25 छात्र घायल हो गए और एक आठवी क्लास की छात्रा व कंडक्टर की मौत हो गयी घायल हुए बस ड्राईवर को पीजीआई रेफर किया किया गया है। हादसा स्कूल से कुछ ही दूरी पर हुआ जब एक साइकिल सवार बस के सामने आ गया जिसे बचाने के लिए ड्राइवर से स्टेरिंग तेजी घुमा दिया जिससे स्टेरिंग रोड़ टूट गयी और बस खदान में जाकर पलट गई । हादसे से पहले ड्राइवर स्टीरियो का वॉल्यूम तेज कर रहा था जिस कारण उसे संभलने में देर लगी और उसकी लापरवाही से बस के कंडक्टर व एक बच्ची की मौत हो गयी । बच्चो व परिजनों ने बताया कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ बच्चे क्षमता से ज्यादा थे और अक्सर ऐसा ही होता है शिकायत के बाद भी उनकी नही सुनी गई ।

    हादसे का पता चलते ही परिजन स्कूल व हस्पताल की तरफ भागे और काफी रोते बिलखते व घबराए हुए दिखाई दिए । बस में बिखरा खून टूटे शीशे लापरवाही का सबूत दे रहे थे और रोते घबराए हुए बच्चो को संभालना सबके लिए मुश्किल दिखाई दे रहा था । डॉक्टरों ने बताया कि बच्चो को फ्रेक्चर हैं उनका अच्छे से इलाज किया जा रहा है ।

    हादसे से परिजन जहां नाराज हैं वहीं स्कूल प्रबंधन अपने को बचाता व सही बता रहा है । स्कूल के मालिक ने कहा इसमें किसी की लापरवाही नही है हादसा साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। अभिभावकों की नाराजगी पर उन्हें कैसे संतुष्ट करेंगे इस सवाल पर स्कूल के मालिक वीरेंद्र सिंह ने कहा मैं कुछ नही कर सकता यह सब भगवान के हाथ में है। 

    हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़ को हस्पताल से हटाया ताकि छोटे छोटे बच्चे घबराए नही । हादसे में स्कूल की जीतनी लापरवाही है उतनी ही गुनाहगार पुलिस भी है क्योंकि पोलोके ने समय रहते ओवर लोडिड स्कूल बसों व वाहनों पर नकेल कसी होती तो यह छोटे छोटे बच्चे ऐसे बिलख न रहे होते । पुलिस अपनी व स्कूल की साख बचा रही है और कार्यवाई की बात कह रही है ।

    हादसे के तुरंत बाद स्कूल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी स्कूल बस को भी जल्दी से सीधा कर दिया गया लेकिन सिस्टम कब सीधा होगा इसका जवाव किसी के पास नही है ।

महाशिवरात्रि पर दुराना में कुश्ती दंगल में पुरुषों सहित महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम: सुभाष चंद



अंबाला -





गांव दुराना के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में दो दिवसीय 14 व 15 फरवरी को मेले का आयोजन किया गया! जिसमें आज वीरवार को कुश्ती भी करवाई गई! हरियाणा ,पंजाब व हिमाचल के पहलवानों ने दमखम दिखाया ! कुश्ती दंगल कार्यक्रम की विशेषता यह रही 132 वर्षों के इतिहास में पहली बार महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया गांव  दुराना की सरपंच राज रानी के पति समाजसेवी सुभाष चंद ने बताया कि हमारे गांव के शिव मंदिर का इतिहास 132 वर्ष पुराना है तब से हर महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर हर वर्ष मेला लगता है और कुश्ती करवाई जाती है इस वर्ष जहां पुरुष पहलवानों ने दंगल में अपना दमखम दिखाया वही महिलाएं भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है इसी की मिसाल कायम करते हुए आज दंगल में जिला रोहतक के गांव सुनारिया की महिला पहलवान हरपिता ने  3100 रुपए की कुश्ती जीती,कुरुक्षेत्र से आई पहलवान रीना व अन्य 6 महिलाओं वर्ग की आपस में कुश्ती करवाई गई ! इसी प्रकार से पुरुष वर्ग में भी लगभग 40 कुश्ती करवाई गई ! समाज सेवी सुभाष चंद दुराना ने सभी विजेता पहलवानों को क्रमश:  1100 से 4100 रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया गया !कुश्ती देखने के लिए आसपास के गांव से लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ जुटी रही ! सभी ने विजेता पहलवानों का तालियां बजाकर वा इनाम देकर हौसला बढ़ाया! इस अवसर पर गांव दुराना की समस्त ग्राम पंचायत, ग्रामवासी व इलाके के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे !

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...